10 Actors Who Died Young: दोस्तों इस फ़िल्मी दुनियां में बहुत से एक्टर और एक्ट्रेसेस हैं जिन्हौने अपनी शानदार एक्टिंग की वजह से दुनियांभर में अपने फेंस बहुत ही कम वक़्त में बना लिए और इनकी काफी काफी जल्दी मौत भी हो गयी ,बहुत ही कम वक़्त में दुनियां भर में अपनी जो पहचान इन्हौने बनायीं थीं इसकी वजह से हर मूवी फेन हमेशा उन्हें याद करता रहेगा |
आज के इस आर्टिकल में आपको बताने वाली हूँ बॉलीवुड और हॉलीवुड के 10 ऐसे एक्टर् या एक्ट्रेसेस के बारे में जो बहुत की कम उम्र में हमें छोड़कर चले गए |
1.SRIDEVI
इनका फुल नेम श्री अम्मा यंगर अयपप्न था ,इनका जन्म 13 अगस्त 1963 को मद्रास स्टेट में हुआ था , ये बॉलीवुड की इस्तनी बड़ी एक्ट्रेस हैं कि इन्हें फर्स्ट फीमेल सुपर स्टार ऑफ़ इंडियन सिनेमा कहा जाता है | इन्हौने तेलुगु तमिल मलयालम कन्नड़ और हिंदी फिल्म्स में खूब नाम कमाया था |
और बहुत से अवार्ड भी इन्हे दिए गए ,गवर्मेन्ट ऑफ़ इण्डिया ने 2013 में इन्हें पद्मा श्री से भी नवाजा ,इन्हौने लगभग 300 मूवीज में काम किया पर 24 फ़रवरी 2018 को Jumeirah Emirates Towers Hotel दुबइ में बाथटब में डूबकर इनकी मौत हो गयी , इन्हौने एक भी हॉलीवुड मूवी में काम नही किया था फिर भी 2018 में 98TH एकेडमी अवार्ड सेरेमनी में इन्हें हाइयेस्ट ट्रिब्यूट पेश किया गया ,इनकी मौत 54 साल की उम्र में हुयी थी |
2.HEATH LEDGER
इनका पूरा नाम था हीथ एंड्रयू लेजर और इनका जन्म 1979 को पर्थ शहर ऑस्ट्रेलिया में हुआ था , इस एक्टर की मौत महज 28 साल की उम्र में ही हो गयी ,पर छोटी सी उम्र के अपने छोटे से कैरियर में इन्हौने काफी बड़ी पहचान बना लिए ,इन्हौने टोटल 19 मूवीज में काम किया था |
पर इनके मौत के बाद 2008 में रिलीज हुयी द डार्क नाईट मूवी में जोकर का जो रोल इन्हौने किया इस रोल में एक्टिंग के लिए नए पड़ाव ही सेट कर दिए , ऐसी एक्टिंग देखकर डायरेक्टर भी हैरान रह गया और अपनी जोकर की एक्टिंग के लिए इन्हें आस्कर अवार्ड भी दिया गया |
पर उस आस्कर अवार्ड को लेने के लिए जिन्दा नहीं थे , इसके अलावा इन्हें कई और भी अवार्ड्स मिले पर बेटमेन द डार्क नाईट को इन्हौने पहली ऐसी सुपर हीरो मूवी बना लिया जिसे आस्कर अवार्ड् दिया गया हो ,22 जनवरी 2008 को न्यूयोर्क शहर में इनकी मौत हो गयी |
3.IRFAN KHAN
इरफ़ान का जन्म राजस्थान में 1967 में हुआ था , और अपने शानदार एक्टिंग की वजह से इन्हौने दुनिया भर में अपनी पहचान बना ली थी ,53 साल की उम्र में 29 April 2020 को इरफ़ान खान की मौत हो गयी , लेकिन इस बीच अपने 30 साल के कैरियर में इन्हें नेशनल फिल्म अवार्ड एशियन फिल्म अवार्ड्स , फिल्म फेयर अवार्ड्स और पद्म श्री से नवाजा गया |
बॉलीवुड की पिकू , लंचबॉक्स और तलवार जैसी मोवीज के अलावा इन्हौने हॉलीवुड की द अमेजिंग स्पाइडर मेन , लाइफ ऑफ़ पाई , जुरासिक वर्ल्ड जैसी मूवीज में भी काम किया है , इससे इनकी दुनियाभर में पहचान बन गयी थी |
