10 drug addict actresses of Bollywood remain drunk all day long:
दोस्तों ग्लेमर इंडस्ट्री में कब किसकी किस्मत चमक जाये कोई कह नही सकता ,लेकिन यहाँ लोग जितनी जल्दी बुलंदियों तक पहुचते हैं ,अगर शोहरत को संभाल न पाए तो उतनी जल्दी जमीं पर गिर जाते हैं ,कामयाबी के नंशे में चर सितारे जब शराब के लत के शिकार हूँ जाते हैं तो अच्छा भला करियर चोपट हो जाता है |
दोस्तों आज की इस खास आर्टिकल में हम बताने वाले हैं कुछ ऐसे बॉलीवुड स्टार के बारे में जो नशे की लत की वजह से अपनी करियर के साथ खिलवाड़ कर चुके हैं |
कौन से हैं वो बॉलीवुड सितारे आइये जानते हैं…
1. Prateik Babbar
एक्टर राज बब्बर और स्मिता पाटिल के बेटे प्रतिक बब्बर का बॉलीवुड सफ़र कुछ ज्यादा लम्बा और सफल नहीं रहा था ,प्रतिक नशा मुक्ति केंद्र में कई बार जा चुके हैं,
एक समय ऐसा आ गया था जब प्रतिक नशे में अपनी पूरी जिंदगी तबाह कर चुके थे , लेकिन प्रतिक ने खुद को सुधारते हुए अपनी जिंदगी को फिर से एकक नई उडान दी ,और आज वो नशे की आदत को बिलकुल छोड़ चुके हैं |
2. Fardeen Khan
एक समय था जब बॉलीवुड में फ़रदीन खान उभरता सितारा साबित हुए थे ,लेकिन नशे की लत ने उनके करियर में भी असफलता की बाढ़ ला दी ,आज बॉलीवुड से फरदीन खान का नाम गायब हो चूका है ,बता दें कि साल 2001 में कोकीन मामले में उन्हें मुंबई से गिरफ्तार भी किया गया था |
3. Manisha Koirala
90 के दशक की सुपरहिट एक्ट्रेस मनीषा कोइराला लका फ़िल्मी सफ़र सातवे आसमान पे रहा लेकिन देखते ही देखते वो भी नशे में खुद को खो बैठी उनके नशे की आदत की वजह से उन्हें उभेरियन कैंसर से जंग लड़नी पड़ी जो की महिलाओं में सबसे खतरनाक कैंसर माना जाता है |
ये पेट के निचले हिस्से में होता है और इसके लक्षण आसानी से पता भी नही चलता, लेकिन समय और जान की परवाह करते हुए मनीषा ने नशे को बाय बाय कह दिया |
4. Dharmendra
बॉलीवुड के ही-मेन धर्मेन्द्र हिंदी फिल्मों के बहुत प्रसिध्द अभिनेता हैं। साथ ही उन्होंने राजनीति में भी वही शोहरत हासिल की जिसके वे मालिक थे।
धर्मेंद ने फिल्म यमला पगला दीवाना 2 के प्रमोशन के दौरान बताया कि कैसे उनके कैरियर को ड्रग्स की आदत ने बर्बाद कर डाला था ,धर्मेंद जरुरत से ज्यादा शराब का सेवन करते थे ,लेकिन 2011 से उन्होने अपने स्वास्थ्य के चलते इस बुरी आदत को छोड़ दिया है |
5. Honey Singh
एक समय था जब बच्चे बच्चे की जुबान यो यो हनी सिंह का नाम होता था ,लेकिन अब ये नाम गुमनामी के अंधरे में कहीं खो चूका है ,एकाएक करोड़ों लोगों को अपना फेन बनाने वाले हनी सिंह नशे की हालत में खुद को भूल बेठे हैं ,लेकिन अब धीरे धीरे उनकी हालत में सुधार देखा जा रहा है |
6. Kangana Ranaut
दोस्तों फिल्म गैंगस्टर से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली मशहूर अभिनेत्री कंगना रनौत अपनी पहली फिल्म में सिगरेट पीती हुयी नजर आयी थी ,इसके बाद भी उन्हें फिल्मो में उन्हें स्मोक करते हुए देखा गया ,आपको बता दें की कंगना रनौत को भी स्मोकिंग की बहुत बुरी लत है |
7. Gauri Khan
