BIG BENEFITS OF APPLYING OIL ON NAVEL.:-दोस्तों हमारी नाभि शरीर का सेण्टर पॉइंट होती है। जिस तरह से हम अपने चेहरे का बालों का आखों का ख्याल रखते हैं। उसी तरह से नाभि का भी ख्याल जरूर रखना चाहिए। इसके स्वस्थ होने से आपके पूरे शरीर पर इसका इफ़ेक्ट पड़ता है। इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है बस रात में सोने से पहले नाभि में तेल डालकर सोना है।
दोस्तों आज के इस ख़ास आर्टिकल में जानेगे नाभि में तेल डालने से शरीर को होने वाले फायदों के बारे में साथ ही ये भी जानेगे शरीर के अलग अलग प्रोब्लम में कौन कौन से तेल इस्तेमाल करना है।
जब आप नाभि में कोई खास तेल डालते हैं तो इससे बहुत सारी बीमारियाँ ठीक होती है। अलग अलग बिमारियों के लिए अलग अलग किस्म का आयल डाला जाता है। नाभि शरीर का एक बहुत ही छोटा सा अंग है लेकिन इससे शरीर की हजारों नसें जुडी होती है। हमारे शरीर की लगभग 72 हजार नसें ऐसी होती हैं जो नाभि के साथ जुडी होती हैं। यह नसे पूरे शरीर को नाभि के साथ जोडती हैं। इस प्रकार नाभि का कनेक्शन पूरे शरीर के साथ होता है और नाभि में तेल लगाने से पूरे बॉडी के अन्दर असर होता है।
दोस्तों रात को सोने से पहले नाभि में तेल लगाने से बहुत फायदा मिलता है। इससे शरीर की बहुत सारी प्रोब्लम्स दूर हो जाती है और कोई नुकसान भी नहीं होता तो चलिए नाभि में तेल डालने के चमत्कारिक फायदों के बारे में जानते हैं।
दोस्तों आज के समय में कब्ज की समस्या हर दुसरे या तीसरे इन्सान को है। कब्ज की वजह से बहुत सारी बीमारियाँ शरीर को लग जाती हैं। इसलिए कब्ज का इलाज तुरंत किया जाना चाहिए। अगर आप बहुत सारे इलाज करके थक चुके हैं तो आप एक बार नाभि में तेल लगाकर देखिये। कब्ज से आराम पाने के लिए अपने नाभि में रोज तीन बूंद ओलिव आयल की लगाइए। इससे आपकी कब्ज धीरे धीरे ठीक हो जाएगी।
ऐसे बहुत से लोग हैं जिन्हें नींद न आने की प्रोब्लम रहती है। नींद कम आने की वजह से शरीर का इम्यून सिस्टम ठीक ढंग से काम नहीं करता है। जिससे बीमार होने की सम्भावना बढ़ जाती है। कम सोने से इसका ब्रेन पर भी बुरा असर करता है। दिमाग के ठीक ढंग से काम न करने की वजह से शरीर सभी सिस्टम ठीक ढंग से काम नहीं करते हैं।
अगर आपको भी नींद न आने की प्रोबलम है तो हर रोज सोने से पहले अपनी नाभि में तीन बूंद ओलिव आयल की बूंद डालिए।आपको अच्छी नींद आनी शुरू हो जाएगी।अगर आपको अलासपन रहती है सुस्ती रहती है तो इसके लिए सरसों के तेल का इस्तेमाल कीजिये। सरसों का तेल इसके लिए सबसे अच्छा होता है। सुस्ती दूर करने के लिए हर रोज नाभि में तीन बूंद सरसों के तेल डालिए।
नाभि में तेल लगाने से लीवर की सभी समस्याएँ ठीक हो जाती हैं। लीवर हमारे शरीर का एक ऐसा अंग है जिसके बिना हम जीवित नहीं रह सकते। लीवर में किसी भी तरह की खराबी आने से हमारे जीवन और हमारी सेहत के ऊपर बहुत बुरा असर होता है। इसलिए अगर आप अपने लीवर की देखभाल करना चाहते हैं या आप अपने लीवर में किसी खराबी को ठीक करना चाहते हैं तो हर रोज अपनी नाभि में 3 बूंद ओलिव आयल डालिए। इससे आपके लीवर में आई कोई भी खराबी धीरे धीरे ठीक हो जाएगी और आपका लीवर फिर से सेहतमंद बन जायेगा।
वायरल इन्फेक्शन जैसे जुखाम, खांसी फ्लू वायरल इन्फेक्शन का इलाज करने के लिए 2 कली लहसुन को लेकर सरसों के तेल में डालकर गरम तवे के ऊपर भुन लीजिये। जब लहसुन पूरी तरह से भीग जाये तो तेल को ठंडा कर लीजिये। ठंडा करने के बाद इस तेल को नाभि के ऊपर 3 बूंद लगाइए। इससे आपको वायरल इन्फेक्शन में बहुत ज्यादा फायदा मिलेगा। इससे आपका बंद नाक खुल जायेगा और गले की सुजन ठीक हो जाएगी।
