11 Most Expensive Divorces In Bollywood.:-दोस्तों बॉलीवुड के सितारों के लाइफ स्टाइल उनकी पसंद ना पसंद और शौक के बारे में तो आपने बहुत सुना होगा। बॉलीवुड सितारों की शादी और पार्टी भी हमेशा चर्चाओं में रही है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि जिस तरह से फ़िल्मी सितारों ने अपनी शादियों को ग्रेंड बनाने के लिए पानी की तरह पैसा बहाया है। उसी तरह से इन स्टार्स के डिवोर्स भी काफी महंगे होते हैं। बॉलीवुड के कुछ एक्टर्स के डिवोर्स का खर्चा तो इतना ज्यादा रहा है कि इतने पैसों में आम आदमी की दो तीन बार शादियां हो जाएँ।
आज की इस आर्टिकल में हम आपको यही बताने वाले हैं कि बॉलीवुड इंडस्ट्रीज के ऐसे 10 तलाक़ कौन से रहे हैं, जो सबसे ज्यादा महंगे रहे हैं।
फ़िल्मी सितारों का तलाक़
एक्ट्रेस करिश्मा और संजय कपूर
सबसे पहले बात करते है 90s की फेमस एक्ट्रेस करिश्मा कपूर की इन्होने दिल्ली के बिजनेसमैन संजय कपूर के साथ 2003 में शादी की थी और फिर 2016 में इन्होने तलाक ले ली थी। तलाक़ के दौरान करिश्मा और उनके पति संजय के बीच 14 करोड़ रूपए का अग्रीमेंट साइन हुआ था। जिसके तहत बिसनेसमैन संजय हर महीने करिश्मा के अकाउंट में 10 लाख रूपए ट्रांसफर करते हैं, जो ये पैसे उनके दो बच्चों के देखभाल के खर्च किये जाते हैं।
फरहान अख्तर और अधुना
बात करे अगर फरहान अख्तर और अधुना की तो फरहान अख्तर और अधुना की तलाक की खबर आने पर काफी लोग हैरान रह गये थे, क्योंकि इस कपल ने शादी के 16 साल बाद अलग होने का फैसला ले लिया था। इससे पहले न फरहान और न अधुना का अफेयर चर्चाओं में रहा था। ऐसे में उनका तलाक लेना कई लोगों के लिए शोकिंग था। तलाक के बाद अधुना ने मुबई में 1000 स्कोयेर फीट की एरिया पर बना बंगला अपने पास रखने की मांग की थी। इसके अलावा फरहान अपने बेटे की देखभाल के लिए हर महीने मोटी रकम भी अदा करते हैं।
संजय दत्त और रिया पिल्लई
चलिए अब बात करते हैं संजय दत्त और रिया पिल्लई की, रिया पिल्लई संजय दत्त की दूसरी पत्नी थीं। कहते हैं संजय इनसे काफी प्यार करते थे और तलाक के काफी समय बाद तक रिया का खर्चा भी संजय उठाते थे। मुआवजे के तौर पर उन्होंने रिया को कितने रूपए दिए है। इसमें कोई ओफ्फिशियल खुलासा तो नहीं हुआ है। अगर खबरों की माने तो संजय ने 4 करोड़ रूपए की रकम अदा की थी।
इसके अलावा संजय दत्त ने उन्हें एक बहुत ही महँगी कार भी दी थी। कहते हैं कि रिया ने मुआवजे के तौर पर हर महीने चार लाख रूपए की मांग की थी। जिसमे से 3 लाख रूपए अपने लिए और 30 हजार रूपए अपने बेटी की पढाई के लिए बात की।
ऋतिक रोशन और सुजैन खान
