Mallika Sherawat: इस दुनिया में एक से बढ़कर एक महान लोग पैदा हुए हैं। और उसमें सबसे ज्यादा महान लोग बॉलीवुड में काम करते हैं। यहाँ पर काम करते-करते लोग इतने महान बन जाते हैं कि आम इंसान इनके लिए कीड़े-मकौड़े के जैसा हो जाता है। आज मैं जिस कलाकार की बात करूंगा, ये अपने समय में एक महान एक्ट्रेस थी, मुँह में मुँह घुसेड़ कर एक सिस्टेमेटिक तरीके से ऑक्सीजन सप्लाई कैसे करते हैं, ये इन्होंने ही सिखाया था। हालांकि इससे पहले काफी बार ये टेक्नोलॉजी यूज़ की गई थी लेकिन पूरी शिद्दत से कैसे करते हैं? ऑक्सीजन सप्लाई कैसे करते हैं? ये हमें इन्होंने ही बताया था, ये महान एक्ट्रेस है मल्लिका शेहरावत, चुंबन क्वीन मल्लिका शेरावत।
इमरान हाशमी मेल सीरियल किसर है तो फीमेल्स में मल्लिका शेरावत है, मल्लिका शेहरावत पहले से जानती थी कि बॉलीवुड में जगह बनाना इतना आसान नहीं होता है, तो वो पूरी तैयारी के साथ में आई थी। कैसे मल्लिका ने बॉलीवुड में जगह बनाई और मल्लिका की पिछली लाइफ कैसी थी? और सबसे बड़ी बात कि आज मैडम कहाँ पर है? इन सब सवालों के जवाब मिलेंगे इस आर्टिकल में।
शुरुआती जीवन
मल्लिका शहरावत का असली नाम है ‘रीमा लांबा’। रिमा उर्फ मल्लिका का जन्म हुआ था चौबीस अक्टूबर उन्नीस सौ छिहत्तर को हिसार हरियाणा में, मल्लिका एक जाट परिवार से बिलॉन्ग करती है। मल्लिका के पिता मुकेश कुमार लांबा एक सरकारी अधिकारी थे, मल्लिका के पिता का सरनेम है लांबा, जो शहरावत यूज़ करती है वो इनकी माँ का सरनेम है, ये अपनी माँ का सरनेम यूज़ करती है ना कि पिता का। मल्लिका का एक भाई भी है।
मल्लिका की पढ़ाई दिल्ली से ही हुई थी और स्कूलिंग खत्म करके मल्लिका ने दिल्ली के Miranda House College से Philosophy में Graduation पूरी की, और Air Hostess बन गयी। Air Hostess के बाद इन्हें फिल्मों का शौक लगा और साथ में Modelling में भी Try करने लगी। उसी दौरान मल्लिका ने अमिताभ बच्चन के साथ में बीपीएल और शाहरुख खान के साथ में सेंट्रो की एड में काम किया। इसके बाद निर्मल पांडेय के म्यूजिक वीडियो में काम किया और फिर लेट पंजाबी एक्टर सुरजीत बिंद्रकिया के एक फेमस सॉन्ग में भी नजर आई।
फ़िल्मी सफ़र
इसके बाद इसे फिल्मों में ब्रेक मिला। फिल्मों में पहला रोल मिला था फिल्म ‘जीना सिर्फ मेरे लिए में’, इसमें तुषार कपूर और करीना कपूर खान लीड रोल में थे, इसी फिल्म के दौरान मल्लिका की जान पहचान हुई गोविंद मैनन के साथ, गोविंद मैनन एक शार्ट टाइम डायरेक्टर, राइटर और प्रोड्यूसर था। जान पहचान इतनी गहरी हुई कि मल्लिका के हुस्न का जादू गोविंद के सर चढ़कर बोलने लगा और उसने मल्लिका को लीड रोल में रखकर एक फिल्म बनाई, फिल्म का नाम था ‘ख्वाहिश’ Lead Actor था हिमांशु मलिक, फिल्म सिर्फ मल्लिका की दुकान का फ्लॉप शो था, इसके अलावा कुछ नहीं था। अपने शरीर की नुमाइश के अलावा मल्लिका ने इस फिल्म के अंदर सत्रह अठारह किसिंग सीन्स दिए और सारे के सारे फुल अश्लीलता के साथ में जब कोई नई-नई Actress फिल्मों में आती है और आते ही कपड़े उतारकर किसिंग के नाम पर अपनी दुकान का सारा सामान दिखा दे तो उसकी चर्चा होनी लाज़मी है।
