Rashmika Mandanna: आज हम एक ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बात करने वाले हैं जिन्होंने अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत छोटी सी उम्र से की थी और बहुत कम समय में अपनी खूबसूरती और एक्टिंग से करोड़ों लोगों का दिल जीता है। साउथ सिनेमा से लेकर Bollywood तक अपनी एक अलग पहचान बनाई है और आज इनकी गिनती टॉप एक्ट्रेसेस में होती है। तो चलिए जानते हैं की कैसे ये कर्नाटका क्रश से नेशनल क्रश बनी? और आज वो साउथ सिनेमा की मोस्ट डिमांडेड और हाई यस्ट पेड़ एक्ट्रेस है।
शायद अब तक आपको पता चल गया होगा की हम किसकी बत कर रहे हैं …जी हैं हम बत कर रहे Rashmika Mandanna की, जिन्होंने अपनी फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्मे दी। आज के समय सिर्फ साउथ ही नही बल्कि हिंदी भाषी ऑडियंस भी रश्मिका मंदाना के टेलेंट और खूबसूरती के दीवाने हैं। अगर बात करे इनके लेटेस्ट हिंदी फिल्म की तो वो है Annimal… जिसमे उनकी एक्टिंग की काफी तारीफ हुई है। और अभी वो फ़िलहाल Pushpa -2 की शूटिंग में बिजी है।
मीडिया की माने तो Annimal फिल्म में रश्मिका की जगह पहले अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा नजर आने वाली थीं, लेकिन फिर हाल ही में शादी के बंधन में बंधीं अभिनत्री ने फिल्म करने से मना कर दिया था।
रश्मिका का डीपफेक वीडियो वारयल
डीपफेक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। इस पर काफी बवाल भी मचा, सबसे पहले आपको डीपफेक वीडियो का मतलब बता दें कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिये किसी और के वीडियो पर किसी बड़ी शख्सियत के चेहरे को फिक्स कर देना ही डीपफेक वीडियो की श्रेणी में आता है। रश्मिका इसी डीपफेक वीडियो की ताजा शिकार हैं।
तो चलिए जानते हैं Rashmika mandana के फिल्मी करियर के बारे में की कैसे इन्होने फिल्मो में कदम रखा? कैसा रहा फ़िल्मी करियर और लाइफ स्टाइल के बारे में, साथ ही उनकी लाइफ से जुडी कुछ ऐसी बाते बताएँगे जिनके बारे में शायद ही आपको पता हो।
शुरुआती जीवन
Rashmika Mandanna का जन्म 5 अप्रैल 1996 को विराजपेट में हुआ था जो की कर्णाटक के कोडगु डिस्ट्रिक में आता है। इनके फादर का नाम मदन मंदाना है जो एक बिजनेसमेन हैं, तो वही इनकी मदर का नाम सुमन मंदाना है जो एक हाउस वाइफ हैं, और रश्मिका की एक छोटी बहन भी हैं जिसका नाम है सिमन मंदाना। रश्मिका अपनी बहन से बहुत प्यार करती है दोनों के बीच काफी अटैचमेंट है, और ये अक्सर उनकी फोटो पोस्ट किया करती हैं।
बात करें इनकी स्कूलिंग की तो मैं आपको बता दूं, इनकी ज्यादातर पढाई कोडगु से ही हुयी है, इनके स्कूल का नाम है Coorg Public School और यही से इन्हौने इंटर मिडियट तक की पढ़ाई पूरी की है। इन्होने प्री यूनिवर्सिटी डिग्री मैसूर से पूरी की है, ये साइकोलाजी जर्नलिज्म इंग्लिश लिटरेचर से ग्रेजुएट है जो की इन्हौने रमैया कालेज ऑफ़ आर्ट्स से कम्प्लीट किया था। ये अपने स्कूल के दिनों से ही श्रीदेवी जी की बहुत बड़ी फेन हैं और उन्ही से इंस्पायर्ड होकर फिल्मो में आने का मन बना लिया था, ये अपनी पढ़ाई के साथ-साथ मोडलिंग भी कर रही थी, और कई सारे एड में काम भी कर चुकी थी, इसी दौरान 2014 में एक कम्पीटीशन में भाग लिया और इन्हें क्लीन एंड क्लियर शैम्पू की तरफ से फ्रेश फेश ऑफ़ 2014 का अवार्ड मिला, और इन्हें क्लीन एंड क्लियर का ब्रांड अम्बेसेडर भी बना दिया गया। इसके बाद इन्हौने 2015 के बंगलौर के लार्ड टॉप मॉडल हंट में भी हिस्सा लिया और इस कम्पीटीशन को इन्हौने अपने लुक्स और चार्म के बदौलत जीत लिया, इसी प्रोग्राम की फोटो न्यूज़ पेपर में छपी और इनकी किस्मत ने वहां दस्तक दिया जहाँ जाने का इनका कभी सपना था।
