What If We Kill All Mosquitoes: क्या होगा अगर धरती से सारे मच्छर मर जाएँ?
दोस्तों क्या आपने कभी सोचा है अगर पृथ्वी के सारे मच्छर मार दिए जाएँ तो क्या होगा | आपने तरह तरह के खतरनाक जीवों के बारे में सुना होगा लेकिन क्या आप किसी ऐसे जिव के बारे में जानते हैं जिसके वजह से हर साल लगभग 10 लाख लोग मारे जाते हैं जी हाँ दोस्तों वो घातक जीव कोई और नहीं बल्कि मच्छर है, अब आप सोच रहे होंगे मच्छर जिसे हम चुटकियों में मसलकर मार सकते हैं
ये इतने ज्यादा खतरनाक हैं तो क्यों न इस दुनिया से सारे मच्छरों को ख़तम ही कर दिया जाये ऐसे में आज के इस आर्टिकल में आपको इसी सवाल का जवाब मिलेगा जिसमे हम आपको बताने वाले हैं कि अगर इस दुनिया से सारे मच्छरों को मार दिया जाये तो क्या होगा,

मच्छर एक छोटा सा कीड़ा ही तो है जो इतना खतरनाक हो सकता है किसी ने सोचा भी नहीं, लेकिन हम आपको बता दें डेंगू, मलेरिया और पिलिया बुखार जैसी बीमारियाँ ये मच्छर ही फैलाते हैं,
मच्छर जिन्हें जब कोई विशेष बीमारी हो उन्हें काटकर या फिर आपको काटकर अपनी शरीर की लार आप तक पहुचाते हैं और जब मच्छरों की लार आपके शरीर में पहुँच जाती है तो वो वायरस और बक्टिरिया का रूप ले लेती है, जिससे आपको तरह तरह की बीमारियाँ होना शुरू हो जाती है और सिर्फ मनुष्य को ही नहीं बल्कि जानवरों और खेतों के मवेशियों तक मच्छर पहुंचकर उन्हें भी नुकसान पहुचाते हैं और उनका एक बार काटना ही उनके लिए जानलेवा साबित हो सकता है और दोस्तों काटना तो ठीक है
लेकिन जब मच्छर शरीर में बैठकर अजिब तरह की आवाज निकालते है तो उससे काफी उलझन पैदा हो जाती है, ऐसे में अगर दुनियाभर के मच्छरों की गिनती करें तो ये तो नामुमकिन लगता है , क्योंकि ये इतनी ज्यादा तादात में होते हैं कि हम लोग इनका अनुमान भी नहीं लगा सकते कि ये कहाँ कहाँ पर और किस जगह पर मौजूद हैं

लेकिन हाँ एक रिपोर्ट के मुताबिक ये पाया गया है कि अकेले अलास्का में ही 7 ट्रिलियन मच्छर मौजूद हैं जी हाँ अलास्का एक ऐसी जगह है जो बहुत ही ठंडी मानी जाती है लेकिन ग्लोविंग वार्मिंग और महासागरों का तापमान बढ़ने की वजह से मच्छर ऐसी जगहों में भी रह सकते हैं
अब आप जरा खुद सोचिये जब इतनी ठंडी जगह पर मच्छर अपना कब्ज़ा जमा सकते हैं तो नार्मल तापमान में तो ये अपना आतंक मचा देते होंगे ऐसे में ये सवाल आता है की वो कौन से तरीके हैं जिनसे हम इतना ज्यादा आबादी वाले मच्छरों से पिच्चा छुड़ा सकते हैं, तो सबसे पहले तो हम आपको बता दें कि चमगादड़ बिना किसी खतरे के मच्छरों को खाते हैं और एक चमगादड़ एक घटे में करीब 6 सौ मच्छर खा सकता है

इसलिए अगर हमारे पास अच्छी खासी संख्या में चमगादड़ हों तो विश्वभर के मच्छरों को ख़तम कर सकते हैं, लेनिन मच्छरों को तो चमगादड़ खा लेंगे लेकिन चमगादडो की बढ़ी हुयी संख्या से कैसे निपटेंगे, इसलिए ये आइडिया तो काम नहीं करेगा
इसलिए दोस्तों हमें अनुवंछित रूप से बदले हुए मच्छरों को छोड़ने की जरुरत होगी जो न तो काटते और नही अनउपजाऊ मच्छरों को पैदा करते हैं ,यानि की इनके द्ववारा पैदा किये गये मच्छर बड़े होते है अपने आप ही मर जाते हैं, इसलिए इस काम में भले ही कुछ समय लगेगा लेकिन कुछ ही सालों में इस तरह सारे मच्छर ख़तम हो जायेंगे
अब जब ये सारे मच्छर आर्टिफीशियल तरीके से ख़तम हो सकते हैं तो क्या इनके ख़तम होने से हमारी इस धरती पर कोई प्रभाव पड़ेगा इसके जवाब में हम सिर्फ इतना ही कहेंगे कि कोई ऐसी चीज जो हमें रोजमर्रा परेशान करने के लिए तैयार रहती है अगर वो अचानक से ही हमारी जिंदगी से चली जाये तो फर्क तो बहुत पड़ेगा

सबसे पहला फर्क तो ये पड़ेगा ये भी लाइफ साइकल एक हिस्सा है क्योंकि बहुत से कीड़े मकोड़े और जानवर मच्छरों को खाकर अपना पेट भरते हैं , लेकिन ऐसा नहीं है कि वो सिर्फ मच्छरो को ही खाते हैं अगर मच्छर ख़तम हो जायेंगे तो उनके पास और भी जिव हैं खाने के लिए लेकिन फिर वो दुसरे जीवों को ज्यादा खाना शुरू कर देंगे ऐसे में उन जीवों की प्रजाति को काफी ज्यादा ख़तरा है , और अगर बात दुसरे प्रभाव की करें
तो अमेजोन फारेस्ट में कहा जाता है कि बहुत से लोग यहाँ के पेड़ काटने इसलिए नही जाते क्योंकि यहाँ के मच्छर एक मिनट भी लोगों को कहीं खड़े नहीं होने देते, जिस वजह से आप ये भी कह सकते हैं कि इन मच्छरों ने प्रकृति के खूबसूरती को बनाये रखा है और तो और दोस्तों सबसे बड़ा प्रभाव तो ये है कि इन्ही मच्छरों की वजह से बहुत से बच्चे रात में जगकर पढ़ाई कर पाते हैं, वर्ना तो ये मच्छर न होते तो बहुत आराम से नींद आ जाएगी