ख्वाहिश फिल्म भले ही फ्लॉप हो गई थी लेकिन फिल्म से मल्लिका शेरावत थोड़ी सी चर्चा में आ गई थी। इधर फिल्म का डायरेक्टर, राइटर गोविन्द मेनन जो है मल्लिका के टैलेंट को और अच्छे से निखारना चाहता था वो गहराई से अंदर तक इसके टैलेंट को खोदकर बाहर निकलना चाहता था तो उसने जो है विवेक नायक नाम के प्रोड्यूसर के साथ में एक और फिल्म बनाई और नाम था ‘किस-किस की किस्मत’। विवेक नायक की पिछली फिल्म ख्वाहिश का भी प्रोड्यूसर था मतलब मल्लिका के इंडस्ट्री में आते ही टैलेंट को खोद-खोद कर बाहर निकालने में इन्हीं दोनों का हाथ रहा है, गोविन्द मेनन और विवेक नायक का। लेकिन ये फिल्म भी बुरी तरह से फ्लॉप हो गई और फिल्म के प्रोड्यूसर ने हाथ जोड़ लिए कि भाई जितनी खुदाई कर सकता था कर ली अब इससे ज्यादा खुदाई करके टैलेंट को बाहर मैं नहीं निकाल पाऊंगा।
फिर सामने आया बॉलीवुड का डायरेक्टर प्रोड्यूसर महेश भट्ट, महेश भट ने जो है इमरान हाशमी को लेकर मल्लिका के साथ में मर्डर फिल्म बनाई और उसमें किसिंग सीन्स के साथ में मल्लिका ने जो एक्टिंग के नाम पर अश्लीलता फैलाई उससे मल्लिका रातों-रात फेमस हो गई। ये मल्लिका की पहली सक्सेस मूवी थी, मर्डर मूवी भी हॉलीवुड UNFAITHFUL फिल्म की Remake थी।
इसके बाद महेश भट्ट मल्लिका की तरफ पैर करके उसने सोना भी छोड़ दिया। दरअसल मल्लिका जब फिल्मों में आई थी तो उसने अपनी Age, अपनी बैकग्राउंड सब कुछ झूठा बता रखा था। उस वक्त मल्लिका ने बताया था कि वो उन्नीस सौ बयासी Born है जबकि वो उन्नीस सौ छिहतर Born थी। यही नहीं कई Website में मल्लिका का जन्म उन्नीस सौ बहत्तर भी लिखा हुआ है, इसने उन्नीस सौ बयासी अपना जन्म बताया तो महेश भट्ट जैसों को लगा कि कच्ची कली मिल गई। वैसे भी महेश तो छोटी-छोटी बच्चियों को लॉलीपॉप देने के लिए वर्ल्ड वाइड फेमस है, लेकिन महेश भट्ट को जब पता चला कि यहाँ पर सांप का छेद नहीं है मगरमच्छ का घर बना हुआ है बेचारा खुद ही सदमे में चला गया, और वो दिन है और आज का दिन है बंदे ने मल्लिका शेरावत का नाम तक नहीं लिया।
मर्डर के बाद गोविंद मैनन ने फिर से इसे लेकर फिल्म बनाई, ‘बच के रहना रे बाबा’। इसके बाद मल्लिका ने जैकी चैन के साथ में एक और फिल्म की, और उसमें इसका बहुत छोटा सा रोल था। साल दो हजार छह में इसकी Back to Back तीन फिल्में आई और तीनों की तीनों फिल्में फ्लॉप साबित हुई। इसके बाद मल्लिका को साइडरोल मिलने शुरू हो गए। जैसे – गुरु में, आइटम सांग किया था, ‘आपका सरूर’ में केमीयो किया था, ‘वेलकम’, ‘अगली और पगली’, ‘मान गए मुगल-ए-आजम’ ये ऐसी फिल्में थी जिसमें मल्लिका शहरावत जो है सिर्फ आंखें सेंकने के लिए कास्ट की गई थी।
2008 के बाद, 2010 में इसकी फिल्म आई ‘हिस’, 2011 में ‘थैंक यू’ में इसने आइटम सॉन्ग किया और डबल में इसने एक छोटा सा केमियो किया था, इसके बाद सीधी इसकी 2012 में मूवी आई और 2012 के बाद ये पूरी तरह से गायब हो गई। 2012 के बाद 2015 में Dirty Politics में दिखी और इसमें भी इसने जो है ओम पुरी के साथ में खुलकर इंटिमेट सीन्स दिए, ओम पुरी भी मल्लिका शहरावत से इतना ज्यादा खुश हुआ कि फिल्म के प्रमोशन के दौरान उसने मल्लिका की दिल खोलकर तारीफ की, ओम पुरी ने कहा था कि मल्लिका एक टैलेंटेड एक्ट्रेस है और अपने किरदार में डूबकर एक्टिंग करती है। पता नहीं ओम पुरी साहब ने कहां इसे डूबते हुए देख लिया।
