These South actors earn many times more than Bollywood actors.
These South actors earn many times more than Bollywood actors.:दोस्तों बॉलीवुड के टॉप एक्टर्स एक फिल्म के लिए करोडो रूपए लेते हैं , लेकिन साउथ के फिल्म स्टार्स भी बॉलीवुड से कुछ कम नहीं हैं, साउथ के कई एक्टर्स तो बॉलीवुड के कई बड़े एक्टर्स से भी ज्यादा कमाई करते हैं, तो आइये आपको बताते हैं कितना कमाते हैं साउथ इंडियन स्टार्स…
1. Nagarjuna
तेलुगु फिल्मो के सुपर स्टार्स नागार्जुन जिन्हौने अपने दमदार फिल्मो के बदौलत साउथ इन्डस्ट्रीज पे राज किया है, नागार्जुन एक फिल्म के लिए करीब 7 से 10 करोड़ रूपए लेते हैं, इनकी संपत्ति की बात करें तो नागार्जुन करीब 7 सौ करोड़ रूपए के मालिक हैं|
2. Kamal Haasan
फ़िल्मी दुनिया से राजनीती जगत में कदम रखने वाले कमाल हासन को साउथ और बॉलीवुड दोनों में ही बड़ी सफलता मिली है , कमाल हासन की एक बेटी श्रुति हासन भी कई बॉलीवुड फिल्मो में काम कर चुकी है , कमाल हासन एक फिल्म के लिए करीब 25 से 30 करोड़ रूपए लेते हैं कमाल हासन करीब 450 करोड़ रूपए के मालिक हैं|
3. Thalapathy Vijay
साउथ सिनेमा के सुपर स्टार विजय ने कई बेहतरीन फिल्मे दी हैं , इनके टोलीवुड में ही नहीं बल्कि हिंदी सिनेमा में भी कई फेन्स हैं ,विजय एक फिल्म के लिए 20 से 30 करोड़ रूपए लेते हैं , सुपर स्टार विजय के पास करीब 420 करोड़ रूपए की संपत्ति है |
4. Allu Arjun
अभिनेता अल्लू अर्जुन साउथ इन्डस्ट्रीज में अपने आप में ही एक बड़ा नाम हैं , इनकी हर फिल्मे बॉक्स ऑफिस पर छप्पर फाड़ कमाई करती है , अल्लू अर्जुन करीब 416 करोड़ रूपए की संपत्ति के मालिक हैं , आपको बता दें की अल्लू अर्जुन मेगा स्टार चिरंजीवी के भांजे हैं|
5. Rajinikanth
साउथ के धाकड़ एक्टर और सुपर स्टार रजनीकांत की साउथ में ही नहीं बल्कि हिंदी सिनेमा में भी अलग पहचान है, रजनीकांत एक फिल्मम के लिए 40 से 60 करोड़ रूपए लेते हैं, रजनीकांत की अब तक की कुल कमाई है करीब 400 करोड़ रूपए |
6. N T Rama Rao Jr.
एक्टर जूनियर एन टी आर अपने एंग्री लुक के लिए फेमस हैं , इनकी हर फिल्म में इन्हें एक गुस्से वाला फनदार और समाजसेवी वाला किरदार दिया जाता है ,जूनियर एन टी आर एक फिल्म के लिए करीब 18 करोड़ रूपए लेते हैं, जूनियर एन टी आर के पास करीब 383 रूपए की संपत्ति है|
7. Suriya
तमिल सिनेमा में अभिनेता सूर्य की एक अलग पहचान है, सूर्या की हर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाती है, आमिर खान की फिल्म गजनी सूर्या की एक फिल्म का ही रीमेक थी, सुपर स्टार सूर्या के पास कुल 250 करोड़ रूपए की सम्प्पत्ति है |
8. Prabhas
अभिनेता प्रभास ने सिर्फ साउथ ही नहीं बल्कि में भी अपनी अलग पहचान बना ली है, एक्टर प्रभास अपनी फिल बाहुबली में अपने दमदार अभिनय को लेकर लोगो के दिलो पर छा गये, आपको बता दे की प्रभास के पास करीब 200 करोड़ रूपए की संपत्ति है, प्रभास एक फिल्म के लिए करीब 20 करोड़ लेते हैं|
9. Dhanush
धनुष सुपर स्टार रजनीकांत के दामाद होने के साथ साथ एक संजीदा एक्टर भी है, जिन्हौने बॉलीवुड में भी कई सफल फिलमे दी हैं, धनुष एक फिल्म के लिए करीब 10 से 15 करोड़ रूपए चार्ज करते हैं, धनुष के पास करीब 200 करोड़ रूपए की समाप्ति है|
10. Mahesh Babu
महेश बाबु साउथ फिल्म इन्डस्ट्रीज का एक जाना मन नाम है, इनकी फिल्मे बॉक्स ऑफिस पर तकडी कमाई करती हैं, महेश बाबु एक फिल्म के लिए करीब 18 से 20 करोड़ रूपए लेते हैं, इनकी समाप्ति कीबात करें तो महेश बाबु करीब 115 करोड़ रूपए के समाप्ति के मालिक हैं|