Tiger Shroff ने बॉलीवुड में अपनी एक खास जगह बना ली है, उनके पास वो सबकुछ है जो एक एक्टर को बॉलीवुड की दुनिया में सफल होने के लिए चाहिए। उनके पास उनके पिता Jackie Shroff का साथ है, वे गुड लूकिंग भी हैं और उनके पास फिट बॉडी भी है, और उनके मार्शल आर्ट्स और डांस का तो हर कोई कायल है, लड़कियां उन पर जान छिड़कती हैं और यंगस्टर उनकी तरह बनना चाहते हैं। उन्होंने बहुत ही कम समय में अपने उस स्टारडम को हासिल कर लिया जिसको पाने के लिए सालों-साल लग जाते हैं। उन्हौने अभी तक जितनी भी फ़िल्में की हैं उनमे से अधिकतर फ़िल्में सुपरहिट हुयी हैं। वे स्टारकिड जरूर हैं लेकिन उन्होंने आज जो भी मुकाम हासिल किया है वो खुद के मेहनत और टेलेंट के दम पर किया है।
शुरुआती जीवन
Tiger Shroff का जन्म 2 मार्च 1990 को मुंबई में हुआ, Tiger बॉलीवुड के मशहूर एक्टर Jackie Shroff के बेटे हैं, उनकी माँ का नाम आयशा श्राफ है, जो खुद बॉलीवुड एक्ट्रेस रह चुकी हैं, उनकी एक बहन है जिनका नाम Krishna Shroff है। Tiger Shroff अपनी फिल्मो में एक साथ कई गुंडों की धुनाई कर सकते हैं लेकिन असल जिंदगी में उन्हें अपने माँ से बहुत डर लगता है।
ऐसे पड़ा टाइगर नाम
Tiger का रियल नेम जय हेमंत श्राफ है, बचपन में वो अंगो को काटते और खरोचते थे इसलिए उनके पिता जैकी ने उनका नाम Tiger रख दिया। Tiger की लाइफ का सबसे स्पेशल मोमेंट वो है जब 1990 में जैकी श्राफ को परिंदा मूवी के लिए फिल्म फेयर अवार्ड दिया गया तो स्टेज पर अवार्ड रिसीव करने के लिए वो Tiger को भी गोद में लेकर आये। जैकी श्राफ हमेशा से ही Tiger को अपना लकी चाम मानते हैं, चाहे Tiger उस अवार्ड सेरेमनी के दौरान एक साल के भी नही थे, पर Tiger इस मोमेंट को अपनी लाइफ का सबसे स्पेशल मोमेंट मानते हैं। Tiger को अपने पिता जैकी श्राफ से बचपन से ही काफी ज्यादा लगाव रहा, जब वे छोटे थे तो कभी अपने पापा के बगैर नही सोते थे। जैकी दादा इण्डिया में चाहे कहीं भी शूट कर रहे हों लेकिन उन्हें Tiger को सुलाने के लिए घर पर आना ही पड़ता था, वे रात को फ्लाईट लेकर मुंबई आते थे और सुबह फ्लाईट लेकर वापिस शूटिंग के लिए चले जाते थे। हम सभी के चहेते Tiger आज भले ही काफी सीधे दिखाई देते हैं लेकिन बचपन में वे बड़े शरारती थे, वे लोगों के सीट पर चुइंगम चिपका देते थे जो उनके पीठ पर चिपक जाती थी।
एजुकेशन और करियर
Tiger Shroff ने अमरीकन स्कूल ऑफ़ बॉम्बे से अपनी स्कूल्लिंग कम्प्लीट की, 12th पास करने के बाद Tiger ने Amity University, Noida में एडमिशन ले लिया, लेकिन किसी कारण वश इन्होने पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी। Tiger ने कभी भी बचपन में ये नही सोचा था की वे बड़े होकर एक्टर बनेंगे, उनकी रूचि स्पोर्ट्स और डांसिंग में काफी ज्यादा थी, वे क्लास छोड़कर के खेलने भाग जाया करते थे। उस वक़्त उनका सबसे पसंदीदा खेल फ़ूटबॉल हुआ करता था। Tiger बचपन में एंटर द ड्रैगन मूवी से बहुत ज्यादा इंस्पायर हुए थे, ब्रूसली के एक्शन सीन्स देखकर के ही Tiger ने मार्शल आर्ट्स सीखने का मन बना लिया था, उन्हौने मात्र चार साल की उम्र में ही मार्शल आर्ट्स सीखना शुरू कर दिया था, Tiger ने ताई कवान्ड़ो में 5th डिग्री ब्लेक बेल्ट को भी हासिल किया है और 5th डिग्री की ब्लेक बेल्ट होना एक बहुत ही बड़ी अचीवमेंट है।
