Where are these star kids today? And how do they look: दोस्तों टीवी इंडस्ट्री की कई ऐसी एक्ट्रेसेस हैं जिन्होने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपनी कैरियर की शुरुआत की और टीवी इंडस्ट्री में अपना नाम बनाया इनमे से कुछ एक्ट्रेस ऐसी हैं जो आज भी टीवी इंडस्ट्री या फिर बॉलीवुड में अपना नाम बना चुकी है तो कुछ अभिनेत्रियाँ साउथ की और रुख कर चुकी है और वो टोलीवूड इंडस्ट्री का भी जाना माना नाम हैं
इन चाइल्ड एक्ट्रेसेस ने भले ही अपने कैरियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड एक्ट्रेस आर्टिस्ट की हो लेकिन ये सब एक्ट्रेसेस काफी बड़ी हो चुकी हैं और बढती उम्र के साथ साथ पहले से ज्यादा खुबसूरत और समझदार भी हो चुकी है और आज की इस आर्टिकल में हम उन एक्ट्रेसेस के बारे में बताने वाले हैं जो पहले काफी ज्यादा बदल चुकी हैं
आइये जानते हैं उन एक्ट्रेसेस बारे में …..
1. Hansika Motwani
इस लिस्ट में पहला नाम आता है एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी का ,हंसिका मोटवानी का किरदार सबक याद होगा ,उन्होने अपने कैरियर की शुरुआत बहुत ही पापुलर शो “शाका लाका बूम बूम” से की थी ,इसमें उन्होने करुना का किरदार निभाया और घर-घर में काफी ज्यादा पापुलेरिटी भी हासिल की ,हंसिका ने इसके अलावा कई टीवी सीरियल्स में भी काम किया |
जैसे की देश में निकला होगा चाँद ,क्यूंकि सास भी कभी बहु थी ,करिश्मा का करिश्मा जैसे शोज बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया , साथ ही उन्हौने कोई मिल गया फिल्म में ऋतिक रोशन और प्रीति जिंटा के साथ भी काम किया |
उसके बाद उन्हौने अपने स्टडिज पर फोकस करने के लिए टीवी इंडस्ट्रीज से दुरी बना ली , जिसके बाद 2007 में आई फिल्म आपका शुरूर से अपने कैरियर की शुरुआत की ,आपको बता दें आज हंसिका मोटवानी 28 साल की हो चुकी है और काफी ज्यादा ग्लेमरस भी दिखती हैं साथ ही अब हंसिका मोटवानी साउथ फिल्मो का जाना माना नाम बन चुकी हैं |
2. Avika Gor
इस लिस्ट में दुसरे नंबर पर नाम आता है कलर्स टीवी के मोस्ट पापुलर शो बालिका वधु की छोटी सी आनंदी इस शो से अविका गौर ने घर घर में काफी ज्यादा पापुलेरिटी हासिल की , शो बालिका वधु के बाद अविका गौर ने टीवी सीरियल ससुराल सिमर का में रोली का किरदार निभाया |
इसके अलावा ना आना इस देश लाडो में उनके एक्टिंग को घर घर में काफी ज्यादा पापुलेरिटी भी मिली आपको बता दें अविका गौर 23 की हो चुकी हैं और बेहद ही खुबसूरत और ग्लेमरस दिखती है |
तो वहीं ये छोटी सी आनंदी अब साउथ फिल्म का जाना माना नाम है ,इसके अलावा अविका गौर ने तेज मोर्निग वाक और पाठशाला जैसी फिल्मो में भी काम किया है |
3. Sparsh Khanchandani
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर नाम आता है कलर्स टीवी के सीरियल उतरन में छोटी इच्छा का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस स्पर्श खानचंदानी का ,उन्हौने अपने कैरियर की शुरुआत 7 साल की उम्र में की ,आपको बता दें स्पर्श अब 19 साल की हो गयी हैं और बेहद खुबसूरत भी दिखती हैं |
