What is Kareena Kapoor’s story? You will be surprised to know the truth.:दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं बॉलीवुड की एक ऐसी अदाकारा की कहानी जिसने अपनी गजब की एक्टिंग स्किल्स और अपनी अनोखी अदा से बॉलीवुड में कदम रखते ही ऑडियंस के दिलों पर छा गयी | जिसको एक्टिंग तो विरासत में मिली लेकिन अपनी मेहनत के दम पर बॉलीवुड में अपनी एक अलग छवि बनाई एक अलग पहचान बनाई|
आखिर ऐसा क्या हु था की बेबो ने गुस्से में विपासा बासु को थप्पड़ तक जड़ दिया था और क्या वजह थी की प्रियंका चोपड़ा इनकी सबसे बड़ी दुश्मन बन गई जानेंगे और भी बहुत कुछ बने रहिये मेरे साथ
लेकिन क्या आपको पता है की हिंदी सिनेमा के सबसे प्रतिष्ठित परिवार में जन्म लेने और एक राज घराने में शादी करने के बावजूद बॉलीवुड के कई सारे एक्टर्स के साथ इनकी कंट्रोवर्सी रही और सभी ने इन्हें घमंडी और सेल्फिश बोलकर इनसे दुरी बना लिया|
करीना कपूर खान
क्या आपको पता है एक बड़ी फ़िल्मी परिवार से कनेक्शन होने के बावजूद इनको अपनी पहली फिल्म से अलग कर दिया गया और क्या आपको पता है करीना एक्ट्रेस फिल्मो से ज्यादा अपने अफेयर्स और विवादों को लेकर चर्चा में रही और क्यों बैक टू बैक फ्लॉप फिल्मे देने के बावजूद ये कंटिन्यु ए लिस्टर हिरोइन के तौर पर बनी रही|
बेबो की शुरूआती जीवन
करीना कपूर खान बॉलीवुड के प्रतिष्ठित कपूर खानदान से ताल्लुक रखती है, शोमैन राजकपूर रिश्ते में इनके दादाजी लगते हैं, लेकिन इतने बड़े फ़िल्मी परिवार से रिश्ता होने के बावजूद इनका पूरा करियर कंट्रोवर्सिज से घिरी रही, क्या थे ये सारे कंट्रोवर्सिज जानने से पहले जान लेते हैं उनकी शुरूआती जीवन के बारे में,
दोस्तों करीना कपूर खान का जन्म 21 सितम्बर 1980 को मुंबई में हुआ, पिता रंणधीर कपूर और माँ बबिता अपने जमाने के नामी कलाकार रह चुके हैं, पहले करीना का नाम सिद्धिमा था, जिसे उनके दादाजी यानि राज कपूर साहब ने रखा था, हालाँकि बाद में उनका नाम करीना कर दिया गया और घर में प्यार का नाम बेबो रखा गया|
करीना कपूर की प्रारंभिक पढ़ाई मुंबई के जमनाबाई नर्सिंग स्कूल से हुयी, लेकिन इस दौरान जब करीना मात्र 15 साल की थी तभी स्कूल के फ्रेंड को पसंद करने लगी, और करीना की माँ को जब यह पता चला तो उन्हें यह बात अच्छा नही लगा और करीना को देहरादून के बोर्डिंग स्कूल में भेज दिया, फिर देहरादून के वेल्हम गर्ल्स स्कूल से 12 वी की पढ़ाई पूरी करने के बाद कॉमर्स में ग्रेजुएशन के लिए इनका एडमिशन मुंबई के मीठी बाई कालेज में करा दिया गया, लेकिन एक्टिंग की तरफ झुकाव और पढ़ाई में मन न लगने की वजह से दो साल बाद कालेज छोड़ दी|
इस टाइम तक इनकी बड़ी बहन करिश्मा कपूर बॉलीवुड में एक बड़ी एक्ट्रेस के तौर पर पहचान बना चुकी थी, बहन की सफलता को देखकर करीना भी अपनी बॉलीवुड डेब्यू को लेकर काफी एक्साइटेड थीं |
