Ileana D’Cruz: वैसे तो Ileana D’Cruz के बारे में हर किसी को पता है लेकिन जिनको नही पता उनकी जानकारी के बता दूं इलियाना डीक्रुस साउथ सिनेमा का एक बड़ा नाम है जिन्हौने एक छोटे से टाइम पीरियड्स के बीच आलमोस्ट साउथ के हर बड़े एक्टर के साथ स्क्रीन शेयर की और बॉलीवुड में भी अपना डेब्यू किया।
आज के इस लेख में हम इलियाना डीक्रुस की फ़िल्मी करियर के बारे में जानने वाले हैं …..
दोस्तों इलियाना डीक्रुस का जन्म 1 नवम्बर 1987 को मुंबई में हुआ ,ये एक रोमन कथोलिक फेमिली से ताल्लुक रखती है, इनके पिता का नाम है रोनाल्डो डीक्रुस और इनकी माँ का नाम है समीरा। पिता एक केथलिक थे वही माँ मुस्लिम, इनके बड़े भाई का नाम है रियान और छोटी बहन का नाम एलिन।
इनका जन्म भले ही मुंबई में हुआ हो लेकिन ये बहुत ही जल्द गोवा में शिफ्ट हो गयी और इनका ज्यादातर बचपन यही पर बीता। इनकी शुरूआती पढ़ाई सेंट जेवियर्स हायर सेकंड्री स्कूल से हुयी और आगे चलकर इन्हौने यूनिवर्सिटी ऑफ़ मुंबई से अपना ग्रेजुएशन कम्प्लीट किया। कालेज के दौरान ही इनकी खूबसूरती और क्यूट स्माइल को देखकर अक्सर इनके दोस्त इन्हें मोडलिंग करने की सलाह देते और वैसे भी इन्हें फोटोग्राफी में शुरू से ही इंटरेस्ट था, पढाई के दौरान ही इन्हौने मोडलिंग करनी शुरू कर दी। 2003 में इन्हौने अपना पहला फोटोशूट कराया था जिसे उन्हौने बहुत बकवास फोटोशूट करार दिया था, उसके बाद उन्हौने दूसरा फोटोशूट कराया जो इन्हें इमामी और फेयर लवली जैसे विज्ञापनो तक ले गया। इनके कुछ विज्ञापनों को तो ऋतिक रोशन के पिता राकेश रौशन ने डायरेक्ट किया जिसके चलते इन्हें एक्सपोजर मिला और एक्टिंग के ऑफ़र आने लगे। साल 2014 में इन्हौने पुर्तगाल की भी नेशनलटी ले ली है क्यूंकि इनके पूर्वज पुर्तगाल से ही थे।
दोस्तों मोडलिंग के दौरान ही इन्हौने कई फिल्मो में ऑडिशन देना शुरू कर दिया, 2005 में इन्हौने डायरेक्टर तेजा की फिल्म के लिए ऑडिशन दिया और ये उस ऑडिशन में सेलेक्ट भी हो गयी हालाँकि आगे चलकर वो फिल्म फ्लोर पे नही गयी, फाइनली 2006 में इन्हौने राम पोथीनेनी के अपोजिट देवदासु फिल्म से अपना डेब्यू किया था। महज 18 करोड़ के बजट में बने इस फिल्म ने तेलुगु बॉक्स ऑफिस पर 40 करोड़ की कमाई की, इनके काम की काफी तारीफ हुयी, इनके चेहरे पर एक सादगी थी, अट्रेक्शन था जिसके चलते ऑडियंस इनकी फिल्मो के तरफ अट्रेक्ट हुयी और इस तरह इलियाना डीक्रुस को पहली सफलता मिली।
इसी सक्सेस के चलते इन्हें टोलीवूड के प्रिंस महेश बाबु के साथ काम करने का मौका मिला, ये फिल्म थी पोकिरी जो रिलीज के साथ ही इस फिल्म ने तेलुगु इंडस्ट्री के सारे रिकार्ड्स को तोड़ दिया और ये फिल्म अपने समय तक की हाईयस्ट ग्रोसर तेलुगु फिल्म बन गयी। महेश बाबु और इलियाना डीक्रुस की केमेस्ट्री काफी ज्यादा पसंद की गयी और इसके बाद तेलुगु इंडस्ट्री से इन्हें बड़े बड़े ऑफर आने लगे।
साल 2006 में इन्हौने तमिल इंडस्ट्री में अपना डेब्यू कर लिया, रवि तेजा के साथ खतरनाक फिल्म में नजर आयीं, ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नही कर पायीं। इसके बाद जूनियर एनटीआर की राखी और प्रभास की मुन्ना से इन्हें डिसेंट सक्सेस मिली, फिर रिलीज हुयी 2008 में पावर स्टार पवन कल्याण की जलसा, ये फिल्म भी एक बड़ी हिट फिल्म साबित हुयी जिसके चलते इलियाना डीक्रुस का करियर ग्राफ काफी हाई तक चला गया।
दोस्तों पवन कल्याण के जलसा के बाद ये मॉस महाराजा रवि तेजा के साथ किक फिल्म में नजर आयीं, ये फिल्म भी सुपर हिट रही, और ये वही टाइम था जब इलियाना डीक्रुस अपने करियर के गोल्डन पीक पर थी। ये थलपति विजय के साथ नानबन और जुलाई में अलू अर्जुन के साथ इन्हौने स्क्रीन शेयर किया, और ये फिल्मे भी कमर्शियली सक्सेसफुल रही।
कुछ ही सालों के बाद इलियाना डीक्रुस ने बॉलीवुड में अपना डेब्यू कर लिया, बॉलीवुड में इनकी पहली हिंदी फिल्म बर्फी सफल रही, इसके बाद ये शाहिद कपूर के साथ फटा पोस्टर निकला हीरो, वरुण धबन के साथ में तेरा हीरो, हैप्पी एंडिंग, रुस्तम, रेड और बादशाहों जैसी फिल्मो में नजर आयीं। इसमें, रुस्तम और रेड जैसी फिल्मे तो ठीक ठाक चली लेकिन बाकी फिल्मो के असफलता से इनका करियर ग्राफ निचे खिसकने लगा, यहाँ पर इन्हें वो स्टार्ट नही मिल पायी जो इन्हें साउथ में मिली थी।
आखरी बार वो अभिषेक बच्चन के साथ बिग बुल में नजर आयीं थी, जहाँ पर इनका काम इंप्रेसिव था। इनकी आने वाली फिल्म का नाम है तेरा क्या होगा लवली।
आज के लिए बस इतना ही आपको इलियाना डीक्रुस कैसी लगती है उनकी कौन सी फिल्म आपको अच्छी लगती है कॉमेट बॉक्स में कॉमेट करके जरूर बताइयेगा …
इस आर्टिकल का विडियो देखें:-