अगर आपको जुकाम है और नाक से बहुत ज्यादा पानी बह रहा है तो इसके लिए छोटा सा रूई का टुकड़ा लेकर इसे अल्कोहल में भिगोकर अपनी नाभि के ऊपर रख लीजिये। इससे भी जुखाम ठीक हो जाता है।
अगर आपके जोड़ों में दर्द होता है तो नाभि में तेल लगाने से जोड़ों का दर्द ठीक हो जाता है बहुत सारे लोगों को 40 की उम्र के बाद घुटनों में दर्द और जोड़ों में दर्द होने लगता है जोडे कमजोर हो जाते हैं और उनमे कट कट कि आवाजें आने लगती है। अगर आपको भी यह समस्या है तो कैस्टर की तीन बुँदे अपने नाभि पर लगाइए। लगातार ऐसा रेगुलर करने से जोड़ों का दर्द ठीक हो जाती है और जोड़ों से आवाजें आनी बंद हो जाती हैं।
इसके अलावा नाभि में तेल लगाने से हड्ड्याँ और मांसपेशियां मजबूत बनती है। एक मजबूत शरीर के लिए मजबूत हड्डियों और मजबूत मांसपेशियों का होना बहुत जरूरी होता है। नाभि के ऊपर ओलिव आयल लगाने से आपकी हड्डियाँ और मांसपेशियां मजबूत बनती हैं।
इस के अलावा जानते हैं अगले फायदे के बारे में दांत के दर्द को दूर करने के लिए लोंग का तेल सबसे अच्छा होता है। अगर दांत में दर्द हो रहा है तो रात में सोने से पहले तीन बूंद लौंग के तेल को नाभि में डालिए। इससे आपके दांत का दर्द ठीक हो जायेगा।
स्किन के ऊपर काली झाइयां देखने में बिलकुल भी अच्छे नहीं लगते। काली झाइयों का इस्लाज करने के लिए निम्बू का तेल सबसे अच्छा होता है। हर रात को सोने से पहले निम्बू के तेल की तीन बुँदे नाभि में डालिए। ऐसा करने से कुछ ही दिनों में आपको फर्क महसूस होगा।
हाई ब्लड प्रेशर होने से बहुत सारी बीमारियाँ हो जाती हैं। जैसे किडनी ख़राब होना, हार्ट अटैक होना और स्ट्रोक होना। अगर आपको ब्लड प्रेशर की प्रोब्लम रहती है तो आपको हर रोज ओलिव आयल की तीन बूंद अपने नाभि पर डालिए। इससे आपका हाई ब्लड प्रेशर धीरे धीरे नार्मल होने लगेगा।
फटी एड़ियों का इलाज भी नाभि में तेल लगाकर कर सकते हैं। इसके लिए पम्किन आयल सबसे अच्छा होता है। फटी एड़ियों का इअलाज करने के लिए पम्किन ऑइल की तीन बुँदे हर रोज नाभि में लगाइए कुछ ही दिनों में आपको रिजल्ट मिलने लगेगा।
इसके अलावा बहुत सारी पेट की समस्येओं का इलाज नाभि में तेल डालकर कर सकते हैं। जैसे पेट में अपच गैस एसिडिटी जलन, पेट की समस्याओं को ठीक करने के लिए रात को सोने से पहले नाभि में तीन बूंद कैस्ट्रोल आयल को लगाकर सो जाइए। इससे पेट की सारी समस्याएँ धीरे धीरे ठीक हो जाती है।
दोस्तों बुखार अपने आपमें कोई बीमारी नहीं है। बल्कि यह किसी और बीमारी का लक्षण है। इसलिए आपको बुखार को कभी भी नजर अंदाज नहीं करनी चाहिए। बुखार होने पर तीन चम्मच सरसों का तेल, दो कलि लहसुन और थोडा सा नमक ले लीजिये। इन तीनो को अच्छी तरह से पीसकर मिला लीजिये। रात को सोने से पहले इसे अपनी नाभि में लगाइए। इससे आपको बुखार में बहुत ज्यादा फायदा मिलेगा।
आँखों में मोतियाबिंद का इलाज भी आप नाभि में तेल लगाकर कर सकते हैं। इसके लिए आप कोकोनट आयल या कैस्टर आयल का इस्तेमाल कर सकते हैं। रात को सोने से पहले तीन बूंद नारियल तेल या कैस्टर आयल नाभि में डालिए। कुछ ही दिनों के इस्तेमाल से आपको मोतियाबिंद से राहत मिलेगी। कोकोनट आयल इस काम के लिए सबसे अच्छा होता है।