आपको जानकर हैरानी होगी की नशे के लत में बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख़ खान की पत्नी गौरी का भी नाम आता है , एक रिपोर्ट के अनुसार वो बर्लिन एअरपोर्ट पे मेरुआना का सेवन करती हुयी पकड़ी गयी थी , इसके बाद से उन्हें कई जगह से उन्हें स्मूक करते देखा गया |
8. Pooja Bhatt
90 के दशक की खुबसूरत एक्ट्रेस और आलिया भट्ट की बड़ी बहन पूजा भट्ट भी अपने नशे की आदत को लेकर सुर्ख़ियों में रहीं, लेकीन उन्हौने इस समस्या से निजात पाने के लिए कड़ा संघर्ष किया है |
पूजा भट्ट ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान खुद बताया की उन्हौने 16 साल की उम्र में शराब और 23 साल की उम्र में पहली बार सिगरेट को मुंह में लगाया था, लेकिन उन्हौने ये भी बताया कि उन्हौने कभी भी कोकीन को हाथ नही लगाया |
9. Arjun Rampal
बॉलीवुड में ज्यादातर सपोर्टिंग रोल करने वाले अर्जुन रामपाल भी इस जाल फंसते हुए नजर आये उन्हें फिल्मो में अक्सर स्मूकिंग करते देखा गया है ,अर्जुन का फ़िल्मी सफर लम्बा तो रहा लेकिन सफल नही कहा जा सकता वो आज भी फिल्म में सपोर्टिंग रोल में ही नजर आते हैं |
10. Mahesh Bhatt
बॉलीवुड डायरेक्टर के लिस्ट में जाना माना नाम महेश भट्ट भी नशे के इतने आदि हो गये थे कि घर में उनके साथ कोई भी बैठना ही चाहता था ,महेश ने अपनी इस आदत को छोड़ने का कारण बताया ,उन्हौने बताया कि उनकी बेटी साहिन उनके पास बैठने से कतराने लगी हैं तो उन्हौने इस बुरी आदत को छोड़ना ही मुनासिब समझा |
11. Sushmita Sen
सुष्मिता का फिल्मी करियर तो उतार-चढ़ाव भरा रहा लेकिन 26 साल पहले उन्होंने वो उपलब्धि हासिल की थी जो किसी और के हिस्से में नहीं है। सुष्मिता फिलीपींस में हुई 43वीं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता की विजेता बनी थीं।
लेकिन फ़िल्मी दुनिया में ज्यादा सफलता नहीं पाने की वजह से सुष्मिता सेन भी इस लिस्ट में शामिल हैं ,सुष्मिता सेन भी एक चेन स्मोकर हैं, और इसके अलावा उन्हें शराब पिने की भी आदत है |
12. Sanjay Dutt
इस कड़ी में नाम आता है बॉलीवुड के संजू बाबा याने की संजय दत्त का बता दें की संजय दत्त तक़रीबन 12 साल तक ड्रग्स के नशे में डूबे रहे उसके बाद उनके पिता सुनील दत्त उनका नशा छुडवाने के लिए अमेरिका ले गये |
अमेरिका में संजय के नशे करने की आदत लगभग छुट गयी थी लेकिन उन्हें आज भी कई जगह नशे में धूत स्पॉट किया गया है |
13. Gitanjali Nagpal
बहुत ही कम लोग गीतांजलि के बारे में जानते हैं , बता दें की वो 90 के दशक की एक फेमस मॉडल रह चुकी हैं और कई टीवी शोज में भी काम कर चुकी हैं ,लेकिन नशे की बुरी लत की वजह से वो आज इस दुनिया में नही हैं |
14. Ranbir Kapoor
बॉलीवुड के हैंड्सम और बहुत ही टेलेंटेड एक्टर रणवीर कपूर का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है, रणवीर कपूर को अक्सर शूटिंग के दौरान स्मूक करते अक्सर देखा जाता है, एक इंटरव्यू में उन्हौने ने खुद बताया की वो एक्टिंग स्कूल में पढने के दौरान से ही स्मूकिंग कर रहे हैं |