साथ ही स्पर्श ने हॉलीवुड फिल्म मीना हाफ दिस काय में भी काम किया है ,इसके अलावा उन्होने बॉलीवुड फिल्म हिचकी में भी काम किया है तो वहीं डबिंग आर्टिस्ट भी हैं , अभी ये टीवी और बॉलीवुड इंडस्ट्री से काफी दूर हैं ,वो अपने पढाई पर फोकस कर रही हैं साथ ही आई ए एस की तैयारी भी कर रही हैं |
4. Ashnoor Kaur
इस लिस्ट में नंबर 4 पर नाम आता है एक्ट्रेस अश्नूर कौर का,दोस्तों अश्नुर कौर ने अपनी कैरियर की शुरुआत काफी छोटी उम्र में ही शुरू कर दी थीं ,जी हाँ अश्नुर कौर ने 5 साल की उम्र में साल 2009 में झाँसी की रानी सीरिज में काम किया |
इसके बाद अश्नुर कौर ने कलर्स टीवी की सुपरहिट शो ना बोले तुम ना मैंने कुछ कहा में नविका व्यास का रोल निभाया ,और इस रोल में उनकी मासूमियत ने सबको अपना दीवाना बना लिया |
अशनूर कौर ने इसके अलावा शो बड़े अच्छे लगते हैं में मायरा कपूर ,स्टार प्लेस के लांगेस्ट रनिंग शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में नायरा सिंघानिया जैसे कई और बेहतरीन किरदार निभाए ,इसके अलावा अशनूर कौर ने अनुराग कश्यप की फिल्म मनमर्जियां में तपसी पन्नू की बहन का किरदार भी बखूबी निभाया था|
फिलहाल 2018 से अशनूर कौर सोनी टीवी के शो पटियाला बेब्स में मिनी खुराना के रोल में नजर आ रही है ,आपको बता दें ये छोटी सी अशनूर कौर 16 साल की हो चुकी हैं ,और टीवी का पापुलर नाम भी बन चुकी हैं |
5. Jannat Zubair Rahmani
इस लिस्ट में आखिरी नाम आता है जन्नत जुबैर रहमानी का आपको बता दें बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने कैरियर की शुरुआत करने वाली जन्नत जुबैर कई हिट टीवी शोज जैसे की तू आशिकी ,एक थी नायिका , भारत का वीर पुत्र महाराणा प्रताप जैसे शोज में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट नजर आ चुकी हैं |
लेकिन अब जन्नत 18 साल की हो चुकी है और काफी ज्यादा खुबसूरत भी दिखती है ,इन्सटाग्राम पर उनके ग्लेमरस तस्वीरों के सभी फैन हैं ,भले ही जन्नत टीवी इंडस्ट्री से दुरी बना ली हो लेकिन जन्नत जुबैर आये दिन अपने म्यूजिक अलबम से सभी का दिल जीत लेती है ,बता दें जन्नत ने हिचकी फिल्म में भी काम किया है |
6. Tanvi Hegde
इस लिस्ट में आखरि नाम है तन्वी हेगड़े का तन्वी ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत तीन साल की उम्र में की थी | 2000 के दशक में टीवी पर बच्चों के फेवरेट शो में से एक हुआ करता था ‘सोन परी’ और इस शो की छोटी सी फ्रूटी ने अपने किरदार से सबका दिल भी खूब जीता था।
अब इस शो को करीब 23 साल बीत चुके हैं और ‘सोन परी’ की फ्रूटी भी अब बड़ी हो गई हैं। इसके अलावा तन्वी ने और भी टीवी शो में काम किया जैसे कैप्टन हाउस, इंस्टेंट खिचड़ी, शाका लाका बूम बूम, गाजा गामिनी, विरुद्ध, चैंपियन, अथांग, और धुरंधर भटावड़ेकर|
लेकिन पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करने और सामान्य बचपन का अनुभव करने के लिए उन्होंने कुछ समय के लिए ब्रेक ले लिया। वह एक निजी व्यक्ति के रूप में जानी जाती हैं जो सोशल मीडिया पर ज्यादा तस्वीरें साझा नहीं करती हैं।