The most dangerous animals in the world that people keep at home: दोस्तो कुत्ते और बिल्ली को तो बहुत सारे लोग अपने घरों में पालते हैं लेकिन क्या कभी आपने अपने घर में जंगली जानवर पलते हुए देखा है , आज हम आपके लिए ऐसे पालतू जानवर लेकर आये हैं जो आपको बहुत ही हैरान कर देंगे तो चलिए शुरू करते हैं |
1.हिप्पो (Hippo)
दोस्तो हिप्पो एक ऐसा जानवर है जिसका आकार काफी बड़ा होता है, और यह जानवर बहुत ही खतरनाक होता है ,इसलिए शायद ये दुनियां में शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति हो जो हिप्पो को अपना पालतू जानवर बनाना चाहे ,लेकिन आपको बता दें कि जेसिका नाम की इस हिप्पो को एक कपल ने अपने घर में पालतू जानवर बनाकर रखा हुआ है , ये कपल इस हिप्पो को अपने बच्चे की तरह मानते हैं |
दरअसल इन्हौने इस हिप्पो को एक पार्क से अडॉप्ट किया था , इस हिप्पो का मालिक टोनी एक रिटायर्ड फारेस्ट ऑफिसर हैं ,जो जानवरों को काफी अच्छे से समझता है इसलिए इस हिप्पो को अपने घर ले आये , इन्हौने इस हिप्पो को अपने बच्चों की तरह बड़ा किया, और तब जेसिका इनके साथ ही रहती है , वैसे तो ये हिप्पो घर के पीछे बने हुए तालाब में रहती है ,लेकिन रात होते ही यह घर में आ जाती है ,इस हिप्पो को इंसानों के साथ खेलना बहुत पसंद है इसका वजन 1.2 टन है ,और आपको बता दें कि यह हिप्पो 90 फिल्मो में भी कम कर चुकी है और यह बहुत ही पोपुलर हो चुकी है |
2.भालू (Bear)
दोस्तो इस कपल और इस भालू की जोड़ी बेमिशाल है जब ये भालू को अपने साथ घर लेकर आये थे तो उस समय ये सिर्फ 3 साल का था इन्हौने इसका स्टीफन नाम रख दिया , देखते ही देखते बीस साल बित गए और स्टीफन बहुत ही बड़ा भालू बन गया ,इसका वजन लगभग 400 किलोग्राम हो गया |
ये भालू हर दिन 20 किलोग्राम खाना खाता है यह खाने में फ्रूट , वेजिटेबल , मछली और अंडे खाना पसंद करता है ,ये ज्यादातर आइस्क्रीम ,पेस्ट्रीज और केक खाने का भी शौकीन है इतना ही नहीं ये भालू शाम के समय स्वेतलाना और युरी के साथ टीवी भी देखता है और उनके साथ बैठकर डिनर भी करता है ,स्वेतलाना और युरी इसे अपने बच्चे की तरह इसे रखते हैं ,और उन्हौने इनका अलग कमरा तैयार कर रखा है |
3.बारहसिंघा (Reindeer)
दोस्तो ये जानवर ज्यादातर नॉर्थ अमेरिका में पाया जाता है , सेवाकोस्की शहर में पिया केनेन नाम की एक औरत ने इस बारहसिंघा को अपने घर में पाल रखा है , इस महिला इसे आर्टो नाम दिया है ,आर्टो दुसरे बारहसिंघों से एकदम अलग है और ये बाहर घुमने की बजाय घर में रहकर टीवी देखना ज्यादा पसंद करता है |
इस महिला ने इसे घर में रहने के लिए खास ट्रेनिंग भी दी है , जैसे की घर में आराम से चलना , और लकड़ी के फर्श पर धीरे चलना , इस जानवर को देखने के लिए टूरिस्ट भी काफी दूर दूर से यहाँ पर आते हैं
4.सुअर (Pig)
दोस्तो आपने पीग्स को फार्म हाउस में ही देख होगा , क्यूंकि इन्हें फार्म हाउस में ही पाला जाता है , लेकिन कनाडा के रहने वाले स्टिव जन्किंस और डेरिक वाल्टर ने एस्थर नाम के इस पीग को बचपन में ही अडॉप्ट कर लिया था |
इन्होने इसे अपने घर का मेंबर बना रखा है जब इन्हौने इसे अडॉप्ट किया था तो ये बहुत ही छोटा था लेकिन अब इसका आकार काफी बड़ा हो चूका है और इसका वजह 300 किलो से भी ज्यादा है, ये दोनों इस पीग से बहुत प्यार करते हैं और ये इसके साथ काफी अटैच्ड हो चुके हैं ,एस्थर भी इनके साथ रहना पसंद करता है ,ये पीग इतना स्मार्ट है कि ये अपने आप दरवाजे और फ्रिज खोल लेती है|
5.ऊदबिलाव (Otter)
ओटर दिखने में बहुत ही क्यूट होता है इस जानवर को इंसानों के साथ रहना इंसानों के ऊपर सोना और अलग अलग आवाजें निकालना काफी पसंद है , इस जानवर की ज्यादातर आदते बिल्ली से मेल खाती हैं , इसकी आवाज सुनने में ज्यादा अच्छी नहीं होती ,इसलिए कई बार इसके मालिक को इसके तेज आवाज से बचने के लिए अपनी कानो में उंगलियाँ डालनी पड़ती है |