बेबो की बॉलीवुड में एंट्री
हालाँकि बताया जाता है की बॉलीवुड में एंट्री के साथ ही करीना के लाइफ में कंट्रोवर्सी की एंट्री भी हो गयी, सबसे पहले करीना को साल 2000 में आई राकेश रोशन निर्देशित फिल्म कहो ना प्यार है ऑफर हुयी, कुछ दिन शूटिंग करने के बाद अचानक इन्हें निकालकर इनकी जगह अमीषा पटेल को कास्ट कर लिया गया, इस बारे में अमीषा से जब पूछा गया तो उन्होंने कहा की किसी मतभेद की वजह से राकेश रोशन ने करीना को फिल्म से निकाल दिया|
इसी बारे में करीना कपूर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि राकेश रोशन ने सिर्फ अपने बेटे के लिए कहो ना प्यार है बनाई थी, उन्होंने अमीषा को वैसा प्रेजेंट नही किया जैसा करना चाहिए, मुझे ख़ुशी है की मैंने फिल्म नही की, वही राकेश रोशन से इस बारे पूछा गया तो उन्होंने इसकी वजह फिल्म की सीन्स में करीना की माँ बबिता की ज्यादा दखलंदाजी बताई, सबका अपना अपना पॉइंटव्यू था, लेकिन असल सच्चाई क्या थी ये किसी को पता नही चला|
ख़ैर साल 2000 के लास्ट में जे पी दत्ता की फिल्म रिफ्यूजी से डेब्यू करने का मौका मिला, ये अभिषेक बच्चन की भी डेब्यू फिल्म थी, ऑडियंस ने दोनों की ऑन स्क्रीन जोड़ी को खूब पसंद किया, करीना की एक्टिंग को भी लोगों ने सराहा और करीना को उस साल के बेस्ट फिमेल डेब्यू के फिल्म फेयर अवार्ड से भी नवाजा गया|
इसके बाद साल 2001 में इन्हें सतीश कौशिक की फिल्म मुझे कुछ कहना है में तुषार कपूर के साथ कास्ट किया गया, फिल्म और फिल्म के गाने दोनों सुपरहिट रहे, फिर इन्हें इसी वर्ष ऋतिक रोशन के साथ फिल्म यादें में काम करने का मौका मिला, हालाँकि यह फिल्म बुरी तरफ फ्लाफ़ साबित हुयी, इसी साल इन्हें अशोका और अजनबी जैसी फिल्म में काम करने का, मौका मिला, हालाँकि यह फिल्मे भी कुछ कमाल न कर सकी |
साल के आखिर में इन्हें करण जौहर की बड़ी स्टार कास्ट वाली फिल्म कभी ख़ुशी कभी गम में काम करने का मौका मिला, फिल्म ब्लाक बस्टर रही और इसमें करीना कपूर की एक्टिंग को भी लोगों द्वारा खूब पसंद किया गया|
कभी ख़ुशी कभी गमहालाँकि साल 2001 में ही जब करीना विपाशा वासु के साथ फिल्म अजनबी की शूटिंग कर रही थी तभी कॉस्टयूम को लेकर दोनों अभिनेत्रियों में इतना अनबन हुआ की करीना अपना आपा खो बैठी और विपाशा को पहले काली बिल्ली कहा और बाद में थप्पड़ मार दिया| एक्चुली हुआ ये था की विपाशा वासु ने करीना से बिना पूछे इनके डिजाइनर से मदद ले ली, इससे करीना इतनी खफा हुयी की विपाशा को काली बिल्ली कहकर थप्पड़ जड़ दिया, ये झगडा इतना बढ़ गया की दोनों एक दुसरे का चेहरा देखना भी पसंद नही करती थी , ये झगडा यही पर नही रुका करीना ने विपाशा के एक्स बॉय फ्रेंड जॉन अब्राहम को लेकर बयान दे दिया , करीना ने काफी विथ करण के दुसरे सीजन में ये कह दिया की वो कभी जॉन अब्राहम के साथ काम नही करेंगी क्योंकि उन्हें एक्टिंग नही आता, उनका एक्सप्रेशन जीरो है, करीना के इस बयान का जवाब देते हुए विपाशा ने काफी विथ करन में ही ये कहा कि करीना के पास कुछ ज्यादा ही एक्सप्रेशंस हैं|
