10 most dangerous beaches in the world: दोस्तों आज के इस विडियो में हम आपको 10 ऐसे खतरनाक बिचेस के बारे में बताने जा रहे हैं जहाँ जाना खतरे से खाली नही है ,आइये जानते हैं इन बिचेस के बारे में ….
10.Fraser island (Australia)
अब जब हम Australia की बात कर ही रहे हैं तो हम फ्रेजर आयलैंड को कैसे नजरअंदाज कर सकते हैं ,फ्रेजर आयलंड दुनिया का सबसे बड़ा रेतीला आयलैंड है ,जो की उसके अडवेंचरस टूरिस्ट के जाना जाता है , अगर आप इस बीच पर आराम करने की सोच रहे हैं तो आप भूल ही जाइये , क्यूंकि यहाँ पर आपको जंगली डिंगोज का सामना करना पड़ेगा ,जो कुत्ते जैसे दिखने वाले खतरनाक जानवर होते हैं |
वैसे आप किसी प्रकार से इन दिन्गोज से बचने में कामयाब भी होते हैं तो तैयार हो जाइये ये लड़ने के लिए यहाँ रहने वाले वाले दो खतरनाक जीवों से जो अजगर और फेनल वेब स्पाइडर है , ये दोनों ही जानवर जानलेवा है इसलिए वहां ना जाना ही बेहतर होगा |
9.Bikini Atoll Beach (Marshall Islands)
ये है Marshall Island का Bikini Atoll Beach जो की साउथ पेशिफिक के आयलैंड माइक्रोनेशिया में मौजूद है ,क्या आप जानते है कि ये बिच इतना खतरनाक क्यूँ है ,ये वहीँ बिच है जिसपर यूनाइटेड स्टेट्स ने कई न्यूक्लियर टेस्ट किये हैं ,यहाँ 1946 से 1958 के बीच कई न्यूक्लियर टेस्ट किये गये |
जिसके कारण यहाँ का इको सिस्टम डिस्टर्ब हुआ , इसके बाद यहाँ एक बहुत टेस्ट किया गया जिसका नाम था कैसल ब्रावो टेस्ट , अगर आप ये जानना चाहते हैं कि ये कितना खतरनाक था तो ये जान लीजिये की ये हिरोशिमा पर गिराए गये बम से हजार गुना ज्यादा शक्तिशाली था , जिसने इस आयलैंड और बिच को रहने लायक नही छोड़ा |
8.Arnhem land beaches (Australia)
ये बिच ऑस्ट्रेलिया का सबसे खतरनाक बिच है ,अगर आप छुटियाँ मनाने के लिए इस बिच पर जाते हैं तो आप शायद अपने जीवन की सबसे बड़ी गलती करेंगे ,क्यूंकि यहाँ खारे पानी और साफ पानी दोनी में रहने वाले मगरमच्छ भारी तादात में पाए जाते हैं , वैसे ये काफी खुबसूरत बिच है और इन्कोय करने के लिए भी काफी अच्छा है ,लेकिन आप यहाँ रेलक्स करने का सोच भी नहीं सकते |
जब मगरमच आपका स्वागत करने के लिए हरदम तैयार रहते हों अगर आप ऐसे भी पानी म चले जाते है तो वहन से भागना ही आपके पास एक मात्र रास्ता होगा क्यूंकि वहां के पानी में खतरनाक जेली फिश आपको मौत की नींद सुला सकती हैं |
7.Chowpatty Beach (India)
अब जब हम आपको बता रहे हैं दुनियां के सबसे खतरनाक बिचेस के बारे में तो आप भी शायद याकि कल्पना कर रहे होंगे कि ये बीच खतरनाक इसलिए होंगे कि यहाँ किसी जानवर या फिर प्राकृतिक आपदा से लोगों का खतरा होगा , लेकिन भारत के इस बिच की कहानी कुछ और अलग ही है |
चौपाटी बिच मुंबई में मौजूद भारत का एक बेहद प्रसिद्ध बिच है जो ज्यादातर त्योहारों को होस्ट करता है , इसी वजह से इस बिच पर हजारों लोगों की भीड़ रहती है और इसी कारण इंसानों ने कचरे और गन्दगी से बिच को बर्बाद कर दिया है , इस बिच पर आपका खड़े रहना भी बहुत खतरनाक है , क्यूंकि यहाँ बहुत अधिक प्रदुषण है इंसानों के कारण ही ये बिच सभी ले लिए घटक होता जा रहा है |
6.New Smyrna Beach (Florida)
वैसे अगर आप खुबसूरत बिच घुमने का शौक रखते हैं तो New smirna beach आपके लिए सबसे बढ़िया विकल्प होगा जो कि फ्लोरिडा में मौजूद हैं , यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ़ अमेरिका के बिच दुनिया के सबसे सुन्दर बिचेस में से एक हैं लेकिन ये साथ ही यह दुनिया के सबसे डरावने और खतरनाक बिचेस में से एक हैं |
अगर आप इस बिच पर सर्फिंग करते हैं तो संभव है आपको सबोर्ड के निचे शार्क भी आपके साथ सर्फिंग का मजा ले रही हो , इस बिच पर शार्क द्वारा हमला किये जाने के बहुत अधिक आसार रहते हैं , जिसके कारण आपको कोई यहाँ जाने की सलाह नही देगा ,हालाँकि यहं आपको खूबसूरती का अनुभव मिलेगा पर क्या आप अपनी जान दांव पर लगाकर हासिल करना चाहेंगे |
