5 Most Unique Hotels in The World That are Built Underwater:
5 most unique hotels in the world that are built underwater: दोस्तों यूँ तो आपने कई अनोखे और आलीशान होटल्स रेसोर्ट्स के बारें में सुना और देखा होगा लेकिन आज हम आपको दुनिया के कुछ ऐसे होटल्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो समुद्र के अन्दर बने हुए हैं ,यहाँ ठहरना किसी रोमांच से कम नहीं है, तो चलिए जानते हैं इन अनोखे होटल्स के बारें में |
1. The Manta Resort
Manta Resort अफ्रीका के समुद्र के 13 फीट अंदर बना है ये अफ्रीका का पहला अंडरवाटर होटल है ,3 मंजिला ये होटल किसी आयलैंड से कम नहीं लगता है ,कई साड़ी सुविधाओं से लेस इस होटल के कमरे छोटे छोटे हैं इस होटल में खुबसूरत मछलियों और वाटर डेक के साथ रात गुजारने का मौका मिलता है |
इस होटल में एक रात गुजारने के लिए करीब हज्जार डॉलर याने की 65 हज़ार रूपए खर्च करने पड़ते हैं | तंजानिया के जांजीबार (Zanzibar, Tanzania) में मांटा रिजॉर्ट (Manta Resort) लोगों को पानी के नीचे रात गुजारने का अनोखा अनुभव दे देता है. यहां पर बहुत से टूरिस्ट आते हैं |
2. The Poseidon Underwater Fiji Resorts
इस होटल की गहरे 40 फीट है fiji के खूबसूरत से इस अंडरवाटर होटल में कुल 22 गेस्ट रूम एक रेस्टोरंट और बार भी है, इसके अलावा लाइब्रेरी कांफ्रेंस रूम, blanket hall, और स्पा की भी सुविधा है ,ये होटल 5 हज्जार एकड़ के एरिया में पानी से घिरा है|
होटल के रूम के बाहर ब्लू ह्वेल , बोटलनोज डालफिन और रंग बिरंगी क्लाउन फिश देखने को मिलती है ,इस होटल में एक रात ठहरने पर 15 हज्जार डॉलर या इससे ज्यादा खर्च आता है |
3. Crescent hydropolis Dubai
Crescent hydropoli बहुत ही महंगा और कई सारी सुविधाओं से लेस दुबई का मशहूर अंडरवाटर होटल है , यहाँ ज्यादातर सेलेब्रितिज़ और शाही परिवार ही ठहरते हैं , कमरों से लेकर डाइनिंग एरिया मीटिंग हॉल और इंदौर गेमिंग एरिया तक सभी कुछ ग्लास से बना हुआ है|
इसी कारन होटल के अन्दर बैठे समुद्र के अन्दर बैठे मौजूद मछलियाँ हरे कछुए होग्सबिल्ल और दुसरे जीव आसानी से देखने को मिल जाते हैं| इसे गुफा होटल भी कहा जाता है। क्रिसेंट हाइड्रोपोलिस दुबई का मशहूर अंडरवाटर होटल है। इस होटल को खासतौर पर जानी-मानी हस्तियां और शाही परिवार ही ठहरने के लिए चुनते हैं।
4. The Shimao Wonderland china
ये अंडरग्राउंड होटल अपनी बनावट के साथ अपने विराट रूप के लिए भी चर्चा में है. मध्य चीन के शेशान पर्वत श्रंखला की एक 90 मीटर बड़ी चट्टान के भीतर ये 5 सितारा होटल बनाया गया है| ये होटल चीन की सोंग जेयांग में थियांग मेंशन पहाडों के बीच बना है, 19 मंजिला ये होटल पानी के करीब 100 मीटर अन्दर है, इसमें कुल 380 कमरे हैं, इसे गुफा होटल भी कहा जाता है|
5. Huvafen Fushi Maldives
Huvafen Fushi मालदीव का एक मशहूर होटल है , पानी के बने इस होटल से समुद्र का नजारा बहुत ही खुब सूरत लगता है इस होटल की खास बात ये है कि इसका निर्माण पानी अन्दर बेहद ख़ूबसूरत तरीके से किया गया है होटल में स्टेडियम से लेकर स्पा तक की सुविधाएँ उपलब्ध हैं |
हुवाफ़ेन फ़ुशी, मालदीव का एक निजी रिसॉर्ट द्वीप है. यह हिंद महासागर के उत्तरी माले एटोल में आता है. यह एक आरामदायक और शांत जगह है. यहां कई तरह की सुविधाएं उपलब्ध हैं| (Huvafen Fushi Maldives one night charges) है|
जिसमें वन नाइट रूम का चार्ज 76,167 हजार और टैक्स एंड फीस 17, 671 लिया जाता है. इसके साथ ही एक चार्ज ड्यू ऐट प्रॉपर्टी 894 लिया जाता है. इससे ये टोटल अमाउंट 94,731 रुपए पहुंच जाता है. अगर होटल की फैसिलिटी (Huvafen Fushi Maldives Facilities) के बारे में बात की जाए.