Strong Hair:- दोस्तों पुराने समय में लोग बालों के रख रखाव व निखार के लिए अनेक तरीके इस्तेमाल करते थे जिनसे बाल वास्तव में ही काले, घने, मजबूत और चमकदार बनते थे। लंबा घना और चमकदार बाल किसे अच्छे नहीं लगते लेकिन आज के समय में कई तरह के केमिकल वाले साबुन व शेम्पू अधिक प्रयोग में लाया जाने लगा है।
आजकल के ख़राब लाइफ स्टाइल के चलते बालों का प्रोपर केयर नहीं कर पाते। तो जाने बालो कि केयर कैसे करे।
इन से बालो को पोषक तत्व हासिल करने के जगह पर समय से पूर्व टूट कर गिरने लगते हैं, साथ ही सफेद होने लगते हैं क्योंकि बाल ही है जो हमारे सुन्दरता को बढ़ाते है। इसलिए बालों कि प्रोपर केयर करना बहुत जरुरी है और जो रिजल्ट हम अपने बालों पर चाहते हैं वो महेंगे से महंगा शैम्पू का इस्तेमाल करने पर भी हमें नहीं मिल पाता है।
बाल
आजकल के ख़राब लाइफ स्टाइल के चलते बालों का प्रोपर केयर नहीं कर पाते। जिससे बाल रूखे सूखे और ड्राई हो जाते हैं और धीरे धीरे झड़ने लगते हैं। बालों कि क्वालिटी ख़राब हो जाती है, बालों कि ग्रोथ रूक जाती है और कई बार बाल समय से पहले ही सफ़ेद होने लगते हैं।
आज मै आपके लिए बहुत यूज़फुल और इफ्फेक्टिव नुस्खा लेकर आया हूँ दोस्तों आप इसके इस्तेमाल से अपने बालों को चमकदार घना और लंबा बना सकते हैं।
यह एक बहुत ही सिंपल बहुत ही इजी होम रेमेडी है जिसका इस्तेमाल करके आप अपने बालों कि हर प्रोब्लम्स को ख़तम कर सकते हैं। अगर आपके सर पर गंजेपन, बाल्डनेस कि प्रोब्लम्स है तो वो भी ख़तम हो आयेगी। अगर आपके बाल टूट रहे हैं या झड रहे हैं।
बहुत ज्यादा ड्राई हो गए हैं, रफ हो गए हैं, दो मुहें हो गए हैं या फिर बालों कि ग्रोथ नहीं हो रही है बाल सफ़ेद हो रहे हैं तो इस रेमेडी के इस्तेमाल से यह सारी प्रोब्लम्स दूर हो जाएगी। साथ ही आपके बाल बहुत ही ज्यादा लम्बे घने और चमकदार भी हो जायेंगे।
तो आइये जानते हैं इस बहुत ही इफ्फेक्टिव और सिंपल रेमेडी को तैयार कैसे करनी है।
इस रेमेडी को बनाने के लिए जो इन्क्रिडेट हमें चाहिए वो है मेथी दाना यह हमारे बालों हमारे स्किन के लिए भी बहुत अच्छा होता है। मेथी में प्रोटीन लेसीथियेटिक और निकोटिक एसिड होता है जो की बालों के झड़ने कि प्रोब्लम को दूर करता है, लेकिन दोस्तों मेथी का फायदा अधिक से अधिक मिले इसके लिए इसको सही तरीके से इस्तेमाल करना बहुत जरूरी है। जिससे इसके प्रोपर बेनिफिट हमारे बालों को मिल सके। ताकि हमारे बाल बहुत ज्यादा स्वस्थ व चमकदार हो जाएँ।
तो आइये देखते हैं मेथी दाने को अपने बालों में आपको कैसे इस्तेमाल करना है।
मेथी दाना
आपको क्या करना है 2 से 3 बड़े चम्मच मेथी दाना ले लेना है। इसके बाद आपको लेना है लगभग 2 ग्लास पान, अब पानी में आपको मेथी दाना को डालकर अच्छे तरीके से उबाल लेना है यानि अच्छे से इनको बॉईल कर लेना है कम से कम 5 से 7 मिनट आप इसे मीडियम फ्लेम पर बॉईल करना है। जिससे मेथी दाना अच्छे से फुल जाये और अच्छे से सॉफ्ट हो जाये और उसके जो भी बेनिफीट हैं वो इस पानी के अन्दर आ जाएँ।
तो दोस्तों इस तरह से मेथी दानों को अच्छी तरह से बॉईल कर लेना है और इसको बॉईल करने के बाद में हमें इसको छान लेना है यानि कि इसका पानी और मेथी दाना को अलग कर लेना है।
यहाँ पर जो चीज इस्तेमाल करनी है वो है ये मेथी दाना का पानी इस पानी में मेथी दाना के सभी गुण आ चुके हैं। अब हम इसके अन्दर एक और चीज एड करेंगे और वो है ये लेमन जूस यानि निम्बू का रस इसमें हम आधा निम्बू निचोड़कर कर के डाल देंगे। आप सोच रहे होंगे मैंने इसमें लेमन जूस क्यों एड किया है। दोस्ती लेमन जूस जो होता है उसमे एंटी बक्टिरियल प्रोपर्टीज होती हैं जो कि हमारे सिर के त्वचा में जमा हुआ डैनडरफ को निकालती है जो कि यह प्रोब्लम सर्दियों में सबसे ज्यादा होती है।
इसलिए जरूरी है की बालों कि अच्छी ग्रोथ करने के लिए सबसे पहले डैनडरफ को ख़तम किया जाये और इसके लिये लेमन जूस बहुत ज्यादा इफ्फेक्टिव होता है। अगर आपके सर में डैनडरफ कि समस्या नहीं भी है तो भी आप लेमन जूस को इसमें जरूर एड करें। इससे आपके बाल बहुत ज्यादा सिल्की हो जाते हैं बाल बहुत ज्यादा चमकदार हो जाते हैं। साथ ही आपके सिर के त्वचा के जो छिद्र होते हैं वो भी खुल जाते हैं। जिससे बालों को अच्छे से ग्रो करने में मदद मिलती है।
अब जान लेते हैं इसको कैसे इस्तेमाल करना है।
सबसे पहले आप अपने बालों में शैम्पू करके अच्छे साफ कर लेना है। जैसे आप अपने बालों को साफ करते हैं और शैम्पू करने के बाद में आपको इस पानी से अपने बालों कि जड़ों में मसाज करनी है। आपको थोडा थोडा मेथी पानी लेकर बालों कि जड़ों में अच्छे तरीके से मसाज करना है।
साथ ही अपने बालों के लेंथ पर भी अच्छे तरह से इसे एप्लाई कर लीजिये और उसके बाद 10 मिनट के लिए इसको आप इसी तरह से छोड़ दीजिये। दस मिनट के बाद नार्मल पानी से बालों को वाश कर लीजिये।
अगर आप हर बार शम्पू करने के बाद ही ये रेमेडी फालो करेंगे तो आप देखेंगे कि आपके बालों में बहुत अच्छे चेंजेस आने लगें है। बाल बहुत ज्यादा सिल्की और स्मूद हो जायेंगे साथ ही बालों का टूटना झड़ना बिलकुल बंद हो जायेगा। बालों के ग्रोथ भी दुगुनी हो जाएगी।
हफ्ते में दो बार आप इस रेमेडी का जरूर इस्तेमाल करें। कुछ ही दिनों के इस्तेमाल में आप अपने बालों में बहुत अच्छे चेंजेस जरूर देखेंगे।