Aishwarya Rai Bachchan: Aishwarya Rai Bachchan:दोस्तों वो इतनी ख़ूबसूरत थी कि उन्हें दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला करार दिया गया, वो इतनी टेलेंटेड थी कि उनके जवाब के आगे दुनिया की कोई दूसरी एक्ट्रेस टिक नहीं पायी उन्होंने अपनी इसी ख़ूबसूरती और टैलेंट के दम पर बेहद कम समय में बॉलीवुड में भी अपनी एक ख़ास जगह बना ली और उसके साथ काम करने के लिए भी दिग्गज एक्टर्स तरसने लगे।
क्या आप जानते हैं कि पूरी दुनिया में इतनी शोहरत कमाने के बावजूद ये फिजिकल अब्यूस का शिकार हो गई जिसने इनकी पर्सनल लाइफ से प्रोफेशनल लाइफ तक को तोड़कर रख दिया। क्या आप जानते हैं जिन्हें इस दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला कहा जाता था। आखिर इनके साथ ऐसा क्या हुआ जिसकी वजह से उन्हें फिल्म मिलने बंद हो गये|
उन्हें ना सिर्फ़ दुनिया के सबसे फ़ेमस और प्रतिष्ठित शोज़ से इंटरव्यू के लिए बुलावे आने लगे बल्कि कई हॉलीवुड मूवीज़ में भी लीड एक्ट्रेस कास्ट किया गया जो तब के लिये बड़ी बात थी। फ़्रांस में जज न्यूयॉर्क और लंदन के मैडम तुषाद म्यूजियम में स्टैचू और ओबरा विनफ्रे शो में जाने वाली भारत की पहली अभिनेत्री जिन्होंने 20 साल की उम्र तक 100 से ज्यादा अवार्ड्स और सबसे कम उम्र में पद्मश्री अवार्ड जीतने वाली अभिनेत्री बनकर इतिहास रच दिया।

लेकिन क्या आप जानते हैं कि पूरी दुनिया में इतनी शोहरत कमाने के बावजूद ये फिजिकल अब्यूस का शिकार हो गई जिसने इनकी पर्सनल लाइफ से प्रोफेशनल लाइफ तक को तोड़कर रख दिया और क्या आपको पता है सलमान ख़ान से रिलेशनशिप और फिर उनकी मारपीट और गाली गलौज से तंग आकर इन्होने जब ब्रेक अप करने की कोशिश की तब वो शराब पीकर इस कदर पागल हो गए की इनके अपार्टमेंट के बाहर पूरी रात हंगामा किया और ये घटना अखबारो के सुर्खिया बन गयी।

उन्हें अपने टॉक्सिक बॉय फ़्रेंड की वजह से कई बड़ी फ़िल्मो से निकाल दिया गया और बॉलीवुड ने इनके साथ काम करना ही लगभग बंद दिया और क्या आप यकीन करेंगे कि इस विश्व सुंदरी ने अपनी लाइफ से कंप्रोमाइज कर एक फ्लॉप एक्टर से शादी कर ली। तो आखिर क्या वजह रही कि ब्यूटी विद ब्रेन कही जाने वाली एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ इतनी उतार चढ़ाव भरी रही और क्यों शादी के 16 साल बाद एक बेटी होने के बावजूद पति से इनके अलग होने की खबरों ने सबके होश उड़ा दिए आखिर कौन है ये एक्ट्रेस और क्या थी असल वजह जानेंगे आज के आर्टिकल में।
मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय
दोस्तों हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड की बेहद खूबसूरत और टेलेंटेड ऐक्ट्रेस यानि मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय की। कर्नाटक के मेंगलोर में एक पारंपरिक दक्षिण भारतीय परिवार में जन्मी ऐश्वर्या बचपन से ही इंटेलिजेंट थी अपनी टीनएज से ही इन्होंने क्लासिकल डांस की ट्रेनिंग लेनी शुरू कर दी और पढ़ाई के साथ साथ पार्ट टाइम मॉडलिंग भी करने लगी जहां अपने लुक्स की वजह से जल्दी फेमस होने लगी।

