Know who is the richest among Salman and Akshay?. Khan vs Kumar
Know who is the richest among Salman and Akshay?.:कोई कहता है दबंग खान तो कोई कहता है उसे बॉलीवुड का सुल्तान , कोई कहता है खिलाडी कुमार तो कोई कहता एक्शन स्टार , दरअसल हम जिन दो सुपर स्टार्स की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि सलमान खान और अक्षय कुमार हैं|
वैसे तो ये दोनों आज किसी इंट्रोडक्शन के मोहताज नहीं हैं लेकिन फिर भी एक बात तो कहनी पड़ेगी कि इन दोनों स्टार्स के बगैर बॉलीवुड अधुरा है 90 के हैं ये एक्टर अभी भी बॉलीवुड में धाक जमाकर बैठे हैं , इतना ही नहीं सलमान और अक्षय दोनों की ही फिल्मे जब जब box ऑफिस पर आती है तो कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लेती हैं ,
इनका स्टारडम इतना ज्यादा है जहाँ जाते है लोगों की लाइन लग जाती है , दोनों को लेकर आलम तो ये है की ये भारतीय सिनेमा के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एक्टर की लिस्ट में भी सबसे ऊपर हैं
लेकिन क्या आप जानते है सलमान और अक्षय में से कौन है सबसे ज्यादा अमीर

आज हम आपको इस आर्टिकल में बताते हैं सुल्तान और खिलाडी में से कौन है रिचेस्ट एक्टर
अक्षय कुमार प्रोपेर्टिज़ ..

मुंबई के जुहू बीच पर अक्षय कुमार 80 करोड़ रूपए के प्राइम बीच बंगले में रहते हैं ये बहुमंजिला घर अक्षय कुमार का पसंदीदा है , इस बंगले से समंदर दिखता है , इसका पूरा इंटीरियर अक्षय कुमार की वाइफ ट्विंकल खन्ना ने तैयार किया है , अक्षय के पास बांद्रा के नई लिंक रोड पर मौजूद transcon triumph में चार फ्लैट भी हैं जो की 22 सौ सकुअर फीट के हैं|

खिलाडी कुमार के इन चारों फ्लैट की कीमत 18 करोड़ रूपए है , जुहू में समुद्र के सामने वाले डुप्लेक्स अपार्टमेंट में रहने वाले अक्षय कुमार के पास लोखंडवाला में 1 फ्लैट और बांद्रा में 1 डुप्लेक्स है और उनके पास गोवा में पुर्तगाली शैली का विला भी है जिसकी कीमत लगभग 5 करोड़ रूपए है |

अक्षय के लिए कनाडा बहुत ही स्पेशल प्लेस है क्यूंकि उनकी नागरिकता भी वहीँ की है, ऐसे वहाँ उनकी प्रोपर्टी न हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता कनाडा में उन्होंने कुछ अपार्टमेंटो के अलावा टोरेन्टो में एक पूरी पहाड़ी को खरीद रखी है .

अक्षय मोरेसस बीच पर एक बंगले के मालिक भी है ,खबरों की माने तो इसकी कीमत करोड़ों में है , इतना ही नहीं उनके पास दुबई में भी करोड़ों की प्रोपर्टी है|
सलमान खान प्रोपर्टीज …

बॉलीवुड के भाई जान सलमान खान की प्रोपर्टी की बात करें तो सबसे पहले तो उनके 40 साल से भी ज्यादा पुराने घर गलेक्सी अपार्टमेंट की बात करते हैं ,इस अपार्टमेंट की कीमत 30 करोड़ रुपय है , वही हम पनवेल फॉर्म हाउस को कैसे भूल सकते हैं , इस फॉर्म हाउस का नाम अर्पिता फॉर्म्स हाउस है जो उनकी छोटी बहन के नाम पे है ,

लगभग डेढ़ सौ एकड़ में यह फैला हुआ है , पनवेल स्थित सलमान का फॉर्म हाउस पार्टिया और अन्य सोशल इवेंट के लिए अक्सर चर्चाओं में रहता है , सलमान की सुपरहिट फिल्म बजरंगी भाईजान के कुछ सीन भी यहाँ शूट हुए हैं सुल्तान के लिए ट्रेनिंग उन्हौने इसी जगह ली थी सलमान के इस फॉर्म हाउस की कीमत लगभग 80 करोड़ रूपए है ,

वही गोराई बीच हॉलिडे होम एक और रियल स्टेट प्रोपर्टीज जिसकी कीमत है लगभग 100 करोड़ रूपए ,इस प्रोपर्टीज में एक स्विमिंग पूल और एक मिनी थिएटर और एक जिम भी है ,उनकी प्रोपर्टीज यहीं ख़तम नहीं होती है बांद्रा में ट्रिपलेक्स अपार्टमेंट भी है जिसकी कीमत लगभग 30 करोड़ रूपए है साथ ही उन्होंने दुबई में बुर्ज एस्पेसिफिक में एक अपार्टमेंट लिया है जो की करोड़ों का है|

अक्षय कुमार्स and बाइक कलेक्शन …HARLEY DAVIDSON V- ROAD.. 20 लाख . YAMHA V MAX ..25 लाख
कार्स कलेक्शन ..HONDA CR -V : 22 लाख ,MERCEDES BENZ G CLASS 90 लाख , PORSCHE CAYENNE :1 .2 करोड़ , RANGE ROVAR VOGUE : 2 .5 करोड़ , BENTLEY CONTINENTAL FLYING SPUR : 3.2 करोड़ , ROLLS ROYCE PHANTOM : 3 .34 करोड़ , प्राइवेट जेट 260 करोड़

