Lara Dutta: दोस्तों आज हम उस एक्ट्रेस के बारे में बात करते हैं जिनकी हॉट अदाओं, डेसिंग पर्सनालीटी और उनकी शानदार एक्टिंग को देखकर लोग दिल थाम लेते थे |
साल 2000 में 22 साल की उम्र में मिस यूनिवर्स का ख़िताब जीतकर पूरे देश का नाम रोशन करने वाली यह एक्ट्रेस अपनी फ़िल्मी से ज़्यादा अपने लव अफ़ेयर को लेकर चर्चा में रहती थी | इस एक्ट्रेस पर आरोप लगा कि मोडलिंग के दौरान जिसने इनकी सबसे ज़्यादा मदद की और जिसने इनके बिल तक चुकाये उसी के साथ लिविंग रिलेशनशिप में रहते हुए दूसरे मॉडल से अफ़ेयर किया| इन पर एक इंटरनैशनल टेनिस खिलाड़ी की बसी बसाई गृहस्थी उजाड़ने का भी आरोप लगा| टेलेंटेड एक्ट्रेस होने के बावजूद कई सारे अफ़ेयर्स के चलते इनका करियर बर्बाद हो गया कौन थी वो एक्ट्रेस ? क्या थी सच्चाई जानेंगे और भी बहुत कुछ बने रहिए हमारे साथ ……
दोस्तों साल 2000 में बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक खूबसूरत अभिनेत्रियाँ आयीं और सफलता की सीढ़ियाँ चढ़ी, उन्ही में से एक रही एक्ट्रेस लारा दत्ता कौन हैं लारा दत्ता और कैसे शुरू हुआ इनका मिस यूनिवर्स से अभिनेत्री बनने तक का सफ़र आइए जानते हैं….
शुरुआती जीवन
लारा दत्ता का जन्म 16 अप्रैल 1978 को उत्तरप्रदेश के ग़ाज़ियाबाद ज़िले में हुआ था इनके पिता का नाम एल .के दत्ता था जो कि भारतीय सेना में विंग कमाँडर थे और माँ का नाम जेनिफ़र मौरिन दत्ता है| जहां इनके पिता एक पंजाबी परिवार से थे वहीं उनकी माँ एक ऐंगलो इंडियन, इनकी बड़ी बहन का नाम सबरिना और छोटी बहन का नाम शेरी है, जब लारा तीन साल की थीं तब उनका पूरा परिवार गाजियाबाद से बेंगलुरु शिफ़्ट हो गया और लारा की शुरुआती पढ़ाई लिखाई फ़्रेंक ऐंटनी पब्लिक स्कूल से हुई| इसके बाद इन्होने अपने आगे की पढ़ाई सेंट फ़्रांसिस ज़ेवियर हाई स्कूल से की, सोलह साल की उम्र में ये मुंबई आ गयी और मुंबई यूनिवर्सिटी से इकोनोमिक्स में अपना ग्रैजूएशन पूरा किया|
आइए अब जानते है उनके मिस यूनिवर्स बनने के सफ़र के बारे में……
दोस्तों लारा ने साल 1995 में आयोजित गलेडरेक्स मेगा मॉडल इंडिया में पार्टीसिपेट किया और ख़ूबसूरती और टेलेंट के बलबूते ये प्रतियोगिता जीतकर मिस इंटर कोंटिनेटल प्रेजेंट के लिए क्वालिफ़ाय कर लिया| साल 1997 में आयोजित इस प्रतियोगिता को भी जीतकर लारा ने मिस कोंटिनेटल का ताज अपने नाम किया | इसके बाद लारा ने साल 2000 में फ़ेमिना मिस इंडिया प्रतियोगिता में भाग लिया और इसे भी अपनी सूझ बुझ के ज़रिए जीत हासिल कर लिया, इसी साल इन्होने साईप्रस में आयोजित मिस यूनिवर्स 2000 प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व किया, बेस्ट स्विम शूट बॉडी राउंड में इन्हें प्रतियोगिता के इतिहास के सबसे ज़्यादा नम्बर मिले, तो साथ ही मिस यूनिवर्स 2000 का ताज भी इन्होने सफलता पूर्वक अपने नाम कर लिया| इसी के साथ लारा ये ख़िताब जितने वाली दूसरी भारतीय महिला बन गयी| इससे पहले साल 1994 में सुस्मिता सेन ने यह ख़िताब अपने नाम किया था, इसी साल लारा दत्ता के मिस यूनिवर्स बनने के साथ साथ प्रियंका चोपड़ा मिस वर्ल्ड और दिया मिर्ज़ा मिस एशिया पेसिफ़िक भी चुनी गयी थी|