इसी दौरान इन्हें कुछ टीवी एड्स भी मिलने लगे जिनमें महिमा चौधरी के साथ किए इनके पेप्सी ऐड ने इन्हें लाइम लाइट में लाने का काम किया, फिल्म डायरेक्टर इन्हें अप्रोच करने लगे हालांकि ऐश्वर्या अभी पूरी तरह से अपनी पढ़ाई पर फोकस करना चाहती थी, इसलिए इन्होंने सभी ऑफर्स ठुकरा दिए तभी साल 1994 में इन्होंने मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम कर लिया।
जिसके बाद एक बार फिर इनके सामने फिल्मों के ऑफर की लाइन लग गई, हालांकि ऐश्वर्या ने मिस वर्ल्ड बनने के 3 साल बाद बॉलीवुड में डेब्यू किया, इससे पहले वह कुछ तमिल फिल्मों में काम कर चुकी थी।

फिर इन्हें जो पहली हिंदी फिल्म मिली वो थी और प्यार हो गया, यह फिल्म तो ठीक ठाक चली लेकिन इस फ़िल्म से ऐश्वर्या को कुछ खास पहचान नहीं मिल सकी, इसी साल इनकी मुलाकात सलमान खान से हुई बताया जाता है कि उस दौरान सलमान खान संगीता बिजलानी से रिश्ता टूटने के बाद पाकिस्तानी अमेरिकन एक्ट्रेस सोमा अली के साथ कमिटेड रिलेशनशिप में थे और तब अख़बार के पन्नो में दोनों की शादी के क़यास लगाये जा रहे थे।

उस दौरान ऐश्वर्या को अपनी फिल्मी करियर को पूस करने के लिए एक बड़ी हिट की जरूरत थी तभी साल 1999 में एक फिल्म की तैयारी चल रही थी जिसका नाम था हम दिल दे चुके सनम बताते हैं कि इस फिल्म के लिए सलमान खान ने डायरेक्टर संजय लीला भंसाली को ऐश्वर्या राय का नाम सजेस्ट किया क्योंकि जब वह पहली बार ऐश्वर्या से मिले थे तभी से उनकी खूबसूरती के क़ायल हो गए थे। ऐश्वर्या पर लिखी गई किताब हॉल ऑफ फेम के मुताबिक साल 1997 में सलमान ने डायरेक्टर मंसूर खान की फिल्म जोश में काम करने से इसलिए मना कर दिया क्योंकि उस फिल्म में इन्हें ऐश्वर्या के भाई का किरदार निभाना था और सलमान ऐसा नहीं करना चाहते थे।

खैर सलमान के कहने पर संजय लीला भंसाली ने ऐश्वर्या राय को फिल्म की लीड एक्ट्रेस में साईंन कर लिया, जैसे-जैसे फिल्म हम दिल दे चुके सनम की शूटिंग आगे बढ़ी सलमान खान ऐश्वर्या के करीब आने और इन्हें इंप्रेस करने की तमाम कोशिशें करने लगे और आखिरकार ऐश्वर्या भी सलमान को पसंद करने लगी और इनकी यह केमिस्ट्री इस फिल्म में भी देखी जा सकती है।
जब इनकी अफ़ेयर की खबर सलमान की गर्लफ्रेंड सोमी अली तक पहुंची तो उन्होंने सलमान के साथ साथ इस देश को भी छोड़ दिया और अमेरिका जाकर बस गई। सोमा अली से ब्रेकअप के बाद अब सलमान और ऐश्वर्या ऑफिशियल एक दूसरे को डेट करने लगे क्योंकि अब इनके मिलने जुलने पर कोई रुकावटे नहीं थी। उस वक्त ऐश्वर्या की 25 साल थी और सलमान की उम्र 33 साल यानी सलमान ऐश्वर्या से 8 साल बड़े थे।

