Most amazing man made structures: दोस्तों कुदरत ने हमारी दुनियां में बहुत से ऐसी चिजें बनायीं हैं जिनको देखकर हम हैरान हो जाते हैं ,खुबसूरत पहाड़ ,नदियाँ ,गुफाएं ,झरने और न जाने कौन कौन सी ऐसी चीजें हैं जो बहुत ही खुबसूरत हैं और इस प्रकृति की देंन हैं ,लेकिन दोस्तों आज हम जिन अद्भुत निर्माणों की बात करने जा रहे हैं वो कुदरत की नहीं बल्कि इंसानों की अद्भुत कारीगरी की देन है| आज के समय में इंजीनियरिंग इतनी उन्नत हो चुकी है कि ऐसी चीजों का निर्माण हो रहा है जिनके बारे में हम कल्पना भी नहीं कर सकते |
1.Tianmen Mountain sky walk
अगर आप एक एडवेंचर प्रेमी व्यक्ति है एडवेंचर पसंद करते हैं तो आपको चीन के Tianmen Mountain पार्क में स्थित स्काई वाक बेहद पसंद आएगा ,यह पार्क झेंगझियाजी में मौजूद है ,जहाँ 4 हजार 7 सौ फीट की ऊंचाई पर बना शीशे के स्काई वाक न सिर्फ आपको रोमांच से भर देगा ,बल्कि अपने साहस को परखने का मौका भी देगा|
सीधी चट्टान के बीच बना कांच का यह पारदर्शी रास्ता तक़रीबन 200 मीटर लम्बा है जहाँ से आप प्रकृति की अपार खूबसूरती को निहार सकते हैं ,दुनिया के कोने कोने से लोग इस स्काई वाक के जरिये यहाँ के खुबसुरती को देखने आते हैं पर कुछ ही लोग इस स्काई वाक के ऊपर चलने की हिम्मत जुटा पाते हैं |
2.The Falkirk Wheel (Scotland)
पहली बार अगर आप इस पूल को देखेंगे तो आपको यह लगेगा कि यह एक अधुरा पूल है लेकिन रुकिए यह सच्चाई नहीं है ,थोड़ी देर देखने के बाद आपको पता चल जायेगा कि यह एक बोट लिप्टर है जिसकी मदद से बोट को लिफ्ट कर दूसरी नदी में छोड़ दिया जाता है ,यह एक तरह की विशाल मशीन है जो बोट को एक जगह से दूसरी जगह पहुचाने में काम आती है |
दरअसल दोस्तों कुछ रास्ते ऐसे होते हैं ,जहाँ पानी की कमी के कारण बोट को ले जाना लगभग नामुनकिन सा होता है ,वहां ये मशीने काम आती हैं जो आराम से बोट को उठाकर नदी तक पहुचाती हैं ,लेकिन इस मशीन की सबसे बड़ी खासियत यह है कि जहाँ दुसरे आम बोट लिफ्ट मशीनों को यह काम करने में घंटो का समय लगता है वही यह मशीन यह काम चंद मिनटों में ही पूरा कर देती है ,इस मशीन को पहली बार 2002 में प्रयोग में लिया गया था |
3.Cayan Tower (Dubai)
दोस्तों इस ईमारत को देखकर आपकी भी नजरें ठहर जाएगी और आप भी सोच में पड़ जायेंगे कि क्या यह ईमारत वाकई में मौजूद है जी हाँ दोस्तों यह ईमारत असलियत में मौजूद है और दुबई में स्थित है ,कायन टॉवर की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह ईमारत ऊपर से निचे तक ट्विस्टेड है |
इस अद्भुत ईमारत को पहली बार देखने पर आपको लग सकता है कि यह आपके आखों का भ्रम है,पर दोस्तों यह ईमारत असलियत में है ,और इसे इसी तरह बनाया गया है ,इस ईमारत को बनाने में कुल मिलाकर करीब 272 मिलियन डॉलर का खर्चा आया है ,300 मीटर ऊँची यह ईमारत इंजीनियरिंग का एक नायाब नमूना है जो दुनियां के सबसे अद्भुत इमारतों में गिनी जाती है
4.The Highest Glass Platform (China)
