दोस्तों आज के इस लेख में हम 90 के दशक की एक ऐसी अभिनेत्री के बारे में जानने वाले हैं जो खुबसुरती की मिसाल थी,इनकी सादगी भरी खूबसूरती ने कई सितारों के दिलों में आग लगा दी थी, 90 के दशक में बहुत डिमांडिंग अभिनेत्री थीं,हर साल इनकी चार से पांच फिल्मे रिलीज हुआ करती थीं यह जितने अपने काम को लेकर चर्चा में रहती थी उससे कहीं ज्यादा अपने अफेयर को लेकर चर्चा में रहती थी ।
एक एक्टर ने तो इन्हें 3 सालो तक अपने बंगले मे रखा, बाद में उस एक्टर ने इनसे मुंह मोड़ लिया
उस दौर में इस अभिनेत्री का नाम कई सितारों के साथ जोड़ा गया, एक एक्टर के लिए तो इन्हौने बड़ी बड़ी फिल्मे छोड़ दी वो खुद से दोगुने उम्र के एक्टरो के साथ रिलेशनशिप में रही । यही नही एक एक्टर ने तो इन्हें 3 सालो तक अपने बंगले मे रखा, बाद में उस एक्टर ने इनसे मुंह मोड़ लिया, जिसकी वजह से इनका करियर बर्बादी की कगार पर पहुच गया । अपने करियर के शुरुआती दौर में इन्हौने खूब कामयाबी हासिल की लेकिन बाद में ढेर सारी फिल्मो के नाकामी के बाद वो गुमनामी में खो गयी ।
हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड की हसीन अदाकारा आयशा जुल्का के बारे में आखिर आयशा अपना करियर छोड़कर अचानक ही फिल्मो से क्यूँ गायब हो गयी । इतने साल आयशा कहाँ थी क्या कर रही थी और आजकल आयशा किस हाल में है । इस वीडियो में हम आयशा जुल्का के फ़िल्मी और निजी जीवन के कई रहस्यों से पर्दा उठाने जा रहे हैं ।
इस आर्टिकल का विडियो भी आप देख सकते हैं:-
विडियो देखें
फ़िल्मी सफ़र
आयशा जुल्का का जन्म श्रीनगर में हुआ था । इनके पिता इंद्र कुमार जुल्का इन्डियन एयर फ़ोर्स में विंग कमांडर थ, जबकि इनकी माँ स्नेह जुल्का बॉलीवुड में कॉस्टयूम डिजाईनर थी, इसलिए आयशा का बचपन से ही बॉलीवुड की तरफ झुकाव था । आयशा जुल्का ने महज 11 साल की उम्र में फिल्म ‘कैसे कैसे लोग में’ एक छोटा सा रोल किया था, जबकि बतौर लीड एक्ट्रेस 90 के दशक में तेलुगु फिल्म ‘नेति सिद्धार्थ’ से डेब्यू किया और सलमान खान के साथ साल 1991 में आई फिल्म ‘कुर्बान’ से हिंदी फिल्मो में अपना करियर स्टार्ट किया ।
हालाँकि आयशा जुल्का के फिल्मो करियर की शुरुआत सनी देओल के साथ फिल्म ‘नरसिम्हा’ से होने वाली थी लेकिन फिल्म की निर्माता से आयशा का किसी बात पर झगड़ा हो गया और आयशा को फिल्म से निकालकर उनकी जगह उर्मिला मातोड़कर को साइन कर लिया गया, बाद में आयशा जुल्का ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत सलमान खान के साथ फिल्म ‘कुर्बान’ से की । इसके बाद इनकी कुछ और फिल्मे रिलीज हुई जो कुछ खास नही चली ।
साल 1992 में फिल्म ‘खिलाडी’ में आयशा पहली बार अक्षय कुमार के अपोजिट नजर आयीं, अब्बास मस्तान निर्देशित ये फिल्म सुपरहिट रही । जहाँ अक्षय को इस फिल्म ने रातोरात स्टार बना दिया वहीँ आयशा का बड़ी सफलता की ओर एक और बड़ा कदम। इसके बाद वो नजर आयीं आमीर खान के साथ फिल्म ‘जो जीता वही सिकंदर’ में ये फिल्म सुपर डुपर हिट रही और आयशा के जीवन में एक माइल स्टोन साबित हुयी, इस फिल्म ने आयशा जुल्का को बॉलीवुड की टॉप की एक्ट्रेसेस के साथ लाकर खड़ा कर दिया था । आयशा ने उस दौर के हर उभरते सितारो के साथ फिल्मे की जिन्हें आज सुपर स्टार का दर्जा हासिल है।
अगले कुछ साल आयशा काफी बिजी रहीं। आयशा की लोकप्रियता ऐसी थी की फिल्म निर्माता उन्हें हर बड़ी फिल्म के लिए साइन करना चाहते थे, उस दौर में आयशा एक साल में चार से पांच फिल्मे तक कर रही थी, सिर्फ इतना ही नहीं साल 1993 में आयशा की 10 फिल्मे रिलीज हुयीं, जिनमे से मिथुन चक्रवर्ती के साथ ‘दलाल’ और अक्षय के साथ वक्त हमारा है जैसी सुपरहिट फिल्मे शामिल रही।
