India’s largest water park and strange dangerous fun swings: दोस्तो भारत में कई थीम और अम्यूजमेंट पार्क है, उनमे से कुछ बेहतरीन हैं, जिनके बारें में हम आपको बता रहे हैं , इस पार्क में बेस्ट राइडस है, जिन पर राइड कर आप भी कहेंगे ये तो पैसा वसूल है भाई , इन जगहों पर हमें मस्ती के साथ साथ कई स्पोर्ट्स और राइड्स का आनंद भी मिलता है , यदि आप भी ऐसी जगहों पर अपने दोस्तो के साथ जाना चाहते हैं तो भारत के लाजबाब अम्यूजमेंट पार्क को अपने लिस्ट में जरूर शामिल करें , आपको बता दें की एशिया के टॉप 25 अम्यूजमेंट पार्क में अकेले भारत के 6 पार्क शामिल हैं आइये नजर डालते हैं इस टॉप लिस्ट पर..
1.Black thunder Theme Park
Black thunder कोयम्बतूर शहर से 40 किलोमीटर दूरी पर स्थित एक पार्क है जो मेतुपलायम में स्थित है , ये एक मनोरंजक आधारित थीम पर बना पार्क है , ये पार्क 75 एकड़ के क्षेत्र में फैला हुआ है जो काफी विशाल है , यहाँ 50 थ्रिलिंग और फन फील्ड राइड्स हैं, यहाँ की सबसे प्रसिद्द राइड वर्ल्ड रिवर राइड और सर्फ हिल है ,इस पार्क परिसर में एक होटल भी है, और पर्यटक यहाँ आकर एक रात के लिए ठहर भी सकते हैं, ये पार्क निलगिरी की तलघटी पर बना हुआ है, और यहाँ से निलगिरी का मनोरम दृश्य देखने को मिलता है, इस पार्क का प्रवेश शुल्क सिर्फ 450 रूपए है |
2.Wonderla Bangalore
बंगलुरु से 28 किलोमीटर दूर बेडाड़ी के पास स्थित Wondrela एक अम्यूजमेंट पार्क है ,ये करीब 82 एकड़ में फैला हुआ है, बंगलुरु मैसूर फ़ोरेलेन रोड पर एक घंटे का सफ़र कर आप Wondrela पहुँच सकते हैं ,Wondrela में करीब 50 से ज्यादा राइड्स और वाटर राइड्स हैं ,साथ ही पार्क में म्यूजिकल वाटर fountek , लेज़र शो, वर्चुअल रियलिटी शो, और बौछार युक्त डांस फ्लोर भी है , यहाँ पर इतने मौज मस्ती के विकल्प हैं की पूरा दिन भी यहाँ घुमने के लिए कम महसूस होगा , यहाँ के 5 रेस्टोरेंट में एक साथ ११५० का लुफ्त उठा सकते हैं , साथ ही पार्क में लाकररूम भी बने हैं ,इस पार्क में प्रवेश शुल्क बच्चों के लिए 810 रूपए और बड़ो के लिए १०७० रूपए है |
3.Ramoji Film City
Ramoji Film City ….जो बाकि एडवेंचर पार्क से हटकर है , ये हैदराबाद के बाहरी क्षेत्र में स्थित है , यहाँ सिर्फ फिल्म , सीरियल की शूटिंग ही नहीं होती बल्कि ये पिकनिक माने थीम आधारित पार्टी करने कॉन्फ्रेंस और हनीमून मनाने के लिए भी एक आदर्श स्थान है , इसके अलावा यहाँ बर्ड पार्क राइड्स के साथ थीम पार्क, एडवेंचर पार्क, और एंटरटेन्टमेंट पार्क भी है |
रामोजी फिल्मसिटी विश्व का सबसे बड़ा स्टूडियो है और ये गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है ,फिल्म मेकिंग के अलावा ये जगह पर्यटकों को मनोरंजन की कई सारे साधन उपलब्ध कराता है , यहाँ जॉय राइड्स , फन इवेंट म्यूजिक आधारित प्रोग्राम गेम शो और डांस का आयोजन भी नियमित रूप से किया जाता है , फिल्म सेंटर में आप खाने और शापिंग का आनंद भी उठा सकते है , यदि आप यहाँ जाना चाहते हैं तो यहाँ की टिकट 1 हज़ार रूपए से शुरू होती है|
4.Wonderla Kochi
Kochi का Wondrela वाटर पार्क जिसे विगा लैंड के नाम से भी जाना जाता था, ये मनोरंजन पार्क kochi से लगभग 14 किलोमीटर की दुरी पर स्थित है, और ये पार्क 30 एकड़ के क्षेत्र में फैला हुआ है , ये एक ऐसी जगह है , जहाँ पर 50 से अधिक राइड्स और वाटर राइड्स हैं , जो आपके सिर को घुमा देगी , वयस्क और बच्चे पानी की सवारी व खौफ़नाक चढाई दोनों विकल्पों में से कोई भी विकल्प चुन सकते हैं |
