दोस्तों आज हम बात करेंगे ,इश्क विश्क , विवाह और मैं हू ना जैसी सुपर डुपर हिट फिल्मो में काम करने वाली एक ऐसी अभिनेत्री के बारे में जिन्हौने बॉलीवुड में हर तरह के एक्टर्स के साथ काम तो किया है लेकीन इन्हौने अपने पुरे करियर में अपने डिगनिटी को मेंटेन रखा है, और आज तक इन्हौने अपने टर्म्स और कंडिशन पर ही काम किया है। जी हाँ दोस्तों हम बात कर रहे हैं मोस्ट नेचुरल ब्यूटी अमृता राव के बारे में…
आज के इस आर्टिकल में हम आपको अमृता राव से जुड़ी वो बाते बताने वाले हैं जो शायद ही आपने सुनी होगी। अगर आप इस आर्टिकल का विडियो देखना चाहते हैं तो विडियो आर्टिकल के निचे है।
शुरुआती जीवन
अमृता राव का जन्म 7 जून 1981 को मुंबई (महाराष्ट्र) में एक सारस्वत ब्राम्हण परिवार में हुआ था, इनके पिता आर्मी रिटायर्ड ऑफिसर हैं। बचपन से उनका फिल्मो की तरफ झुकाव था। मुंबई में पढ़ी लिखी अमृता ने सोफिया कालेज से अपनी ग्रेजुएशन पूरी की थी, अमृता राव की बड़ी बहन प्रतीका राव एक मॉडल रही हैं इसीलिए अमृता राव कालेज के दिनों से ही मोडलिंग शुरू कर दी थी, सोफिया कालेज में उन्हें फेयर एवर फेस क्रीम के लिए ऑडिशन में चुना गया, इसके बाद अमृता ने पर्क और ब्रू जैसी बड़ी कम्पनियों के उत्पादों के लिए एड किये, उस दौरान अमृता राव 35 से भी ज्यादा एड कर चुकी थी। जिसकी वजह से बॉलीवुड में उनके लिए दरवाजे खुल गये।
फ़िल्मी सफ़र
वो हमें नजर आई अलीशा चिनॉय के एक सोंग जिसका नाम था वो प्यार मेरा वो यार मेरा। साल 2002 में फिल्म अब के बरस से अमृता राव ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत की जिसमे उनके अपोजिट राज बब्बर के बेटे आर्य बब्बर थे, और इसके बाद साल 2003 की फिल्म इश्क विश्क से उन्हें पहचान मिलनी शुरू हुयी, इश्क विश्क की सफलता के बाद अमृता की इमेज एक स्वीट, इनोसेंट फेस की बन गयी।
मस्ती, मैं हूँ ना, वाह लाइफ हो तो ऐसी’ फिल्मो ने उनके करियर को आगे बढ़ाने में काफी मदद की। साल 2006 में आई फिल्म ‘विवाह’ अमृता राव की सबसे सफल फिल्म रही, इस फिल्म के लिए उन्हें दादा साहेब फाल्के एकेडमी पुरस्कार भी मिला। विवाह फिल्म के बाद उनके पास कई बड़ी फिल्मो के ऑफर आने लगे जिसमे सीधी सादी लड़की का किरदार था। बहुत कम लोग जानते हैं की शाहिद कपूर के साथ फिल्म विवाह में नजर आयीं अमृता को यह फिल्म चार घंटे के लम्बे ऑडिशन के बाद मिली थी, फिल्म के डायरेक्टर सूरज बडजात्या ने अमृता से मुंशी प्रेमचंद्र की एक किताब पढने को कहा, सूरज बडजात्या दरअसल अमृता की हिंदी चेक करना चाहते थे। शाहिद के साथ अमृता की यह फिल्म ब्लाक बस्टर साबित हुयी थी।
अमृता को बोल्ड सीन करना कभी पसंद नही रहा, अमृता ने शुरू से ही बोल्ड सीन, किसिंग सीन्स, इंस्टीमेट सीन्स, बिकनी और छोरे कपड़ों वाले सीन नही किये। अमृता को यश राज फिल्म्स से एक फिल्म का ऑफर आया था जिसमे अमृता के अपोजिट रणबीर कपूर को कास्ट किया जाना था, फिल्म के एक सीन में अमृता को रणबीर को किस करना था लेकिन इस सीन के लिए अमृता ने साफ मना कर दिया और जब उनकी यह शर्त नही मानी गयी तो उन्हौने उस फिल्म से काम करने के लिए ही मना कर दिया।