लेकिन इन दोनों की जोड़ी इतनी खूबसूरत थी कि उम्र का फ़ासला नज़र नहीं आता था, बॉलीवुड गलियारों से लेकर दर्शकों तक सभी को इनकी जोड़ी पसंद थी हालांकि यह वही दौर था जब सलमान खान को बॉलीवुड के बैड बॉय के नाम से जाना जाता था और यह अपनी गर्लफ्रेंड्स बदलने के साथ-साथ अपने खतरनाक गुस्से के लिए भी जाने जाते थे। यही वजह थी कि जब सलमान से रिश्ते के बारे में ऐश्वर्या के पेरेंट्स को पता चला तो वह ऐश्वर्या से बेहद नाराज हुए, उन्होंने सलमान से रिश्ता तोड़ने को कहा बताते हैं कि घर में इस मुद्दे पर काफी तनाव बना रहता था, आये दिन कहा सुनी होती थी इसलिए ऐश्वर्या ने अपने पेरेंट्स का घर छोड़ दिया और लोखंडवाला के ब्रुक हिल टावर में एक फ्लैट लेकर अकेली रहने लगी।

साल 1999 से 2000 तक सलमान और ऐश्वर्या का रिश्ता अच्छा चलता रहा और कई बार इनकी शादी के रूमर्स भी सामने आते रहे कई मौक़ों पर ऐश्वर्या अपने बॉयफ्रेंड सलमान की फैमिली के साथ भी देखी जाती रही थी, लेकिन फिर यह खबर सामने आने लगी कि सलमान बहुत ज़्यादा शराब का आदि हैं और इसको लेकर ऐश्वर्या और उनके बीच अक्सर झगड़े हो जाते हैं।
कई अखबारों ने यह खुलेआम छापा कि ड्रिंक करने के बाद नशे में सलमान ऐश्वर्या के साथ मिसबिहेव करते हैं वो ऐश्वर्या को फोन कर उनसे झगड़ा करते हैं और चिल्लाते हैं, कभी-कभी तो ऐश्वर्या के घर पहुंच जाते हैं और अंदर से चिल्लाने की आवाजें आती हैं, मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो सलमान ऐश्वर्या को लेकर काफी पोजेसिव थे। उन्हें हमेशा यह लगता था कि ऐश्वर्या अपनी फिल्मों के कोस्टार्स के साथ रिलेशन में है और सलमान को धोखा दे रही हैं, इस चक्कर में सलमान अक्सर नाराज हो जाते रात भर चिल्लाते और सुबह जब उनका नशा उतर जाता तो ऐश्वर्या को सॉरी बोल देते।

इस बारे में बात करते हुए साल 2002 में ऐश्वर्या ने बॉम्बे टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि यह सलमान के बुरे व्यवहार और अपमान को चुपचाप सहती रही हालांकि जब ऐश्वर्या को समझ आ गया कि यह हालात ज्यों का त्यों रहने वाला है कभी बदलने वाला नहीं है तो इन्होंने सलमान से दूरी बनानी स्टार्ट कर दी।
इसी बीच कुछ ऐसी घटना घटी जिसने ऐश्वर्या को इस टॉक्सिक रिलेशनशिप से निकलने की बड़ी वजह दे दी, हुआ यह कि सलमान खान के पास उनकी एक्स गर्लफ्रेंड सोमा अली का फोन आया और सलमान बिना ऐश्वर्या को बताए उनसे मिलने अमेरिका चले गए।
पता चला कि सोमी अली के पिता बीमार थे जो अमेरिका के किसी हॉस्पिटल में इलाज करवा रहे थे और सोमा अली को हेल्प की जरूरत थी तो उन्होंने अपने एक्स बॉयफ्रेंड यानी सलमान को याद किया और सलमान भी वहां जा पहुंचे, लेकिन सलमान ख़ान जब भारत लौटे तो ऐश्वर्या ने उनसे जब इस बारे में पूछा तो दोनों के बीच खूब झगड़ा हुआ, यह बात साल 2001 के आसपास की रही होगी जब ऐश्वर्या ने यह कह दिया कि वह अब सलमान से रिश्ता तोड़ना चाहती हैं, लेकिन सलमान इस बात के लिए बिलकुल तैयार नहीं थे वो किसी भी कीमत पर ऐश्वर्या को छोड़ना नहीं चाहते थे जब वो नशे में होते तो सारी हदें पार कर जाते और सुबह नशा उतरने पर ऐश्वर्या से माफी मांग लेते और ऐसे बिहेव करते जैसे कुछ हुआ ही नहीं हो, यह सारी बातें ऐश्वर्या ने खुद ही अपने इंटरव्यू में बताई थी।

