Indian Bodybuilders: आज के इस आर्टिकल में मैं आपको ऐसे बॉडी बिल्डर के बारे में बताने जा रहा हूँ जिन्हें देख और जानकर आपको उनपर गर्व महसूस होगा।
संग्राम चौगले
हमारे भारत देश के इस विशालकाय बॉडी बिल्डर ने विदेशी बॉडी बिल्डर्स के भी छक्के छुड़ा दिए। नेशनल से लेकर इंटरनेशनल लेवल तक कई ट्रोफी जितने वाले इनको कौन नही जानता।
ये हैं संग्राम चौगले जिन्होंने साल २०१२ और २०१४ मै 85 किलो की केटेगरी मैं मिस्टर यूनिवर्स का ख़िताब जीता था। इतना ही नही संग्राम चोगले छे बार मिस्टर इंडिया और पांच बार मिस्टर महाराष्ट्रा का टाइटल भी अपने नाम कर चुके हैं। ये एक जाने-माने प्रशिक्षित बॉडी बिल्डर हैं जो महाराष्ट्र के पुणे मैं रहते हैं। यह सच मैं हमारे देश के लिए बड़े गौरव की बात है कि संग्राम चौगले साल २०११ और साल २०१२ मैं मिस्टर एशिया के सेकंड और थर्ड पोजीशन पर रह चुके हैं, भले ही वो जीते न हो लेकिन ये पोजीशन भी कोई छोटी बात नही है।
सुनीत जाधव
ठीक संग्राम के जैसे ही ये एक और शख्स हैं, जिनकी दिन-रात की कड़ी मेहनत ने उनको साल २०१५ मैं मिस्टर एशिया के थर्ड पोजीशन पर ला खड़ा किया।
इनका नाम है सुनीत जाधव जिन्होंने भी हमारे देश और विदेश से कई बॉडी बिल्डिंग कॉम्पीटिशन मैं एक ही नहीं, बल्कि कई बार उन कॉम्पीटिशन को अपने नाम किया है। सुनीत जाधव को शायद आप न जानते हो क्यूंकि ये एकमात्र ऐसे बॉडी बिल्डर हैं जो अब तक ऑनलाइन और लाइमलाइट की जिंदगी से दूर ही रहें हैं। लेकिन अब जाकर इन्होने अपना खुद का Youtube चैनेल शुरू करने की सोची।
सुहास खामकर
साल २०१२ मैं हुए मिस्टर इंडिया इवेंट के दौरान 80 किलो ग्राम के प्रतियोगिता मैं पहला स्थान प्राप्त करने वाले सुहास खामकर पहले भारतीय बॉडी बिल्डर हैं, जिन्होंने नेशनल लेवल पर रेल्वे नॅशनल कॉम्पिटिशन मैं गोल्ड मैडल प्राप्त किया।
सुहास खामकर महाराष्ट्र के कोल्हापुर शहर मै रहते हैं और वो मिस्टर बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप मैं पहले रनर अप रह चुके हैं, साथ ही हमारे देश पहले बॉडी बिल्डर हैं जिनको प्रो कार्ड मिला है। इतनी सारी प्रसिद्धि पाकर अब वे वहां के लोगों को बॉडी बिल्डिंग के गुर सिखाते हैं।
मुकेश सिंह गहलोत
इंडिया का अर्नाल्ड … जी हाँ हमारे भारत देश के ऐसे बॉडी बिल्डर जिनको अपने नाम से कम और इसी नाम से ज्यादा बुलाया जाता है। ये हैं मुकेश सिंह गहलोत जो न केवल एक भारी भरकम बॉडी बिल्डर हैं, बल्कि एक बेहतरीन पॉवर लिप्टर भी हैं जिन्होंने हमारे भारत देश को इंटरनेशनल लेवल की कई कॉम्पीटिशंस मै न केवल रेप्रेजेंट किया, बल्कि उनको जीता भी है। ये एकमात्र ऐसे बॉडी बिल्डर्स हैं, जिन्होंने मिस्टर इंडिया का ख़िताब चार बार जीता है, यही वजह है की इनको गुरूजी के नाम भी जाना जाता है।
इनमें से कौन सा बॉडी बिल्डर आपको अच्छा लगा कमेंट मै जरूर बताइए अभी के लिए बस इतना ही फिर मिलूँगा दोस्तो अगले एक नये आर्टिकल के साथ तब तक के लिए नमस्कार।