म्यूजिकल डांसिंग , फौवारा , परी लैंड विंटेज, टरनाडो, कैटीपिलर राइड्स , मैजिक , रैपिड नदी ,गेम पूल जैसी कई एडवेंचर यहाँ आपको करने को मिल जाते हैं , इस पार्क में एक बार में पूरी जगह घूमना और सवारी करना मुश्किल होगा , इसीलिए दो बार यात्रा करने की योजना बनायें , यहाँ की टिकट का दाम सप्ताह के दिनों पर निर्भर रहता है पर फिर भी सामान्य दिनों में यहाँ के टिकट शुल्क बच्चो के लिए 720 रूपए और बड़ो के लिए 900 रूपए होता है |
5.Esselworld Water Kingdom
1999 में बना ये एशिया का सबसे बड़ा अम्यूजमेंट पार्क है , जो मुंबई के गोराई में स्थित है डिज्नीलैंड के प्रारूप में बने मुंबई के Esselworld में एक दिन बिताना बहुत मज़ेदार होता है , यहाँ आप रोलर पोस्टर का लुफ्त तो उठा ही सकते हैं साथ ही आइस कैटिंग का भी कर सकते हैं ये स्थान न सिर्फ साहसिक गतिविधितों और गति से डरने वालों के लिए है बल्कि इस मनोरंजन पार्क में सभी आयु वर्ग के लोगो के लिए राइड्स और मनोरंजन उपलब्ध है |
यहाँ एक और वाटर किंगडम , थीम पार्क है जो Esselworld के बगल में स्थित है पर्यटक दोनों स्थानों जो Esselworld और वाटर किंगडम के लिए एक ही पास बनवा सकते हैं पर हम आपको दो अलग अलग दिनों में इन स्थानों की सैर करने की सलाह देंगे ताकि आप सभी ही पार्क की राइड और वाटर पार्क का लुफ्त उठा सकें , वाटर किंगडम में पानी की राइड्स और बड़े वेब पूल का आनंद उठा सकते हैं , यहाँ बच्चो के टिकट शुल्क का दम ७०० रूपए और बड़ो के लिए 1100 सौ रूपए है|
6.Imagika Theme Park
Imagicaa park मुंबई और पुणे के बीच खपोली के पास स्थित है और इसे साल २०१३ में शुरू किया गया था, और तब से लेकर आज तक इसने अपने यहाँ आने वाले लोगो को कभी निराश नहीं किया है , ये पार्क भारत के सबसे हाईटेक पार्क में से एक है और हर उम्र के व्यक्ति के लिए छुटियाँ बिताने का मनपसंद स्थान रहा है, अगर आप अपनी छुट्टियाँ लहरों और रोमांच के बीच बिताना चाहते हैं तो इस जगह जरूर जाएँ, 300 एकड़ में फैले इस पार्क में रोजाना 15 हज़ार से ज्यादा पर्यटक आते हैं, और ये आंकड़ा छुट्टियों के समय में और भी ज्यादा बढ़ जाता है , यहाँ २५ से ज्यादा theme राइड्स हैं, साथ यहाँ आप भारत के सबसे बड़े रोलर को स्टेप और foldystimuletion राइड्स का भी आनंद ले सकते हैं ,पुरे परिसर में तिन पार्क मौजूद हैं the theme park , the water park ,the himpaat park
यहाँ सभी उम्र के लोगो के लिए राइड्स हैं , यहाँ का हिमपात पार्क पुरे देश में एकलोता ऐसा पार्क है जो 15 हज़ार वर्गफूट के क्षेत्र में फैला हुआ है, जिसके कारण ये भारत के सबसे बड़े बर्फ पार्को में से एक है , the theme park में लोगो के लिए कई सारी राइड्स उपलब्ध हैं जैसे की नाइटरो शिज मशीन , सलीमगढ़ आदि नाइटरो एक रोलर कोस्टर है जिसकी अधिकतम ऊंचाई १३२ फूट है और 65.2 मिल की स्पीड तक जाता है, वहीँ स्क्रीन मशीन यहाँ का और प्रमुख आकर्षण है ,,यह 120 डिग्री तक घूमता है, और ज़मीन से 148 फीट की ऊंचाई तक जाता है ,,the theme park सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक खुला रहता है, और इस पार्क में प्रवेश शुल्क बच्चो के लिए 800 रूपए और बड़ो के लिए 1500 सौ रूपए तक होता है