बात करें उनके डांस इंस्पिरेशन की तो Tiger हमेशा से ही माइकल जैक्शन और ऋतिक रोशन से बहुत ज्यादा इंस्पायर रहे, और उनका एक सपना था की वो ऋतिक के साथ फिल्म करे जो ‘वॉर’ मूवी के जरिये पूरी भी हुई।
सन 2009 में Tiger को टीवी शो फौजी के रीमेक में लीड रोल का ऑफर आया, लेकिन वे अपनी करियर की शुरुआत टेलीविजन से नही करना चाहते थे इसलिए उन्हौने इस ऑफर को ठुकरा दिया, इसके बाद 2010 में सुभाष घई ने Tiger Shroff को उनकी पिता की फिल्म हीरों के रीमेक का ऑफर दिया, लेकिन Tiger ने इस प्रोजेक्ट में भी कोई खास दिलचस्पी नही दिखाई। क्यूंकि वे एक ऐसी फिल्म चाहते थे जिसमे वे अपने डांस और स्टंट्स को अच्छे से शो कर सके। अच्छी बॉडी की वजह से यंगस्टर्स की पसंद बन चुके Tiger Shroff अपनी बॉडी और हेल्थ को लेकर काफी ज्यादा सीरियस हैं, वे रोज कई घंटे जिम में बिताते हैं। उन्होंने धूम 3 के दौरान आमीर को उनकी बॉडी बनाने में काफी ज्यादा मदद की और इस दौरान Tiger और आमिर में काफी अच्छी बोन्डिंग भी हो गयी थी।
फ़िल्मी सफ़र
साल 2012 में Tiger की जिंदगी में जबरदस्त टर्निंग पॉइंट आया, डायरेक्टर शब्बीर खान ने उन्हें पहली डेब्यू फिल्म हिरोपंती का ऑफर दिया, साल 2014 में जब Tiger Shroff की फिल्म हिरोपंती का ट्रेलर रिलीज किया गया तो फिल्म से ज्यादा लोग उनके लुक्स के बारे में बात करने लगे, उन्हें सोशल मिडिया पर भी बहुत ज्यादा ट्रोल किया गया। Tiger बताते हैं की यह उनके लाइफ का सबसे बुरा टाइम था क्यूंकि उन्हें लगा की ऑडियंस उन्हें एक्सेप्ट नही करेगी और फिल्म फ्लॉप हो जाएगी, लेकिन फिल्म रिलीज हुयी तो सुपर डुपर हिट रही, फिल्म के सक्सेस के बाद लोगों का नजरिया भी Tiger के लिए बदल गया और आज उनका फैन बेस किसी भी स्टेब्लिस बॉलीवुड स्टार से कम नही है। हिरोपंती के लिए उन्हें बेस्ट मेल डेब्यू फिल्म फेयर अवार्ड से भी नवाजा गया।
इसके बाद साल 2016 में Tiger के एक्शन ड्रामा फिल्म बागी में वे नजर आये, इस फिल्म में उनकी को स्टार श्रद्धा कपूर रही, इस मूवी ने भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया। इसी साल उनकी एक और फिल्म आई फ़्लाइंग जट, जिसे रेमो डिसूजा ने डायरेक्ट किया था, इस फिल्म के लिए Tiger ने काफी ज्यादा मेहनत की थी, लेकीन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नही दिखा पाई। जिस वजह से Tiger काफी ज्यादा डिप्रेस हो गये, पूरे एक महीने डिप्रेस के बाद उन्होंने ‘मुन्ना माइकल’ शूट की लेकिन यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नही चली।
Tiger हताश जरूर हुए लेकिन साल 2018 में बागी 2 ने एक बार फिर Tiger को एक सफल एक्टर साबित कर दिया। इसके बाद 2019 में इनकी एक फिल्म आई ‘स्टूडेंट आफ द इयर 2’ लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नही चली।
लव रिलेसनशिप
अगर उनकी पर्सनल लाइफ की बात करें तो कुछ समय पहले उनके और दिशा पटानी के बीच लव अफेयर् के खूब चर्चे हुआ करते थे, लेकिन किसी वजह से दोनों का ब्रेकअप हो गया है। फिलहाल वो अभी किसके साथ रिलेशनशिप में हैं इसकी जानकारी हमें नही है।
Instagram पर यह पोस्ट देखें
Tiger काफी ज्यादा धार्मिक भी है और वे शिवजी के भक्त हैं और वे हर सोमवार को व्रत भी रखते हैं। आपको Tiger Shroff कैसे लगते हैं, उनकी कौन सी फिल्म पसंद है? कॉमेट बॉक्स में जरूर बताये… धन्यवाद्