5.North Sentinel Island (India)
अगर बात करें अगले बहुत खतरनाक बिच की तो वो हमारे भारत देश में ही मौजूद है जो की नार्थ सेंटीनल आयरलेंड में मौजूद है , अगर आपकी हमेशा से इच्छा थी कि आप ऐसी जगह पर जाएँ और आदिवासी लोग आपको अपने कब्जे में लें लें तो ये बिच आपकी ये इच्छा पूरी कर सकता है |
अगर आप यहाँ जाते हैं तो आपका स्वागत करने के लिए यहाँ और कोई नही बल्कि आदिवासी मौजूद होंगे जो आपके साथ क्या करेंगे ये किसी को भी नही मालूम , भारतीय सरकार ने यहाँ की आदिवासी समुदाय से सम्बन्ध बनाने की कोशिश की पर वो विफल रहे , एक बार यहाँ एक शिप क्रेश हुआ कृ मेम्बर्स यहाँ फंस गए , हालाँकि उन्हें बचा लिया गया लेकिन अगली बार एक नाव इस आइलैंड के बहुत करीब पहुँच गयी और फिर कभी नही लौटी |
4.Kilauea Beach (Hawaii)
हवाई दुनियां के सबसे खुबसूरत स्थानों में से एक है जिन्हें उसके कमाल के बिचेस और इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए जाना जाता है , यहाँ का सबसे प्रसिद्ध बिच है कुलाव बिच क्यूंकि ज्वालामुखी के नेशनल पार्क में मौजूद है , हवाई को उसके खूबसूरती के अलावा उनके सबसे ज्यादा एक्टिव वोलकेनोस कोलाव के लिए जाना जाता है ,कुलाव बिच का रंग काला है जो आपको और भी रोचक अनुभव दे सकता है |
अगर आप हमेशा से एक अलग प्रकार के बिच पर घूमना चाहते हैं तो आपकी ये इच्छा आपकी यहाँ पूरी हो सकती है , लेकिन साथ ही आप अपनी जान को भी जोखिम में डालेंगे ,सोचिये कैसा अनुभव होगा जब यहाँ आप ब्लेक सेंड केसल बना पायेंगे , हालाँकि आपको हर वक़्त यहाँ के सबसे एक्टिव वोलकेनोस से खतरा रहेगा ,ये दुनिया के एक बेहद विशेष और साथ ही एक बेहद खतरनाक बिच भी है |
3.Maho beach , (St. Martin)
माहो बिच दुनिया के उन बिचेस में से एक है जिसे दुनिया के सबसे अडवेंचरस और खुबसूरत बिचेस में से एक मन जाता है , सोचिये कैसा होगा जब आप बिच पर आराम से अम्ब्रेला के निचे सनग्लासेस पहनकर रिलेक्स कर रहे हैं और तभी आपके ऊपर से हवाई जहाज गुजर जाये तो आपको कैसा लगेगा , हो सकता है आपको लगे ये कोई खास बात नहीं है |
लेकिन हम बात कर रहे हैं एक प्लेन के आपके सर से बस कुछ ही मीटर ऊपर से गुजरने की , अगर आपको ये अनुभव लेना है तो आपको जाना होगा माहो बिच , जहाँ के पास के एअरपोर्ट पर हवाई जहाज लैंड करते हैं और वहन से टेकओप भी करते हैं , हालाँकि लोगों को काफी मजेदार लगता है लेकिन ये बेहद खतरनाक भी हो सकता है |
2.Copacabana Beach (Brazil)
Copacabana Beach दुनिया के सबसे खतरनाक बिचेस में से एक है पर क्या आप जानते हैं ब्राज़ील के बिच में आपके लिए सबसे बड़ा खतरा क्या है इसका जवाब है इन्सान जी हाँ आपको सुनने में भले ही अजीब लग रहा हो लेकिन यही इसका सटीक जवाब है|
हालाँकि यहाँ कई मशहूर सेलेब्रिटीज घुमने आते हैं और इसकी सुन्दरता भी देखने लायक है लेकिन यहाँ की चोरियों और क्राइम्स की आंकड़ों के कारण ये बेहद खतरनाक बन जाता है , अगर आप इस बिच पर जाने की सोच रहे हैं तो ये पक्का कर लीजिये कि आपके साथ आसपास ही हों |
1.Praia de Boa Village, (Recife Brazil)
वैसे अगर हम बात करें दुनिया के एक ऐसे बिच की जहाँ आपको शार्क से शायद सबसे ज्यादा खतरा हो सकता है तो वो है ब्राजील का प्राया दा बोवा वियेजाम ये बिच काफी खुबसुरत है , अगर यहाँ आप घुमंने जाते हैं तो आप काफी मजा ले पाएंगे |
लेकिन ये तभी संभव होगा अगर आपकी किस्मत आपके साथ वो अगर आपको अभी तक समझ नही आया कि यह बिच इतना खतरनाक क्यूँ है तो इसका कारण है यहाँ 1992 से 60 से भी ज्यादा शार्क अटैक हो चुके हैं , यह ऐसा स्थान है जहाँ शार्क किसी भी ओर से आकर आपको हमला कर सकती हैं , जो आपके लिए जानलेवा साबित हो सकता है , ब्राजील का ये बिच दुनिया के सबसे खतरनाक बीचेज में से एक है |