The world’s most unique and dangerous railway tracks.
The world’s most unique and dangerous railway tracks.:दोस्तो आज हम आपको दिखाने वाले हैं दुनिया के सबसे खतरनाक रेलवे ट्रैक जहाँ पर जाना तो दूर देखकर ही लोगो के रोंगटे खड़े हो जाते हैं क्यूंकि ये ट्रैक इतने खतरनाक जगहों से होकर गुजरती हैं जहाँ पर हमेशा हादसे होने का खतरा बना रहता है|
१. चेन्नई-रामेश्वरम रेलवे ट्रैक, भारत

चेन्नई से रामेश्वरम जाने वाला यह ट्रैक इतना खतरनाक है की इसको देखकर लोगो की सांसे थम जाती है, ये खतरनाक रेलवे ट्रैक समुंदर के बीच में से होकर गुजरता है दोस्तो कई बार तो यहाँ पर समुन्दर का पानी का सतह इतना ऊपर तक आ जाता है की यह ट्रेन को छूने लग जाता है , और इस पानी को चीरती हुई आगे की तरफ बढती है, इस ट्रैक का नजारा देखने में बहुत ही खतरनाक होता है|
२. द डेथ रेल्वे, बर्मा

बर्मा में बने इस ट्रैक को मौत के ट्रैक के नाम से भी जाना जाता है ,क्यूंकि ये रेल्वे ट्रैक इतना खतरनाक है की इसको बनाते समय 90 हज़ार कर्मचारी और 16 हज़ार कैदियों की नदी में गिरने से मौत हो गई थी ,माना जाता है की कई कैदियों ने नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली थी, दोस्तो लोगो का कहना है की जब ट्रेन इस ट्रैक से होकर गुजरती है तो उन्हें उन मरे हुए लोगो की आत्माएं भी दिखती हैं।
३. डेविल्स नोज़ रेलवे ट्रैक, इक्वाडोर

नोज़ ऑफ़ द डेविल इक्वाडोर को नरीज डेल डियाब्लो के नाम से जाता है. ये ट्रैक समुद्र के तल से 9000 फीट की ऊंचाई पर मौजूद है. ये ट्रैक दुनिया का तीसरा सबसे खतरनाक ट्रैक माना जाता है, क्योंकि इस ट्रैक पर ट्रेन एक खतरनाक पहाड़ी से होकर गुजरती है| यह एक प्रसिद्ध और खतरनाक रेलवे ट्रैक है जो एंडियन हाइलैंड्स को प्रशांत तट से जोड़ता है।
४. कुरांडा सीनिक रेलवे,ऑस्ट्रेलिया

दोस्तो यह दिल दहला देने वाला सफ़र दुनिया के सबसे खतरनाक रेल्वे सफरों में से एक है, क्यूंकि यह रेल्वे ट्रैक बहुत ही गहरे जंगलो में बनाया गया है और यहाँ पर ट्रेन को बहुत ही घने जंगल से होकर गुजरना पड़ता है। जहाँ पर हर वक़्त हादसे होने की आशंका रहती है, लोगो को कम से कम एक घंटा 45 मिनट इस खतरनाक घने जंगलो में गुजरने पड़ते हैं। कुरांडा दर्शनीय रेलवे ऑस्ट्रेलिया में एक पर्यटक रेलवे सेवा है जो विरासत-सूचीबद्ध केर्न्स-टू-कुरंडा रेलवे लाइन के साथ चलती है।
५. ट्रेन ए लास न्यूब्स, अर्जेंटीना

ट्रेन ए लास नुबेस या “ट्रेन टू द क्लाउड्स” अर्जेंटीना के ऊंचे एंडीज रेगिस्तान में चलती है और यह दुनिया के सबसे ऊंचे रेल मार्गों में से एक है। अर्जेंटीना के उत्तर-पश्चिम को एंडीज पर्वत श्रृंखला में खला में सीमा से जोड़ती है , जो समुद्र तल से 4,220 मीटर से अधिक ऊपर है। यह दुनिया की पांचवीं सबसे ऊंची रेलवे ।
६. एसो मिनामी रूट, जापान

जापान में एक रेलवे ट्रैक है जो माउंट एसो ज्वालामुखी क्षेत्र से होकर गुजरता है, जिसे दुनिया के सबसे चुनौतीपूर्ण और खतरनाक रेल पटरियों में से एक माना जाता है | इसकी ऊचांई समुद्र तल से 9000 फीट ऊपर है। एसो मिनामी रूट जापान के सबसे सक्रिय ज्वालामुखी क्षेत्रों के बीच से होकर गुजरता है। इस ट्रेन में सवार लोगों को मालूम नहीं होता है कि कब ज्वालामुखी फट जाए।
७. पिलाटस रेलवे, स्विट्ज़रलैंड

पिलाटस रेलवे, जिसे पिलाटसबहन भी कहा जाता है, स्विट्जरलैंड में एक पर्वतीय रेलवे है जो दुनिया की सबसे खड़ी रैक रेलवे है, जिसकी ढलान 48% तक है. यह अल्पनाचस्टैड से माउंट पिलाटस के एसेल शिखर तक जाती है. अल्पनाचस्टैड में, पिलाटस रेलवे ल्यूसर्न झील पर स्टीमर और ज़ेंट्रलबहन की ब्रूनिंगबहन लाइन पर ट्रेनों से जुड़ती है|