इसके बाद सुधीर मिश्रा की साल 2004 में आई फिल्म चमेली ऑफर की, इसमें करीना को एक वेश्या का किरदार निभाना था, पहले तो करीना ने इस रोल को करने से मना कर दिया, लेकिन फिर डायरेक्टर के समझाने पर वो इस फिल्म के लिए राजी हो गयी, वैसे तो यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नही कर सकी, लेकिन फिल्म में करीना की एक्टिंग को क्रिटिक्स ने खुब सराहा|
इसके बाद इन्हें मणिरत्नम निर्देशित युवा और गोविन्द निहलानी डायरेक्टेड फिल्म देव में काम करने का मौका मिला और दोनों ही फिल्मो में इनके एक्टिंग की खुब तारीफें हुयी, इसी साल इन्हें रोमांटिक थ्रिलर फिल्म एतराज और फ़िदा और रोमांटिक कॉमेडी हलचल फिल्म में काम करने का मौका मिला, जहाँ बॉक्स ऑफिस पर फ़िदा एवरेज रही तो वही एतराज और हलचल सुपरहिट साबित हुयी|
अफेयर
कहा जाता है की फिल्म मुझसे दोस्तो करोगे, यादें, और मैं प्रेम की दीवानी हूँ में साथ काम करने के दौरान ऋतिक और करीना काफी क्लोज आ गये और एक दुसरे को डेट करने लगे, साल 2004 तक दोनों के बीच सब कुछ ठीक चलता रहा| लेकिन 2004 में करीना को शाहीद कपूर के अपोजिट फिल्म फ़िदा में काम करने का मौका मिला जिसके बाद करीना और ऋतिक के बीच दुरिया बढती चली गयी|
दरअसल इस दौरान शाहीद का करियर ग्राफ बहुत अच्छा जा रहा था, उनकी डांस स्किल्स और उनकी चार्मिंग फेस की दीवानगी हर तरफ थी और इस चार्म से करीना भी नही बच सकी और फिल्म में शूटिंग करने के दौरान शाहिद से अफेयर कर बैठी, इसके बाद दोनों ने साल 2006 में आई फिल्म 36 चाइना टाउन और चुप चुप के में साथ काम किया, रील लाइफ के साथ साथ दोनों की रियल लाइफ केमेस्ट्री भी बढती रही, हालाँकि दोनों ने कभी भी इस रिश्ते को लोगों के सामने एक्सेप्ट नही किया | कहा जाता है इस दौरान एक न्यूज़ एजेंसी ने दोनों के एक इंटिमेट किसिंग फोटो को छाप दिया, इसके बाद जो इसकी छिपी हुयी लव स्टोरी थी वो लोगों के सामने आना लाजमी था, हालाँकि तभी करीना ने उस न्यूस एजेंसी पर यह कहते हुए एफ आई आर कर दिया की उन्होंने उनकी डुप्लीकेट फोटो छाप दी है जबकि न्यूज पेपर एजेंसी भी अपने बात पर कायम रही|
साल 2004 करीना कपूर के लिए एक और मुसीबत लेकर आया था, 2004 में आई फिल्म एतराज में करीना और प्रियंका ने साथ काम किया था | इस फिल्म में करीना ने जहाँ अक्षय कुमार की पत्नी का पोजिटिव किरदार निभाया वही प्रियंका चोपड़ा एक वैम्प के किरदार में दिखाई दी, इस फिल्म में पहले करीना को पहले प्रियंका वाला रोल ऑफर हुआ था लेकिन करीना ने उसे यह कहते हुए करने से मना कर दिया की भारतीय महिलायें पोजिटिव रोल वाले किरदार को ज्यादा रिलेट कर पाएंगी और जब फिल्म रिलीज हुयी तो सारा क्रेडिट प्रियंका चोपड़ा ले उडी, ऑडियंस ने वैम्प रोल में प्रियंका को ज्यादा पसंद किया और करीना का किरदार उसके आगे कही दब सा गया|
