FLOP Bollywood Actors: दोस्तों जहां एक आम इंसान अपनी और अपनी फ़ेमिलि की ज़रूरतो को पूरा करने के लिए दिन रात मेहनत करता है फिर भी एक सुकून भरी ज़िंदगी जी नही पाता, लेकिन जो बॉलीवुड एक्टर्स होते हैं करियर में फ़्लाफ होने के बावजूद, फ़िल्मों में काम न होने के बावजूद करोड़ों की सम्पत्ति इकट्ठा करके ऐशों आराम भरी लाइफ़ जीते हैं, जिसे देखकर आप भी सोच में पड जाते होंगे ऐसा कैसे ?
आज हम आपको इसके पीछे का राज और उन एक्टर्स के बारे में बताने वाले हैं जो फ़्लाफ होने बावजूद करोड़ों के मलिक हैं…
अभिषेक बच्चन
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम है अभिषेक बच्चन का….दोस्तों अभिषेक बच्चन को अपने काम से कम बल्कि अपने पापा बिग बी के बदौलत ज़्यादा जानते हैं इंहौने अभी तक लगभग 50 फ़िल्मो में काम किया है जबकि इनके मुक़ाबले अमिताभ बच्चन 200 का आँकड़ा पार कर चुके हैं लेकिन पापा से कम ही सही पर सस्पेंस थ्रिलर रोमांस और कामेडी, इंहौने हर तरह के हिट फ़िल्में दी हैं , और इन फ़िल्मों के बदौलत इन्हें कई बड़े ब्रैंड्स का एंबेसडर बनने का मौक़ा मिला, मतलब जितनी इंडोर्समेंट उतनी ज़्यादा कमाई वैसे कमा तो ये अपने फ़ूडबाल और क़ब्बड्डि टीम से भी रहें हैं इसके अलावा टेलिवीजन ओटीटी पर्सनल अपियरेंसेंस रियल स्टेट इन्वेस्टमेंट और प्रोड्यूसर बंनकर इंहौने लाखों करोड़ों में पैसा छापा है जिससे इनकी नेटवर्थ क़रीबन 300 करोड़ के आसपास है।
फ़रदीन खान
इस लिस्ट में अगला नाम है फ़रदीन खान का … फ़रदीन खान का वेटवर्थ 332 करोड़ से ज़्यादा की है लेकिन इनका फ़िल्मी करियर पहली फ़िल्म से फ़्लाफ होने के रास्ते पर निकल पड़ा था ड्रग्स लेने के मामले में जेल तक पहुँच गये थे, फिर उनके पास इतने पैसे आए कहाँ से ? फ़रदीन खान ने भले फ़िल्मों से पैसे नही कमाएँ पर उनकी प्रोपर्टी और आलीशान लाइफ़ उनकी मेहनत का नतीजा है, 2009 में पिता को खोने और बच्चों का सुख न मिलने के चलते वो पत्नी के साथ लंदन शिफ़्ट हुए, प्लान था कि बच्चे होने के बाद वो ब्रेक ख़त्म करके फिर फ़िल्में करेंगे, लेकिन दो बच्चे होने और उन्हें सम्भालने में उनका ब्रेक 11 साल लम्बा कब हुआ पता ही चला, हालाँकि इस ब्रेक में वो ख़ाली नही बैठे बल्कि रियल स्टेट में घुसे और 2012 में गोदरेज प्रोपर्टिज के साथ 100 करोड़ की डील की और ऊंहौने ऐसी कई डिल्ज़ साइन की, उनके पिता के बाद उनकी विरासत और बंगलुरु में ख़रीदी 100 ऐकड से ज़्यादा ज़मीन वो भी फ़रदीन को ही मिले अब इतनी सम्पत्ति होगी तो ज़ाहिर सी बात है ज़िंदगी भी रॉयल होगी।
विवेक ओबेराय
