Ambani Family: दोस्तो अंबानी परिवार के बारे में लोगो को बहुत कुछ पता है, लेकिन आज हम अंबानी परिवार की 10 ऐसी रोचक बातें आपको बताएँगे, जिन्हें आप यक़ीनन नहीं जानते होंगे।
दुनिया का सबसे महंगा घर
मुकेश अंबानी का परिवार दुनिया के सबसे महंगे घर एंटीलिया में रहता है। एंटीलिया दुनिया का पहला ऐसा घर है जिसकी कीमत 2 अरब डॉलर से भी ज्यादा है। 27 मंजिला इस घर में 168 कारो के लिए पार्किंग है। परिवार के प्रत्येक सदस्य के लिए 1 हेल्थ क्लब, 1 सिनेमा और 600 स्टाफ हैं, इतना ही नहीं इसमें 3 हेलीपेड, गेस्ट अपार्टमेंट, आउटडोर गार्डन और पार्किंग जैसी और भी कई चीजे शामिल हैं।
डायमंड की दीवानी नीता अंबानी
मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी अपने आप में एक खास व्यक्तित्व की मालकिन हैं। शायद आपको मालूम नहीं की सोशल इवेंट्स में बहुत ज्यादा एक्टिव रहने वाली नीता अंबानी के शौक भी काफी रॉयल हैं। नीता अंबानी को हर आम औरत की तरह डायमंड आकर्षित करते हैं, उनकी ज्वेलरी हीरे की होती ही है, साथ ही उनके बैग में भी हीरे जड़े होते हैं, नीता हमेशा लक्जरी ब्राण्डेड शूज़ ही पहनती हैं, जिनकी कीमत ही एक लाख रूपए से शुरू होती हैं।
तीन लाख की चाय
रॉयल लोगो को रॉयल पसंद होती है, नीता अंबानी की दिन की शुरुआत जापानी ब्रांड Noriteck के सोने के कप से होती है, जिसकी कीमत 3 लाख रूपए है।
अनंत अंबानी का पवित्र सफ़ेद पवित्र हाथी
मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी को अध्यात्म से कुछ ज्यादा ही लगाव है, कुछ ख़बरों में उल्लेख किया गया है की वह अक्सर बालाजी मंदिर का भ्रमण करते रहते हैं, उन्हौने बालाजी को एक सफ़ेद हाथी भी भेंट किया था।
सबसे कम उम्र की अरबपति वारिस
मुकेश और नीता की बेटी ईशा अंबानी सबसे कम उम्र की अरबपति वारिस हैं, 2008 में जब ईशा महज़ 16 साल की थी, तो उनको दुनिया की 10 अरबपति वारिसो में दूसरा स्थान दिया गया था।
परिवार को अहमियत
मुकेश अंबानी अपने परिवार को काफी अहमियत देते हैं, वह जितना भी बिजी रहे लेकिन हर रविवार को अपनी माँ पत्नी और बच्चों के साथ समय जरूर बिताते हैं। ऑफिस जाने से पहले माँ का आशीर्वाद फिर पत्नी नीता अंबानी, अपने बच्चो को बाय कहने के बाद ही घर से निकलते हैं।
सादगी पसंद परिवार
भारत के सबसे धनि व्यक्ति होने के बावजूद मुकेश अंबानी को उनके विनम्र स्वाभाव के लिए जाना जाता है, वह पारंपरिक भारतीय खाने का आनंद उठाते हैं और वह पूरी तरह शाकाहारी हैं। मुकेश अंबानी को पपीते का जूस सबसे ज्यादा पसंद है, दलिया या मिसी रोटी और दही जैसा हल्का नाश्ता करते है और सन्डे के ब्रेकफास्ट में इडली सांभर खाना पसंद करते हैं।
फेवरेट कार
मुकेश अंबानी के पास वैसे तो काफी लक्जरी गाड़ियाँ हैं लेकिन उनमे से उनकी सबसे पसंदीदा 5 करोड़ कीमत वाली Maybach 62 है, ऑफिस जाने के लिए कभी कभी मुकेश अंबानी खुद भी कार ड्राइव करते हैं। मुकेश अंबानी के घर में रोल्स रॉयल्स, लम्बोगिनी जैसी दुनिया की बेहतरीन लक्जरी गाड़ियाँ हैं।
पत्नी को स्पेशल बिर्थ डे गिफ्ट
मुकेश अंबानी को अपना बिर्थ डे मनाना पसंद नहीं है, सिर्फ उन्हौने अपना 50वां बिर्थ डे मनाया था। लेकिन नीता अंबानी को उन्हौने उनके बर्थ डे पर करीब 6.2 करोड़ डॉलर का प्राइवेट जेट गिफ्ट में दिया था।
बॉलीवुड़ फिल्म
बॉलीवुड़ की जिन फिल्मो को देखने के लिए लोग रिलीज डेट का इंतजार करते है, शायद बहुत कम लोगो को मालूम होगा की मुकेश अंबानी रिलीज होने से पहले फिल्मो को देख लेते हैं। उनके देखने के बाद ही फिल्म रिलीज की जाती है।