Dubai Princess Sheikha Mahra Lifestyle:दोस्तों दुबई पूरी दुनियां में अपने सख्त कानून और अमीरी के लिए मशहूर है, वैसे तो दुबई में प्रिंस और प्रिंसेस की कमी नहीं है पर आज हम आपको जिस शहजादी के बारे में बताने जा रहे है, वो सबसे अलग है इनकी अमीरी के चर्चे सिर्फ दुबई में ही नहीं बल्कि पूरी दुनियां में मशहूर है ।
दुबई की इस हर दिल अजीज शहजादी को दुनिया शेखा महरा के नाम से जानती है। तो चलिए एक नजर डालते हैं शेखा महरा के लाइफ स्टाइल पर ।
शेखा महरा के लाइफ स्टाइल
दोस्तों शेखा महरा का पूरा नाम शेखा महरा बिन शेख मोहम्मद बिन राशिद बिन अन्मख्तुम है, लेकिन ये अरब कंट्रीज में शेखा महरा के नाम से जानी जाती हैं। ये दुबई के किंग शेख मोहम्मद बिन राशिद अन्मख्तुम की बेटी हैं। 26 फरवरी 1994 को जन्मी महरा अपनी लक्ज़री लाइफ स्टाइल के लिए काफी फेमस हैं ।
30 साल की महरा जितनी खुबसूरत हैं उतनी ही खतरनाक भी हैं, हॉर्स राइडिंग और स्विमिंग इनकी फेवरेट होबिज हैं, महरा का सबसे बड़ा शौक दुनिया के खुबसूरत और नायाब घोड़े पालना है, ये घोड़ों से जूनून की हद तक मोहब्बत करती है इसका अंदाज़ा उनके अस्तबल में मौजूद एक से बढकर एक घोड़ों को देखकर लगाया जा सकता है।
इसके पास एक ऐसा घोडा है जिसकी कीमत 3.4 मिलियन डॉलर है वो अक्सर दुबई में होने वाले हॉर्स रेसिंग मुकाबलों में भी हिस्सा लेती हैं उनके पास इस वक़्त दुनिया की आला नस्ल के 11 घोड़े मौजूद हैं, ये घोड़ों के देख भाल पर सालाना 4 मिलियन डॉलर खर्च करती है, इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि शहजादी हॉर्स राइडिंग कि कितनी शौकीन हैं।
इनका दूसरा शौक भी काफी निराला है, इन्हें स्विमिंग का बेइंतहा शौक है शेखा महरा एक बेहतरीन स्विमर हैं, इनके फ्रेंडस का कहना है कि वे स्विमिंग इसलिए करती हैं ताकि वे फिट रहे, शेखा महरा के फिटनेस को देखने के बाद ये वाकई सच साबित होती है।
इसके अलावा प्रिंसेस शेखा महरा को एडवेंचर स्पोर्ट्स में भी काफी दिलचस्पी है ।
शेखा महरा (लक्ज़री कार्स कलेक्शन)
माहिर के पास लक्ज़री कार्स का एक बड़ा कलेक्शन है। जिसमे ढाई करोड़ रूपए के मर्सिडीज ए एम जी जी 63, 11 करोड़ की बार्बी एडीशन की पिंक रोल्स रोयस, 15 करोड़ की फेरारी, 22 करोड़ की बुगती सिरिन और 52 करोड़ रूपए की गोल्ड लम्बोर्गिनी के साथ और भी कई बेशकीमती कारें शामिल हैं।
सोशल मिडिया पर काफी एक्टिव रहने वाली माहरा के काफी तादात में फालोवार्स हैं जो इनके एक एक फोटो का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार करते हैं सारी दुनिया दुबई के शेखों की लाइफ स्टाइल की दीवानी है। इन्सटाग्राम पर इस अमीर शेखों का एक ग्रुप है जिस पर ये काफी विडियो डालते रहते हैं, महरा के पिता यानि शेख मोहम्मद बिन राशिद का खुद का एक प्राइवेट जू है। जिसमे शेर तेंदुआ के साथ साथ और बड़े बड़े खतरनाक जानवर भी रहते हैं। महरा सोशल मिडिया पर इन जानवरों के साथ फोटोज क्लिक करके अक्सर डालती रहती हैं। ये मिडिल ईस्ट की सबसे पापुलर और रॉयल लेडीज में गिनी जाती हैं अपनी तेज तर्रार जुबान और रुतबे के लिए पूरे यु ए ई में पहचानी जाती हैं इनकी स्पीचेस की लोग जमकर तारीफे करते हैं ।
