एक्टिंग की दुनिया में टोपेस्ट अभिनेत्रियों में अपना नाम दर्ज करवाने वाली अभिनेत्री पूजा हेगड़े आज किसी पहचान की मोहताज नही है, लेकिन कम ही लोग जानते होंगे कि पूजा हेगड़े ने बॉलीवुड में एक फ्लॉप फिल्म से शुरुआत की थी, वह सबसे पहले फिल्म ‘मोहनजोदड़ो’ में नजर आई थीं। इसके बाद उन्होंने अपनी मेहनत और लगन से खुद को एक्टिंग की दुनिया में साबित किया है।
आइए आज हम आपको पूजा हेगड़े के लाइफ और करियर से जुड़ी कुछ खास बातों के बारे में बताते हैं। इस आर्टिकल का विडियो आपको देखना हो तो विडियो आर्टिकल के निचे है:-
शुरुआती जीवन
पूजा हेगड़े का जन्म 13 अक्टूबर 1990 को मुंबई में हुआ और उनकी अबतक की लाइफ वही गुजरी है। लेकीन उनके पेरेंट्स मंगलोर कर्नाटक से बिलोंग करते हैं। इसी वजह से तुलु इनकी मदर टंग है। लेकिन पूजा उन रेयर एक्ट्रेसेस में से आती है जिन्हें मदर टंग के अलावा काफी लैंग्वेजेस पर अच्छे से कमांड है। पूजा को तुलु के अलावा हिंदी, इंग्लिश, मराठी, कन्नड़ और तमिल लैंग्वेजेस भी अच्छी बोल लेती हैं। उनके पिता मंजू नाथ हेगड़े एक वकील हैं और माँ लता हेगड़े न्यूरोलॉजी एंड जेनेटिक प्रोफेशन से जुडी हैं, उनके एक बड़े भाई भी हैं जिनका नाम है रिषभ हेगड़े जो की एक डॉक्टर हैं। फेमिली वेळ एजुकेटेड होने की वजह से पूजा भी अपने स्टडिज में काफी अच्छी रही हैं। वो बताती है की वो अपने कॉलेज के दिनों में इन्टर कालेज कॉम्पिटिशन्स में काफी पार्टिसिपेट किया करती थी, चाहे सिंगिंग हो डांसिंग हो या फिर फैशन कांटेस्ट, कालेज के साथ साथ कॉम्पिटिशन्स में पार्टिसिपेट करना उन्हें अच्छा लगता था, साथ ही वो अपने कालेज की फेस्टिवल कमेटी की भी मेंबर थी।
बचपन से ही एक्टिंग के फिल्ड में करियर बनाने का सपना उनके दिल में था और इसलिए पूजा ने भरत नाट्यम की बचपन से ट्रेलिंग भी ली है, जिस वजह से उनके एक्सप्रेशन का जादू स्क्रीन्स पर भी दिखाई देता है। इसलिए मोहन जोदाड़ों मूवी में भी उनके एक्टिंग और एक्सप्रेशन की तारीफ सभी ने की थी।
फ़िल्मी सफ़र
2009 में पूजा साल ने मिस इंडिया कांटेस्ट में पार्टिसिपेट किया था जिसमे उन्हें मिस इंडिया टेलेंटेड का खिताब भी मिला था लेकिन उन्हें स्टार्टिंग के राउंड से ही बाहर निकाल दिया गया था। लेकिन हार मानना उनके फितरत में था ही नही, उन्हौने दुसरे साल फिर से ट्राय किया और इस बार वो में मिस यूनिवर्स इंडिया 2010 की सेकंड रनर अप चुनी गयी। और इसी साल उन्हें मिस इण्डिया साउथ ग्लेमरस हिरोइन 2010 का खिताब मिला। बस फिर क्या था उनके चर्चे सब तरफ होने लगे और उनकी ब्यूटी प्रेजेंट्स तस्वीरे हर तरफ वायरल थी।
तभी तमिल फिल्म इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर मिसकिन की उन तस्वीरों पर नजर पड़ी और उन्हौने पूजा को मूवी ऑफर की। फिर पूजा ने अपना पहला मूवी डेब्यू किया ‘मुगामुड़ी’ से जिसमे उन्हौने एक फन लविंग लड़की का किरदार निभाया था जो उस मूवी के लिए लीड एक्टर का सोसाइटी के लिए नजरिया बदलने को इन्स्पायर करती है। इस मूवी में उन्हौने तमिल ड़ायलॉग्स बोलने के लिए काफी मेंहनत की थी, पहले वो इंग्लिश में वो ड़ायलॉग्स को लिखती थी और फिर तुलु और तमिल में सिमेलेरीटी मिलाकर ड़ायलॉग्स याद किया करती थी। उनकी ये मेहनत रंग लाई और उनकी पहली ही मूवी को बॉक्स ऑफिस पर ग्रांड ओपनिंग भी मिली। वैसे कुछ क्रिटिक्स ने उनकी तारीफ की कुछ ने ये कह दिया की उनमे टेलेंट दिखाने जैसा कोई स्कोप है ही नही। क्रिटिक्स के नेगेटिव रिव्यूस को ध्यान में रखकर उन्हौने काफी तमिल मूवीज में भी काम किया।