आइए अब जानते हैं उनकी फ़िल्मी सफ़र के बारे में……
फ़िल्मों में डेब्यू करने से पहले ये दिखी सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य के एक एल्बम के टाइटल सोंग में और इसके बाद साल 2002 में इन्होने एक तमिल फ़िल्म आरासाँची साइन की, लेकिन कुछ फाइनेंशियल इशुज होने के कारण ये साल 2004 के मिड में रिलीज़ हो पायी जो कि इससे पहले साल 2003 में इनकी हिंदी फ़िल्म अन्दाज़ रिलीज़ हो गयी| इस फ़िल्म में लारा ने बॉलीवुड सुपर स्टार अक्षय कुमार और मिस वर्ल्ड प्रियंका चोपड़ा के साथ काम किया| आते ही यह फ़िल्म बॉक्स ऑफ़िस पर सुपर हिट हो गयी और दर्शको ने इसमें लारा की ऐक्टिंग को भी काफ़ी पसंद किया | इस फ़िल्म के लिए लारा ने फ़िल्म फ़ेयर की तरफ़ से बेस्ट फ़ीमेल डेब्यू का अवार्ड भी जीता, इसी साल लारा की एक और फ़िल्म मुंबई से आया मेरा दोस्त अभिषेक बच्चन के साथ रिलीज़ हुयी| अगले साल इन्होने फ़िल्म ख़ाकी के लिए एक आइटम नम्बर किया, जो आते ही ब्लाक बास्टर हिट साबित हुआ… इसी साल इनकी फ़िल्म बरदास्त, आन मेन एट द वर्क, इंसान, ऐलान मस्ती और जुर्म रिलीज़ हुई, लेकिन अफ़सोस मस्ती को छोड़कर बाक़ी सभी फ़िल्में बॉक्स ऑफ़िस पर बुरी तरफ़ फ्लॉप गयी|
इसके बाद साल 2005 में इनकी मल्टी स्टारर फ़िल्म ‘काल’ आयी जिसने बॉक्स ऑफ़िस पर ठीक ठाक प्रदर्शन किया, इसी साल इनकी सलमान खान, अनिल कपूर, फ़रदीन, विपाशा और सेलिना जेटली के साथ फ़िल्म नो ऐंट्री भी आयी, जो उस साल की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फ़िल्म साबित हुयी| इसी साल के अंत में इनकी फ़िल्म दोस्ती फ़्रेंड फ़ारएवर आयी और इसमें इन्होने बॉबी देओल, अक्षय कुमार और करीना कपूर के साथ काम किया|
अगले साल 2006 में आयी सुपरहिट फ़िल्म फ़ना में वो एक कॉमेडी करती नज़र आयी, तो साथ ही इनकी एक और मल्टी स्टारर फ़िल्म भागम भाग आयी, हालाँकि उसमें लारा दत्ता का रोल कुछ ख़ास नही था, जो कि सुपर हिट होने के साथ साथ उस साल की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फ़िल्म भी रही, साल 2007 की शुरुआत में, ये यशराज बैनर की फ़िल्म झूम बराबर झूम में पहली बार डबल रोल में नज़र आयी, इस फ़िल्म में इनकी एक्टिंग की खूब तारीफ़ हुयी और यू के में इस फ़िल्म ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया….इसी साल सलमान खान के साथ इनकी एक और फिल्म आयी पार्टनर, इस फ़िल्म में लारा की एक्टिंग को दर्शकों ने बहुत पसंद किया और यह फ़िल्म बॉक्स ऑफ़िस पर सुपर हिट साबित हुयी |
साल 2008 में लारा ने एनिमेटेड फ़िल्म जंबो को अपनी आवाज़ दी, और साथ ही इसी साल ये रब ने बना दी जोड़ी के एक सोंग में दिखी जिसमें दिग्गज अभिनेत्री हेलेन को उन्ही के सोंग ‘ओ हसीना ज़ुल्फ़ों वाली’ पर ट्रिब्यूट दिया, साल 2009 में इनकी तीन फ़िल्में बिल्लु बारबर, ब्लू और डू नाट डिस्टर्ब रिलीज़ हुयी, इसमें ब्लू फ़िल्म के लिए इन्होने अक्षय कुमार के कहने पर स्विमिंग भी सीखी….
