These Muslim heroines made Hindu actors their life partners
These Muslim heroines made Hindu actors their life partners.:दोस्तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं उन खुबसूरत मुस्लिम लड़कियों के बारे जिन्होंने धर्म में भेद भाव ना करते हुए दूसरे धर्म के शख्स को अपना जीवन साथी ( Life Partners ) बनाया ।
ऐसी एक दो नहीं कई एक्ट्रेसेस हैं, जिन्होंने हिंदू लड़कों को अपने लाइफ पार्टनर्स के रूप में चुना है । इस कड़ी में कुछ अभिनेता भी ऐसे रहे, जिन्होंने मुस्लिम लड़कियों को अपना जीवनसाथी बनाने में देरी नहीं की । तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि आखिर हिंदी फिल्म के किस अभिनेता और अभिनेत्री मुस्लिम धर्म में की शादी |
सुनील दत्त और नरगिस(Sunil Dutt and Nargis)
सुनील दत्त का असली नाम बलराज दत्त था | सुनील दत्त के साथ नरगिस की प्रेम कहानी बहुत ही दिलचस्प है । दोनों ने 1957 में आई फिल्म ‘मदर इंडिया’ में मां-बेटे का रोल किया था । बाद में असल जिंदगी में वो पति-पत्नी बने ।
खास बात यह है कि नरगिस सुनील को मदर इंडिया में उनके ऑनस्क्रीन नाम (बिरजू) से ही पुकारती थीं, और नर्गिस फातिमा राशीद दोनों की मुलाक़ात फिल्म मदरइंडिया के सेट पर हुई जिसके बाद दोनों ने शादी कर ली |
किशोर कुमार और मधुबाला(Kishore Kumar and Madhubala)
किशोर कुमार को आज भी इंडियन सिनेमा का सबसे लोकप्रिय प्लेबैक सिंगर कहा जाता है,मधुबाला भी अपने ज़माने की जानी मानी एक्ट्रेस थीं | 16 अक्टूबर 1960 को मधुबाला और किशोर कुमार ने मुंबई में एक निजी समारोह में एक दूसरे के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को पक्का करते हुए शादी की शपथ ली ।
सुनील शेट्टी और माना कादरी(Sunil Shetty and Mana Qadri)
सुनील शेट्टी ने बॉलीवुड में कदम रखने से पहले ही शादी कर ली थी. सुनील की शादी माना शेट्टी से दिसंबर 1991 में हुई थी | बता दें कि माना का असली नाम मोनिशा कादरी हैं. वे एक मुस्लिम परिवार से संबंध रखती थीं | माना कादरी को पहली बार देखते ही सुनील शेट्टी उन्हें अपना दिल दे बैठे थे | शादी से पहले दोनों ने 9 साल तक एक दुसरे को डेट किया |
मनोज बाजपेयी और शबाना रजा(Manoj Bajpayee and Shabana Raza)
मनोज बाजपेयी ने खुलेआम कहा था – ‘हमारी शादी नहीं चल पाएगी | मगर एक्ट्रेस शबाना रजा ने 8 साल तक डेट करने के बाद 2006 में मनोज बाजपेयी से शादी की थी | मनोज बाजपेयी और शबाना रज़ा बाजपेयी लम्बे अफेयर के बाद दोनों ने शादी की |
संजय दत्त और दिलनवाज शेख(Sanjay Dutt and Dilnawaz Shaikh)
22 जुलाई, 1979 को मुंबई में जन्मी दिलनवाज शेख उर्फ मान्यता से संजय दत्त ने फरवरी 2008 में शादी की । ‘B’ ग्रेड फिल्मों में काम कर चुकीं हैं मान्यता का जन्म मुंबई की एक मुस्लिम फैमिली में हुआ था । हालांकि उनकी परवरिश दुबई में हुई । मान्यता संजय की तीसरी पत्नी हैं |
ऋतिक रोशन और सुजैन खान (Hrithik Roshan and Sussanne Khan)
ऋतिक रोशन ने अपनी मुस्लिम दोस्त सुजेन खान को अपना हमसफ़र चुना,साल 2000 में ऋतिक सुजेन शादी के बंधन में बंधे थे हालाँकि 2014 में दोनों ने एक दुसरे से तलाक ले लिया ऋतिक रोशन ने सुजैन खान से लव मैरिज की थी,
लेकिन शादी के 14 साल बाद इनके रिश्ते में दरार आ गई। अब वे अलग हैं, पर साथ मिलकर रहते हैं । बच्चों की परवरिश करते हैं और फैमिली टाइम भी एक साथ बिताते है |