उनकी कुछ और प्रमुख फिल्मो की बात की जाये तो उनमे बलमा, रंग, मेहरबान, संग्राम, इक्का राजा रानी, मासूम और कोहराम जैसी तमाम हिट फिल्मे शामिल हैं। आयशा उस दौर में सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेसेस में एक बन गयी थी।
निजी जीवन
फिल्मो के अलावा आयशा की निजी जिंदगी भी काफी सुर्ख़ियों में रही, उस समय कई को स्टार्स के साथ इनका नाम जोड़ा गया। सबसे पहले इनका नाम जुडा अक्षय कुमार के साथ, फिल्म खिलाड़ी में काम करने के दौरान दोनों काफी करीब आ गये थे, लेकिन फिल्म पूरी होते होते दोनों के बीच सबकुछ खत्म हो गया।
इसके बाद आयशा जुल्का ने अरमान कोहली के साथ एक फिल्म की ‘अनाम’ इस फिल्म के दौरान आयशा और अरमान एक दुसरे को पसंद करने लगे। आयशा तो अरमान को इस कदर चाहने लगी थी की वो सिर्फ अरमान कोहली के साथ ही फिल्मे करना चाहती थी और इसके लिए उन्हौने कई बड़ी बड़ी फिल्मे ठुकरा दी थी जो उनके करियर के लिए घातक साबित हुआ, लेकिन इस रिलेशनशिप में उन्हें धोखा ही मिला और अरमान शादी का वादा करने के बाद मुकर गये। सिर्फ इतना ही नही उस वक्त के रिपोर्ट्स के अनुसार अरमान ने आयशा को फिजिकली अब्यूज भी किया था, इसी दौरान आयशा ने एक और फिल्म की ‘दलाल’, कहते है इस फिल्म के दौरान आयशा मिथुन के बहुत करीब आ गयी थी, हालाँकि मिथुन उनसे लगभग 22 साल बड़े थे और शादी शुदा थे इसके बावजूद आयशा काफी टाइम तक मिथुन के साथ रिलेशनशिप में रही।
आयशा की पर्सनल लाइफ अब काफी डावाडोल हो रही थी, तब उनकी जिंदगी में आये नाना पाटेकर, दोनों ने ‘कोहराम’ फिल्म में साथ में काम किया था । आयशा नाना पाटेकर के काम से इतना ज्यादा प्रभावित हुयीं की वो नाना को पसंद करने लगी, नाना भी आयशा की हर तरह की मदद करने के लिए तैयार रहते थे, और आयशा नाना के साथ उन्ही के बंगले में रहने लगी । इसी दौरान दोनों ने एक और फिल्म में साथ काम किया जिसका नाम था ‘आंच’, इस फिल्म में नाना पाटेकर के साथ आयशा ने कई बोल्ड सीन्स भी दिए, दोनों की केमेस्ट्री दर्शकों को खुब पसंद आई और कहा ये भी जाता है की इसी दौरान नाना पाटेकर का एक्ट्रेस मनीषा कोइराला के साथ भी अफेयर था। एक बार आयशा ने नाना को मनीषा के साथ देख लिया जिसके बाद उन्हौने नाना पाटेकर से भी अपना रिश्ता हमेशा के लिए तोड़ दिया।
करियर के पीक पर आयशा ने बॉलीवुड को अलविदा कह दिया था । साल 2010 तक फिल्म इंडस्ट्री में काम करने वाली आयशा अपने 27 सालों की लम्बे करियर के दौरान लगभग 52 फिल्मो में नजर आयीं । आयशा जुल्का ने साल 2003 में बिजनेसमेन समीर वासी के साथ शादी कर ली, उनकी शादी को 19 साल हो चुके हैं पर आज भी उन्हें कोई संतान नही हैं, आयशा जुल्का ने कभी शादी न करने का फैसला किया था पर किस्मत में शायद कुछ और ही लिखा था, उन्हौने शादी तो कर ली लेकिन उन्हौने एक और फैसला लिया की वो कभी माँ नही बनेगी। आयशा और उनके पति ने गुजरात के दो गाँव गोद लिए हैं जहाँ के 160 बच्चों के खाने और पढाई का खर्चा वो उठा रहे हैं, इस बारे में आयशा का कहना है की हमने बच्चे न होने का फैसला अपनी मर्जी से किया है और हम इससे काफी खुश हैं।
इन दिनों आयशा अपने पति के साथ मिलकर बिजनेस संभाल रही है, वो अपने पति की कट्रक्शन कंपनी और स्पा अनंता चलाती हैं । आयशा का लुक पहले से काफी बदल चूका है लेकिन उम्र में इस पड़ाव में भी वो काफी खुबसूरत नजर आती हैं।
आयेशा जुल्का की कौन सी फिल्म आपको सबसे ज्यादा पसंद है?, कमेंट जरुर करें|