दरअसल प्रियंका को बॉलीवुड में कदम रखे मात्र दो साल ही हुए थे वही करीना प्रियंका से सीनियर थी ऐसे में इतनी जल्दी प्रियंका को मिली प्रसिद्धि करीना हजम नही कर पाई और तो और फिल्म के बाद जहाँ अवार्ड फंक्शन में करीना का कहीं जिक्र तक नही आया वही प्रियंका ने बेस्ट एक्ट्रेस के निगेटिव किरदार के फिल्म फेयर अवार्ड भी अपने नाम कर लिया, कहा जाता है की यही से दोनों के बीच कोल्ड वार स्टार्ट हो गयी|
फिर साल 2006 में दोनों ने शाहरुख़ खान के साथ फिल्म डॉन में काम किया, प्रियंका चोपड़ा इस फिल्म में लीड रोल में थी तो वही करीना का रोल सिर्फ आइटम नम्बर का था| 2006 में ही करीना को मल्टी स्टारर फिल्म ओमकारा में काम करने का मौका मिला , फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई, लोगों ने इनकी एक्टिंग को भी खूब सराहा|
इसके बाद आया साल 2007 जिसने करीना कपूर को टॉप हिरोइनों की लिस्ट में शुमार कर दिया, शाहिद कपूर के साथ आई जब वी मेट फिल्म में करीना ने गीत का किरदार निभाया जिसने सभी का दिल जीत लिया, हर आम लड़की इस करेक्टर से खुद को जोड़ के देखने लगी, इस फिल्म के जरिये करीना ने बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्म फेयर अवार्ड भी अपने नाम कर लिया|
ऐसा भी कहा जाता है कि इस फिल्म में हीरो के तौर पर पहले बोबी देओल को साइन किया गया था, पर करीना के इंटरफियर पर बोबी को फिल्म से निकालकर शाहिद कपूर को कास्ट कर लिया गया और फिल्म के शूटिंग के दौरान करीना और शाहीद का इंटिमेट एम एम एस लिक हो गया था | सोर्स के मुताबिक यह विडिओ शाहिद के फ़ोन से रिकॉर्ड किया गया था, यह विडिओ इन्टरनेट पर लिक हुआ तो करीना शाहिद से इतनी नाराज हुई की उनसे नाता ही तोड़ लिया, जब दोनों से इस विडिओ के बारे में पूछा गया तो दोनों ने इसे फर्जी बताकर बदनाम करने का आरोप लगाया|
इसके बाद करीना कपूर की मल्टी स्टारर फिल्म गोलमाल रिटर्न रिलीज हुयी जो बॉक्स ऑफिस पर एवरेज रही, तो वही सैफ अली खान के साथ आई इनकी फिल्म टशन बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फलाफ साबित हुयी|
साल 2007 में एम एम एस लिक होने के बाद जहाँ करीना ने शाहिद से रिश्ता तोड़ लिया था तो वही प्रियंका ने शाहिद को अपने प्यार में गिरफ्तार कर लिया, वैसे तो प्रियंका और शाहिद के प्यार के चर्चे तो होते रहे, लेकिन इस पर सहमती मिली प्रियंका के घर हुए रेड से, कहा जाता है की जब प्रियंका के घर आईटी रेड पड़ी तो उस समय उनके घर पर शाहिद भी मौजूद थे, मिडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक करीना