10 Countries Where Indian Can Feel Rich:भारत के 1 रूपया है 6275 रूपए के बराबर , 10 देशों में हमारी करंसी की इतनी ज्यादा है वैल्यू |
जब भी हमें कोई विदेश जाने का ऑफ़र देता तो सबसे पहले हम घुमने के नाम से ही खर्चों के बारे में सोचने लग जाते हैं, हम सभी को ऐसा लगता है कि विदेशों में घुमने जाने का मतलब लाखों रूपए का खर्च है लेकिन दोस्तों हम आपको बताना चाहेंगे कि दुनिया में कई ऐसी जगहे हैं जिनकी करेंसी की कीमत भारतीय रूपए के हिसाब से बहुत कम है, ये ऐसे देश हैं जहाँ के करेंसी का एक्सचेंज रेट भारतीय रूपए के मुकाबले इतना कम है कि आपको वहां जाकर अमीरों वाली फिलिंग आने लगेगी
दोस्तों हम आपको बताना चाहेंगे कि जिन देशों की करेंसी भारतीय रूपए से बहुत कम है ये जरूरी नहीं है कि वो जगह खराब हो या आप वहां घूम नहीं सकते, बल्कि इनमे से कई देश काफी शानदार हैं और अगर आप वहां हॉलिडे के लिए जाते हैं तो बहुत अच्छे से इंजॉय करेंगे आपके हॉलिडे बहुत अच्छे से गुजरेंगे
तो दोस्तों आइये जानते हैं 10 ऐसे देशों के बारे में जिनकी करेंसी की वैल्यू भारतीय रूपए से बहुत कम है
10. Cambodian Riel…

साउथ इस्ट एशिया का देश कम्बोडिया इस लिस्ट में 10 वें स्थान पर है, यह देश विश्वप्रसिद्ध अंकुरवाटमंदिर के लिए फेमस है, कम्बोडिया के अर्थव्यवस्था का मुख्य रूप से वस्त्र उद्योग, पर्यटन एवं निर्माण उद्योग पर आधारित है यहाँ के मुद्रा का नाम कम्बोडियन राइल है और एक भारतीय रुपया 55.18 कम्बोडियन राइल के बराबर है, इसका मतलब ये है अगर आप कम्बोडिया घुमने का प्लान करते हैं तो आपकी जेब पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा
9. paraguayan guarani ..

दक्षिण अमेरिका के खुबसूरत देशों में एक है पैरागुए यह दक्षिण अमेरिका का लैंड लॉक देश है याने यह चारों तरह से जमींन से घिरा हुआ है याने पैरागुए की राजधानी असिन सियोन रहने के लिहाज से दुनिया का सबसे सस्ता शहर माना जाता है ,पैरागुए के करेंसी का नाम paraguayan guarani है और भारत का एक रुपया11 गुआराने के बराबर है , इसका मतलब अगर आपके पास एक लाख रुपया है तो पैराग्वे में वो 95 लाख के बराबर होंगे
8. Lao Kip …

इस लिस्ट में 8 वें नंबर पर है लाओस की मुद्रा Lao Kip दक्षिण पूर्व एशिया में स्थित लाओस को हजार हाथियों की भूमि भी कहा जाता है, यह एक लैंड लॉक देश है जिस कारण यहाँ यातायात एवं संचार के साधनों की कमी के कारण उद्योग कम उन्नति कर पाये हैं थोड़ी मात्रा में खान खोदने, लकड़ी चीरने, सीमेंट निर्माण, तम्बाकू धान और फर्निचर सम्बन्धी उद्योग होते हैं फिर भी यहाँ गरीबी बहुत है, लाओस की मुद्रा का नाम Lao Kip है और एक भारतीय रुपया यहाँ के 125.03 Lao Kip के बराबर है, इसका मतलब अगर आप एक लाख रूपया लेकर लाओस में जाते हैं तो वहां पर आप करोडपति बन चुके होंगे
7 ..Guinean Franc …

दोस्तों इस लिस्ट में 7 वे स्थान पर रिपब्लिक ऑफ गीनी, यह देश पश्चिम एशिया में स्थित है, यह एक गरीब देश है और इसकी अर्थव्यवस्था खेती और खनिज खनन पर आधारित है यह बोक्साइड का दुनियां में दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक देश है, लेकिन लचर अर्थव्यवस्था के कारण इस देश की करेंसी भी काफी कमजोर है, गीनी की करेंसी का नाम Guinean Franc है और एक भारतीय रुपया 132.10 Guinean Franc के बराबर है
6 ..Sierra Leonean Leone …

दुनिया के सबसे गरीब देशों में एक Sierra Leonean इस लिस्ट में छठे स्थान पर है यह देश पश्चिम अफ्रिका में स्थित है, यहाँ गरीबी और अपराध बहुत ज्यादा है, महज 71 लाख के आबादी वाला देश की प्रति व्यक्ति आय 505 डॉलर है Sierra Leonean के करेंसी का नाम Sierra Leonean Leone और एक भारतीय रुपया 134.04 Leone के बराबर है
5 ..Uzbekistani som …

