Sunny Deol: Bollywood के जाने माने अभिनेताओं से एक सनी देओल किसी न किसी वजह से चर्चाओं में बने रहते हैं। ये बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के बेहतरीन सुपर स्टारों में से एक माने जाते हैं। सनी देओल ने अपने शानदार फ़िल्मी सफ़र के दौरान एक से बढ़कर फिल्मे दी हैं और उन फिल्मो के जरिये दर्शकों का भरपूर मनोरंजन भी हुआ है। सनी देओल बॉलीवुड में अपने दमदार डायलॉग और बेहतरीन अदाकारी के लिए काफी मशहूर रह चुके हैं, लेकिन जितना गुस्सा रील लाइफ में सनी देओल का देखने को मिला है उससे कई ज्यादा गुस्सा उन्हें रियल लाइफ में आता है। यही वजह है की अपने गुस्से की वजह से सनी देओल कई बड़ी हस्तियों से पंगा ले चुके हैं।
इस आर्टिकल में आज हम आपको इंडस्ट्री के उन बड़े सुपर स्टारों के बारे में बताने वाले हैं जिनकी दुश्मनी सनी देओल के साथ हो चुकी है। आज सनी देओल और उन सुपर स्टारों के बीच रिश्ते मधुर नही हैं, या साफ शब्दों में कहें इंडस्ट्री के ये बड़े सुपर स्टार सनी देओल के गुस्से का शिकार हो चुके हैं।
आमिर खान
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आमिर खान का हैं। वैसे बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में आमिर खान को मिस्टर परफेक्टनिस्ट के नाम से जाना जाता है लेकिन इनका सामना सनी देओल के साथ हो चूका है। सनी देओल और आमिर खान के बीच में एक ऐसा विवाद हुआ जिस विवाद के चलते कुछ दिन पहले तक दोनों सुपर स्टारों के रिश्ते ठीक नही हुए थे। आपको जानकार हैरानी होगी की सनी और आमिर खान के बीच 31 साल तक कोई बातचीत नही हुयी थी। 31 साल बाद ग़दर 2 की सक्सेस पार्टी में दोनों एक दुसरे से मिले।
दोनों की दुश्मनी का कारण है उनकी फिल्मो की रिलीज डेट। दरअसल एक बार सनी देओल की घायल और आमिर खान की फिल्म दिल साथ में रिलीज होनी थी, आमिर ने सनी देओल से गुजारिश की वो अपनी फिल्म घायल की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दें, सनी देओल ने आमिर खान की बात को मानने से साफ़ इनकार कर दिया तब से ही दोनों के बीच में बातचीत बिलकुल बंद थी। सनी देओल और आमिर खान के बीच में मनमुटाव यही नही थमा, आने वाले समय में एक बार ऐसा भी हुआ जब सनी देओल की फिल्म गदर और आमिर खान की फिल्म लगान रिलीज हुयी, इन दोनों फिल्मो का कलेक्शन काफी ज्यादा शानदार रहा, ग़दर जहाँ एक्शन से भरपूर फिल्म थी वही लगान फिल्म में आमिर खान का जबरदस्त एक्टिंग देखने को मिला। अब आमिर खान को इस बात की पूरी उम्मीद थी की उन्हें फिल्म फेयर अवार्ड से नवाजा जायेगा, लेकिन हुआ इसके उलट, आमिर खान की जगह सनी देओल को फिल्म ग़दर के लिए उन्हें यह अवार्ड मिला, इस बात से खफा होकर आमिर खान ने यह कसम खा ली की वो कभी भी अवार्ड फंक्शन में नही जायेंगे।
शाहरुख़ खान