फ़िल्मी सफ़र
कन्नडा डायरेक्टर रिषभ शेट्टी और एक्टर रक्षित शेट्टी की नजर इन पर पड़ी और इनको क्रिक पार्टी मूवी ऑफर की गयी, ये रश्मिका के लिए ड्रीम कम सिचुएशन थी और उन्हौने तुरंत फिल्म को साइन कर लिया तो इस तरह रश्मिका का फिल्मो में आना हुआ, इस फिल्म में इनके हीरो थे रक्षित शेट्टी, चार करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 50 करोड़ की कमाई की और ये मूवी डेढ़ सौ दिनों तक कर्णाटक के थिएटर्स में चलती रही, फिल्म को ह्यूज ब्लाक बस्टर की वर्डिक्ट दी गयी और ये मूवी उस साल की हाईयस्ट ग्रोसर साबित हुयी, साथ ही साथ इस फिल्म के लिए रश्मिका की काफी तारीफ हुयी और इन्हें उस साल का बेस्ट डेब्यूटेड अवार्ड भी मिला।
इसके बाद ये 2017 में पुनीत राजकुमार की मूवी अंजनी पुत्रा में नजर आयीं, फिल्म 50 दिनों तक थिएटरो से उतरी ही नही और इस फिल्म ने 15 करोड़ की कमाई की, बॉक्स पर यह फिल्म सुपरहिट साबित हुयी साथ ही साथ रश्मिका मंदाना की कॉमिक टाइमिंग की काफी तारीफ हुयी। तब ये गोल्डन स्टार गणेश की मूवी चमक में भी नजर आयीं, फिल्म ने 30 करोड़ की कमाई की और इस मूवी ने 100 दिनों का बॉक्स ऑफिस रन टाइम कम्प्लीट किया, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लाक बस्टर रही। इन तीन फिल्मो से ही रश्मिका मंदाना की गिनती कन्नडा के टॉप एक्ट्रेस में होने लगी। इन्हौने 2017 में 25 मोस्ट डिजायरेवल वोमेन की लिस्ट में पहले नम्बर पर जगह बनायीं और ये कर्णाटक क्रश के नाम से मशहूर हो गयी।
इनकी चौथी फिल्म थी चलो.. ये एक तेलुगु भाषा की फिल्म थी और इस फिल्म के जरिये इन्हौने तेलुगु इंडस्ट्री में अपना डेब्यू किया था, 3 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 24 करोड़ की कमाई की और फिर ये फिल्म ब्लाक बस्टर साबित हुयी। इसके बाद 2018 में इनकी फिल्म आई गीता गोविन्दम, इस फिल्म में ये विजय देवराकोंडा के अपोजिट नजर आई, 5 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने टोटल 130 करोड़ की कमाई की और ये मूवी आल टाइम ब्लाक बस्टर फिल्म साबित हुयी, इसी फिल्म के जरिये रश्मिका मंदाना को नार्थ में अच्छी खासी पहचान मिली और इनके फैन फोल्लोविंग में भारी इजाफा हुआ, साथ ही साथ इस फिल्म के लिए इनको बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड भी मिला।
रश्मिका मंदाना अब तक 5 फिल्मो में नजर आई थी जिसमे ज्यादातर इनकी फिल्मे ब्लाक बस्टर थीं और ये देखते ही देखते ब्लाक बस्टर फिल्मो का चेहरा बन गयी, इनके आगे साउथ के बड़े बड़े प्रोडक्शन हाउसेस की लाइने लग गयी, इसके बाद ये Devadas मूवी में नजर आयीं, इस फिल्म में नागार्जुन और नानी जैसे बड़े एक्टर थे, ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर सफल रही, इस फिल्म में इनका स्क्रीन टाइम तो कम था लेकिन इन्हौने पूरी फिल्म में अपनी छाप छोड़ी।
अब तक रश्मिका मंदाना टोटल 6 फिल्मो में नजर आ चुकी थी जिसमे 3 कन्नडा फिल्मे थी और 3 तेलगू फिल्मे थी, ये तीनो तेलुगु फिल्मे भी सफल थी और यहाँ पर भी रश्मिका मंदाना ने हेट्रिक लगा दी, इसके बाद इन्हौने कन्नडा इंडस्ट्री में वापसी की और ये दर्शन की मूवी यजामना में नजर आयीं, इस फिल्म ने 50 करोड़ की कमाई की और 100 दिनों तक थिएटर्स में लगी रही, और ये मूवी भी ब्लाक बस्टर साबित हुयी।
