Veerana Actress Jasmin:दोस्तों बॉलीवुड में कई ऐसी अभिनेत्रियां रहीं, जिनकी फिल्मों से ज्यादा खूबसूरती की चर्चा थी, लेकिन समय के साथ इन्होंने ग्लैमर की दुनिया को अलविदा कह दिया ।
The Most Mysterious Actress of Bollywood, Nobody Knows Even Her Real Name
आज हम बात करेंगे एक ऐसी एक्ट्रेस की जो बला की खुबसूरत थी और करोड़ों लोग उसकी खूबसूरती पर फ़िदा थे और वो अभिनेत्री है जैस्मीन। दोस्तों आपने अगर 90 के दशक में आई फिल्म वीराना देखी होगी तो आपको फिल्म की खूबसूरत भूतनी जैस्मीन जरूर याद होगी जब वो डरावनी अंदाज में उतरी तो उसके चाहने वालो की लाइन लग गयी, इस अदाकारा की जिंदगी इतने रहस्यों से घिरी थी कि आज भी कोई उस राज को नही सुलझा पाया है| वो कौन थी ? कहा से आयीं थी ? और अचानक कहा गायब हो गयी, ये कोई नही जानता यहाँ तक की उसका असली नाम क्या था ये भी किसी को मालूम नही हो पाया । आज हम उठाएंगे जैस्मिन के हर राज से पर्दा, जानेंगे और भी बहुत कुछ |
साल था 1979 डायरेक्टर एन डी कोठारी ने अपनी फिल्म में हीरों के तौर पर उस दौर के मशहूर सुपर स्टार विनोद खन्ना को साइन किया था, फिल्म का नाम रखा था सरकारी मेहमान, कोठारी इससे पहले बतौर तीन फिल्मे बना चुके थे । 1967 में जिनके नाम थे आई बद्रीनाथ यात्रा, 1972 में नाग पंचमी और 1974 में खोटे सिक्के, इन तीनो फिल्मो में खोटे सिक्के एकलोता सोशल ड्रामा फिल्म थी और मारधाड़ और एक्शन से भरपूर थी, फिरोज खान रेहाना सुलतान डैनी, अल्का, रंजीत जैसे कलाकारों से सजी ये फिल्म सुपरहिट हुयी थी ।
इसी से उत्साहित होकर कोठारी साहब ने सरकारी मेहमान बनाने का फैसला किया और उसे खुद डायरेक्ट करने की भी ठानी, इतने में उनसे टकरा गयी एक नई लड़की जिसका नाम था जैस्मिन, हालाँकि जैस्मिन एक ऐसे परिवार से थी जिसका फिल्मो से दूर दूर तक कोई वास्ता न था, लेकिन कोठारी साहब ने उसे हिरोइन बना दिया, फिल्म रिलीज हुयी 1979 में, बाली उम्र छरहरी काया वाली जैस्मिन पर कई गाने फिल्माए गये थे जिन्हें रविन्द्र जैन ने संगीत दिया था, नई अदाकारा होने के बवजू जैस्मिन ने काफी उम्दा काम किया, लेकिन फिल्म उम्मीद के मुताबिक नही चली, लोगों ने फिल्म की असफलता का दोष हिरोइन जैस्मिन पर मढ दिया और किसी दुसरे डायरेक्टर ने उन्हें काम नही दिया या ये कहे कि जैस्मिन ने किसी और के साथ काम नही किया ।
लेकिन इसके चार साल बाद एन डी कोठारी ने अपने डायरेक्शन में दूसरी फिल्म प्रोड्यूस की तो उसमे भी जैस्मिन फिर एक बार दिखी फिल्म का नाम था डायवोर्स ,1985 में रिलीज हुयी ये फिल्म एक रोमांटिक ड्रामा थी जिसके मुख्य अभिनेता थे गिरीश कर्नाड और लीड हिरोइन थी, शर्मिला टैगोर, जैस्मिन को सहकलाकार विजयेन्द्र घाटगे के मुकाबले में उतारा गया था और इस फिल्म में भी उसने काफी बढ़िया एक्टिंग की, उसका किरदार बहुत सीधा साधा था । इस वजह से किसी ने भी उसे नोटिस नही किया, फिल्म डायवोर्स में काम करते वक्त अभिनेता विजयेंन्द्र से जैस्मिन की बढ़िया मित्रता हो गयी थी जिन्होंने बाद में उन्हें रामसे ब्रदर्स से मिलवाया |
विजयेन्द्र घाटगे 1980 में आई रामसे ब्रदर्स की फिल्म गेस्ट हाउस में काम कर चुके थे, रामसे ब्रदर्स ने 1985 के आसपास अपनी आने वाली फिल्म विराना के लिए विजयेन्द्र से चर्चा की तो कहानी सुनते ही उन्हौने जैस्मिन का नाम सुझाया, ये कहानी रामसे ब्रदर्स में से एक श्याम रामसे के साथ हुयी सच्ची घटना पर आधारित थी ।
