5 space saving furniture in the house.
5 space saving furniture in the house.: दोस्तों हमारे घर को अन्दर से सुन्दर और स्टाइलिश दिखा सकती है तो वो है फर्नीचर पर फर्नीचर खरीदते वक़्त हमें अपने घर में लिमिटेड घर के बारे में सोचना भी पड़ जाता है तो आज हम लाये है पांच ऐसे फर्नीचर जो ना सिर्फ आपके घर में बड़े ही आसानी से फीट हो जायेंगे बल्कि घर को पहले से ज्यादा सुन्दर आकर्षित और लाजबाब बना देंगे चलिए शुरु करते है( लेट्स बिगिन) |
1. Breaking The Box Furniture

अगर आपने कभी पजल खेला हो तो ये न्यूयार्क बेस्ड डिज़ाइन और आर्टिस्ट सेवेस्टीन इराजुरीज द्वारा तैयार किया गया ये फर्नीचर खूब पसंद आने वाला है | कमरे को खुबसूरत दिखाने के साथ साथ इस स्कपचप फर्नीचर में बने छोटे छोटे लाकर्स में सामान रखा जा सकता है |

इन बॉक्सेस कि सबसे खास बात यह है कि जिस प्रकार यह खुलते हैं उसे देखकर कोई भला अंदाजा भी नहीं लगा सकता कि आखिर पूरी यूनिट में कितने लाकर्स हैं छोटे से कमरे में फीट हो जाने वाले इस फर्नीचर को अगर कोई व्यक्ति पहली बार खोले तो शायद वह उसके खुलने और बंद होने के मकेनिज्म को देखकर अपनी ऊँगली दांतों तले दबा ले बहार से आने वाले मेहमान घर में इस फर्नीचर को देखकर एक बार जरूर कह सकते हैं वाह क्या बात है |
2. Ori Pocket Closet

शायद आप इससे पहले इस प्रकार का फर्नीचर देखा हो बीएड पर लेटे लेटे अगर कोई अलमारी आपके पास आ जाये तो कैसा रहेगा कुछ इसी तरह की अलमारी को डिज़ाइन किया है Or living Company ने इसकी सबसे खास बात यह है कि बीच में से खुद को अलग कर सकती है और जरूरत पड़ने पर चल के आपके पास भी आ सकती है |

इसे app द्वारा smartphone कि मदद से कण्ट्रोल भी किया जा सकता है साथ ही इसमें एक manual bottom भी दिया गया है | जिसके जरिये भी आप इसे कंट्रोल कर सकते हैं इसके अन्दर कपडे जुते बैग शो पीस टीवी स्क्रीन और भी बहुत कुछ रखा जा सकता है आपका Ori Pocket Closet के बारे में क्या कहना है कमेंट कर जरूर बताएं |
3. Snack Jack Furniture

न्यूजीलैंड में डिज़ाइन किया गया यह फर्नीचर मेकेनिकल इंजीनियरिंग और कलाकारी का अद्भूत संगम है Snack Jack कुर्सी कि प्रणाली है जिसे विशेष रूप से डिज़ाइन किया गया है ताकि आप अपने घर में जगह को बनाये रखे ये एक विश्वस्तरीय फर्नीचर है जिसका मूल उद्देश्य टेबल या कुर्शी देना नहीं बल्कि इसका मूल उद्देश्य घर में back space को देना है |

घर में अचानक मेहमान या रिश्तेदार आ जाने पर ये Snack Jack आपकी मदद करेगा एक टेबल और चार कुर्सियों को चारो दीवारों में कुछ इस प्रकार फीट किया गया है जिसे कभी भी जरुरत पड़ने पर बड़ी आसानी से निकाल सकते हैं वजन में काफी हल्का होने के साथ साथ घर कि दीवारों को इस प्रकार के फर्नीचर से पहले से ज्यादा सुन्दर दिखाया जा सकता है |
4. Parisot Space Up Furniture

इसे बनाया है फ्रेंच कम्पनी Parisot ने छोटे कमरों में इसकी अहमियत बढ़ जाती है क्योंकि ये एक बेड ही नहीं बल्कि उससे बढ़ कर है जिसमे आप अपने जरुरत के हिसाब से अपनी हर चीज रख सकते हैं इसे उठाने पर आप इसके अन्दर जा सकते हैं |

अपने कपडे जूते किताबों से लेकर और भी बहुत कुछ इस बैग में रख सकते हैं इसका आरामदायक बिस्तर दिन भर कि थकान बड़ी आसानी से मिटाने में सक्षम है अगर आपके पास जगह कि कमी है और आप सारी जरुरत कि चीज एक ही जगह रखना चाहते हो तो Parisot ऑफ़ Space बेड आपकी समस्या का परफेक्ट सलूशन है |
5. Kali Duo Sofa

यह एक ट्रांसफार्मर सोफा है जिसे रेसोस फर्नीचर कम्पनी द्वारा बनाया गया है ये सोफे का काम तो करेगा ही पर जब इसके पिछले हिस्से को सामने के तरफ गिराया जाता है तो यह एक बेड में तब्दील हो जाता है इतना ही नहीं वाल में लगे लॉक को खोलने पर इसमें छिपे एक और बंक बेड को देखा जा सकता है |

जिनमे सुरक्षा के लिए चारो तरफ कुसन से लगने वाले सेफ्टी कवर भी लगाये गये हैं | ताकि सोते वक़्त गिरने का खतरा ना रह जाये इसी के साथ साथ 4 स्टेप लेडर ऊपरचढ़ने और उतरने के लिए डे ही गयी है साथ ही बंक बेड के ऊपर सेल्फ का option भी मौजूद है|

जिसमे सोते वक़्त पानी के बोतल या कोई दूसरा सामान आप रख सकते हैं अगर घर में बेड या सोफे दोनों में से सिर्फ एक के लिए जगह मौजूद है तो इस प्रकार के फर्नीचर आप लोगो के लिए बेस्ट option है |
दोस्तों आज की हमारी ये आर्टिकल आपको कैसी लगी | हमें कमेंट करके जरूर बताएं | आपकी राय हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है अगर आपको हमारी आर्टिकल पसंद आई हो तो कमेंट बॉक्स में अपना सुझाव जरूर लिखें और इस ज्ञान को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए आर्टिकल को शेयर जरुर करें | भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी का आशीर्वाद आप सभी पर सदा बना रहे | आपका दिन मंगलमय हो |