साल 2011 में इन्होने एक फ़िल्म चलो दिल्ली को प्रोड़्युस किया, इस फ़िल्म में ये विनय पाठक के साथ मुख्य भूमिका में नज़र आ आयीं थीं, इसी साल लारा ने फ़िल्म डॉन 2 में एक आइटम नम्बर ‘ज़रा दिल को थाम लो’ किया जिसे औडियंस ने बहुत पसंद किया|
इसके बाद ये साल 2015 में नज़र आयीं फ़िल्म सिंह इस ब्लिंग में….इस फ़िल्म में इनकी कामेडी को औडियंस के साथ साथ फ़िल्म क्रिटिक्स ने भी खूब पसंद किया….अगले साल 2016 में ये नज़र आयी फ़िल्म फ़ितूर और अजहर में…..इसके बाद साल 2021 में फ़िल्म बेल बोटम में ये इंदिरा गांधी के किरदार में नज़र आयी, इस फ़िल्म में इनके किरदार को फ़िल्म क्रिटिक्स से काफ़ी सराहना मिली |
चलिए अब बात करते हैं लारा के पर्सनल लाइफ़ की……
दोस्तों लारा जब मोडलिंग के लिए भी ट्राई कर रही थी इसी दौरान इनकी मुलाक़ात मॉडल केली दोरजी से हुई थी दोनो में दोस्ती हुयी फिर दोस्ती प्यार में बदल गयी केली ने इन्हें मोडलिंग के ट्रेनिंग के साथ साथ कई मोडलिंग प्रोजेक्ट्स दिलाने में भी बहुत मदद की, लारा ने अपने एक इंटरव्यू में खुद इस बात का खुलासा किया था की स्ट्रगलिंग दौर में मेरे पास बिल चुकाने के पैसे नही होते थे तो ये पैसे मेरे लिए केली दोरजी ही पे करते थे |
मिस यूनिवर्स बनने के बाद इन्होने अपने रिश्ते को पब्लिकली एक्सेप्ट भी किया, दोनो लम्बे समय तक लिविंग में रहे थे और केली ने इनकी काफ़ी हेल्प भी की थी, लेकिन खबरों के मुताबिक़ लारा केली के साथ रिलेशनशिप में रहते हुए डीनो मोरीया को डेट करने लगी| वही लारा का नाम डिनो से पहले इंटरनैशनल गोल्फ़ खिलाड़ी टाइगर वुड से भी जुड़ा था, आपको बता दें उस दौरान भी वो केली के साथ रिश्ते में थीं| वही लारा के बार बार अफ़ेयर से परेशान होकर केली ने इस बार मीडिया के सामने ये खुलासा किया तो खूब विवाद हो गया और साथ ही केली ने डिनो पर पब्लिकली इनकी गर्ल फ़्रेंड छिनने का इल्ज़ाम भी लगाया| इसके बाद जहां डिनो मोरिया ने लारा दत्ता से ब्रेकअप कर लिया तो वही केली ने भी इनका साथ छोड़ने का फ़ैसला किया और एक साथ इनके दोनो ही बॉयफ़्रेंड इनसे अलग हो गये|
इसके बाद लारा का नाम शादीशुदा टेनिस खिलाड़ी महेश भूपति के साथ जुड़ने लगा, उस वक्त महेश भूपति की एक स्पोर्ट्स कम्पनी थी ग्लोबो स्पोर्ट्स और इसके लिए लारा दत्ता ने कई बार मोडलिंग की थी यही पर महेश से इनकी मुलाक़ात हुयी थी, इसके बाद दोनो की दोस्ती हो गयी और फिर दोनो एक दूसरे को डेट करने लगे साल 2011 में ये दोनो शादी के बंधन में बंध गये |
और अगले साल 2012 में इनकी बेटी सारा का जन्म हुआ जिस समय दोनो ने एक दूसरे को डेट करना शुरू किया था, तब महेश आलरेडी मेरिड थे और लारा के प्यार के ख़ातिर अपने पहली पत्नी और मॉडल श्वेता जयशंकर को तलाक़ दे दिया था, जहां लारा का इस मामले में ये कहना था की महेश के डिवोर्स के बाद हम दोनो ने डेट करना स्टार्ट किया था तो वही श्वेता जयशंकर ने अपने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था की लारा के कारण ही उनका डिवोर्स हुआ और उनके धोखेबाज़ पति ने उन्हें छोड़ दिया |
ख़ैर जो भी हुआ अब लारा दत्ता अपनी शादीशुदा ज़िंदगी से बेहद खुश हैं, सोशल मीडिया में अपने पति और बेटी के साथ फ़ोटो शेयर करती रहती है…