खैर ये वही दौर था जब ऐश्वर्या अपनी प्रोफेशनल लाइफ में बहुत अच्छा कर रही थी और बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस के लिस्ट में शुमार हो चुकी थी तब यह कुछ बड़े बैनर्स के फिल्मों में भी काम कर रही थी जिनकी शूटिंग में यह बिजी रहा करती और वहीं इनकी पर्सनल लाइफ इतनी डिस्टर्ब हो चुकी थी कि इन दोनों में बैलेंस बना पाना अब ऐश्वर्या को बहुत मुश्किल लगने लगा।

तभी एक दिन सलमान खान नशे की हालत में ऐश्वर्या के लोखंडवाला स्थित अपार्टमेंट पहुंचे और फ्लैट के बाहर खूब हंगामा करने लगे लेकिन इस बार ऐश्वर्या ने दरवाजा नहीं खोला क्योंकि वह रोज-रोज के इस ड्रामे से परेशान हो चुकी थी और अब किसी भी तरह से वह सलमान से छुटकारा पाना चाहती थी, उस रात कुछ देर चले हंगामे के बाद ऐश्वर्या ने अपने पिता को फोन कर बुलाया सलमान लगातार ऐश्वर्या को गालियां दे रहे थे और दरवाजा पीटते जा रहे थे, देखते ही देखते वहां सारे पड़ोसी भी जुट गए और मामला बढ़ता चला गया दरवाज नहीं खोलने का गुस्सा सलमान ने बाहर पार्किंग में खड़ी ऐश्वर्या राय की गाड़ी पर निकाल दिया और उसे स्मैश कर दिया।

आखिरकार वहां पुलिस पहुंची और सलमान को अपने साथ ले गई बताया गया कि ऐश्वर्या के पिता ने पुलिस को फोन कर इस बारे में जानकारी दी और दूसरे दिन सलमान पर एफआईआर भी दर्ज करा दिया, इससे सलमान का पारा और चढ़ गया और सलमान ने ऐश्वर्या के पिता पर भी अपनी भड़ास निकाली और उन्हें भी उल्टा सीधा कह दिया बाद में सलमान ने खुद अपने एक इंटरव्यू में माना कि वह ऐश्वर्या के पेरेंट्स के लिए काफ़ी बुरा भला कहा था, इसलिए ऐश्वर्या का गुस्सा करना लाज़मी था, इसके कुछ दिन बाद ऐसी खबर आई कि सलमान ने ऐश्वर्या के फिल्म के सेट पर जाकर हंगामा किया है, रोहन सीपी की फिल्म कुछ ना कहो में ऐश्वर्या और अभिषेक बच्चन साथ काम कर रहे थे, सलमान ने उस दिन ऐश्वर्या की कार में तोड़फोड़ की जिससे शूटिंग डिस्टर्ब हो गई इसके बाद सलमान ने एक पार्टी में डायरेक्टर सुभाष घई को थप्पड़ मार दिया।
जिससे खूब हंगामा हुआ हालांकि उनके पिता सलीम खान के कहने पर सलमान ने दूसरे दिन सुभाष घई से माफी मांगी ली, इसी बीच साल 2002 में हुए फिल्म फेयर अवार्ड फंक्शन में जब ऐश्वर्या पहुंची तो उनके एक हाथ पर प्लास्टर चढ़ा हुआ था और रात के फंक्शन में भी उन्होंने काला चश्मा लगा रखा था ऐश्वर्या को ऐसा देख कई अखबारों ने यह छाप दिया कि सलमान ने उन्हें चोट पहुंचाई है जिसे छिपाने के लिए ऐश्वर्या ने चश्मा लगाया था।

