Ways To Cure Hair Loss:- दोस्तो वैसे तो शरीर में समय समय पर कई प्रोब्लम होती रहती है कभी बुखार हो जाता है। कभी सिर दर्द तो कभी पेट में दर्द होता है तो कभी दाद खाज खुजली जिससे हमें काफी तखलीफ़ उठानी पड़ती है, शरीर में होने वाली ऐसी ही एक प्रोब्लम है।
बालतोड़
शरीर के बाल उखड़ जाने से उस जगह पर घाव क्यों हो जाता है।
दोस्तो बालतोड़ एक ऐसी समस्या है जो अधिकांश लोगो के जीवन में कभी न कभी आती है। बालतोड़ होने पर ऐसा दर्द होता है की व्यक्ति दर्द से बेहाल हो जाता है और बालतोड़ वाली जगह पर कुछ भी स्पर्श होने पर बहुत तेज दर्द होता है।
बालतोड़ एक सामान्य रोग है जो की शरीर के किसी भी हिस्से के बाल के जड़ से उखड़ जाने पर होता है। बाल उखड़ जाने से उस जगह घाव हो जाता है जो की बहुत मुश्किल से भरता है। लेकिन कुछ ऐसे नेचुरल और आसान उपाय है जिससे आप बाल तोड़ की समस्या को पूरी तरह ठीक कर सकते है और रोजाना के दर्द से मुक्ति पा सकते है।
आज हम जानेंगे बालतोड़ के लक्षण और बालतोड़ का ईलाज के बारे में,
शरीर में जहां भी बालतोड़ होता है। शुरुआत में उस जगह पर लाल निशान हो जाता है। इसके बाद वह छोटी सी फुंसी उभरने लगती है। धीरे धीरे यह फुंसी सफ़ेद रंग की हो जाती है और इसमें मवाद पड़ने लगती है इसमें दर्द भी होने लगता है और बालतोड़ के आसपास की जगह पर सूजन आ जाती है। अगर यह प्राइवेट पार्ट पर हो जाये तो परेशानी और भी बढ़ जाती है।
तो आइये जानते है बालतोड़ को घरेलु उपाय के जरिये कैसे ठीक कर सकते हैं।
प्याज ..
प्याज के एंटीसेप्टिक गुण बालतोड़ को पूरी तरह से ठीक करने में बहुत उपयोगी है। प्याज की एक स्लाइस को अपने बालतोड़ के ऊपर रखें और फिर उसके ऊपर कपडे से उसे बाँध दें 3 घंटे बाद इस कपडे को हटा लें। थोड़ी देर के बाद फिर एक प्याज की स्लाइस रख कर फिर से कपड़ा बांध दे आपका बालतोड़ ठीक हो जायेगा।
गेंहू के दाने ..
गेंहू के दाने बालतोड़ के ईलाज में सबसे अधिक उपयोगी है। इसके लिए गेहू के 15 से 20 दानो को दांतो से चबाकर अपने बालतोड़ वाली जगह पर रखकर ऊपर से कपड़ा बांध दें। बालतोड़ को ठीक करने के सभी घरेलू नुस्खों में यह सबसे असरदार नुस्खा माना जाता है। इस उपाय को करने से आपको पहले ही दिन में इसका फायदा दिखेगा। अधिक फायदे के लिए रात को गेंहू के दानो को बालतोड़ वाली जगह पर बांधे।
हल्दी..
बालतोड़ के घरेलू उपचार में हल्दी काफी प्रभावी होती है इसके एंटी इन्फ्लैमेन्ट्री और रक्त को साफ़ करने के गुण बालतोड़ की जगह की सूजन को दूर करते है और घाव को जड़ भरते है। इसलिए बालतोड़ होने पर हल्दी का लेप बनाकर बालतोड़ वाले स्थान पर लगायें। इससे आपके बालतोड़ की समस्या पूरी तरह दूर होगी।
नीम..
बालतोड़ में नीम का ईलाज बहुत लाभकारी है नीम में भी ब्लड को साफ करने के गुण होते है। अगर आपको बालतोड़ हो गया है और उसमे पस पड़ गया है तो आप नीम की पत्तियों को पीसकर उसमे उतनी ही मात्रा में काली मिर्च पीसकर मिला लें।
इसके बाद इसका पेस्ट बनाकर इसे अपने बालतोड़ वाले स्थान पर लगा लें इससे आपको तेजी से लाभ मिलेगा। इससे बहकर बाहर आ जायेगा और घाव भी जल्दी ही भर जायेगा और बालतोड़ की समस्या पूरी तरह दूर होगी।
मेहँदी..
पीसी हुई मेहँदी को बालतोड़ पर लगाने से यह बहुत जल्द ठीक होता है। मेहँदी से बालतोड़ का ईलाज काफी राहत पहुंचाता है और इसे जल्दी ठीक करता है। इस उपाय के लिए मेहँदी पावडर का पेस्ट बना लें और इसे अपने बालतोड़ वाले स्थान पर लगायें इससे बालतोड़ जल्दी ठीक होता है और घाव जल्दी भरता है।
इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद…