List of 8 Bollywood actor jailed for serious crimes: दोस्तों बॉलीवुड स्टार अपने स्टारडम में इतना खो जाते हैं कि कानून को भी अपने हाथ में ले लेते हैं ,जिसकी वजह से बहुत से एक्टर्स को जेल में जाते देखा है ,इस आर्टिकल में हम आपको उन एक्टर्स के बारे में बताएंगे जिनको सीरियस क्राइम्स के लिए जेल जाना पड़ा था |
आइये जानते हैं उन एक्टरों के बारे में ….
1. John Abraham
फिल्म धूम में विलेन का रोल प्ले करने के बाद जॉन ऑडियंस में एक पापुलर सेलेब बन चुके थे अपने विलेन करैक्टर की तरह ही रियल लाइफ में जॉन को बाइक राइडिंग का बहुत शौक रहा है ,और इसी वजह से उन्हें जैल भी जाना पड़ा था , हुआ यूँ कि रात को जॉन बाइक राइड के लिए नकले थे और उनकी बाइक की स्पीड बहुत ही तेज थी |
जिसकी वजह से उनकी दो लोगों से टक्कर हो गयी जो अपनी साइकल पर थे एक्सीडेंट में जॉन को तो ज्यादा चोट नही लगी पर उन दो लोगों को बहुत ही गहरी चोट लगी थी , जिसकी वजह से उनकी जान तक जा सकती थे , शायद उस वक़्त कोई और सेलेब्रिटी होता तो वो एक्सीडेंट करके भाग जाता पर जॉन उनको लेकर हॉस्पिटल गये |
और पोलिस ले सामने कन्फेस भी किया कि उनकी वजह से ही यह एक्सीडेंट हुआ था , इसके बाद जॉन को इमिडीयटली जेल में डाल दिया गया , जहाँ उन्हौने 15 din बिताये , जॉन का केस जब कोर्ट में गया तो जज ने उनके एक्सीडेंट स्पॉट से न भागने के रवैये पर गौर किया और उन्हें बेल पर छोड़ दिया , जॉन का ये केस आज भी चल रहा है ,और एक तरह से वे आज भी सिर्फ बेल पर ही बाहर हैं |
2. Rajpal Yadav
दोस्तों बहुत ही हैरानी होती है ये जानकर जिनके करैक्टर ने हम सबको खूब हंसाया है उनकी लाइफ में भी एक ऐसा टाइम आया था जहाँ उन्हें जैल जाना पड़ा , राजपाल यादव ने अता , पता लापता नाम की फिल्म को खुद प्रोड्यूस किया था जिसका कुछ अमाउंट उन्हौने एक बिजनेस मेन से लिया था , ये लोंन 5 करोड़ रूपए का था |
और राजपाल यादव इसे टाइम पर चूका नही पाए जिसकी वजह से उनपर फ्राड का केस लगाया गया , वर्डिक्ट के मुताबिक राजपाल को जेल की सजा हुयी ,जहाँ उन्हौने तीन महींनो से ज्यादा जेल में बिताये ,और बाद उन्हें 1 फाइन देना पड़ा था , जिसके बाद बेल मिल गयी , राजपाल ने बताया उन्हें तिहाड़ जेल में रखा गया था , जहाँ जाकर उन्हें जीने का तरीका ही बदल गया |
राजपाल ने इंटरव्यू में बताया की जेल में सभी कैदि उनके बहुत रेस्पेक्ट करते थे , और राजपाल सबको अपने एक्टिंग दिखाकर एंटरटेंट भी किया करते थे ,राजपाल का कहना था की फ्रौड का केस उनपर लगाया गया , लेकिन एक्चुअल में फ्राड उस बिजनेसमेन ने उनके साथ किया , जहाँ दोस्ती यारी में लोंन का कॉन्ट्रैक्ट साइन करा दिया , और उसकी कंडीशंस भी नही पढ़ी , जिसकी वजह से राजपाल हमेशा कानून के सामने मुजरिम बने रहे |
3. Sanjay Dutt
संजय दत्त का केस तो सभी को याद होगा , जहाँ 1993 में बम्बई बम ब्लास्ट में संजय का नाम भी इन्वोल्व किया गया ,उस समय संजय दत्त के पास AK 47 बरामद हुयी थी ,जिनके लिए उन्हें जेल की सजा हुयी , संजय ने अपने डिफेन्स में कहा था कि उनके पास सिर्फ एक गन थी |
जो उन्हौने रखी और कोर्ट से रिक्वेस्ट किया था कि टेरिरिजम के चार्जेस हटा दिए जाएँ , 1993 में संजय दत्त को टेरेरिस्ट और विशेष एक्टिविटीज प्रीवेंटेशन एक्ट के अंडर गिल्टी पाया गया जिसकी वजह से उनका जेल से बाहर आना बहुत ही मुश्किल लग रह था , पोलिश ने इन्व्स्तिगेशन के दौरान कई और लोगों को पकड़ा जिनकी स्टेटमेंट से संजय दत्त के केस को फायदा हुआ |
संजय 18 महीने तक जेल में रहे , और उसके बाद उन्हें बेल दे दी गयी , संजय ने टेरेरिजम के चार्जेस हटाने के लिए कोर्ट में अपील की और ये केस भी 2007 में आकर सेटल हुआ , जहाँ उन पर टेरेरिजम के चार्जेस तो हटा लिए गये , लेकिन इलीगल पजेशन ऑफ़ आर्म्स एक्ट चलते उन्हें 2013 में 5 साल के लिए जेल भेज दिया |
संजय ने 1993 में आलरेडी 18 महीने का जेल टर्म्स पूरा कर लिया था , तो उन्हें इस बार साढ़े तीन साल के लिए जेल में जाना पड़ा था ,और आप सभी को याद होगा कि ये जेल टर्म्स किसी हॉलिडे से कम नही था ,संजयबार बार किसी न किसी रीजन से पेरोल पर बाहर आ जाते थे ,अच्छे बिहेवियर के कारण संजय को जेल से जल्दी छोड़ दिया गया |
4. Fardeen Khan
2001 में फरदीन खान को ड्रग्स खरीदने के केस में अरेस्ट किया गया था , फरदीन को एक लोकेशन पर एक ड्रग पेडलर के साथ अरेस्ट किया गया ,जहाँ पोलिस ने अपने ऑफिशियल स्टेटमेंट में कहा था कि फरदीन के पास 9 ग्राम कोकेन मिला था ,जो की भारतीय कानून के मुताबिक एक हाई क्वांटिटी मानी जाती है |
फरदीन को अरेस्ट करने के बाद उन्हें 5 दिन तक जेल में रखा गया और फिर उन्हें बेल दे दी गयी ,कोर्ट की हियरिंग फरदीन के फेवर में गया , जहाँ वर्डिक्ट ये रहा की फरदीन के पास सिर्फ एक ग्राम ड्रग्स थे , जिसकी पनिस्मेंट 6 महीने जेल में रहना यहाँ पर रिहेब सेंटर जाना होता है |
ये केस लगभग 11साल तक चला और एंड में फरदीन जेल जाने से बच गये , फरदीन ने कौर्ट के मुताबिक रिहेब जाने की कंडीशन एक्सेप्ट की थी |
5. Salman khan
सलमान के केसेस के बारे में तो हर कोई जनता है , जहाँ उन्हें दो अलग अलग केसेस के लिए जेल जाना पड़ा था, 1998 में हम साथ साथ हैं के शूटिंग के दौरान सलमान को काले हिरन को मारने के केस में दोषी पाया गया , और सलमान को 5 साल जेल की सजा सुनाई गयी |
पर उन्हें तीन दिन के अन्दर ही बेल मिल गयी 2017 में दुबारा सलमान खान को जेल में डाला गया पर एक दिन बाद फिर से उन्हें बेल दे दी गयी , इसके अलावा सलमान खान का फेमस हिट एंड रन केस था ,जहाँ बॉम्बे सेसन कोर्ट ने उन्हें एक इन्सान की मौत और चार लोगो को घायल करने चार्जेस में दोषी पाया |
जिसके बाद उन्हें 5 साल की जेल होनी चाहिए थी, पर अगले ही दिन उन्हें बेल मिल गयी ,2015 में सलमान खान को हिट एंड रन केस के भी चार्जेस से भी बरी किया गया ,और उनके खिलाफ जितने भी विट्नेसेस थे उनमे ज्यादातर गवाही देने से पीछे हट गये ,और उनमे से एक की मौत भी हो गयी |
6. Rhea Chakraborty
दोस्तों रिया चक्रवर्ती को उनके पूर्व प्रेमी, सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद ड्रग से संबंधित आरोप में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने सितंबर 2020 में गिरफ्तार किया था।
जमानत मिलने से पहले उन्होंने 28 दिन बायकुला जेल में बिताए। चक्रवर्ती ने जेल में अपने समय को एक कष्टदायक अनुभव बताया है, और उन चुनौतियों के बारे में बात की है जिनका उन्हें सामना करना पड़ा था |
7. Sooraj Pancholi
सूरज पंचोली को अभिनेत्री जिया खान, जिनके साथ वह डेटिंग कर रहे थे, की 2013 में मृत्यु हो जाने के बाद गिरफ्तार किया गया था। जमानत मिलने से पहले उन्हें 22 दिनों के लिए जेल में रखा गया था। बाद में खान के परिवार द्वारा जारी एक नोट में दंपति के तनावपूर्ण रिश्ते को उनकी संभावित आत्महत्या का कारण बताया गया।
2018 में, पंचोली पर औपचारिक रूप से आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया गया था; हालांकि, उन्होंने मौत में शामिल होने से इनकार किया, और खुद को उसके जीवन को समाप्त करने के फैसले के लिए बलि का बकरा बताया। जिया के परिवार का मानना था कि उनकी बेटी की मौत के लिए पंचोली जिम्मेदार हैं।
अप्रैल 2023 में, सीबीआई की विशेष अदालत ने दस साल की अदालती लड़ाई के बाद सबूतों की कमी के कारण पंचोली को बरी कर दिया। 28 अप्रैल को फैसला सुनाए जाने के बाद, सूरज ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज़ पर लिखा, “सच्चाई हमेशा जीतती है,” और हैशटैग “भगवान महान है” जोड़ा। अदालत के फैसले के जवाब में, खान की मां ने मीडिया को बताया कि वह उच्च न्यायालय जाएंगी।
8. Shiney Ahuja
जून 2009 में, आहूजा को अपने 19 वर्षीय घरेलू नौकर के साथ बलात्कार करने, हिरासत में लेने और धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। उन पर भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (बलात्कार), और धारा 506 (जान से मारने की धमकी) के तहत मामला दर्ज किया गया था।
मुकदमे के दौरान, उसकी नौकरानी (पीड़िता) अपनी गवाही से मुकर गई और अदालत को बताया कि उसके साथ कभी बलात्कार नहीं हुआ था। हालाँकि, न्यायाधीश का मानना था कि नौकरानी ने दबाव में झूठी गवाही दी और 2011 में, आहूजा को सात साल की जेल की सजा सुनाई गई।
यह मामला कानूनी ड्रामा फिल्म सेक्शन 375 के लेखन के लिए प्रेरणा था। यह फिल्म उनके दोस्त मनीष गुप्ता द्वारा लिखी गई थी, जिन्होंने गिरफ्तारी के समय मामले के पक्षों के साथ बातचीत की थी।