हालांकि उस वक्त ऐश्वर्या ने इन खबरों को झूठा करार दिया और कहा कि वह सीढ़ियों से गिर गई थी लेकिन ब्रेकअप होने के 4 महीने बाद 27 सितंबर 2002 को टाइम्स ऑफ इंडिया में छपे एक इंटरव्यू में ऐश्वर्या ने आखिरकार अपनी चुप्पी तोड़ी और कहा हमारे ब्रेकअप के बाद भी वह मुझे फोन करता था और उल्टी सीधी बातें करता था, उसे यह भी डाउट था कि मेरा किसी स्टार्स के साथ अफेयर चल रहा है मेरा नाम अभिषेक से लेकर शाहरुख तक हर किसी के साथ जोड़ा।
कई बार सलमान ने मेरे साथ मारपीट भी की, किस्मत अच्छी थी कि मेरे शरीर पर कोई निशान नहीं आया वह मुझे काफी परेशान करता था और जब मैं उसका फोन नहीं उठाती तो वह खुद को चोट पहुंचाता था। वहीं जब सलमान खान से सवाल पूछे गए तो उन्होंने यह कह दिया कि झगड़ा होने पर वह खुद को चोट पहुंचाते हैं ना कि किसी और को।
सलमान खान और ऐश्वर्या राय
खैर साल 2002 में आई फिल्म …..हम तुम्हारे हैं सनम ….सलमान खान और ऐश्वर्या राय की साथ में आखिरी फिल्म साबित हुई, जिसमें ऐश्वर्या का गेस्ट अपीयरेंस था और यह सलमान की मंगेतर बनी थी, हालांकि इस फिल्म की शूटिंग पहले ही हो चुकी थी, कहा जाता है कि अपार्टमेंट वाले मामले के बाद सबको यह लगने लगा कि अब सलमान शांत हो जाएंगे और ऐश्वर्या की जिंदगी भी नॉर्मल हो जाएगी हालांकि ऐसा हुआ नहीं दरअसल इसी दौरान साल 2002 में ऐश्वर्या की एक फिल्म चलते-चलते की शूटिंग शुरू हुई जिसमें इनके अपोजिट शाहरुख खान को कास्ट किया गया, हालांकि एक दिन जब इस फिल्म का एक गाना शूट हो रहा था।

