These 7 Bollywood heroines are enjoying with their husband’s money after divorce: दोस्तों ऐसा बहुत बार देखने को मिला है की डाईवोर्स के बाद कोई दूसरी शादी करता हुआ सामने आता है ,किसी के लव अफेयर्स की ख़बरें हमेशा ही बॉलीवुड की गलियारों में गूंजती रहती है ,तो कोई डिप्रेशन में भी जाता हुआ नजर आता है गुमनामी की जिन्दगी जीने लगता है लेकिन आज हम अपने इस खस विडियो में हम आपको बताने वाले हैं बॉलीवुड की उन अदाकराओं के बारे में जो की अपने डायवोर्स के बाद क्वीन लाइफ जी रही हैं ,जी हाँ और ऐसे में यहाँ जी चुकी हैं ऐसी जिंदगी जो हमेशा ही सुर्ख़ियों में रही ,इनके लव अफेयर्स भी सुर्ख़ियों में रहे इसके शादी भी और इनके डायवोर्स भी
चलिए जानते हैं उन हिरोइनों के बारे में …..
1. Amrita Singh

अमृता सिंह और सैफ़ अली ख़ान ने 1991 में शादी की थी. दोनों के दो बच्चे हैं, सारा अली ख़ान और इब्राहिम अली ख़ान | तलाक़ के बाद दोनों बच्चों की कस्टडी अमृता सिंह को मिली थी | सैफ़ अली ख़ान ने करीना कपूर से शादी की थी |

अमृता सिंह ने तलाक़ के बाद अपने बच्चों की परवरिश अकेले की | अमृता सिंह ने कहा था कि उन्हें बच्चों की परवरिश करनी थी और खुद के बिल भरने थे, इसलिए उन्होंने एक्टिंग करना शुरू कर दिया था | अमृता सिंह ने कहा था कि उन्हें उन 12 सालों में एक्टिंग छोड़ने का कोई अफ़सोस नहीं है |
2. Manisha Koirala

मनीषा कोइराला अपने समय में बॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे पापुलर अदाकारा रह चुकी हैं ,उन्हौने साल 2010 में सम्राट के साथ शादी की थी जो पेशे एक बिजनेसमैन हैं ,लेकिन दो साल बाद दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया |

मनीषा कोइराला में अपने डायवोर्स की खबर सभी के सामने रखते हुए यह कहा कि उनके पति उनके सबसे बड़े दुश्मन है और उनसे शादी करने का फैसला मनीषा कोइराला के जिंदगी का सबसे बुरा फैसला था
3. Karishma Kapoor

करिश्मा कपूर की शादी अभिषेक बच्चन के साथ होने वाली थी , लेकिन इनकी सगाई होने के बाद भी ये शादी नही हो पाई जिसके बाद उन्होंने दिल्ली के बिजनेसमेन संजय कपूर के साथ अरेंज मेरिज की , लेकिन इनका यह रिश्ता ज्यादा चल नही पाया |

और दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया , करिश्मा कपूर अपने बच्चों को लेकर अपने माता पिता के घर रहने लग गयी थी , और काफी समय बाद इनका डायवोर्स 2016 में हो गया , यहाँ पर अच्छी एलिमनी पाकर आज दोनों बच्चों के साथ काफी ख़ुशी की जिंदगी जी रही हैं |
4. Sangeeta Bijlani

ऐसे में सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड संगीता बिजलानी भला कैसे भूल सकते हैं , संगीता बिजलानी सलमान खाने के साथ शादी करने वाली थी ,शादी के कार्ड्स भी बंट चुके थे ,लेकिन ये शादी किसी वजह से एंड मोवमेंट पर टल गयी जिसके बाद संगीता बिजलानी क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन के प्यार में पड़ गयी |

इन दोनों के लव अफेयर्स बहुत ज्यादा सुर्ख़ियों में आने लगे ,संगीता ने अजहरुद्दीन से शादी करने के लिए अपना धर्म तक को बदल लिया था | वही अजहरुद्दीन अपनी पहली पत्नी को छोड़ रहे थे ,और ऐसे में जब ये शादी हुयी तो ज्यादा सालों तक नहीं टिक पाई |