इस लिस्ट में दुसरे सुपर स्टार का नाम है शाहरुख़ खान। बताया जाता है की फिल्म डर में शाहरुख़ खान को सनी देओल से ज्यादा तारीफ सुनने को मिली थी जिसकी वजह से सनी देओल को काफी गुस्सा आ गया, उन्होंने अपना गुस्सा अपनी जींस की जेब को फाड़कर उतारा था। खास बात तो ये रही की डर फिल्म में सनी देओल पोजिटिव किरदार निभा रहे थे, जबकि शाहरुख खान निगेटिव रोल में थे, बावजूद इसके उन्हें सबसे ज्यादा वाहवाही मिली।
अजय देवगन
इस लिस्ट में अगला नाम है अजय देवगन का। फिल्म इंडस्ट्री में अजय देवगन को कम बोलने की वजह से जाना जाता है। उनकी और सनी देओल के बीच एक फिल्म दुश्मनी का कारण बनी। ख़बरों की माने तो लिजेंड ऑफ़ भगत सिंह में सनी चाहते थे की उनके भाई बोबी देओल को कोई अच्छा रोल मिले, लेकिन अजय देवगन ने ऐसा नही होने दिया।
जिसके बाद सनी देओल और अजय देवगन के बीच में अनबन हो गयी। लेकिन जब अजय देवगन के पिता वीरू देवगन का देहांत हुआ तब सनी देओल गुस्सा भुलकर अपने भाई के साथ मिलने उनके घर गये थे और अब अजय देवगन सनी देओल के बेटे करण देओल को अपनी प्रोडक्शन के तले एक बड़ी फिल्म का ऑफर दे चुके हैं, यह एक साउथ की फिल्म है जिस फिल्म का नाम ब्रोचेवरुडा हैं, इस फिल्म के राइट्स उन्होंने खरीद लिया है और इस फिल्म में वो सनी देओल के बेटे करण देओल को लेने वाले हैं।
अक्षय कुमार
इस लिस्ट में चौथे नंबर पर नाम आया है अक्षय कुमार का। सनी देओल और अक्षय कुमार के बीच एक्ट्रेस रवीना टंडन को लेकर जमकर बहस हुयी थी। दरअसल हुआ यूँ की एक बार शूटिंग करते वक़्त रवीना ने सनी को बताया था की कैसे अक्षय कुमार ने उन्हें धोखा दिया था। अक्षय संग ब्रेकअप की कहानी बताते हुए रवीना टंडन सनी के सामने फुट फुटकर रोने लगी, रवीना को रोता देखकर सनी खुद पर काबू खो बैठे और अक्षय के पास वो लड़ने पहुँच गये थे तभी से दोनों के बीच में बातचीत सालों से बंद हैं।
अनिल कपूर
इस लिस्ट पांचवे और आखरी नाम है अनिल कपूर का। अनिल कपूर और सनी देओल के बीच दुश्मनी की कहानी किसी फ़िल्मी स्टोरी से कम नही है, अनिल और सनी के बीच दुश्मनी भी एक फिल्म से शुरू हुयी थी, दरअसल फिल्म जोशीले के रिलीज के दौरान क्रेडिट में सनी देओल से पहले अनिल कपूर का नाम दिया गया था, जिसे देख सनी देओल काफी भड़क गये थे, इसके बाद सनी और अनिल को फिर फिल्म राम अवतार में काम करने का मौका मिला।
इस फिल्म में एक सीन था जहाँ पर सनी देओल को अनिल कपूर के गले को दबाने की एक्टिंग करनी थी, लेकीन सीन में सनी देओल को अनिल संग हुयी सारी बातें याद आ गयीं और वो सच में अनिल कपूर का गला दबाने लगे, ये देख सेट पर मौजूद सभी लोग हैरान रह गये, अनिल को साँस लेने में तखलीफ़ होने लगी। इसके बाद वो कभी सनी देओल से बातचीत नही की।
तो दोस्तों ये थे फिल्म इंडस्ट्री के वो 5 बड़े सुपर स्टार्स जो सनी देओल के गुस्से का शिकार हो चुके हैं।