मार्च 2028 में इन्हौने ट्विट करके बताया कि इन्हें न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर है , और काफी दिन उसका इलाज करवाने के बाद भी वो ठीक नही हो सके और 29 april 2020 को इनकी मौत हो गयी , अपर अपनी अच्छी पर्सोनालिटी और शानदार एक्टिंग की वजह से ये हमेशा अपने फेंस के दिलों में रहेंगे |
4.PAUL WALKER
कैलफोर्निया में 1973 को पैदा हुए पॉल वाकर का फेन हर वो इन्सान है जिसे हॉलीवुड एक्शन मूवीज देखना पसंद है , स्पेशली ऐसी मूवीज जिसमे कार chase को दिखाया गया हो , इन्हौने अपने पैदा होने के कुछ ही वक़्त बाद बचपन से ही चाइल्ड एक्टर के तौर पर काम करना स्टार्ट कर दिया था |
2001 में आई द फ़ास्ट & फ्यूरीयस मूवी ने इन्हें इंटरनेशनल स्टार बना दिया , उसके बाद एक के बाद फ़ास्ट & फ्यूरीयस की मूवी रिलीज होती गयी और उसमे ये लीड रोल करते गए , उनकी और भी पहचान दुनिया भर में बनती चली गयी , पॉल वाकर को कार्स का बहुत शौक था , इसके पास ऑडी , बी एम डब्ल्यू ,फरारी जैसी लगभग 30 कार्स का कलेक्शन था |
और तेज कार चलाने के दौरान ही अपने दोस्त रोजर रोडस के साथ इनकी एक एक्सीडेंट में मौत हो गयी , ये अपने कार पोर्स केयेनन जीटी कार में बैठकर अपने दोस्त रोजर रोडस के साथ राइडिंग कर रहे थे ,उस वक़्त रोजर रोडस कार को 130 से 150 किलोमीटर पर आवर की रफ़्तार से चला रहे थे |
इनकी मौत की वजह से फ़ास्ट & फ्यूरीयस 7 मूवी की शूटिंग बीच में ही रूक गयी , जिसे कुछ दिनों के बाद फिर से कम्प्लीट कर लिया गया , पॉल की मौत की खबर सुनते ही इनके फेंस काफी शाक्ड रह गए थे |
5.DIVYA BHARTI
दिव्या भारती का जन्म फरवरी 1974 को मुंबई में हुआ था , और अपनी एक्टिंग की वजह से 1990 के वक्त की वन ऑफ़ द मोस्ट पापुलर एक्ट्रेस बन चुकी थी , पर तभी अचानक से उनकी मौर की खबर आ गयी और इस खबर को सुनकर इनके फेंस शाक्ड रह गये , इन्हौने बहुत सी तमिल तेलुगु फिल्म में भी काम किया है |
पर हिंदी फिल्म से इन्हें देश भर में पहचान मिल गयी थी , जैसे की शोला और शबनम आर दीवाना , इनकी मौत महज 19 साल की उम्र में फिफ्थ फ्लोर से गिरने की वजह से हुयी थी , पर इसे भी उस वक़्त की मोस्ट मिस्टीरियस डेथ में से एक मन जाता है , कुछ का मानना था की प्लान मर्डर था ,वही कुछ का मानना था की महज एक्सीडेंट |
6.JIAH KHAN
जिया खान का जन्म 20 फ़रवरी 1988 को न्यूयोर्क सिटी यु एस ए में हुआ था ,ये ब्रिटिश अमेरिकन एक्ट्रेसेस और सिंगर थी पर इन्हें पहचान हिंदी फिल्म से मिली ये पाकिस्तानी एक्ट्रेस संगीता और कविता की रिलेटिव थीं और बचपन लंडन में बिताने वाली जिया का बचपन से सपना था कि वो एक्टिंग करे इसलिए ये मुंबई आ गयी |
और यहाँ पर एक्टिंग कैरियर को स्टार्ट भी कर दिया , और गजनी जैसी सुपरहिट मूवी में इन्हौने काम किया और 2013 में सुसाइड करने से इनकी मौत हो गयी , लेकिन जिया खान की माँ का कहना है सूरज पंचोली ने उसका मर्डर किया था न की सुसाइड थी पर सीबीआई इन्वेस्टीगेशन में भी इसे सुसाइड ही पाया गया , लेकिन केस अभी भी चल रहा है |