दोस्तों उज्बेकिस्तान एशिया के सेंट्रल पार्क में स्थित एक लैंड लॉक देश है, 1991 में सोवियत रूस से अलग होने के बाद इस देश की मुख्य अर्थव्यवस्था मुख्य रूप से गोल्ड कॉपर ,युरेनियम, और नेचुरल गैस के उत्पादन पर टिकी हुयी है, ताशकंद , समरकंद और बुखारा इत्यादि शामिल हैं, उज्बेकिस्तान की करेंसी का नाम Uzbekistani som है और एक भारतीय रुपया 140.08 Uzbekistani som के बराबर है
4 ..Indonesian Rupiah…

दोस्तों दक्षिण पूर्वी एशिया का देश इंडोनेशिया इस लिस्ट में चौथे स्थान पर है, यह देश बाली, जावा सुमात्रा जैसे 17 हजार 5 सौ चार छोटे बड़े द्वीपों से मिलकर बना है , यह बहुत ही खुबसूरत देश है, यहाँ बहुत सारी घुमने वाली जगह हैं , हर साल बाली और सुमात्रा में लाखों लोग अपनी छुटिया बिताने आते हैं,
अगर आप भी छुट्टियों में इंडोनेशिया जाने का प्लान कर रहे हैं तो दुबारा सोचने की जरुरत भी नहीं है, क्योंकि ये आपके जेब पर ज्यादा भारी नहीं पड़ेगा, अब आप सोच रहे होंगे ऐसा क्यों तो इसका कारण है कि इंडोनेशिया के करेंसी जिसे Indonesian Rupiah बोलते हैं, उसकी वैल्यू भारतीय रुपए के मुकाबले बहुत कम है,
एक भारतीय रूपए की कीमत 198.62 Indonesian Rupiah के बराबर है , इसका मतलब ये कि अगर आप एक लाख रूपए लेकर इंडोनेशिया जाते हैं तो आप वहां करोडपति बन जायेंगे यानि पैसे की चिंता किये बिना आप पूरी ट्रिप को मजे से इंजॉय कर सकते हैं
3 ..Vietnamese Dong…

दोस्तों साउथ ईस्ट एशिया का छोटा सा खुबसूरत और शांत देश है वियतनाम, लोग यहाँ आराम और सुकून भरे पल गुजारने आते हैं, यहाँ हनोई, हा लांग वे सिटी लोगों को खासे पसंद आते हैं, घुमने फिरने के लिहाज से यह एक हसीन देश है इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि आप यहाँ बड़े सस्ते में बीच, लेख और जंगल सफारी का लुत्फ़ उठा सकते हैं, यहाँ के पैगुडा दुनियाभर में विख्यात हैं दा नांग के बाना हिल्स पर मौजूद गोल्डन ब्रिज सैलानियों के आकर्षण का मुख्य केंद्र है,
वियतनाम के मुद्रा का काम Vietnamese Dong है और एक भारतीय रूपया 313.42 Vietnamese Dong के बराबर है, इसका मतलब है कि सिर्फ 10 हजार लेकर भी वियतनाम जाते हैं तो वहां आप बहुत ही मजे से घूम सकते हैं
2 ..Iranian Real ..

दोस्तों एशिया के दक्षिण पश्चिम में स्थित ईरान को सन 1935 तक फारस के नाम से भी जाना जाता था, यह देश प्राचीन फारस साम्राज्य का हिस्सा हुआ करता था, ईरान की अर्थव्यवस्था मुख्य रूप से तेल और प्राकृतिक गैस के निर्यात पर निर्भर है, फारसी यहाँ की मुख्य भाषा है, ईरान की करेंसी को Iranian Real कहा जाता है और एक भारतीय रुपया 569.14 Iranian Real के बराबर है, यानि अगर आपके पास सिर्फ एक हजार रूपए है तो यह ईरान में 5 लाख 69 हजार रियाल के बराबर होंगे
1 .Sovereign Bolivar…

दोस्तों इस लिस्ट में नंबर 1 पर है वेनेजुएला की करेंसी Sovereign Bolivar, दुनिया का सबसे बड़ा ज्ञात तेल भण्डार इस वक्त वेनेजुएला में है और यह देश अपने उत्पादन का 96% कच्चा तेल दुसरे देशों को निर्यात करता है, इसके बावजूद इस देश की अर्थव्यवस्था ICU में पहुँच चुकी है, हालत यहाँ तक पहुँच गये हैं कि घर की रोजमर्रा इ चीजों को खरीदने के लिए भी लोगों को बोरे में भरकर नोटों को ले जाने पढ़ रहे हैं IMF के रिपोर्ट के मुताबिक़ वेनेजुएला में महंगाई दर 10 लाख% तक बढ़ चुकी है,
अर्थव्यवस्था ध्वस्त हो जाने पर वहां पर महंगाई इतनी ज्यादा है इसका अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि आपको वहां अपने जुते सिलवाने के लिए भी लाखों पोलिवर खर्च करने पड़ेंगे, महंगाई बढ़ने के कारण इस देश में अपराध भी बहुत ज्यादा बढ़ चूका है, बात करें भारतीय करेंसी में bolivar में एक्सचेंज रेट की तो एक भारतीय रुपया 6275.48 Sovereign Bolivar के बराबर है, यानि अगर आप एक लाख रुपए लेकर वेनेजुएला जाते हैं तो आप 62 करोड़ 75 लाख bolivar के मालिक बन चुके होंगे