खैर मल्लिका को बड़े फिल्म मेकर ने अपनी फिल्मों में कभी भी मौका नहीं दिया। महेश भट्ट के बाद किसी ने काम कभी नहीं दिया। इसमें मल्लिका भी कहीं ना कहीं खुद भी जिम्मेदार है। उसे लगा कि टुल्लू पंप के सहारे ही फिल्में मिलती है और शुरूआती इसको इस तरह से मिली भी थी लेकिन इसके लिए भी थोड़ी सी स्मार्टनेस चाहिए, थोड़ी भी स्मार्टनेस में कमी आई तो यहाँ के फिल्म मेकर इतने बड़े ठरकी होते है कि टुल्लू पंप पकड़ा के पानी किसी और के खेत में छोड़ देते है और मल्लिका जैसे लोग देखते रह जाते है। वैसे भी मल्लिका शेरावत जैसी Over Ambitious औरत के साथ यही होना चाहिए। ये दुनिया को शुरू से ही झूठ बोलती आई थी और इसने अपनी एक्टिंग करियर के लिए ना जाने कितने लोगों को हर्ट किया, धोखा दिया, उनका विश्वास तोड़ा था।
मल्लिका ने बताया था कि वो Unmarried है, लेकिन 1997 में यानी कॉलेज खत्म करके जब ये एयर होस्टेस की जॉब लगी थी उसी दौरान इसने जेट एयरवेज़ के पायलट करण सिंह गिल के साथ में शादी कर ली थी और बताया जाता है कि इस शादी से इसको जो है एक बेटा भी पैदा हुआ था। वो शादी भी लव मैरिज थी, लेकिन साल दो हजार में इसे एक्टिंग का शौक लगा और घर से सारी ज्वेलरी और कैश लेकर मुंबई भाग गई। इसके पिता ने कहा था कि बेटा वापिस आ जाओ, मैं तुम्हारा पिता हूँ, मैंने तुम्हें जन्म दिया है, मेरी इज्जत रख लो। तो मल्लिका ने अपने पिता से कहा कि आपने मुझे नाम दिया है। तो मैं ये आपका नाम आज से ही छोड़ रही हूँ इसके बाद रीमा लांबा ने अपना नाम रखा मल्लिका और बाप का सरनेम लांबा छोड़कर माँ का सरनेम शेरावत यूज़ करने लगी। मल्लिका ने ये बातें खुद अपने Interviews में बोली है और गहने चोरी की बात भी स्वीकार की है। मल्लिका अपने Interviews में अपने आप को बहुत गरीब परिवार से बताती है। जबकि इनके Father Haryana सरकार में एक Government अधिकारी थे लेकिन ये अपने आप को गरीब बताती रहती है। शादी के बाद बेटा होने के बाद जैसे-जैसे Open होती गयी, ये Career में भी टाय-टाय फ़ीस होती गयी।
टाय टाय फीस नाम से एक Movie आयी थी, उसमें ये नागिन बनी थी, उसमें इसने Nude Scene देकर सनसनी मचा दी और उस पर उस समय काफी ज्यादा विवाद भी हुआ था। Mallika ने साल 2013 में Vaseline नाम का एक शो किया था, ये एक स्वयंवर शो था जिसमें मल्लिका खुद के लिए दूल्हा ढूंढ रही थी, लेकिन दूल्हा तो इसको नहीं मिला, हाँ इस शो के हर एपिसोड के लिए मल्लिका को एक करोड़ रूपए जरूर मिले थे। यानी स्वयंवर के चक्कर में लोगों को पागल बनाया गया। हालांकि विजय सिंह ने ये शो का फाइनल जीता था, लेकिन मल्लिका ने कुछ दिन उसके साथ रही और उसे इक्यावन रूपए देकर विदा कर दिया, क्योंकि मल्लिका को शादी करनी ही नहीं थी। इसके अलावा मल्लिका एक बड़बोली Actress भी रही है, वो उलटे-सीधे बयान देकर हमेशा चर्चा में रहती है।
विवाद