सलमान खान कार कलेक्शन…
MERCEDES BENZ S CLASS 82 LAKH ,MERCEDES BENZ GL CLASS 80 LAKH , LEXUS LX 470 2.32 CRORE , BMW X6 1.15 CARORE , AUDY R S 7 1.4 करोड़ , टोयोटा लैंड क्रूजर 1 . 29 करोड़ , औडी R 8 ..2.21 करोड़

बाइक्स …सुजुकी हायाबुसा 15 LAKH , यामाहा R1 15 .6 LAKH , सुजुकी GSX -R 1000 Z 16 LAKH , सुजुकी इनत्रुडर M 1800 RZ ..16 LAKH वहीँ इसके अलावा 2016 में सलमान ने अपने ही बर्थडे पर खुद को एक लक्ज़री याट गिफ्ट में दी थी , 400 k मिलियन के सेल बोर्ड को उन्हौने अपनी पुरानी याट से रिप्लेस कर दिया था सलमान खान के पास एक साइकल भी है जिसकी कीमत 4 लाख 32 हजार बताई जाती है , इस साईकिल को जाईंट प्रोपेल 2014 XTC के नाम से जाना जाता है

अक्षय ब्रांड इंडोर्समेंट …
अक्षय कुमार के स्टारडम का ही कमाल है कि उनकी ब्रांड वैल्यू आज के टाइम में सबसे ज्यादा है यूँ कहें की उन्हौने खांस को इस मामले में पीछे छोड़ दिया , अखय कुमार ने 100 करोड़ रूपए के इंडोर्समेंट डील के साथ 2018 में सेलेब्रिटी ब्रांड इंडोर्समेंट में टॉप किया था ,

इस मामले में खांस टॉप 5 में भी नहीं थे , सलमान ने सिर्फ 40 करोड़ की इंडोर्समेंट डील की थी , बता दे कि खिलाडी कुमार डॉलर वेस्ट , टाटा मोटर्स , हौंडा ,एवररेडी बैटरी pcj ज्वेलर्स ,हार्पिक , पोलिशी बाज़ार डाट कॉम और रिवाईटल के अलावा भी वो कई ब्रांड इंडोर्स करते हैं
सलमान ब्रांड इंडोर्समेंट ..
ये तो हर कोई जानता है सल्लू कई ad का हिस्सा ए दिन बनते रहते हैं सुजुकी मोटर सायकल , रेलाक्सो बहमास अप्पी फ़िज़ , cp प्लस , dixcy scott जैसे ब्रांड को इंडोर्स कर चुके हैं
सलमान खान एक ads के लिए लगभग 5 से 10 करोड़ रूपए चार्ज करते हैं वहीँ अक्षय एक ad के लिए लगभग 4 से 6 करोड़ रूपए चार्ज करते हैं
सलमान खान ने जहाँ लगभग 109 फिल्मो में काम किया है वाही खिलाडी कुमार ने लगभग 129 फिमो में काम किया है , इसके अलावा भाईजान की अबतक 14 फिल्मे 100 करोड़ क्लब में शामिल हो चुकी हैं , इसके अलावा अक्षय की 12 फिल्मे 100 करोड़ क्लब में एंट्री कर चुकी हैं
रिपोर्ट्स की माने तो अक्षय एक फिल्म के लिए लगभग 35 करोड़ रूपए लेते हैं , वाही सलमान खान 1 फिल्म के लिए लगभग 40 करोड़ रूपए दिए जाते हैं
ये दोनों ही स्टार्स बड़े परदे के साथ साथ छोटे परदे पर भी काफी पोपुलर हैं , सलमान खान दस का दम और बिग बॉस जैसे रियलिटी शोज के ज़रिये करोडो की कमाई करते हैं , साथ ही नच बलिये 9 और कपिल शर्मा शो को भी प्रोड्यूस कर रहे हैं
वही अक्षय ने खतरों के खिलाडी ,मास्टर शेफ , डेयर to डांस , लाफ्टर चेलेंज के जरिये टीवी पर छा चुके हैं और करोड़ों की कमाई करते हैं
सलमान खान अपने इस प्रोडकशन हाउस सलमान खान films के अंडर कई फिल्म बना चुके हैं , उनके बैनर तले बनी फिल्म बजरंगी भाईजान वर्ल्डवाइड 900 करोड़ की कमाई की थी , इसके अलावा वो tube-light , रेस 3 , loveरात्रि , हीरो जैसी फिल्मे अपने प्रोडक्शन हाउस के जरिये बना चुके हैं
वही अक्षय कुमार वाही अक्षय कुमार का भी एक केप ऑफ़ गुड films के नाम से अपना एक प्रोडक्शन हाउस है जिसके अंडर कई फिल्मे प्रोडूस कर चुके हैं
नेट वर्थ
सलमान खान का नेट वर्थ 320 मिलियन यानि की 2200 करोड़ रूपए है , वाही बात करे अक्षय कुमार की तो उनकी नेट वर्थ
लगभग 150 मिलियन याने की 1068 करोड़ रूपए है इस केलकुलेशन के हिसाब से देखा जाय तो सलमान खान अक्षय कुमार से ज्यादा अमीर एक्टर हैं