अगले एक्टर की बात करें तो इस लिस्ट में नाम आता है विवेक ओबराय का ….दोस्तों इनकी फ़िल्मों में एंट्री जितनी हिट थी उससे क़ई गुना तेज़ी से सल्लू भाई ने इनका करियर को डिस्ट्रोय करने में कोई कसर नही छोडा ऐसा कुछ खुद विवेक ओबेराय का भी मानना है ,लेकिन इसके बाद भी विवेक के पास तीन बंगले और कई सारे महँगी सारी गाड़ियाँ तो हैं ही वो अपने फ़ेमिलि के साथ विदेशों में वेकेशन और बड़े बड़े होटेल्ज़ में घूमते नज़र आते हैं विवेक की नेटवर्थ की बात करें तो वो 150 करोड़ से ज़्यादा है, ये तो ठहरे बिलेनियर्स , और बने कैसे ? इन्हें जब बॉलीवुड में काम कम मिलने लगा तो इंहौने साउथ जैसे रीजनल सिनेमा की तरफ़ रुख़ किया और वहाँ इनकी दुकान खूब चली, एक मूवी के लिए चार करोड़, कभी टेलिविज़न पर जज बनकर दिखे, ओ टी टी जैसे प्लेटफ़ार्म पर दिखे, फ़िल्मों से जुड़े बिज़नेस में उनकी ओबेराय मेगा इंटरटेंटमेंट भी शामिल है, साथ ही वो एक हाउसिंग कम्पनी के भी मालिक हैं।
अनुष्का शर्मा
दोस्तों इस लिस्ट अगला नाम आता है एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा का …..बॉलीवुड नेपोटिज्म होने के बावजूद कई स्टार किड्स तक बॉलीवुड के ए लिस्टर खाँस के पिक्चर में नज़र नही आ पाते, वही अनुष्का बिना नेपोटिज्म इन तीनो खाँस सुपर स्टार्स की हीरोईन बन चुकी है लेकिन 2018 में एसआरके संग ज़ीरो के बाद तो ये बड़े पर्दे से ग़ायब ही हो गयी हैं ऐसे में एक फ़िल्म के लिए 7 करोड़ कमाने का मौक़ा खो दिया,इसके बावजूद अनुष्का का टोटल नेटवर्थ है 250 से 300 करोड़ और यह सिर्फ़ ऐक्टिंग का नही एक बिज़नेस वूमन का पैसा है, 2013 में इंहौने क्लीन स्लेट फ़िल्म्ज़ नाम का प्रडक्शन हाउस खोला, जिसमें इंहौने एन एच 10 बुलबुल और पाताल लोक प्रोडयुस किया, इनकी अपनी च्लोथिंग ब्रांड NUSH के अलावा slurrf farm नामक ओरगेनिक फ़ूड कम्पनी तो विराट के साथ डिजिटल कम्पनी में इंवेसमेंट भी है इसके अलावा वो इन सारे ब्रांडस की एम्बेसडर हैं और बस बस इंवेसमेंट करके ही साल के 5 -10 करोड़ रुपये कमा लेती हैं, और अनुस्का ऐसी पहली अभिनेत्री नही हैं ग़दर 2 की अमीषा पटेल भी पटेल प्रडक्शन की को ओनर हैं जो ऊंहौने लेट 2000 से अपने डूबते करियर के बाद शुरू किया था और शायद इसी के चलते आज उनकी नेटवर्थ 200 करोड़ से ज़्यादा है।
अर्जुन कपूर
इस लिस्ट में अगला नाम आता है अर्जुन कपूर का ….एक्सप्रेशन ऐसे दो की किसी को समझं न आए की आप खुश हो या दुखी या ग़ुस्से में हो, चार तरह के किरदारों को एक ही एक्सप्रेशन में छिपाने वाले अर्जुन कपूर का करियर वो आपको इनके लेडी किलर का कलेक्शन जानकर ही पता चल गया होगा, जहां न करोड़ न लाख, इनकी फ़िल्म ने कमाए थे मात्र 38 हज़ार लेकिन फिर भी इनकी पर फ़िल्म फ़ीस 5 से 7 करोड़ रुपय है,चाहे वो फ़िल्म चले या न चले ,मौजूदा हालत में इनके पास महँगी गाड़ियों का कलेक्शन्स और एक आलीशान बंगला हैं ,आपको बता दें की अर्जुन कपूर फ़ूड क्लाउड नाम की कम्पनी के इंवेस्टर भी हैं , इस फ़िल्म में अर्जुन ने कोरोना के वक्त पैसा लगाया था, ये कम्पनी उन महिलाओं को मौक़ा देती है,जो घर बैठे खाना पकाती है,और उसे बेचना चाहती हैं ,यानी चाहे अर्जुन लेडी किलर के तौर पर नही चले पर लेडी हेल्पर के तौर चल गये और इन्ही सबके कारण आज अर्जुन कपूर 80 करोड़ के ऊपर के नेटवर्थ के मालिक हैं, मगर शायद अब ये आँकड़ा और बढ़ जाए, जब इसी साल यानी 2024 में आनी वाली फ़िल्म सिंघम अगेन में एक विलेन के तौर पर काम करेंगे।
