Sanjay Kapoor: कहते हैं बॉलीवुड किसी का सगा नही है, यहाँ का कल्चर अलग है, यहाँ के लोग सिर्फ अपने बारे में सोचते हैं, दुसरे का नफा हो या नुकसान किसी को फर्क नही पड़ता, उसके लिए उसका सगा भाई या बेटा ही क्यूँ न हो। बॉलीवुड में ऐसे कई उदाहरण हैं जहाँ एक्टर का अपनों ने ही करियर डुबाने में अहम् भूमिका निभाई। आज के इस लेख में हम ऐसे ही एक अभिनेता के बारे में बताने वाले हैं जिनके अपनो ने ही उसका फ़िल्मी करियर तबाह कर दिया।
90s के दौर का एक ऐसा चार्मिंग और खुबसूरत अभिनेता जिसके चेहरे में अजीब सी मासूमियत झलकती थी, एक बड़े फ़िल्मी परिवार से ताल्लुक रखता था, जहाँ एक ओर इनके पिता और एक बड़ा भाई बहुत बड़े फिल्म प्रोड्यूसर थे तो वहीं दूसरा बड़ा भाई बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता रहे। इन्होने भी अपने अभिनेता भाई की राह पकड़ी और फिल्म जगत में बतौर अभिनेता काम किया। और बाद में दुसरे बड़े भाई और अपने पिता की तरह ही फिल्म निर्माता भी बने। लेकिन अफ़सोस की बात ये रही की वो अपने दोनों भाइयों और पिता की तरह फ़िल्मी दुनिया में बड़ा मुकाम हासिल नही कर पाए, जल्द ही इनका करियर ख़त्म हो गया। वो खुद अपने बारे में कहते हैं की उन्हें जो भी मिला बहुत देर से मिला, जबकि उनके भाइयों को इंडस्ट्री में हर कदम पर कामयाबी मिली। जी हाँ आज बात करेंगे बोनी कपूर और अनिल कपूर के छोटे भाई और बेहद ही चार्मिंग और प्रतिभावान अभिनेता संजय कपूर की और इनके बारे में बताएँगे कुछ ऐसी बातें जो की इससे पहले शायद ही आपने सुनी होगी।
कैसे बोनी कपूर की वजह से खत्म हुआ उनका करियर, कैसे अनिल कपूर की वजह से संजय को कई सालों तक करना पड़ा संघर्ष और ऐसी ही तमाम बातों से आज हम पर्दा उठाने की कोशिश करेंगे।
शुरुआती जीवन
फिल्म इंडस्ट्री के स्थापित कपूर परिवार से ताल्लुक रखने वाले बोनी कपूर और अनिल कपूर के छोटे भाई संजय कपूर का जन्म 17 अक्टूबर 1965 को मुंबई में हुआ था, मुंबई में ही उनकी पढाई-लिखाई हुई। संजय कपूर के पिता सुरेन्द्र कपूर एक जाने माने फिल्म प्रोड्यूसर थे और इनका परिवार राज कपूर परिवार के बेहद करीब था, इसलिए संजय कपूर और राज कपूर के छोटे बेटे राजीव कपूर बहुत अच्छे दोस्त बन गये और संयोग देखिये जिस तरह राजीव कपूर को अपने बड़े भाइयों की तरह कामयाबी नही मिली ठीक उसी तरह संजय कपूर भी अपने बड़े भाइयो से काफी पीछे रह गये।
फ़िल्मी सफ़र
संजय जब छोटे थे तब उनके दोनों बड़े भाई इंडस्ट्री में काम कर रहे थे और एक अच्छा खासा नाम कर चुके थे। साल 1987 में जब अनिल कपूर की फिल्म मिस्टर इण्डिया ब्लाक बस्टर साबित हुयी, उसी समय संजय को फिल्मो में लांच करने का प्लान बनाया गया, इसके लिए एक रोमांटिक फिल्म की स्क्रिप्ट तैयार की गयी और फिल्म को शेखर कपूर डायरेक्ट करने वाले थे जिन्होंने फिल्म मिस्टर इण्डिया भी डायरेक्ट की थी, साल 1989 में संजय कपूर को लेकर फिल्म प्रेम की शूटिंग शुरू हुयी, लेकिन इसी दौरान बोनी कपूर और शेखर कपूर के बीच कुछ अनबन हो गयी और फिल्म अधर में लटक गयी। बाद में सतीश कौशिक ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया, इस फिल्म में उनके अपोजिट तब्बू काम कर रही थी लेकिन इस फिल्म को रिलीज होने में पूरे 6 साल लग गये और जब यह फिल्म रिलीज तब इस फिल्म का टोपिक भी पुराना हो चूका था, और यह फिल्म बुरी तरह से फ्लॉप हो गयी। हालाँकि संजय के लुक्स उनके भोलेपन और फिल्म के गानों को दर्शकों ने काफी पसंद किया। इस फिल्म के बाद संजय ने माधुरी दीक्षित के साथ इंद्रा कुमार की फिल्म राजा में काम किया, दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने खूब प्यार दिया और यह फिल्म सुपरहिट साबित हुयी, फिल्म के गाने एवरग्रीन ब्लाकबस्टर साबित हुए और आज भी सुने जाते हैं।
