How to get rid of Cockroaches.:-दोस्तों हर इन्सान की यही ख्वाइश होती है कि जब वो थक हारकर घर आये तो वो घर पर आराम करे या आराम कि नींद ले सके। लेकिन घर में जैसे ही घुसते ही कॉकरोच परेशान कर देते हैं।
इधर उधर भागते और उड़ते कॉकरोच कभी खाने पर गिरते हैं तो कभी हमारे बिस्तर पर आ कर हमे परेशान करते हैं। ऐसे में इंसान चाह कर भी दो पल आराम नहीं कर सकता। इतना ही नहीं यह कॉकरोच घर में डायरिया, अस्थमा जैसी कईं गंभीर बिमारियों फैला देते हैं।
वैसे इन दिनों मार्किट में बहुत से प्रोडक्ट्स और स्प्रे आ चुके हैं। जिससे कॉकरोच और छिपकलियों से छुटकारा पाया जा सकता है लेकिन इसका ज्यादा इस्तेमाल करना सेहत के लिए किसी खतरे से कम नहीं है। केमिकल चीजों का इस्तेमाल हेल्थ के लिए खतरा हो सकता है। खासतौर पर तब जब आपके घर में छोटे बच्चों हो।
तो ऐसे में आज में आप लोगों को कुछ ऐसे घरेलु उपाय बताने जा रहा हूँ जिससे आप काकरोच को घर से भगा सकते हो।
तेजपत्ते का इस्तेमाल
दोस्तों तेजपत्ते की गंध को कॉकरोच बिलकुल भी सहन नहीं कर पाते हैं। घर के जिस कोने में कॉकरोच हों वहां तेजपत्ते की कुछ पत्तियों को मसलकर रख दें। कॉकरोच उस जगह से भाग जाएंगे। तेजपत्ते को जब मसलोगे तो हाथों में हल्का तेल नजर आएगा, इसी की गंध से कॉकरोच भागते हैं।
बेकिंग पाउडर और चीनी मिलाकर रखने से
एक कटोरे में बराबर मात्रा बेकिंग पाउडर और चीनी मिलाकर रख दें और इस मिश्रण को जहाँ पर काकरोच हैं छिड़क दें। चीनी का मीठा स्वाद कॉकरोचों को अपनी और आकर्षित करता है और बेकिंग सोडा उन्हें मारने का।
लौंग का इस्तेमाल
दोस्तों लौंग लगभग हर रसोई घर में मौजूद होता है। इसका इस्तेमाल खाने कि चीजों में, दांतों के दर्द को कम करने के लिए किया जाता है। लेकिन आपको बता दें कि कॉकरोच भगाने के लिए लौंग को इस्तेमाल किया जा सकता है। आपको बस इतना करना है जहां भी आपको कॉकरोच नजर आए वहां लौंग रख दीजिए।
तेज गंध वाला लौंग भी कॉकरोचों को भगाने के लिए अच्छा होता है। किचन की दराजों और स्टोर रूम की अलमारियों में लौंग की कुछ कलियों को रख दीजिए। इसकी गंध से कॉकरोच भाग जाएंगे।
केरोसीन आयल
केरोसीन के तेल से भी कॉकरोच भगा सकते हैं। लेकिन इसकी गंध शायद आपको भी पसंद ना आये। इसलिए आपको उस गंध के निपटारे के लिए पहले से तैयार रहना होगा।
खीरे की गंध
दोस्तों आपके घर में जहां भी कॉकरोच नजर आएं। वहां आप खीरे की कुछ स्लाइस काटकर रख दें। खीरे की गंध से कॉकरोच भाग जाते हैं। खीरा एक ऐसा खाद्य पदार्थ है जो जीवाणुओं के पैदा होने से रोकता है।
कॉफी
इसके अलावा दोस्तों कॉकरोच को भगाने में कॉफी भी काफी असरदार होती है। आपके घर में जहां भी कॉकरोच हैं, वहां पर आप कॉफी के कुछ दाने रख दें। कॉफी के दानों को खाकर कॉकरोच मर जाएंगे।