मल्लिका ने मर्डर फिल्म के लिए कहा था कि वो बॉलीवुड में पहली Actress है जिसने किसिंग Scenes दिए हैं। लेकिन इससे पहले भी कई Actress किसिंग Scenes कर चुकी है | ये मल्लिका को पता नहीं था। एक बार कांस फिल्म Festival के दौरान मल्लिका ने भारत को गरीब और पिछड़ा हुआ देश बता दिया। जिस पर काफी ज्यादा विवाद हुआ था मतलब दूसरे देश में जा के ऐसे अपने देश की बेइज्जती थोड़ी करनी चाहिए। वैसे Mallika ने 2018 में भारत को Gang Rapist का देश कहा था मतलब सामूहिक बलात्कारियों का देश, Mallika ने कहा था कि भारत अब सामूहिक बलात्कारियों का देश बन चुका है, जहाँ Gang Rape आम घटना हो चुकी है, वैसे ये बयान काफी हद तक सही भी है पहले Gang Rape की जो घटनाएँ होती थी वो कभी-कभी सुनने को मिलती थी लेकिन आज के दिन आए दिन Gang Rape की घटनाएँ सामने आती रहती है लेकिन Mallika को इस बयान के लिए खूब गालियाँ पड़ी। Mallika पर 2016 में न्यू ईयर पार्टी के दौरान, अश्लील डांस करने के दौरान एफआईआर भी दर्ज हो चुकी है।
इसके अलावा मल्लिका ने दो हजार इक्कीस में सुशांत सिंह राजपूत पर एक बयान भी दिया था, हालांकि उसने नाम नहीं लिया था लेकिन इशारा एस एस आर की तरफ ही था, एक न्यूज़ रिपोटर से बात करते हुए उसने कहा था कि पिछले साल यानी 2020 में एक एक्टर की मौत हो गई थी और लोगों ने गलत तरीके से उसकी गर्लफ्रेंड को दोष देना शुरू कर दिया। ये एक महिला का शोषण था, मल्लिका ने रिया चक्रवर्ती का इनडायरेक्ट वे में सपोर्ट किया था, इस बयान के बाद काफी ज्यादा विवाद हो गया था, इसको ट्रोल किया गया लेकिन ये सिर्फ पब्लिसिटी के लिए दिया गया एक बयान था ताकि फ्री में फेमिनिस्ट बनकर मीडिया की कवरेज ले सके।
वैसे मल्लिका ने 2021 मे एक और बयान दिया था इसकी साल 2021 मे एक Film आई थी ‘आर के’, फ्लॉप मूवी थी, तब इसने कहा था कि मैंने कभी भी कंप्रोमाइज नहीं किया, मैंने हमेशा अपने आत्मसम्मान के साथ में काम किया और कभी भी फिल्मों के लिए फिल्म मेकर्स के साथ में नहीं सोई। मल्लिका का ये बयान सुनकर पशु-पक्षियों ने भी आत्महत्या कर ली कि भाई जब इसका आत्मसम्मान आज तक बचा हुआ है, तो हमारा जीना बेकार है। वैसे ये अब अमेरिका में बस गई है। और अपने आप को बहुत बड़ी FAIMENIST समझती है।
मल्लिका बॉलीवुड में तो टैक्सी बनकर ही दौड़ी है। यही वजह है कि बॉलीवुड में इसके Affairs की चर्चा बहुत कम होती है लेकिन इसके Affairs में हॉलीवुड एक्टर एंटोनियो वंडेरास का नाम काफी समय के लिए जुड़ा था। इसके अलावा पेरिस के बिजनेसमैन के साथ में भी इसका नाम जुड़ चुका है और शादी की खबरें भी उड़ी थी, हालांकि शादी की खबरों को इसने नकार दिया था लेकिन ये दोनों काफी समय तक Living में रहे थे। इसके अलावा as a taxi तो बहुत सारे Drivers हुए हैं।
मल्लिका अब अमेरिका में रहती है अकेली और अपनी फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट भी करती रहती है, उसे पता है यहाँ वापिस इंडिया आ के उसको कोई फायदा नहीं होने वाला है क्योंकि यहाँ पर आके उसको फिल्में तो मिलने से रही तो इससे अच्छा है कि विदेश में रहकर ही अपनी टैक्सी चलाती रहे और एक आलिशान जिंदगी जीती रहे।
मल्लिका की इस चुंबन भरी कहानी में अभी के लिए इतना ही जल्दी ही मिलता हूँ अगली Article में।