इसके अलावा ऋतिक रोशन और सुजैन खान की बात करे तो ऋतिक और सुजैन का तलाक सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि दुनिया के सबसे महंगे तलाको में गिना जाता है। दोनों की शादी साल 2000 में हुयी थी और ऋतिक रोशन के अफेयर के चलते। इस कपल ने तलाक ले लिया था। कहते है कि सुजैन खान ने ऋतिक से 400 करोड़ रूपए की मांग की थी जिसमे से उनका सेटेलमेंट 380 करोड़ रूपए में हुआ।
सैफ अलीखान और अमृता सिंग
इसके अलावा सैफ अलीखान और अमृता सिंग की तलाक ने भी काफी सुर्खिया बटोरी थी। 13 साल उम्र में बड़ी अमृता से शादी करने के 13 साल बाद सैफ ने उनसे तलाक ले लिया था। एक इंटरव्यू में सैफ ने बताया था कि तलाक के दौरान 5 करोड़ रूपए की डील की गयी थी। जिसमे से ढाई करोड़ रूपए वो दे चुके हैं। साथ ही बच्चों की देखभाल के लिए हर महीने 1 लाख रूपए आज तक अमृता को देते आ रहे हैं।
दोस्तों आदित्य चोपडा और पायल खन्ना के डिवोर्स को कौन भूल सकता है। फेमस फिल्म प्रोड्यूसर रानी मुखर्जी के पति आदित्य चोपड़ा ने अपनी पहली पत्नी पायल से तलाक लेने के लिए 50 करोड़ रूपए अदा किये थे। इसके साथ आदित्य का तलाक भी देश के महंगे तलाको में शामिल हो जाता है।
वही बात करें प्रभुदेवा और उनकी पत्नी रामलत की तो मल्टी टेलेंटेड प्रभुदेवा ने साल 2011 में रामलत से शादी की थी। उन्होने अलिमनी के तौर पर 1 लाख रूपए दिए थे लेकिन उसके साथ 20 से 25 करोड़ रुपय की प्रोपर्टी भी रामलत के नाम की थी। इसी के चलते ये भी बॉलीवुड का महंगा तलाक बन गया था।
वही अगर बॉलीवुड की दिवा मलाईका अरोड़ा और अरबाज़ खान की बात करें तो बॉलीवुड की सबस ब्यूटीफुल कपल के रूप में शामिल रहे हैं। अरबाज और मलाइका इनका तलाक भी काफी चौका देने वाला था। हालाँकि इनके तलाक का ओफ्फिशियल अनाउसमेंट नहीं हुआ था लेकिन खबरों के मुताबिक मलाइका ने अरबाज़ से मुआवजे के तौर पर 15 करोड़ रूपए की मांग की थी।
आमिर खान और रीना दत्ता
आखिर में बात करते आमिर खान और रीना दत्ता की तो मिस्टर परफेक्टनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान ने अपने पेरेंट के खिलाफ जाकर 1986 में जाकर रीना दत्ता से शादी की, लेकिन कुछ ही सालों में दोनों के बीच में दूरियां आने लगी और साल 2002 में ये कपल अलग हो गया और आमिर को ये तलाक काफी महंगा पड़ा। रिपोर्ट्स की मने तो आमिर खान ने मुआवजे के तौर पर 50 करोड़ रूपए अदा किये थे।
अपनी पहली पत्नी को और उसके बाद उन्होने किरण राव से शादी कर ली थी। लेकिन अब इन्होने किरण राव को भी डिवोर्स दे दिया है। किरण राव को आमिर ने कितने पैसे दिए हैं ये सुनकर आपके होश उड़ जायेंगे। जी हाँ दोस्तों 15 साल के बाद आमिर खान ने किरण राव को डिवोर्स देने का फैसला किया था और कई रिपोर्ट्स के अनुसार किरण राव ने आमिर खान से प्रोपर्टीज का 50% का शेयर भी माँगा है और इनके बेटे आजाद की परवरिश के लिए हर महीने 10 लाख रूपए की मांग भी की है। अब देखते हैं आमिर खान इनकी मांग पूरी करते है या नहीं।