इसके बाद 2019 में ये विजय देवराकोंडा के साथ डियर कामरेड मूवी में नजर आई, लेकिन ये फिल्म फाईनेसियली फ्लाफ रही, लेकिन फैन्स से किसी भी लिहाज से फ्लाफ़ नही मानते हैं, खैर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन जैसा भी रहा हो लेकिन फिल्म एक मास्टरपीस साबित हुयी।
2020 में रश्मिका मंदाना महेश बाबु की मूवी Sarileru Neekevvaru मूवी में नजर आयीं, इस फिल्म ने 260 करोड़ की कमाई की और ये फिल्म भी ब्लाक बस्टर रही।
इसके अलावा 2020 में रश्मिका मंदाना नितिन रेड्डी के साथ भीष्मा मूवी में नजर आई और ये फिल्म भी सुपरहिट रही।
इसके बाद अलू अर्जुन के साथ फिल्म पुष्पा में नजर आयी जो पैन इण्डिया मूवी थी, यह फिल्म भारत के साथ-साथ पूरे वर्ल्ड में धूम मचा दी और कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले। फिल्म पुष्पा के बाद से ही अभिनेत्री को काफी ज्यादा पॉपुलैरिटी हासिल हुई थीं। इस फिल्म के बाद से अभिनेत्री को बॉलीवुड से भी ऑफर मिलने लगे थे। पुष्पा से रश्मिका ने दुनियाभर में एक अलग पहचान हासिल कर ली हैं। श्रीवल्ली बन वह सभी के दिलों पर राज किया करती हैं। फोर्ब्स इंडिया की 2021 की लिस्ट में रश्मिका का नाम मोस्ट इनफ्लुएंशियल एक्टर ऑफ सोशल मीडिया में शामिल हुआ था।
रश्मिका का 100% सक्सेस रेश्यो है और इनकी जबरदस्त फैन फोल्लोविंग की वजह से आज हर बड़ा एक्टर इनको अपनी फिल्म कास्ट करना चाहता है।
साउथ के साथ साथ रश्मिका बॉलीवुड में भी एंट्री कर चुकी है रश्मिका मंदाना और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म मिशन मजनू 20 जनवरी 2023 की नेटफ्लिक्स में रिलीज हुयी इसकी शूटिंग से पहले दोनों सितारों अपने-अपने किरदारों के लिए काफी मेहनत की थी, इस फिल्म में सिद्धार्थ टेलर के किरदार में नजर आये थे, वहीं रश्मिका मंदाना ब्लाइंड लड़की का रोल निभायी लेकिन ये फिल्म दर्शकों को कुछ खास पसंद नही आई थी। मिशन मजनू’ रश्मिका मंदाना की दूसरी बॉलीवुड फिल्म है, इससे पहले रश्मिका मंदाना गुडबाय मूवी में नजर आ चुकी हैं जिसमें उन्होंने अमिताभ बच्चन, नीना गुप्ता और सुनील ग्रोवर जैसे सितारों के साथ स्क्रीन शेयर किया था और अभी वो Animal में नजर आई हैं।
निजी जीवन
बात करें इनके मेरिटल स्टेट्स की तो में आपको बता दूं फिलहाल अभी ये सिंगल हैं और पूरी तरह से अपने करियर पर फोकस्ड है ,हाँ लेकिन ये अपने करियर के शुरूआती दिनो में एक्टर रक्षित शेट्टी के साथ रिलेशनशिप में रह चुकी हैं, यहाँ तक की दोनों ने 2017 में सगाई भी कर ली थी, लेकिन सितम्बर 2018 में आपसी सहमती से ये दोनों अलग हो चुके हैं।
दोस्तों रश्मिका हैदराबाद के पॉश इलाके में एक आलीशान अपार्टमेंट में अपने फेमिली के साथ रहती है जिसमे हर तरह की सुख सुविधाए मौजूद हैं। इसके अलावा हाल ही में मुंबई में भी एक आलीशान फ्लैट ख़रीदा है जिसकी कीमत करोड़ों में हैं।
रश्मिका कार कलेक्शन में पहला है टोयोटा इनोवा जिसकी कीमत है 22 लाख रूपए, इसके अलावा रश्मिका के पास है ह्यूंडइ क्रेटा जिसकी कीमत है 20 लाख रूपए, साथ ही इनके पास ऑडी क्यू 7 भी है जिसकी कीमत है 70 लाख रूपए।
नेट वर्थ
दोस्तों रश्मिका मंदाना एक मूवी काम करने के 10 से 15 करोड़ रूपए चार्ज करती हैं, इसके अलावा इनकी ज्यादातर इनकम ब्रांड इंडोर्समेंट से आती है जिनके वो 2 से 3 करोड़ रूपए चार्ज करती है। वही अगर बात करें इनके नेटवर्थ के बारे में तो इनका नेटवर्थ है लगभग 65 करोड़ रूपए।
तो दोस्तों ये थी रश्मिका मंदाना की लाइफ और करियर से जुडी बातें , आपको रश्मिका मंदाना कैसी लगती है और उनकी कौन सी मूवी आपको पसंद है कॉमेट करके जरूर बताये …..