Opens the blocked veins of the body.:-दोस्तों शरीर को स्वस्थ रखने के लिए ब्लड सर्कुलेशन का सही होना बहुत जरूरी है और शरीर में ब्लड सर्कुलेशन सही रखने के लिए धमनियों का पूरी तरह से स्वस्थ होना बहुत जरूरी है। क्योंकि अगर यह बंद हो गया तो शरीर पर ब्लड सर्कुलेशन सही से नहीं हो पायेगा।
जिससे शरीर को बीमारियां घेर लेती है। दोस्तों नसों में ब्लॉकेज अचानक नहीं होती। बल्कि यह प्रोसेस पहले से चलता रहता है और इसका पता तब चलता है। जब नसें ब्लॉक हो चुकी होती है।
इसका कारण है आजकल की खराब लाइफ स्टाइल, खाने पीने की गलत आदते गलत खान-पान के कारण लोगों के शरीर में कोलेस्ट्रोल की मात्रा बढ़ने के कारण वेंस में जमा होते रहता है। जिससे ब्लड सर्कुलेशन प्रॉपर नही हो पता। जिसे ब्लाकेज की समस्या कहा जाता है।
रक्त धमनियों के बंद होने पर हार्ट अटैक जैसी प्रोब्लम हो सकती है और यह जो प्रोब्लम है ज्यादातर धूम्रपान और अल्कोहल पीने वाले लोगों में देखी जाती है। नसें ब्लॉक होने पर चक्कर आना, सांस फूलना, चलने में कठिनाई होना आदि समस्याएं होने लगती हैं।
दोस्तों आज हम आपको ऐसा पावरफुल घरेलु नुस्खा बताने जा रहे हैं। जो आपके शरीर में किसी भी प्रकार की एडी से चोटी तक शरीर की ब्लाक नसों को खोल देगा। इस घरेलु नुस्खे को बनाने के लिए आपको इन चीजों कि जरुरत पड़ेगी।
- पीपल के 15 पत्ते लें जो कोमल गुलाबी कोंपलें न हों, बल्कि पत्ते हरे, कोमल व पूरी प्रकार विकसित हों। प्रत्येक का ऊपर व नीचे का कुछ भाग कैंची से काटकर अलग कर दें। पत्ते का बीच का भाग पानी से साफ कर लें। इन्हें एक गिलास पानी में धीमी आँच पर पकने दें। जब पानी उबलकर एक तिहाई रह जाए तब ठंडा होने पर साफ कपड़े से छान लें और उसे ठंडे स्थान पर रख दें, दवा तैयार।
इस काढ़े की तीन खुराकें बनाकर प्रत्येक तीन घंटे बाद प्रातः लें। हार्ट अटैक के बाद कुछ समय हो जाने के पश्चात लगातार पंद्रह दिन तक इसे लेने से हृदय पुनः स्वस्थ हो जाता है और फिर दिल का दौरा पड़ने की संभावना नहीं रहती। दिल के रोगी इस नुस्खे का एक बार प्रयोग अवश्य करें।
- 1gm दाल चीनी , 10 gm काली मिर्च साबुत, 10gm तेज पत्ता, 10gm मगज, 10 gm मिश्री डला, 10 gm अखरोट गिरी, 10gm अलसी
दोस्तों ये सारी चीजें किचन में ही मिल जाएगी और अगर आपके पास नहीं भी है तो कोई बात नहीं पास के किराने कि दूकान से ये साडी चीजें सस्ती मिल जाएगी। आइये जानते हैं अब आपको आगे क्या करना है।
इन सभी को मिक्सी में पीस के बिलकुल पाउडर बना ले और 6gm की 10 पुड़िया बन जायेगी। इसकी एक पुड़िया हर रोज सुबह खाली पेट गुनगुने पानी के साथ लेनी है और उसके एक घंटे तक कुछ भी नही खाना है। ऐसा आपको लगातार 6 दिनों तक करना है। अगर आप ऐसा करते हैं तो शरीर में एडी से चोटी तक अगर कहीं भी कोई नस बंद होती है तो वो अपने आप खुल जाएगी।
दोस्तों यह नुश्खा प्रेग्नेंट महिला और हाई ब्लड प्रेशर के मरीज को छोड़कर कोई भी इन्सान इसका इस्तेमाल कर सकता है। लेकिन दोस्तों इसके सेवन के दौरान पानी का ज्यादा से ज्यादा सेवन करना है। जितना ज्यादा हो सके उतना पानी पियें और इसके सेवन के कम से कम 1 घंटे तक कोई भी चीज न खाएं।
दोस्तों अगर आप भी अपने नसों के बंद होने कारण बहुत परेशां हैं तो बस 6 दिनों तक इसका इस्तेमाल करें।