Most Venomous Beautiful Snake: दोस्तों हजारो सालों से पृथ्वी पर पाए जाते कई प्रजाति काफी जहरीली होती है इस जहरीली सांपो में भी कई खुबसूरत प्रजाति भी पाया जाता है जिसकी मार्केट में लाखों कि कीमत होती है ,बहुत ही रेयर होने के कारण इसे पालने का खर्चा भी काफी ज्यादा होता है, ऐसे ही टॉप 7 खुबसूरत सांपो के बारे में आज हम आपको इस लेख में बताने जा रहे है।
7. Asian Vine Snake
सामान्य तौर पर ग्रीन कलर का दिखने वाला ये सांप काफी खुबसूरत दीखता है, लेकिन डर को महसूस करते ही इस सांप के स्किन पर ब्लेक & वाइट पैटर्न बन जाती है और ये सांप मोसन लेस हो जाता है जबकि रिलैक्स होने के साथ ही ये पैटर्न गायब हो जाती है।
6. Two Headed King Snake
दो मुंह वाले ये सांप लाखों में एक होता है ये सांप सभी काम एक साथ ही करते है चाहे वो खाना खाना हो या पानी पीना हो, लेकिन किंग Snake एक ऐसा सांप है जो दुसरे मुंह के साथ अपना शिकार शेयर नहीं करते हैं, लेकिन एक ही समय में इस सांप के पास एक शिकार रखा जाये तो दो मुंह आपस में लड़ पड़ते हैं इस सांप कि कीमत कम से कम 35 लाख रुपये होती है, इस सांप के साथ ही दोनो पायथन कि प्रजाति भी काफी कम पाया जाता है एक पायथन का एक्स्सरे करवाया गया तो पता चला कि सांप में एक नहीं बल्कि दो दिल होते हैं इस सांपो का जीवन काल भी साधारण सांपो के जितना ही होता है।
5. Red Headed Snake
ज्यादातर थाईलैंड में पाया जाने वाला ये Snake पहाड़ियों में रहता है इस सांप का मुंह और उसकी पूछ रेड कलर का होता है जिसके वजह से ये सांप काफी खुबसूरत देखता है ये सांप 7 फीट तक लम्बा होता है ये सांप जितना खुबसूरत है उतना ही जहरीला होता है।
4. Honduran Milk Snake
इस सांप का कलर सामान्य तौर पे लाल रंग का होता है जिस पर ब्लेक और येलो कलर का लाइन पाया जाता है दिखने में Honduran Milk Snake बिलकुल कोरल Snake के जैसी ही दीखता है लेकिन ये सब जहरीला नहीं होते हैं कोरल Snake कि तरह देखने कि वजह से लोग इससे काफी दूर भागते हैं।
3. White Snake
सफ़ेद रंग का ये सांप मोनोक्लेट कोबरा है जो कि आम तौर पर वाइट कलर का होता है इस खुबसूरत सांप में पिग्मेन के कमी होने के कारण ये सांप का स्किन चमकदार भी होता है इसके TISSU और मांसपेशियों का रंग हल्का गुलाबी होता है ये सांप काफी कम बार देखा गया है WHITE SNAKE के साथ ही WHITE पायथन भी काफी सुन्दर दीखता है जिसके वजह से मार्केट में इसकी कीमत बहुत ही ज्यादा होता है।
2. Green Three Python
ये सांप ग्रीन कलर के साथ ही YELLOW वाइब्रेंट रेड कलर में भी पाया जाता है शुरुआत में अलग अलग कलर में दिखने ये सांप बड़े होते ही ग्रीन कलर का हो जाते है जबकि कुछ पायथन पीले कलर में भी पाया जाता है।
1. Eastern Coral Snake
ये सांप खुबसूरत तो होते हैं साथ ही जहरीले भी काफी होते हैं EASTEN CORAL SNAKE इतने जहरीले होते हैं कि इसके काटने के बाद कुछ ही घंटो में इन्सान दम तोड़ देता है अपनी खूबसूरती कि वजह से जाने जाते इस सांप के काटने के साल भर में 15 से 16 केसेस सामने आते हैं।
ये हैं दुनिया के 7 सबसे जहरीले खुबसूरत सांप।
आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे शेयर जरुर करें, धन्यवाद्