तभी अचानक सलमान खान नशे में धुत होकर इस फिल्म के सेट पर जा पहुंचे और पहुंचते ही ऐश्वर्या को भद्दी भद्दी गालियां देने लगे और कहने लगे कि उनका शाहरुख खान के साथ अफेयर चल रहा है सभी हैरान थे कई क्रू मेंबर्स ने सलमान को समझाने की भी कोशिश की हालांकि सलमान नहीं माने और घंटों वहां हंगामा करते रहे जिस वजह से शूटिंग भी कैंसिल हो गई।
इसके बाद आनन फानन में फिल्म की प्रोडक्शन कंपनी और शाहरुख खान ने इस फिल्म से ऐश्वर्या राय को हटाने का फैसला किया और उनकी जगह रानी मुखर्जी को कास्ट कर लिया गया। जिससे आगे इस तरह का कोई और ड्रामा ना हो।
जब ऐश्वर्या को इस बारे में पता चला तो वो शाहरुख खान से काफी नाराज हुई क्योंकि उन्हें शाहरुख से सपोर्ट की उम्मीद थी पर फिल्म में शाहरुख का भी पैसा लगा था इसलिए वह कोई रिस्क नहीं लेना चाहते थे। इस हंगामे के दूसरे दिन सलमान खान वापस सेट पर पहुंचे और शाहरुख खान और फिल्म के डायरेक्टर से माफी मांग ली और इनमें आपस में सुलह भी हो गई, हालांकि बिना किसी गलती के ऐश्वर्या के हाथ से यह फिल्म जा चुकी थी।
जानकारों की माने तो इस घटना का ऐसा असर हुआ कि इन्हें वीर जारा और मै हूँ ना जैसी दो और बड़ी बैनर की फिल्मों से भी बाहर कर दिया गया बताते हैं कि फिल्म मेकर्स को तब यह डर सताने लगा कि ऐश्वर्या को फिल्म में कास्ट करने का मतलब है सलमान खान से डायरेक्ट पंगा और कोई भी ऐसा नहीं करना चाहता था, क्योंकि सलमान के दबंग नेचर को सभी जानते थे कह सकते हैं कि ऐश्वर्या को प्यार करने की सजा मिली, पहले अपने प्यार के हाथों जलील होती रही अब्यूस होना पड़ा जबकि सलमान मारपीट और तमाम बदतमीजीयां करने के बावजूद बेखौफ फिल्मों में काम करते रहे और चौड़े होकर घूमते रहे।

इन्ही कारणों से साल 2002 के बाद ऐश्वर्या को कोई बड़ी फ़िल्म नहीं मिल सकी हां पहले से बन रही फिल्म देवदास जरूर रिलीज हुई और यह ऐश्वर्या की उस दौर की आखिरी हिट फिल्म भी मानी गई, देवदास उस साल के कांस फिल्म महोत्सव में स्पेशल स्क्रीनिंग पाने वाली बॉलीवुड की पहली फिल्म बन गई और इसने भारत और अमेरिका के बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़ दिए।

हालांकि इसके बाद ऐश्वर्या अपने करियर में संघर्ष ही करती रही और छोटे मोटे प्रोजेक्ट में काम करती रही तभी साल 2003 में इन्हें एक फिल्म मिली….क्यों हो गया ना …..जिसमें इनके को स्टार विवेक ओबेराय थे, इस फिल्म में काम करने के दौरान ऐश्वर्या और विवेक ओबेरॉय में अच्छी दोस्ती हो गई, बताते हैं कि इसी साल यानी साल 2003 में ऐश्वर्या 30 साल की हुई और इनके इसी बर्थडे पर विवेक ओबेरॉय ने इन्हें 30 बर्थडे गिफ्ट दिए जिससे इन्हें स्पेशल फील करा सकें।

विवेक ओबराय द्वारा ऐश्वर्या को इस तरह गिफ्ट दिए जाने की खबर जब सलमान खान तक पहुंची तो वो एक बार फिर से अपना आप खो बैठे, विवेक ओबराय के अनुसार जब रात में फोन करके सलमान खान ने उन्हें धमकी और गालियां दी तो विवेक ने भी पलटकर जवाब दिया और उन्हें मिलने के लिए बुलाया, हालांकि सलमान नहीं पहुंचे फिर विवेक ने तुरंत एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और यह सारी बातें मीडिया में खुलकर बता दी विवेक ने यह भी कहा कि चूंकि वह ऐश्वर्या को डेट कर रहे हैं इसलिए सलमान खान से उन्हें धमकियां मिल रही हैं, लेकिन फिर इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए विवेक ओबराय का भी खूब मजाक उड़ाया गया और कुछ लोगों ने तो इसे विवेक का पब्लिसिटी स्टंट बता डाला।
खैर यह सब कई महीनों तक चलता रहा और ऐश्वर्या को भी विवेक का यह तरीका पसंद नहीं आया था इसके बाद ऐश्वर्या को बॉलीवुड में अच्छी फिल्में भले ना मिली हो लेकिन कुछ हॉलीवुड फिल्में जरूर मिलने लगी इसी दौरान ऐश्वर्या ने ब्राइड एंड प्रेजुड और द मिस्ट्रेस ऑफ स्पाइसे जैसी फिल्में की और इनकी शूटिंग के लिए ज्यादातर समय विदेशों में ही रही, हालांकि तभी सलमान खान की जिंदगी में कैटरीना कैफ की एंट्री हुई और फाइनली उन्होंने ऐश्वर्या का पीछा छोड़ दिया।

