Mukesh Ambani’s house has only lifts, know what is special:-दोस्तों आज में आपको बताऊंगा मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया में लिफ्टें कैसे काम करती है।
ये बात तो आपनी भी सोची होगी कि इतने बड़े घर में पैदल आना जाना तो संभव है नहीं इसीलिए लिफ्टों का इस्तेमाल किया जाता है।
लेकिन इस घर में हमेशा 700 से 1000 लोग उपस्थित रहते हैं तो ऐसे में लिफ्टो का इंतजाम कैसा है तो आपको बता दें कि अम्बानी परिवार के लिए एक अलग प्रकार कि लिफ्ट व्यवस्था बनाई गयी है। जो सिर्फ अम्बानी परिवार इस्तेमाल करता है, इस लिफ्ट में मेहमानों को या एम्प्लोईज को आने जाने कि इजाजत नहीं है।
इस घर के अन्दर मेहमानों के लिए अलग लिफ्ट है जो कि मात्र उस माले तक जाती है। जहाँ बैक घर कि शुरुआत होती है। उसके बाद इस लिफ्ट को जाने कि इजाजत नहीं है ।
अम्बानी का परिवार जिस माले पे रहता है उसमे सिर्फ अंबानी का परिवार ही लिफ्ट में जाता है यहाँ तक कि नौकरों को भी उस लिफ्ट में जाने कि इजाजत नहीं है।
नौकरों के लिए एक अलग लिफ्ट व्यवस्था बनाई गयी है जिसे सप्लाई लाइन कहा जाता है और इस लिफ्ट में सिर्फ नौकर ही आते जाते हैं जो कि जरुरत का सामान हर फ्लोर पर पहुंचाते हैं।
इस प्रकार से अम्बानी के घर में लिफ्ट व्यवस्था का इंतजाम सुचारू रूप से चलता है। अन्यथा यहाँ पर काफी परेशानीयों का सामना करना पड़े इस चीज को शुरूआती दौर में ही समझ लिया गया था और इसी के आधार पर लिफ्ट व्यवस्था का इंतजाम किया गया आपकी इस बारे में क्या राय है हमसे अवश्य शेयर करें।