दरअसल रामसे ब्रदर्स अपनी ज्यादातर फिल्मो की शूटिंग महाबलेश्वर के आसपास करते थे । सूत्रों के मुताबिक एक बार श्याम रामसे सर्दियों में पहाड़ी रास्ते से शूटिंग लोकेशन पर जा रहे थे तो रास्ते में उनके साथ एक अजीब वाकया हुआ, घने कोहरे के बीच पहाड़ की तरफ से उन्हें एक बेहद खुबसूरत लड़की आती हुयी दिखाई दी। उसके चेहरे पर एक रहस्यमयी मुस्कान थी। उस लड़की की बड़ी बड़ी आखें बेहद आकर्षक लग रही थी, लेकिन इस वीराने में उस लड़की का वहां होना किसी बड़े रहस्य से कम नही था।
श्याम रामसे उस वक्त तो वहां पर रुकने का हिम्मत नही कर पाए लेकिन इस दृश्य को उन्होंने परदे पर उतारने का फैलसा किया। विराना की पूरी कहानी उस रहस्यमयी लड़की के इर्द गिर्द लिखी गयी जिसके बाद उसे चुड़ैल में बदलते हुए दिखाया गया ।
रामसे ब्रदर्स को ऐसी खुबसूरत और बड़ी बड़ी आखों वाली लड़की की जरुरत थी जो फिल्मो के लिए बिलकुल फ्रेश हो क्योंकि जैस्मिन पिछले 5 -6 वर्षों में काफी बदल चुकी थी। इसलिए वो रामसे ब्रदर्स की पहली पसंद बन गयी, रामसे ब्रदर्स ने उन्हें सलाह दी कि वो थोडा और वजन बढ़ा ले ताकि फिल्म में सेक्सी और बोल्ड नजर आये, जैस्मिन ने वैसा ही किया, विजयेन्द्र भी इस फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका में थे लेकिन लीड रोल मे थे टार्जन फेम हेमंत बिरजे, कहानी के डिमांड के मुताबिक हिरोइन को जमकर एक्सपोज करना था, उधर जैस्मिन को भी समझ में आ गया था की फिल्मो में धाक जमानी है, तो ग्लेमरस किरदार निभाने होंगे ।
उसने विराना साइन कर ली, अपनी पहचान बनाने के लिए जैस्मिन ने इस फिल्म के लिए कई बोल्ड सीन्स शूट करवा डाले, फिर चाहे वो बेडरूम सीन हो या बाथरूम, जहाँ जहाँ जैस्मिन को बोला गया उसने बिना हिचकिचाए बोल्ड सीन दिए, जब फिल्म रिलीज हुयी तो हर तरफ हंगामा मच गया बॉक्स ऑफिस पर पैसों की बरसात होने लगी, खुबसूरत चेहरे और हॉट बॉडी की वजह से जैस्मिन हर तरफ छा गयी, इतना ही नही फिल्म विराना के बाद जैस्मिन को हिंदी सिनेमा की सबसे खुबसूरत चुड़ैल का टाइटल भी मिल गया था इसके बाद जैस्मिन रातोरात स्टार बन गयी ।
फिर एक दिन जैस्मिन के खूबसूरती के एक दीवाने ने फोन किया जिसके बाद वो इतना डर गयी कि उसने घर से निकलना ही बंद कर दिया ये फ़ोन था एक अंडरवर्ल्ड डॉन का जिसे उस ज़माने में सब जानते थे वो डॉन जैस्मिन का इतना दीवाना था कि उसे पाने के लिए किसी भी हद से गुजरने के लिए तैयार था, कहते हैं की उस डॉन के डर से जैस्मिन ने भारत छोड़ दिया और अमेरिका चली गयी, वहां जैस्मिन गुमनामी की जिंदगी जीने को मजबूर हो गयी, कुछ लोगों का ये भी कहना था कि जैस्मिन जोर्डन चली गयी और वहां योगा सिखाने लगी ।
2018 में एक प्रेस कांफ्रेसं में श्याम रामसे ने ये कहकर सनसनी फैला दी थी की जैस्मिन इंडिया में ही है और उनकी फिल्म विराना पार्ट 2 में नजर आएगी लेकिन अगले साल ही श्याम रामसे का निधन हो गया और जैस्मिन के फेंस का इंतजार अधुरा ही रह गया, कहते हैं जैस्मिन इस हिरोइन का असली नाम था ही नही फिल्म वीराना में बोल्ड किरदार निभाने के वजह से उसने परदे पर भी अपना नाम जैस्मिन रखा था । इसलिए उनका नाम कुछ और होने की बात कही जाती है, हालाँकि अपनी पहली ही फिल्म में भी उसने क्रेडिट रोल में जैस्मिन नाम ही रखा था।
इसलिए रहस्य और भी गहरा हो जाता है । कुछ लोगों का कहना है की जैस्मिन मुस्लिम थी जबकि कई लोग उन्हें पंजाबी भाटिया परिवार की पैदाइस मानते हैं, अफ़सोस की बात है की जैस्मिन या उसके परिवार का कोई भी सदस्य इस बारे में सटीक जानकारी देने के लिए मौजूद नही है और वो किसी रहस्मयी परी की तरह उड़ चुकी है तो दोस्तों ये थी बेहद खुबसूरत जैस्मिन की कहानी ।