इस तरह साल 1999 से लेकर 2003 तक अपने एक गलत रिश्ते में होने की वजह से ऐश्वर्या ने बहुत कुछ खो दिया और इनका करियर ग्राफ जितनी तेजी से ऊपर उठा था उतनी ही तेजी से नीचे भी गिर गया और इनके हाथ से कई बड़ी फिल्में भी जा चुकी।
लेकिन तभी साल 2005 में ऐश्वर्या राय को बंटी और बबली फिल्म में एक आइटम नंबर करने का मौका मिला अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन के साथ फिल्माया गया यह गाना इस कदर हिट हुआ कि सबकी जुबान पर चढ़ गया और शादियों से लेकर पार्टियों तक हर जगह इस गाने ने धूम मचा दी, कजरारे सॉन्ग को इनका कमबैक गाना माना गया।

जिसके बाद इन्हें फिर से कुछ अच्छी फिल्मों में जैसे उमराव जान, धूम 2 और गुरु में काम करने का मौका मिला। गौर करने वाली बात यह थी कि कजरारी सॉन्ग के हिट होने के बाद ये जो तीन अच्छी फिल्में ऐश्वर्या को मिली यह सभी अभिषेक बच्चन के ऑपोजिट थी, वैसे तो करियर के शुरुआती दौर में भी ऐश्वर्या ने अभिषेक के साथ काम किया था लेकिन अब लगातार एक साथ काम करने के दौरान दोनों की केमिस्ट्री खूब अच्छी लगने लगी और ये ऑफ स्क्रीन भी स्पॉट किए जाने लगे तब तक अभिषेक भी दो बार प्यार में धोखा खा चुके थे और करिश्मा कपूर से इनकी सगाई और रानी मुखर्जी से इनका रिलेशन टूट चुका था।

शादी
साल 2007 में अभिषेक बच्चन ने ऐश्वर्या को शादी के लिए प्रपोज किया और ऐश्वर्या ने बिना देरी किए हां कर दी, दोनों के परिवार वालों को भी इसमें कोई आपत्ति नहीं हुई और अप्रैल 2007 में धूमधाम से ऐश्वर्या और अभिषेक की शादी हो गई, लेकिन इस शादी को लेकर भी ऐश्वर्या को एक वर्ग ने जहां घेरा तो वहीं दूसरे वर्ग ने खूब सहानुभूति जताई, क्योंकि लोगों का कहना था कि सलमान खान वाले इंसीडेंट की वजह से इन्हें खुद से कमतर आके जाने वाले एक फ्लॉप एक्टर से शादी नहीं करनी चाहिए थी, क्योंकि वह कहीं से भी इन्हें कंप्लीमेंट नहीं करते हैं।

खैर ऐश्वर्या ने कभी इस मुद्दे पर कुछ नहीं कहा और शादी के बाद भी फिल्मों और ऐड में काम करना जारी रखा, शादी के बाद की इनकी कुछ हिट फिल्मों की बात करें तो साल 2008 में इन्हें रितिक रोशन के साथ जोधा अकबर में देखा गया और इनके किरदार को भी पसंद किया गया।

