Bollywood superstar who started his career with ads. शुरुवात TV विज्ञापनों से किया
Bollywood superstar who started his career with ads.:दोस्तों आज हम आपको बॉलीवुड के उन सेलिब्रिटीज के बारे में बताएँगे जिन्होंने अपने कैरियर कि शुरुआत विज्ञापनों के जरिये की थी।
चलिए जाते हैं उन सितारों के बारे में।
1. सलमान खान

बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान इन्ही कौन नहीं जानता जिन्होंने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत से पहले 1983 में कैंपा कोला के विज्ञापन से अपना पहला काम किया था। यह एक लोकप्रिय विज्ञापन था जिसे उस समय अंडमान या निकोबार द्वीप समूह में शूट किया गया था,

और इसमें आयशा श्रॉफ और आरती सुंदरनाथ जैसी अन्य अभिनेत्रियाँ भी शामिल थीं। हाल ही में, इस पुराने विज्ञापन के वीडियो वायरल हुए हैं, जिससे लोगों की पुरानी यादें ताज़ा हो गई हैं। यह सलमान खान के करियर की शुरुआत का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है और कैंपा कोला ब्रांड से जुड़ा एक यादगार पल है।
2. ऐश्वर्या राय

बॉलीवुड अदाकारा ऐश्वर्या राय ने 1994 में मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता जीती थी। सौंदर्य प्रतियोगिता में जाने से पहले, ऐश्वर्या 1993 में पेप्सी के एक विज्ञापन में नज़र आई थीं, जिसमें आमिर खान और महिमा चौधरी भी थे।

विज्ञापन में ऐश्वर्या का नाम, संजना, वीडियो विज्ञापन के रिलीज़ होने के बाद इतना मशहूर हो गया कि कई लोगों ने अपनी बेटियों का नाम संजना रख दिया। ऐश्वर्या के शानदार लुक्स ने उस साल उन्हें ढेरों प्रशंसक दिलाए।
3. कैटरिना कैफ

बॉलीवुड की मशहुर अभिनेत्री कैटरिना कैफ भी बॉलीवुड में बड़ा नाम बनने से पहले फेविकोल के विज्ञापन में नजर आई थी ,इस विज्ञापन में कैटरिना कैफ एक मॉडर्न लड़की कि किरदार में थी ,जिसके सामने एक शादी शुदा जोड़ा बैठा रहता है और कैटरिना के सपने देखता है ,

यह एक फनी विज्ञापन था इसे लोगों द्वारा काफी पसंद किया गया था ,उस समय कैटरिना कैफ कि खास पहचान नहीं थी ,इसके बाद कैटरिना ने बॉलीवुड में कदम रखा और एक के बाद एक धमाकेदार फिल्मे कि ,कैटरिना इसके अलावा वीट और स्लाइस मेंगो जूस के विज्ञापन में भी नजर आ चुकी है।
4. दीपिका पादुकोण

हो सकता है ये जानकर आपको थोड़ी हैरानी हो सकती है लेकिन आज बॉलीवुड पर राज करने वाली छपाक गर्ल दीपिका पादुकोण ने भी क्लोस अप के विज्ञापन से डेब्यू किया था ,दीपिका पादुकोण ने साउथ कि कुछ फिल्मो में भी काम किया है ,

इसके अलावा हिमेश रेशमिया के साथ नाम है तेरा गाने में दीपिका नजर आई थी , इसके बाद जाकर दीपिका ने फिल्म ओम शांति ओम में काम किया था , दीपिका आजकल तनिष्क ज्वेलरी , वीनस और लक्स जैसे विज्ञापन में नजर आती हैं ।
5. वरुण धवन

बॉलीवुड फिल्मो के हिट मशीन बन चुके वरुण धवन ने बॉलीवुड में कदम रखने से पहले बोर्न वीटा का विज्ञापन किया था इसके काफी साल बाद उन्हौने स्टूडेंट ऑफ़ दी इयर में काम किया ,वरुण डेविड धवन के बेटे हैं ,

वरुण धवन इन दिनों स्काई बैग और नवरत्न तेल के विज्ञापनों में नजर आते हैं ,फिल्मो में भी वरुण धवन का सिक्का जम चूका है और उन्हौने अब तक लगभग सारी हिट फिल्मे ही दी हैं ।
6. शाहिद कपूर

बॉलीवुड के सुपर स्टार शाहिद कपूर हमेशा से ही अपने चाकलेटी इमेज के लिए पसंद किये गए उनके पिता मशहुर अभिनेता पंकज कपूर हैं शाहिद कपूर ने फिल्मो से पहले टीवी विज्ञापन में कदम रखा था और उस वक्त वो बहुत छोटे थे ,शाहिद कपूर कम्पलेंन के विज्ञापन में नजर आते थे उनके साथ इस विज्ञापन में आयशा टाकिया भी थीं ।
7. अनुष्का शर्मा

बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग और हुस्न का जलवा बिखेर चुकी अनुष्का शर्मा ने भी अपने कैरियर कि शुरुआत टीवी विज्ञापन से कि थी , उन्होंने साउथ कि एक स्किन केयर पावडर के टीवी विज्ञापन में पहली बार नजर आई थीं ,

इसके बाद अनुष्का शाहरुख़ के साथ फिल्म रब ने बना दी जोड़ी में नजर आयी थीं ,अनुष्का शर्मा ने क्लीन एंड क्लियर और गीतांजलि ज्वेलर्स जैसी कई टीवी ads में नजर आ चुकी हैं ।