इसके बाद आई संजय की फिल्म कर्तव्य को भी अच्छा रिस्पोस मिला। संजय की दो फिल्मो ने उनके करियर को उड़ान दे दी थी, ऐसे में हर किसी को लगा की बॉलीवुड में उनका करियर लंबा होगा, लेकिन ऐसा हुआ नही। शुरूआती सफलता मिलने के बाद संजय ने कई फ्लॉप फिल्मे दी, जिससे उनका करियर ग्राफ गिर गया। संजय कपूर ने औजार और मोहब्बत जैसी फिल्मे की लेकिन उनकी यह फिल्मे बॉक्स ऑफिस पर कमाल नही कर पायीं।
इसके बाद बतौर अभिनेता सफलता न मिलती देख संजय कपूर ने एक्टिंग छोड़ने का मन बना लिया और बतौर प्रोड्यूसर सलमान खान के साथ काम करने पर विचार करने लगे, इसी दौरान साल 1999 में संजय कपूर अपने बड़े भाई बोनी कपूर की ही होम प्रोडक्शन फिल्म सिर्फ तुम में नजर आये, इस फिल्म को गजब का रिस्पोस मिला, फिल्म ब्लाकबस्टर साबित हुयी और इस फिल्म ने संजय कपूर के एक्टिंग छोड़ने की मंशा पर विराम लगा दिया और उन्होंने आगे भी बतौर अभिनेता ही काम करने की सोची। हालाँकी इस फिल्म से भी संजय के करियर को कोई बहुत ज्यादा फायदा नही मिला क्यूंकि फिल्म सुपर हिट होने का सारा क्रेडिट इस फिल्म का संगीत और फिल्म की हिरोइन प्रिया गिल की मासूमियत ले गयी, लेकिन संजय के पास कई फिल्मो के ऑफ़र जरूर आ गये, जिनमे से छुपा रुस्तम, कोई मेरे दिल से पूछे जैसी फिल्मे ठीक ठाक रही, एल ओ सी कारगिल जैसी कुछ फिल्मो में उन्होंने साइड रोल भी किये, इसके बाद साल 2002 में आई फिल्म कमयामत में इन्होने निगेटिव किरदार भी निभाया, फिल्म में उनकी भूमिका को तो पसंद किया गया लेकिन फिल्म नही चली।
इस दौरान बोनी कपूर ने कुछ ऐसा किया जिससे संजय कपूर का पूरा करियर ही ख़त्म हो गया, दरअसल हुआ यूँ की राजगोपाल वर्मा साउथ की एक सुपरहिट फिल्म का हिंदी रीमेक बनाने पर काम कर रहे थे जिसके लिए वो संजय कपूर को वो साइन कर चुके थे लेकिन फिल्म बनने में कुछ देरी हो गयी और इसका फायदा उठाते हुए बोनी कपूर ने इस फिल्म के हिंदी राइट्स खरीदकर फिल्म अनाउंस कर दी, जिसमे उन्होंने संजय कपूर की जगह सलमान खान को कास्ट कर लिया। आपको जानकर हैरानी होगी यह फिल्म थी तेरे नाम, जी हाँ वही तेरे नाम फिल्म जिसने सलमान खान के डूबते करियर को फिर से जीवित कर दिया, लेकिन इस फिल्म को संजय कपूर करने वाले थे जो की अगर इस फिल्म को करते तो शायद उनका डूबता करियर भी बच जाता, लेकिन खुद के सगे भाई ने ही उनके साथ धोखा कर दिया।
इसके बाद संजय कपूर ने एक प्रोडक्शन हाउस बनाया और वो अनिल कपूर को लेकर एक फिल्म बनाना चाहते थे, अनिल ने एक डायरेक्टर का नाम लिया और शर्त रखी की अगर वो फिल्म डायरेक्ट करेगा तभी में काम करूँगा, संजय ने अनिल की वो शर्त भी मान ली और उस डायरेक्टर को राजी भी कर लिया, इसके बावजूद अनिल ने संजय को चार साल तक चक्कर लगवाये और उसके बाद उस फिल्म को करने से मना कर दिया। चार-पांच साल तक संजय ने इस फिल्म पर अपना टाइम खराब किया, तब संजय को समझ में आया की दुनिया में कोई भी अपना नही है, इसके बाद भी संजय ने संघर्ष जारी रखा और साल 2014 में उन्होंने फिल्म प्रोड्यूस की जिसका नाम था तेवर, इस फिल्म में उन्होंने अर्जुन कपूर को कास्ट किया, साथ ही सजय खुद भी फिल्मो में दुबारा काम करने लगे। लेकिन इस बार वो करैक्टर रोल्स और निगेटीव्स रोल्स में ज्यादा दिखाई पड़े, उन्हें दर्शकों से भरपुर प्यार मिला। अभिनय की दूसरी पारी में उन्होंने मुंबई द गेगस्टर, मुबारका, मिशन मंगल, जोया फैक्टर जैसी फिल्मो में काम किया, इसके अलावा वो छोटे परदे पर एक्टिव हो गये और उन्होंने दिल संभल जरा नाम के टीवी शो में भी काम किया।
अगर बात करें उनके पर्सनल लाइफ की तो उन्होंने महीप नाम की एक ज्वेलरी डीजाइनर से शादी की है, उनके दो बच्चे हैं बेटी सनाया और बेटा जहान, सनाया बहुत ही जल्द बॉलीवुड में डब्यू करने वाली हैं, जिसके बारे में करन जौहर अनाउंस भी कर चुके है।
भले ही संजय कपूर को अपने लाइफ में सबकुछ बहुत देर से मिला हो भले ही उनके भाइयों ने उनका साथ न दिया हो लेकिन उन्होंने अपने हर सपने को पूरा किया है। आज वो काम के अलावा अपने फेमिली के साथ खुशहाल जीवन जी रहे हैं। आपको संजय कपूर की कौन फिल्म पसंद है कमेंट करके जरुर बताएं| धन्यवाद्