हालाकि साल 2010 में रितिक के साथ ही आई इनकी फिल्म गुजारिश कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी और अक्षय कुमार के साथ एक्शन रिप्ले भी फ्लॉपी साबित हुई इसके अलावा ऐश्वर्या कुछ इंग्लिश और तमिल फिल्मों में भी काम करती रही लेकिन उम्र बढ़ने और दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा जैसी नई एक्ट्रेसेस की बॉलीवुड में एंट्री के साथ अब ऐश्वर्या को फिल्में मिलनी कम होती चली गई।

तभी साल 2011 में ऐश्वर्या ने एक बेटी को जन्म दिया यह वही समय था जब ऐश्वर्या को करियर में ब्रेक लेना पड़ा और अगले 5 साल तक यह किसी और फिल्म में नजर नहीं आ सकी, बच्चे को जन्म देने के बाद ऐश्वर्या का वेट काफी बढ़ गया और लुक भी काफी बदल गया जिन दर्शकों के दिलो और दिमाग में इनकी मिस वर्ल्ड वाली इमेज थी अब व ऐश्वर्या के इस लुक को डाइजेस्ट नहीं कर पा रहे थे, इसलिए ऐश्वर्या ने कुछ टीवी ऐड्स के अलावा अगले 5 साल तक फिल्मों में काम नहीं किया, इस दौरान इनकी जिंदगी भी काफी हद तक बदल गई और कह सकते हैं कि दुनिया के टॉप 100 पावरफुल लोगों में शुमार शख्सियत अब घर बैठने पर मजबूर हो गई।

ऐश्वर्या उन चंद अभिनेत्रियों में शुमार रही जिन्हें ब्यूटी विद ब्रेन कहा जाता था लेकिन अब इसकी कोई कद्र नहीं बची थी हालांकि 5 साल के ब्रेक के बाद इन्होंने सरबजीत और ए दिल है मुश्किल जैसी कुछ फिल्मों में फिर से काम जरूर किया, लेकिन इनके लिए लीड कैरेक्टर या अपने दम पर फिल्म हिट करवाना अब मुश्किल हो गया।

हाल की बात करें तो ऐश्वर्या और अभिषेक बच्चन के रिश्तों को लेकर या यूं कहें कि इनके बीच सब कुछ ठीक ना होने की खबरों से चर्चाओं का बाजार गर्म रहा।
बीते दिनों ऐसी खबर आई कि ऐश्वर्या ने अभिषेक बच्चन का घर जलसा छोड़ दिया है और अपनी बेटी आराध्या और मां वृंदा के साथ माइके रह रही हैं, ऐश्वर्या की अपनी सास जया बच्चन के साथ नहीं बनती और परिवार में कल्ह है, अभिषेक ऐश्वर्या की तलाक की खबरें भी सामने आ आने लगी वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट्स ने यह दावा किया कि अभिषेक की बहन श्वेता बच्चन की बढ़ती दखल अंदाजों की वजह से इनके रिश्ते में दरार आ गई।

हालांकि कुछ दिनों पहले दोनों अपनी बेटी आराध्या के एनुअल फंक्शन में एक साथ पहुंचे और उसके बाद मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की प्रीवेडिंग सेलिब्रेशन में भी ऐश्वर्या अभिषेक और आराध्या एक साथ म्यूजिक पर झूमते नजर आए और ऐसा कर दोनों ने अलग होने के तमाम अटकलों पर विराम लगा दिया।

कह सकते हैं कि ऐश्वर्या ने अपने टैलेंट और मेहनत के बल पर बहुत कुछ पाया तो वहीं अपनी रिलेशनशिप में एक गलती और उसके बाद फिल्म इंडस्ट्री के एनवायरमेंट की वजह से बहुत कुछ खो दिया हालांकि ऐश्वर्या ने कभी हार नहीं मानी और आगे बढ़ती रही, एक सेलिब्रिटी वाली जीवन जीने की एक कीमत होती है और ऐश्वर्या ने यह कीमत बार-बार चुकाई, हालांकि तमाम अफवाहों और चुनौतियों के बावजूद यह शांत और प्रतिष्ठित रहने में कामयाब रही।
