The most dangerous snake of the forest: दोस्तों ये बात तो हम सभी जानते हैं की सांप कितने ज्यादा खतरनाक होते हैं ,जहाँ कुछ लोग तो इनका नाम सुनते ही कांपने लगते हैं ,और कापेंगे भी क्यूँ नही ? अगर एक जहरीला सांप किसी को काट लें तो उस शख्स की मौत भी हो सकती है ऐसे में दोस्तों यूँ तो अप लोगों ने दुनिया में तरह तरह के सांप देखे होंगे लेकिन आज हम आपको जिन सांपो से रूबरू करवाने वाले हैं उनका साइज़ किसी को भी हैरान कर के रख देगा |आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे विशालकाय सापो के बारे में बताने वाले हैं जिनका साइज़ किसी को भी हैरान कर सकता है |
1.Reticulated Python
दोस्तों अब मिलिए दुनिया के सबसे लम्बे सांप से जिसका नाम रेटिकुलेटेड पायथन है,जैसा की इसे आपको इस दुनिया का सबसे लम्बा सांप कहा है वैसे ही आपके दिमाग में इसकी लम्बाई को लेकर क्वेश्चन उठ रहा होगा कि आखिर ये कितना लम्बा है ,तो हम आपको बता दें कि यह 10 से 20 फूट लम्बा होता है , लेकिन इस प्रजाति के ऐसे भी सांप पाए गये हैं जो 25 फूट से भी ज्यादा लम्बे होते हैं |
इतने बड़े सांप को किसी ने देख लिया तो वो पक्का बेहोश हो जायेगा,क्यूंकि इसका साइज़ वाकई डरावना है ,पर आपको इतना भी डरने की जरुरत नहीं है क्युकी यह सांप दुनिया का सबसे बड़ा सांप जरूर है लेकिन ये जहरीला नही होता ,पर इसका मतलब यह नहीं कि इसे देखते ही आप इसके साथ खेलना शुरू कर दें |
क्यूंकि जिस हिसाब से इसका साइज़ है ये अगर किसी को जकड लेगा तो उसकी मौत तुरंत हो जाएगी,ऊपर से ये सांप दुसरे छोटे जानवरों को निगलकर अपना पेट भरता है ,क्या पता गुस्से में आकर ये हम इंसानों के साथ भी वही कर दें |
2. Indian Python
दोस्तों अब जरा अपनी नजर इस इंडियन पायथन पर भी डाल लीजिये क्युकी भारत के इंसानों के अलावा यहाँ के सांप भी काफी ख़तरनाक होते हैं , खासकर के पायथन जहा इंडियन पायथन स्नेक को दुनियां के सबसे लम्बे लम्बे साँपों की गिनती में रखा जाता है |
क्यूंकि दोस्तों इसकी लम्बाई लमसम 13 फूट होती ही है या फिर उससे भी ज्यादा , क्यूंकि कई बार काफी लम्बे लम्बे सांप भी लोगों द्वारा देखे गये हैं , आप इस फोटो में देख सकते हैं एक बकरी को पूरी तरह से निगल लिया है , और उसके बाद उसका शरीर किस तरह से हो गया वो भी हमें आपको बताने की जरुरत नही है |
पर दोस्तों चिंता मत कीजिये क्युकी ये पायथन सांप जल्दी ही बकरी को डाइजेस्ट कर लेगा , क्यूंकि इनकी डाईजेस्टिव सिस्टम स्लो काम करती है , लेकिन बहुत सही तरीके से काम करती है , वैसे इंडिया के साथ साथ साउथ इस्टर्न एशिया के कई सारे इलाकों में पाए जाते हैं , इसलिए जरूरी नहीं है कि आप भारत में है तभी आपको इसने खतरा है |
3. Yellow Anaconda
दोस्तों हमें ये आपको बताने की बिलकुल भी जरुरत नहीं है कि एनाकोंडा कौन है ,क्यूंकि हम सभी ये बात बहुत अच्छी तरह से जानते हैं कि एनाकोंडा दुनिया के सबसे बड़े सांप में से एक है , ऐसे में जब से एनाकोंडा मूवी बनी तब से दुनिया इसके बारे में और जानने लगी है , और अगर आपने ये मूवी नहीं देखि है तो कोई बात नही , क्यूंकि अगर आप एक बार यलो एनाकोंडा पर नजर डालेंगे तो आपको ये समझ में आ जायेगा कि एनाकोंडा कितने विशाल होते हैं |
जहाँ पर इस एनाकोंडा का एवरेज साइज़ लगभग 9 फीट होगा , और हम आपको ये भी बता देते हैं कि यलो एनाकोंडा अपने स्ट्रोंग स्विमिंग एबिलिटी की वजह से जाने जाते हैं , इसलिए जब कभी भी पानी में दुबकी लगाने जाएँ तो अपने आसपास एक नजर जरूर डाल लेना वर्ना पता चला आपके बगल में एनाकोंडा तैर रहा हो और आपको कोई खबर ही न हो क्यूंकि अगर इस एनाकोंडा ने आपको गलती से काट लिया तो तुरंत हॉस्पिटल ले जाना पड़ेगा , वर्ना कब क्या हो जाये किसी को नही पता |
4. Scrub Python
अब दोस्तों आप पायथन प्रजाति के इस सांप से मिलिए जिसका नाम स्क्रब पायथन है , इसका खुबसूरत रंग देखकर इसके पास जाने की बिलकुल भी जरुरत नहीं है , क्यूंकि भले ही यह बाकि पायथन की तरह जहरीला न हो लेकिन गुस्से वाले जरूर होते हैं , जहाँ कहिब भी अपना शिकार देखते हैं तुरत दबोच लेते हैं ,और तब तक जकड़े रहते हैं जब तक उसका शिकार मर नही जाता |
यूँ तों इन सांपो का साइज़ साढ़े 7 फूट होता है लेकिन एक सांप 27 फूट का भी रिकॉर्ड किया गया है ,ऐसे में अगर वो आपके सामने आ जाये तो आपको उसके चंगुल से बचना नामुनकिन हो जाता है |
5. Boa constrictor
अब आप दुनिया के सबसे अग्रेसिव सांप के बारे में जानिए क्युकी बोआ प्रजाति का यह सांप वाकई में बहुत ज्यादा गुस्सेवाला होता है , जहाँ इनकी सबसे खस बात ये हैं की एक उम्र तक बढ़ने के बाद रुकता नही है बल्कि अपने मरते दम तक बढ़ते रहते हैं , जी हाँ दोस्तों इन सांपो का साइज़ लगातार बढ़ता रहता है |
हालाँकि इनका ग्रोथ धीरे धीरे होती है लेकिन साल दर साल बढ़ते जरूर हैं और इनका वजन 100 पौंड तक पहुँच जाता है , हम इसने एवरेज साइज़ की बात करें तो ये 13 फीट लम्बे होते हैं जहाँ ये जीते जागते मोन्सटर की तरह दीखते हैं जो कभी भी किसी का भी खात्मा कर सकता है ,क्यूंकि इनका विशालकाय शरीर बहुत ही ज्यादा खतरनाक है |