बच्चे के नाभि में हर रोज तीन बूंद तेल डालने से बच्चे के विकास को बढ़ावा मिलता है। लेकिन तेल केमिकल फ्री होना चाहिए और रिफाइंड नहीं होना चाहिए।
कब किसी छोटे बच्चे के पेट में दर्द होता है वह रोने लगता है, लेकिन बोलकर नहीं बता पाता ऐसी हालत में थोड़े से पानी में हिंग घो लीजिये और इसे नाभि के ऊपर और नाभि के आसपास पेट के ऊपर लगाइए। इससे पेट की गैस निकल जाएगी और बच्चे को तुरंत आराम मिल जायेगा। बच्चे का पेट दर्द ठीक हो जायेगा।
बहुत बार छोटे बच्चों के आंत में सुजन आ जाता है और बच्चों को कब्ज हो जाती है। जिसकी वजह से बच्चे रोने लगते हैं। ऐसा होने पर कैस्टर आयल की तीन बुँदे बच्चे के नाभि में डालिए, इसे आंतों की सुजन कम हो जाती हैं।
नाभि में तेल डालने से पुरुषों और महिलाओं दोनों की फर्टिलिटी बढती है। अगर आप महिला हैं या पुरुष हैं और अगर आपको कोई अंदरूनी प्रोब्लम है तो दवा खाने के साथ साथ आप नारियल तेल की तीन बुंदे हर रोज अपनी नाभि में लगाइये इससे आपके फर्टिलिटी बढ़ेगी।
आखों के निचे काले गहरे होने से व्यक्ति बीमार नजर आता है और इससे चेहरे की खूबसूरती भी कम हो जाती है। इस समस्या को दूर करने के लिए रात को सोने से पहले तीन बूंद ओलिव आयल नाभि में लगाइए। इससे कुछ ही दिनों में आपके काले घेरे ठीक हो जायेंगे।
अगर आप अपने हाथों पैरों को सुन्दर बनाना चाहते हैं और अपनी त्वचा को सुन्दर रखना चाहते हैं तो आप हर रोज रात को सोने से पहले तीन बूंद नारियल का तेल अपनी नाभि में लगाइए। इससे आपकी त्वचा सुन्दर बन जाएगी।
आपके चेहरे के ऊपर पिम्पल्स हैं और मुहांसे हैं तो इससे छुटकारा पाने के लिए रात को सोने से पहले निम का तेल तीन बूंद अपनी नाभि में लगाइए। इससे आपके चेहरे के ऊपर से पिम्पल किल मुहांसे हमेशा के लिए ठीक हो जाते हैं।
अगर आपकी नजर कमजोर है या आप अपनी नजर को कमजोर होने से बचाना चाहते हैं या आपके आखों के ऊपर झुर्रियां पड़ गयी हैं तो आप सरसों के तेल की तीन बुँदे हर रोज अपनी नाभि में लगाइए। इससे आपकी आखों की सेहत में सुधार होगा और आपकी दृष्टि में भी सुधार होगा और आपके आखों में पड़ी झुर्रियां भी ठीक हो जाएगी। आखों की सम्पूर्ण सेहत के लिए हर रोज नाभि में सरसों का तेल लगाइए।
बालों में होने वाले डेंड्रफ की प्रोब्लम को भी आप नाभि में तेल लगाकर ठीक कर सकते हैं। डेंड्रफ होने से आपके बाल कमजोर हो जाते हैं और रूखे हो जाते हैं। डेंड्रफ का इलाज करने लिए नारियल के तेल की तीन बुँदे रात को सोने से पहले अपनी नाभि में लगाइए। इससे कुछ ही दिनों में आपकी डेंड्रफ ख़तम हो जायगी।
अगर आपके बाल उम्र से पहले सफ़ेद हो रहे हैं तो नाभि में तेल लगाने से आपके बाल दुबारा से हमेशा के लिए काले हो जायेगे। बालों को काला करने के लिए हार रोज रात को सोने से पहले नारियल का तेल अपनी नाभि में लगाइए। एक दो महीने में ही आपको रिजल्ट्स देखने को मिलने लगेगा। अगर आपके बाल पहले से ही काले हैं लेकिन आप इन्हें सुन्दर बनाना चाहते हैं और मजबूत बनाना चाहते हैं तो आप सरसों का इस्तेमाल कीजिये।
पीरियड के समय महिलाओं को बहुत ज्यादा ज्यादा दर्द का सामना करना पड़ता है। अगर आप भी इसी दौर से गुजर रही हैं तो आप ब्रांडी का इस्तेमाल कर सकती हैं या फिर आप ओलिव आयल का इस्तेमाल कर सकती है। पीरियड्स के दौरान ज्यादा पेन हो तो रूई के फाहे में थोड़ी सी ब्रांडी लगाकर नाभि में लगाने से दर्द से आराम मिलेगा।