अब प्रियंका से ज्यादा हर्ट हो चुकी थी और जब वो प्रियंका की फिल्म या एक्टिंग से कोई कमी नही निकाल सकी तो उनके एक्सेंट पर सवाल उठा दिया, क्योंकि अब प्रियंका को कुछ हॉलीवुड फिल्मो के ऑफर आने लगे थे जिसके बाद करीना ने उनके एक्सेंट का मजाक बनाने की भरपूर कोशिश की और इसके जबाब में प्रियंका ने यह कहकर पलटवार कर दिया की उनका यह एक्सेंट वही से आता है जहाँ से इनका बॉयफ्रेंड सैफ का आता है |
दरअसल साल 2008 में आई फिल्म टशन में काम करने दौरान करीना और सैफ बेहद क्लोज आ गये और एक दुसरे को डेट करने लगे, हालाँकि पब्लिकली इन्होने इस रिश्ते को कोई नाम नही दिया था, लेकिन प्रियंका के कमेन्ट ने इस रिश्ते का सच खोलकर रख दिया था|
खैर अब तक प्रियंका नेशनल अवार्ड जीत चुकी थी लेकिन करीना को यह मौका नसीब नही हुआ था, इसी बारे में बात करते हुए जब करीना कपूर से ये पूछा गया कि मधुर भंडारकर प्रोडक्शन की कौन सी फिल्म ज्यादा अच्छी लगती है तो करीना ने इसके जवाब में हिरोइन फिल्म का नाम ले लिया और जब उनसे यह पूछा गया की मधुर भंडारकर की फैशन मूवी कैसी लगी जिसमे प्रियंका चोपड़ा को नेशनल अवार्ड दिया गया…..क्या वो फिल्म करीना को पसंद नही आई तो इसके जवाब में करीना ने कहा की इन्हें हिरोइन फिल्म ही पसंद है….और जहाँ तक बात है नेशनल अवार्ड की तो में इन सब पर विलिव नही करती.. और करीना के इस बात का जवाब देते हुए प्रियंका ने सिर्फ इतना कहा की अंगूर खट्टे है, खैर वक्त के साथ प्रियंका हॉलीवुड की फिल्मो में बीजी हो गयी, धीरे धीरे इनकी आपसी दुश्मनी भी दूर होती चली गयी|
जब करीना अपने करियर के उंचाई पर थी तो उस समय सिर्फ प्रियंका ही नही थी जिसकी वजह से वो परेशान रही, साल 2009 में करीना ने सैफ अली खान के साथ फिल्म कुर्बान में काम किया और जब इस फिल्म का पोस्टर आउट हुआ तो फिल्म इंडस्ट्री से लेकर सडको तक बवाल मच गया, क्योंकि फिल्म के पोस्टर में करीना को टॉप लेस दिखाया गया था जिस पर महाराष्ट्र के पोलिटिकल पार्टी शिव सेना द्वारा फिल्म के पोस्टर को अश्लील करार देते हुए फिल्म को बैन करने की मांग होने लगी|
साल 2012 में करीना कपूर ने सलमान खान के साथ फिल्म दबंग 2 में एक आइटम सोंग किया जो की सुपर डुपर हिट रहा, हालाँकि इस गाने पर बात करते हुए शाबाना आजमी ने करीना के इस गाने को घटिया करार दिया गया साथ ही कहा की मैं उन औरतों के खिलाफ हूँ जो आइटम नम्बर में काम करती है, शबाना आजमी के इस स्टेटमेंट की चर्चा बार बार होती रही हालाँकि करीना ने इस बारे में खुलकर कुछ नही कहा |
इसके बाद साल 2013 में करीना संजय लीला भंसाली के साथ एक फिल्म को लेकर विवाद में आ गयी, दरअसल संजय लीला भंसाली अपनी फिल्म रामलीला में करीना को साइन किया था जिसे करीना ने साइन करने के बाद छोड़ दिया, करीना का कहना था कि शूटिंग के लिए लगातार तीन महीने तक डेट्स की प्रोब्लम के चलते इन्होने रामलीला को छोड़ दिया, जबकि संजय लीला भंसाली का कहना था की उन्होंने खुद ही करीना को फिल्म से बाहर कर दिया था|