और बहुत जल्दी ही इन दोनो ने एक दुसरे से अलग होने का फैसला कर लिया .लगभग 10 सालों से संगीता डायवोर्स जी जिन्दगी जी रही है ,लेकिन उन्हें देखकर ऐसा बिलकुल भी नही लगता है कि वो अपनी लाइफ में कहीं से बी दुखी हो ,और बेहद ही खुश हैं और सलमान खान के साथ उनके रिश्ते आज भी बहुत अच्छे हैं |
5. Mahima Chaudhary

अगला नंबर आता है महिमा चौधरी का जी हाँ महिमा चौधरी शाहरुख़ खान की को स्टार रह चुकी है ,शाहरुख़ खान उनकी पहली फिल्म परदेश के हीरो थे , ये बॉलीवुड की जानी मानी हिरोइन रह चुकी हैं ,इन्हौने बोबी मुखर्जी के साथ 2006 में शादी की थी |

उस समय इन दोनों के लव अफेयर्स की खबरे सामने आ ही रही थीं ,सूत्रों के मुताबिक महिमाँ चौधरी शादी से पहले प्रेग्नेंट हो गयी थीं ,उन्हौने एक बेटी को जन्म दिया ,लेकिन यह रिश्ता ज्यादा लम्बा नही चल पाया , इन दोनों ने जल्द ही एक दुसरे से डायवोर्स ले लिया और महिमा चौधरी भी काफी सालों से अपनी बेटी के साथ रह रही हैं , और अपनी जिंदगी में वो काफी ज्यादा खुश हैं |
6. Jennifer Winget

इस लिस्ट में अलगा नाम आता है और वो है, जेनिफर विंगेट और करण सिंग ग्रोवर की मुलाकात ‘दिल मिल गये’ के शो के दौरान हुआ था ,साथ काम करते हुए दोनों में प्यार हो गया ,दोनों ने एक दुसरे से साल 2010 में शादी भी कर ली , और साल 2012 में इन दोनों का डायवोर्स भी हो गया |

जहाँ टीवी इंडस्ट्री के सबसे फेमस कपल थे , इन दोनों के अलग होने की खबर से फेंस काफी हैरान थे , लेकिन आज अपने डायवोर्स के बाद जहाँ करन सिंह ग्रोवर विपाशा वासु से शादी कर चुके है |

वही जेनिफर विंगेट अपने डायवोर्स के बाद दूसरी शादी के बारे में नही सोच पायीं और आज वो काफी ज्यादा खुश हैं , क्यूंकि उनका करियर बहुत ही अच्छी तरीके से आगे बढ़ रहा है, जहाँ पीछे मुडके वो नही देखना चाहती, और आज वो टीवी इंडस्ट्री सबसे महंगी कलाकारों में गिनी जाती हैं |
7. Chitragada Singh

चलिए इस लिस्ट में आखिरी नाम आता है और वो है चित्रांगदा सिंह…. चित्रांगदा सिंह ने भारतीय गोल्फ़र ज्योति रंधावा से साल 2001 में शादी की थी 13 साल बाद साल 2014 में दोनों का तलाक़ हो गया| तलाक़ के बाद चित्रांगदा सिंह ने अपने बेटे जोरावर रंधावा की कस्टडी अपने पास रखी |

तलाक़ के बाद चित्रांगदा सिंह ने कई फ़िल्मों में काम किया, जिनमें देशी बॉयज़, आई मी और मैं, बॉब विश्वास, और बाज़ार जैसी फ़िल्में शामिल हैं| साल 2022 में चित्रांगदा सिंह ने एंथोलॉजी सीरीज़ मॉडर्न लव मुंबई में काम किया | इस सीरीज़ में उन्होंने अरशद वारसी के साथ लतिका का किरदार निभाया | चित्रांगदा सिंह ने सारा अली खान और विक्रांत मैसी के साथ फ़िल्म गैसलाइट में काम किया था| इस फ़िल्म में उनके शानदार अभिनय को सराहा गया था |