Mukesh Ambani’s House has a Golden Toilet.:- दोस्तों भारत के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अम्बानी ने एक बार फिर से कुछ ऐसा करने कि सोची है जिससे सारी दुनिया की निगाहें उनकी तरफ दूबारा से टिक गयी हैं।
आपको बता दें कि मुकेश अम्बानी का घर जो कि सबसे महंगा घर है सोने का टॉयलेट लगवाने के बारे मे सोच रहे हैं।
अगर आपको बताएं कि इस सोने के टॉयलेट कि कीमत क्या है आपको इस बात का अंदाज़ा खुद ही लगा लेना चाहिए कि अगर 10 ग्राम सोना 30 हजार रूपए का है तो ये बीस किलो के सोने के टॉयलेट कि कीमत क्या होगी।
लेकिन आपको बता दें कि इस टॉयलेट का पूर्ण खर्चा डेढ़ सौ मिलियन आयेगा और अगर इस टॉयलेट को अगर मुकेश अम्बानी ने अपने घर में लगवा लिया तो एक बार फिर से ख़बरों कि दुनिया में सनसनी मचा देंगे क्योंकि आज से पहले भी वह सिर्फ यही करते आयें हैं ।
आपकी इसके बारे में क्या राय है कमेन्ट करके जरूर बताएं।