शेखा महरा (एजुकेशन)
प्रिंसेस महरा ने अपनी एजुकेशन ओक्सफोर्ड नर्सरी लन्दन में की और फिर ओक्सफोर्ड कारले सेफनी हाइयर एजुकेशन कम्पलिड करने के बाद अपनी सारी तवज्जो अपनी पिता के साथ मिलकर दुबई को तरक्कीयाप्ता बनाने में लगायी।
दुनियाभर में दुबई के तरक्की को जानने वाले शेखा महरा को भी खूब जानते हैं, शहजादी माहरा पूरे अरब अमीरात के यंगस्टर में बहुत ही ज्यादा मशहूर हैं आवाम के हाल मुद्दे हल करने के लिए वो अरब अमीरात के हर इलाके का दौरा करती हैं, महरा ने लड़कियों के तालीम के लिए अरब अमीरात के कई शहरों और देहात में स्कूलों की बुनियाद रखी है, शहजादी माहरा अपने पर्सनल फंड से दुनियां के बहुत से चेरिटेबल ओर्गेनाईजेशन को डोनेट करती है।
शेखा महरा (इन्कोम-Income)
शहजादी की पर्सनल हैसियत डेढ़ अरब मिलियन डॉलर से ज्यादा है, दोस्तों शहजादी महरा को अरब कंट्रीज में एक गुस्सैल शहजादी के तौर पर भी जाना जाता है, शाही खानदान से उठने वाली किसी भी आवाज का जवाब देना वो बखूबी जानते हैं, इनका कहना है कि जो भी लिमिट क्रोस करते हैं वो उसे जवाब देना जरूरी समझती हैं, इनके वेस्टर्न लिबास को लेकर अक्सर लोग इनकी आलोचना करते रहते हैं पर वो भी इनके गुस्सैल नेचर से बच नहीं पाते है, रॉयल मिलिट्री स्कूल से फौजी तरबियत हासिल करने वाली शहजादी महरा शाही खानदान की सबसे एक्टिव महिला मानी जाती हैं।
शेखा महरा (Wedding)
आपको बता दें कि शहजादी शेखा महरा की शादी हो चुकी है, इनके पति का नाम शेख अल खलीफा है ये बहुत बड़े बिजनेसमेन हैं और अरबों में पैसा कमाते हैं |
शेखा महरा (House)
शेखा महरा अपने पति के साथ दुनिया के सबसे महंगे घरों में से एक हाउस ऑफ़ खलीफा में रहती हैं, इस आलीशान महल में ऐसी ऐसी चीजें हैं जो किसी जन्नत जैसे माहोल का नक्शा पेश करती हैं, इंटों से बने इस महल में हर चीज को डायमंड और गोल्ड से डिजाइन किया गया है, महल के बेडरूम से लेकर वाशरूम तक हर चीज पर सोने की परत चढ़ाई गयी है, जो शाही खानदान की रहिशी का सबूत देती है, महरा के इस घर में अरबों रूपए के पेंटिंग्स भी लगी हुयी हैं, दुनिया के इस बेहद महंगे घर में अपने किसी भी इवेंट कि तसवीर को सोशल साइड्स पर पोस्ट करना शहजादी महरा कभी भी नहीं भूलती हैं ।
Hello, constantly i used to check webpage posts here in the earlyhours in the dawn, since i love to find out more and more