अतुल अग्नहोत्री और अलविरा खान(Atul Agnihotri and Alvira Khan)
सलमान खान की बहन अलविरा ने एक्टर प्रोड्यूसर और डायरेक्टर अतुल अग्निहोत्री से शादी की है | फिल्म के सेट पर अतुल अग्निहोत्री को दिल दे बैठी थीं अलवीरा, पिता-भाईजान से रजामंदी लेकर उसके बाद उन दोने शादी करने का फैसला किया और एक दुसरे के लाइफ पार्टनर बना गए |
रोहित राजपाल और लैला खान(Rohit Rajpal and Laila Khan)
दिग्गज एक्टर फिरोज खान की बेटी लैला खान ने 1998 में रोहित राजपाल से शादी की थी| लैला खान ने मिडिया को बताया की, जब मैंने पापा को बताया कि मुझे टेनिस खिलाड़ी रोहित राजपाल से शादी करनी है, तब भी उन्होंने मुझे रोका नहीं।हालाँकि कुछ ही सालों में दोनों का तलाक हो गया |
आदित्य पंचोली और ज़रीना बहाव (Aditya Pancholi and Zarina Wahab)
जरीना वहाब और आदित्य पंचोली की शादी को 3 दशक से ज्यादा का समय हो गया है। दोनों की मुलाकात फिल्म कलंक का टीका के सेट पर हुई थी और वहीं दोनों को प्यार हो गया था। जरीना, आदित्य से 6 साल बड़ी हैं। इनका एक बेटा और एक बेटी है |
शिरीष कुंदर और फराह खान(Shirish Kunder and Farah Khan)
शिरीष कुंदर ने कोरियोग्राफर और फिल्म निर्देशक फराह खान से शादी की है, उनकी मुलाकात 2004 में उनकी फिल्म “मैं हूं ना” में काम करने के दौरान हुई थी। ये बॉलीवुड के मोस्ट पोपुलर जोड़ियों में से एक है | शिरीष फराह खान से 7 साल छोटे हैं ,लेकिन इसके बाद भी दोनों बी टाउन की परफेक्ट कपल कहे जाते हैं |
राज बब्बर और नादिरा ज़हीर(Raj Babbar and Nadira Zaheer)
एक्टर राजबब्बर की पत्नी नादिरा ज़हीर बब्बर हैं ,नादिरा भी फिल्म और नाटकों में एक्टिंग के लिए जनि जाती जाती हैं | जब राज बब्बर स्ट्रगल कर रहे थे तभी उन्हें नादिरा बब्बर से प्यार हो गया था, जिसके बाद दोनों ने 1975 में शादी कर ली थी |
कमलजीत और वहीदा रहमान (Kamaljeet and Waheeda Rehman)
वहीदा रहमान ने घरवालों के खिलाफ जाकर 27 अप्रैल 1974 को कमलजीत सिंह से शादी की थी | वहीदा के परिवार को कमलजीत से शादी मंज़ूर नहीं थी क्योंकि कमलजीत हिन्दू थे | लेकिन उस वक़्त उनकी मदद की मशहूर राइटर और सलमान खान के पिता सलीम खान ने | कमलजीत फिल्म शगुन में वहीदा रहमान के हीरो थे |
अजीत अगरकर और फातिमा (Ajit Agarkar and Fatima)
अगरकर मराठी पंडित हैं जबकि फातिमा मुस्लिम लेकिन अपने प्यार के दम पर इन दोनों ने दुनिया से ये जंग जीती और दोनों ने साल 2007 में शादी कर ली | अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) की फातिमा घडियाली (Fatima Ghadially) से पहली मुलाकात साल 1999 में हुई थी | फातिमा अक्सर अपने भाई के साथ मैच देखने के लिए स्टेडियम जाया करती थीं | उसी दौरान अगरकर की मुलाकात फातिमा से हुई और दोनों की दोस्ती प्यार में में बदल गई |
सचिन पायलट और सारा अब्दुल्ला(Sachin Pilot and Sara Abdullah)
सचिन पायलट की सारा संग लव स्टोरी हमेशा चर्चा में रही। दोनों राजनीतिक पृष्ठभूमि से हैं। सचिन और सारा को लंदन के कॉलेज में प्यार हुआ और दोनों ने लव मैरिज कर ली। प्यार के लिए सचिन पायलट और सारा को भी ज़माने से भी लड़ना पड़ा , लेकिन आखिरकार प्यार की जीत हुई और आज दोनों दो बच्चों के पेरेंट्स हैं |