दोस्तों चीन इन्फ्रास्ट्रक्चर में बेहद भारी निवेश करता है , और निर्माण के क्षेत्र में चीन का कोई जवाब ही नहीं है ,इसका सबसे अच्छा उदाहरण है बीजिंग के पास एक पहाड़ी के किनारे पर लटकता हुआ कांच का प्लेटफ़ॉर्म जो बेहद ही खुबसूरत नजारा पेश करता है , इस प्लेटफ़ॉर्म को इसलिए बनाया गया है ताकि लोग जिंगडोंग जंगल के खूबसूरती को देख सके ,और यह प्लेटफ़ॉर्म जमीं से करीब 1300 फीट की ऊंचाई पर मौजूद है|
आपको बता दें यह दुनियाँ का सबसे लम्बा कांच का प्लेटफ़ॉर्म है जो किनारे से करीब 160 फीट तक बाहर निकला हुआ है ,साथ ही यह 4468 वर्गफीट की क्षेत्रफल में भी फैला हुआ है ,इसे सुरक्षित बनाने के लिए पहली बार टाइटेनियम का इस्तेमाल किया गया है ,यह धातु बेहद ही हल्का और अन्य धातुओं की अपेक्षा बेहद ही टिकाऊ होता है|
5. The Hanging Hotel (Peru)
पेरू की घाटी में चट्टान से लटकते हुए यह तीन कांच के कैप्सूल देखने में बेहद ही आकर्षक लगते हैं , लेकिन आपको बता दें कि यह एह होटल है , और यहाँ रहना उन्ही लोगों के लिए सही है जो खतरों से खेलना जानते हैं ,मजबूत एल्युमिनियम और पोलीकोबीर्रेट से बनी यह कैप्सूल 25 फीट लम्बे और लगभग 8 फीट ऊँचे हैं |
यह कैप्सूल एक आराम दायक कमरे की तरह हैं जिसमे अलग से भी बाथरूम की सुविधा मौजूद हैं ,इन होटलों में एडवेंचर पसंद करने वाले लोग आकर रुकते हैं ,लेकिन आपको बता दें यहाँ पहचना इतना भी असं नहीं है यहाँ तक पहुचने के लिए आपको 400 फुट की चढाई करनी होगी और यहाँ एक रात रुकने की कीमत करीब 20 हजार रूपए है , ये होटल अपने अजीबोगरीब खासियत की वजह से दुनियां भर में मशहूर है ,और दुनियाभर से एडवेंचर प्रेमी लोग यहाँ आते हैं |
6. The Absolute World Towers (Canada)
कनाडा के मिसिससाउगा में स्थित एब्सयुलुट वर्ल्ड टॉवर इंसानों द्वारा बनाये गये दुनियां के सबसे अद्भुत निर्माणों में से एक है ,यह ईमारत श्रंखला आधुनिक निर्माण का सुपर मॉडल है ,दूर से देखने पर मालूम होता है मानो यह ईमारत थोड़ी चपटी हो और किसी एक एंगल से झुकी हुयी हो यह ईमारत देखने में बेहद ही खुबसूरत नजर आती है ,जो दुनियां भर के लोगों को आश्चर्य में डाले हुए हैं |
7. World Longest Glass Pool (China)
दोस्तों चीन अपने हैरत अंगेज कामों के कारण हमेशा से ही सुर्ख़ियों में रहा है चीन ने हुनान प्रान्त में दुनियां का सबसे लम्बा और ऊँचा कांच का पूल बनाया है ,ग्लास बोटम से बने इस पूल को दो पहाड़ियों के बीच बनाया गया है ,इसे देखकर शायद आपको डर लग रहा होगा पर दोस्तों डरने की कोई बात नहीं है ,मजबूती के मामले में इस पूल का कोई मुकाबला ही नहीं है ,इसकी मजबूती को जांचने के लिए कम से कम 20 लोगों ने इस पर हथोड़े से वार किया ,पर हैरान करने वाली बात थी कि इस पर कुछ निशानों के अलावा इस पूल की मजबूती पर कोई असर नहीं हुआ |
सुरक्षा परीक्षण के लिए चीनी अधिकारीयों ने इस पर 2 टन वजन के ट्रक को भी चलाकर देखा ,और यह परिक्षण भी पूरी तरह सफल रहा ,इस पूल की ऊंचाई जमीं से करीब 300 मीटर हैं ,इस ब्रिज पर चलने से इसके निचे की गहराई साफ दिखाई देती है ,जिसकी वजह से कुछ लोग इस पर चलने से कतराते हैं ,इस पूल में कूल मिलाकर 3 मीटर लम्बे 4.5 मीटर चौड़े और 15 मिली मीटर मोटाई वाले केम्पट ग्लासेस के 99 टुकड़े लगाये हैं ,यह ब्रिज वाकई में इंजीनियरिंग का एक नायाब नमूना है |