7.MARILYN MONROE
इस एक्ट्रेस को शायद आप ज्यादा न जानते हों क्यूंकि ये ओल्ड एरा हॉलीवुड की एक्ट्रेस हैं पर अपने टाइम की ये वन ऑफ़ द मोस्ट फेमस एक्ट्रेस थीं ,इनका जैम 1 जून 1926 को लोस एन्जीलिस केलिफोर्निया में हुआ था , और महज 36 साल की उम्र में सन 1962 को इनकी मौत हो गयी , पर अपने टाइम की ये सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस थीं |
1962 तक इनकी मूवीज 200 मिलियन डॉलर की कमी कर चुकी थीं जो की इस वक़्त के 1 अरब डॉलर के बराबर माना जायेगा , ये अपने कॉमेडी रोल्स की वजह से फेमस हैं , इनके कुछ फेमस मूवीज हैं एज यंग एज यु फील , मंकी बिजनेस , और डोंट बोदर टू नोक |
8.TARUNI SACHDEV
इस इंडियन चाइल्ड एक्ट्रेस का जन्म 14 मई 1998 को मुंबई में हुआ था , महज कुछ ही दिनों के कैरियर में इसने अपनी काफी सारी पहचान बना ली थी , वैसे तो तरुनी ने काफी मूवीज में काम किया पर इनको पूरे देश में पहचान इनके रसना एड की वजह से मिली |
और इसी एड की वजह से तरुनी को रसना गर्ल नेम से भी जाना जाता है , चाइल्ड एक्ट्रेस का काम छोड़कर लीड रोल में काम करने से पहले ही महज 14 साल की उम्र में अग्नि एयर फ्लाइट CHT क्रेश में नेपाल में सन 2012 में इनकी मौत हो गयी |
9.CHADWICK BOSEMAN
29 नोवेम्बर 1976 को चेड्विक एरोन बोसमेन का जन्म अमेरिका में हुआ था ,और काफी शानदार हिस्टोरिकल फिगर्स का रोल करके इन्हौने हॉलीवुड में अपनी काफी पहचान बना ली थी पर मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स की फिल्म में ब्लेक पंथर के रोल से इन्हें दुनियाभर में पहचान मिली ,और ये एक इन्टरनेशनल स्टार बन गए |
मार्वल के चार मूवीज में इन्हौने ब्लेक पेंथर का किरदार निभाया था ,और अब इनकी लास्ट मूवी द 5 ब्लडस नेटफ्लिक्स पर इसी साल रिलीज की जाएगी ,28 अगस्त 2020 को चार साल तक कोलोन कैंसर से लड़ने के बाद इनकी मौत हो गयी ,और इस खबर से हर मार्वल फेंस शाक्ड रह गया था |
10.SUSHANT SINGH RAJPUT
21 जुलाई 1986 को सुशांत राजपूत का जन्म हुआ था पहले टीवी सीरियल किस देश में है मेरा दिल और पवित्र रिश्ता से अपनी पहचान इन्हौने पूरे देश में बनाई पर उसके बाद बॉलीवुड में इन्हौने डेब्यू किया और अपने कैरियर को नई उडान दे दिए |
इनकी सबसे फेमस फिल्म एम एस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी को माना जाता है ,जिसमे बहुत अच्छी एक्टिंग की वजह से सुशांत को बेस्ट एक्टर फिल्म फेयर अवार्ड दिया गया था ,इसके अलावा इनकी केदारनाथ और छिछोरे मूवी भी काफी सक्सेसफुल रही और इनकी लास्ट मूवी दिल बेचारा को हॉट स्टार पर रिलीज किया गया |
एक्टिंग के अलावा ये अपने टेक्नीकल स्टारअप में भी काफी एक्टिवली काम कर रहे थे जून 2020 को सुसाइड से इनकी मौत की खबर सुनकर इनके फेंस चौक गये ,और इनकी डेथ को काफी मिस्टीरियस डेथ माना जाता है ,जिसपर अब भी इन्वेस्टीगेशन चल रही है कि आखिर सुसाइड थी या मर्डर ?
तो दोस्तों ये थे कुछ ऐसे स्टार्स जो काफी कम उम्र ही जिन्दा रहे |