उन्होंने फिल्म से हटाये जाने की वजह बताते हुए कहा जबतक फिल्म रामलीला रिलीज होगी….करीना और सैफ शादी कर चुके होंगे ऐसे में उनके रोमियो और जूलियट प्ले पर आधारित इस फिल्म की मुख्य भूमिका में लोग करीना को पसंद नही करेंगे, कोई भी शादीशुदा महिला इस रोल में फिट नही बैठेगी, फिल्म पर बुरा असर पड़ सकता है|
शादी
इसके बाद करीना की शादी ही अपने आपमें एक विवाद का रूप ले लिया जैसे ही करीना और सैफ के शादी के बंधन में बंधने की खबर सामने आई इनको बुरी तरह से ट्रोल किया गया, लोगों ने करीना कपूर पर इस्लाम धर्म अपना ने और अपने शादी को लव जेहाद का आरोप लगाया, जब यह लव जेहाद का मामला दिन ब दिन बढ़ने लगा तो सैफ अली खान को सफाई देने के लिए आगे आना पड़ा| सैफ ने कहा करीना ने शादी के बाद इस्लाम कुबूल नही किया है और ऐसा करने के लिए उन पर कोई दवाव नही है और सैफ के इस बयान के बाद मामला ठंडा होता चला गया|
बच्चे
इसके बाद फिर एक ऐसी कंट्रोवर्सी ने जन्म लिया जिसे करीना कपूर खान शायद ही कभी भूल पाएगी क्योंकि इस बार मामला इनके बच्चों से जुड़ा रहा, दरसल करीना को अपने दोनों बेटों तैमुर अली खान और जहाँगीर अली खान के नाम के लिए जबरदस्त ट्रोल और लोगों के गुस्से का शिकार होना पड़ा, सोशल साइट्स में लोगों ने तैमुर के नाम को बर्बर तुर्क आक्रान्ता शासक के साथ जोड़ दिया और कहा कि ऐसा जान बुझकर देश विरोधी साजिश के तहत किया गया है यह जले में नमक छिडकने के समान है|
खैर तमाम विवादों के बावजूद करीना की गिनती बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस के लिस्ट में होती रही है, साल 2007 से 2011 तक, कम्बक्त इश्क, जब वी मेट, रा वन, बॉडीगार्ड, गोलमाल रिटर्न और थ्री इडियटस जैसी फिल्मो ने करीना को टॉप की हिरोइनों की लिस्ट में बनाये रखा और वही साल 2012 से 2017 के दरम्यान एक मैं और एक तू, बजरंगी भाईजान और सिंग्हम रिटर्न्स जैसी फिल्मो ने बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में करीना का दबदबा कायम रखा|
साल 2017 के बाद करीना फिल्मो से दूर अपने फेमिली के साथ वक्त बिताते नजर आयीं हालाँकि 2018 में इनकी फिल्म वीरे दी वेडिंग, साल 2019 मे गुड न्यूज़, साल 2020 मे अंग्रेजी मीडियम और साल 2022 में लाल सिंह चड्ढा में एक्टिंग करती नजर आयीं, इन सभी फिल्मो में करीना की एक्टिंग को ऑडियंस ने खूब सराहा|
इनकी अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें में तो 2024 में ये कृति सेनन और तब्बू के साथ कॉमेडी ड्रामा फिल्म द क्रू सिंघम अगेन, यशके साथ टॉक्सिक में एक्टिंग करती हुयी दिखाई देने वाली है|
आपको करीना कैसी लगती है कोमेंट करके जरूर बताएं |