हालाँकि अमृता का बॉलीवुड करियर कुछ ख़ास नही रहा लेकिन गिनती की फिल्मे करने के बाद भी उन्हौने अच्छा खासा मुकाम हासिल किया, जहाँ पर करीना, प्रियंका, विपाशा ये सारे एक्ट्रेसेस साल के 4 से 5 फिल्मे किया करती थी वहीँ अगर बात करें अमृता राव की तो उनकी साल में इक्की दुक्की फिल्मे आती थी, उसमे भी इनके साथ कोई और एक्ट्रेस स्क्रीन शेयर किया करती थी या फिर उनकी गेस्ट अपीयरेंस हुआ करती थी। इसी दौरान उन्हौने तेलुगु सिनेमा का रुख भी किया, अमृता ने साल 2007 में तेलुगु फिल्म अतिथि से डेब्यू किया, फिल्म में अमृता के हीरो महेश बाबु थे। जिस तरह के रोल्स वो चाहती थी वैसे रोल्स नही मिल रहे थे और काम करने में कुछ मजा नही आ रहा था तब अमृता राव ने दो साल तक बॉलीवुड से ब्रेक ले लिया और इसके बाद वो सीधे नजर आई 2013 में फिल्म जोली एलएल बी में लेकिन इसमें भी उनका रोल इतना ज्यादा बड़ा नही था। इस दौराण अमृता की और भी फिल्मे आयी जैसे की सिंह साहब दी ग्रेट और सत्याग्रह। अमृता ने साल 2013 तक बॉलीवुड और तेलुगु की कई फिल्मे की लेकिन उन्हें ज्यादा सफलता नही मिली। अमृता राव अपनी किरदार के प्रति बेहद सजग मानी जाती हैं, अमृता के पास कई बड़ी फिल्मो के ऑफर आये लेकिन उन्हौने अपने उसूलों से कभी समझौता नही किया।
सलमान के साथ काम करने से किया मना
एक इंटरव्यू में अमृता ने खुद बताया था की उन्हौने सलमान खान के साथ काम करने के लिए सिर्फ इसलिए मना कर दिया था क्यूंकि उन्हें सलमान खान की बहन का किरदार ऑफर हुआ था, दरअसल अमृता राव को सूरज बडजात्या की फिल्म प्रेम रतन धन पायो में सलमान खान की हिरोइन नही बल्कि बहन के किरदार का ऑफर आया था जिसे अमृता ने मना कर दिया। अमृता ने कहा की वे निगेटिव रोल नही करेगी और बाद में वो किरदार स्वरा भास्कर के हाथ आया।
निजी जीवन
फिल्मो में साफ सुथरी छवि से दर्शकों के बीच लोकप्रिय रही अमृता राव ने साल 2016 में शादी करके अपना घर बसा लिया। 7 साल तक डेट करने के बाद आर जे अनमोल से शादी कर ली, शादी के बाद से अमृता फिल्मो से दूर हैं। आखरी बार अमृता फिल्म ठाकरे में नजर आयीं थी, इसमें उन्हौने बाला साहेब ठाकरे की पत्नी का किरदार निभाया था। शादी के चार साल बाद अमृता ने 1 नवम्बर 2020 को बेटे को जन्म दिया, उनके बेटे का नाम वीर है।
कंट्रोवर्सी
अपने करियर में वो कभी भी किसी तरह के विवादों में नही फंसी लेकिन एक वक्त ऐसा आया जब उन पर करीना कपूर और शाहिद कपूर के ब्रेकअप की वजह के तौर पर उनका नाम उछला, मिडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ कहा गया की फिल्म विवाह के दौरान शाहिद और अमृता एक दुसरे के काफी नजदीक आ गये थे और इसी वजह से करीना और शाहिद के बीच मनमुटाव हो गया। फिल्म विवाह 2006 में आई थी और ये वो वक्त था जब शाहिद और करीना का अफेयर चरम पर था लेकिन अमृता और शाहिद के लिंकअप की ख़बरों ने दोनों के अफेयर को हमेशा हमेशा के लिए ख़तम कर दिया।
करियर के बारे में बात करते हुए अमृता ने एक बार कहा था की इंडस्ट्री में मेरा कोई गॉडफादर नही है और न ही कोई सुपरस्टार मेरे बॉय फ्रेंड है जो मुझे सपोर्ट करें। साल 2010 में मैंने अमिताभ बच्चन तब्बू और अर्जुन रामपाल के साथ में एक बड़ी फिल्म साइन की थी, मुझे फिल्म की पूरी फीस भी मिल गयी थी लेकिन किसी वजह से फिल्म नही बन पायी ये मेरे करियर के लिए सबसे ख़राब समय था, मैंने बहुत सारा समय और काम दोनों ही गवां दिए।
लम्बे समय तक अमृता लाइम लाइट से दूर रही और करीब 6 साल बाद अमृता फिल्म ठाकरे में नजर आयीं, अमृता फिल्मो से ज्यादा अपनी मेरिड लाइफ को इन्जॉय कर रही हैं। फिलहाल उनके पास कोई फिल्म नही है, फिल्मो के अलावा अमृता कई ब्रांड को एंडोर्स करती हैं जिसके लिए वो मोटी रकम चार्ज करती है, इसके अलावा अमृता प्रोडक्शन में भी हाथ आजमा रही हैं। मिडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उनकी सालाना आय 20 मिलियन डॉलर के आसपास हैं …
विडियो देखें:-
इस आर्टिकल में बस इतना ही, आपको अमृता राव कैसी लगती हैं और उनकी कौन सी फिल्म आपको सबसे ज्यादा अच्छी लगी? कमेंट पे जरुर बताएं| धन्यवाद्