2013 में उन्हें एक्टर रणवीर कपूर के साथ हीरो माइस्ट्रो स्कूटी के एड में कास्ट किया गया और बस उस एड में उनका फ्रेश फेश देखकर वो काफी लोगों को पसंद आ गयी जिनमे से एक हिंदी फिल्म डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर की वाइफ भी थीं। उन्हें ऑडिशन में सेलेक्ट करके मोहन जोदारो में लीड एक्ट्रेस बतौर कास्ट कर लिया गया। इस मूवी के लिए पूजा ने एक वर्क कमिटमेंट किया था की जब तक ये मूवी रिलीज नही हो जाती तब तक वो रीजनल मूवी में और बॉलीवुड में काम नही करेंगी और इसलिए उन्हौने मणिरत्नम की फिल्म ठुकरा दी थी। वैसे ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर जरा भी अच्छा परफार्म नही कर पायी लेकिन पूजा की फ्रेशनेस और एक्टिंग को काफी तारीफे मिली। साथ ही उनका ऋतिक के साथ काम करने का सपना भी पूरा हो गया। इसके बाद वो हाउस फुल 4 मूवी में नजर आई जो हिट साबित हुयी।
पूजा हेगड़े ने अब तक कई साउथ फिल्मों में काम किया है, जिसमें ‘मोस्ट एलिजिबल बैचलर’, ‘महर्षि’,’कलुगुमलाई गणेश’ और ‘अला वैकुंठपुरमलो’ जैसी फिल्में शामिल हैं। फिल्म ‘अला वैकुंठपुरमलो’ में पूजा अभिनेता अल्लू अर्जुन के साथ नजर आई थीं। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था।
रोचक बातें
- पूजा हेगड़े दीवाली के लक्ष्मी पूजन के दिन पैदा हुयी थीं, जिस वजह से उनके पेरेंट्स ने उनका नाम लक्ष्मी रख दिया था। लेकिन पूजा की दादी को इनका यह नाम काफी ओल्ड फैशन लगा और इसी वजह से उनका नाम बदलकर पूजा रख दिया गया।
- वैसे काफी टेलेंटेड पूजा में सिंगिंग,डांसिंग, एक्टिंग, मोडलिंग के अलावा एक बहुत ही यूनिक क्वालिटी और है, उन्हें श्रीमदभगवत गीता बायहार्ट याद है। वो बताती है की अपनी फेमीली की इकलोती छोटी मेम्बर है जिसे श्रीमदभगवत गीता वर्ड टू वर्ड बचपन से याद है। वो बताती है की वो रिलिजन्स में इतना विश्वास नही करती लेकिन स्प्रिचुएलिटी में उन्हें हद से ज्यादा विश्वास है।
- एक इन्टरव्यू के दौरान जब उनसे पुछा गया की किस फिल्म मेकर के साथ काम करना उनका ड्रीम है तो उन्हौने इम्तियाज अली की मूवी में एज अन एक्ट्रेस काम करना अपना सपना बताया। साथ ही वो बताई है की वो एक्ट्रेस न होती तो फैशन डिजाइनिंग,फोटोग्राफी या किसी बिजनेस को अपना करियर बनाती।
- वो बताती है की कालेज के दिनों में वो अपनी माँ के साथ मार्केटिंग बिजनेस में उनका हेल्प किया करती थी और तभी से उनका कांफिडेंस लेवल नेट्वर्किंग स्किल्स इम्प्रूव हो गये थे।
- पूजा को स्पोर्ट्स देखने का बहुत शौक है, राहुल द्रविड़ और रोज़र फेडरर उनके फेवरेट स्पोर्ट्स पर्सन हैं।
- पूजा को गिटार बजाना और सिंगिंग करना बहुत पसंद है, म्यूजिक से इतना क्लोज होने की वजह से काफी म्यूजिशियंस उनके फेवरेट हैं जिनमे से ‘एआर रहमान,कैटी पैरी, लेडी गागा जैसे नाम शामिल हैं।
- पूजा बहुत बड़ी डॉग लवर हैं उन्हें अपने डौगी ब्रूनो के साथ टाइम स्पेंट करना बहुत पसंद है, वो हिल्स पहनना बिलकुल भी प्रेफर नही करती, उन्हें फ्लैट्स पहनना ही पसंद आता है।
- पूजा अपने मूवी के पहले ब्रेक मिलने के बारे में बताती है की उनकी फोटोज एक फ्रेंड के थ्रू दुसरे फ्रेंड तक किसी न किसी वे में सर्कुलेट होते होते उनकी पहली मूवी के डायरेक्टर मिसकीन तक पहुँच गयी थी। वैसे तेलुगु और तुलू मूवीज के रोल्स से उनकी इमेज एक हिस्टोरिकल एक्ट्रेस की बन गयी थी लेकिन पूजा अब मॉडर्न रोल ज्यादा करना चाहती है जिससे उन्हें डिफ़रेंस रोल मिल सके और उन्हें अपनी वर्साटाईलिटी दिखाने का मौका मिल सके। और बॉलीवुड की फिल्म हाउस फुल 4 में ऐसा ही कुछ उन्हें करने को मिला है।
दोस्तों ये थी पूजा हेगड़े की लाइफ स्टोरी, आपको पूजा हेगड़े की कौन सी फिल्म पसंद है, कमेंट करके जरुर बताएं।