उदय चोपड़ा
आइए अब बात करते हैं एक्टर उदय चोपड़ा की …..उदया चोपड़ा का बॉलीवुड करियर कुछ ख़ास नही रहाँ है,जब उन्हें लगा की उनका फ़िल्मी करियर डगमगा रहा है अब उनसे नही सम्भलने वाला है तो ऐसे में ऊंहौने अपने पापा के यश राज फ़िल्म को जोईन कर लिया, जहां वो असिस्टेंट डिरेक्टर के तौर पर काम किया साथ ही ऊंहौने फ़िल्म भी प्रोड्यूस किया जिससे उन्हें एमी अवार्ड का नोमीनेशन तक मिला , आज वो यश राज फ़िल्मस के को मालिक है, जहां अपने बड़े भाई आदित्य चोपड़ा के साथ मिलकर साथ काम कर रहे हैं।
शाहरुख़ खान
दोस्तों इस लिस्ट अगला नाम आता है शाहरुख़ खान का ……शाहरुख़ खान ने 2023 में दो हज़ार करोड़ रुपय से ज़्यादा की कमाई कर रिकार्ड बना दिया था, लेकिन उससे पहले उनकी फ़ैन,ज़ीरो और जब हेली मेट सेजल ने सिर्फ़ 300 करोड़ का बिज़नेस किया था वेल बादशाह चाहे कई सालों तक फ़्लाफ गये हों पर उनकी कमाई फिर भी करोड़ों में होती रही,लेकिन क्या किंग खान को सिर्फ़ उनकी फ़िल्में अमीर बनाती है ?
आइए जानते हैं कि कैसे ये स्टार फ़्लाफ होने के बावजूद दुनिया के चौथे रिचेस्ट ऐक्टर्स में से एक हैं ,इसके लिए हम आपको इनके पाँच बड़े बिसनेस के बारे में बताएँगे पहला है किडजेनिया …..इसमें शाहरुख़ 26% के पार्टनर बने हैं और ये बच्चों की खेलने कूदने का थीम पार्क है दूसरा की इनका के के आर यानी कोलकाता नाइट राइडर्स पर मालिकाना हक़ है,अब आई पी एल में के के आर की पापुलेरीटी से तो आप वाक़िफ़ ही होंगे जिसके बाद के के आर वर्ल्ड वाइड लीग में भी हिस्सा लेती नज़र आ रही है, तीसरी उनकी खुद की रेडचिली एंटरटेंटमेंट जिसमें एसआरके मूवी प्रोडयुस करते हैं, चौथी है मीरकट नाम की सोशल मीडिया ऐप जहां आप लाइफ़ स्ट्रीम कर सकते हो और पाँचवा है नूमी जो कि न्यूट्रिशन का ध्यान रखने के लिए बनाई गयी एप्पलिकेशन है, यानी इनके पास इन्वेस्ट करने के लिए न पैसों की कमी है और न स्टारडम की, तो चाहे पिक्चर फ़्लाफ हो पर पैसा कमाना तो जारी रहेगा दोस्त।
गोविंदा
इस लिस्ट अगला नाम गोविंदा का आता है …गोविंदा एक समय पर बॉलीवुड पर राज किया करते थे,लेकिन आज उनका करियर गर्दिश में चल रहाँ है,इसके बावजूद इनके पास प्रॉपटिज और पैसों की कोई कमी नही है,उन्हें पिछले साल लहर फ़ूडवेयर्स का ब्रांड एम्बेसडर डिकलेयर किया गया, कई बड़ी कम्पनियों में इंहौने करोड़ों का इन्वेस्ट किया हुआ है यानी फ़िल्मी करियर भले ही ठप हो गया हो कमाई में कोई कमी नही आयी है।
ऐसे ही बॉलीवुड अपडेट के लिए बने रहें क्लाइमेक्स.इन के साथ… धन्यवाद्