Who is the actor who has given the most hit films. in a year?:दोस्तों फिल्म इंडस्ट्री में किसी भी एक्टर का करियर ग्राफ एक समान नही रहता है करियर में उतार चढाव आते रहता है, कोई रातोरात स्टारडम के टॉप पर पहुँच जाता है तो कोई रातोरात गर्दिश में चला जाता है, बॉलीवुड इतिहास में हमेंशा कई बड़े सुपरस्टार्स हुए हैं, जो अपने मेहनत के दम पर बॉलीवुड में आज के समय में भी चमक रहे हैं लेकिन कुछ एक्टर्स अपने दौर में बॉक्स ऑफिस पर कुछ हिट फिल्मे देकर फ्लाफ़ का ठप्पा लगाए घर में आराम फरमा रहे हैं |
जी हाँ दोस्तों बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी ऐसे अभिनेताओं की कमी नहीं है जिनकी एक फिल्म सुपरहिट हुई तो दूसरी फिल्म बुरी तरह से फ्लॉप हो गई कभी-कभी तो कोई एक्टर कई सालों तक एक हिट फिल्म के लिए तरस जाता है |
लेकिन दोस्तों आज के इस आर्टिकल में आपको उन अभिनेताओं के बारे में बताएगे जिन्होंने बॉलीवुड के इतिहास में एक साल में सबसे ज्यादा हिट फिल्मे दी है तो चलिए दोस्तों जानते हैं उन एक्टर्स के बारे में,
राजेंद्र कुमार जी
दोस्तों एक साल में किसी अभिनेता द्वारा सबसे ज्यादा हिट फिल्में देने की हम बात करें तो उनमें सबसे पहले नाम आता है जुबली कुमार नाम से मशहूर राजेंद्र कुमार जी का बॉलीवुड के सदाबहार एक्टरों में से एक माने जाने वाले राजेंद्र कुमार को लगातार सुपरहिट फिल्मे देने की वजह से उन्हें जुबली कुमार कहा जाता था राजेंद्र कुमार जी ने अपने करियर में कई सदाबहार फिल्में बॉलीवुड इंडस्ट्री को दी है जिनमे ‘मदर इंडिया’, ‘सूरज’, ‘आप आए बाहर आई’ और ‘आई मिलन की बेला’ जैसी फिल्में शामिल है | राजेंद्र कुमार जी के लिए हम यह भी कह सकते हैं की वो हिंदी सिनेमा के पहले ऐसे अभिनेता थे जिन्होंने एक साल में सबसे ज्यादा हिट फिल्में दी थी साल 1963 में उन कि कुल चार फिल्में रिलीज हुई थी जो बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी|
इन हिट फिल्मों में पहली फिल्म है ‘गहरा दाग’ जिसे ओ पी रहलानजी ने निर्देशित किया था और इस फिल्म में मुख्य भूमिका के तौर पर राजेंद्र कुमार, उषा किरण और माला सिन्हा जी दिखाई दिए थे |
इसी साल रिलीज हुई राजेंद्र कुमार जी की दूसरी हिट फिल्म ‘हमराही’ थी जो बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी इस फिल्म के डायरेक्टर थे प्रकाश राव और इस फिल्म में मुख्य भूमिका में थे राजेंद्र कुमार, शशिकला और ललिता पवार,
मेरे महबूब फिल्म इस साल की राजेंद्र कुमार की तीसरी हिट फिल्म थे इस फिल्म को डायरेक्ट एस एच रावल जी ने किया था और इस फिल्म में हमें राजेंद्र कुमार साधना शिवदासानी और अशोक कुमार जी मुख्य किरदार में नजर आए थे|
फिल्म दिल एक मंदिर राजेंद्र कुमार जी की साल की आखिरी हिट फिल्म थी जिसे डायरेक्ट सी वी श्रीधर जी ने किया था इस फिल्म में हमें राजेंद्र कुमार मीना कुमारी और राजकुमार जी मुख्य भूमिका में नजर आए थे तो ये थी राजेंद्र कुमार जी के एक साल में हिट हुई चार फिल्में|
राजेश खन्ना जी
इस लिस्ट में अगला नाम है अभिनेता राजेश खन्ना जी का….. दोस्तों राजेश खन्ना बॉलीवुड हिस्ट्री के सबसे पहले सुपरस्टार थे, बॉलीवुड में एक ऐसा भी वक्त था जब राजेश खन्ना जी के नाम से ही फिल्मे हिट हो जाया करती थी | अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में देने वाले राजेश खन्ना हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के इकलौते ऐसे एक्टर थे जिन्होंने लगातार 15 हिट फिल्में देने का रिकॉर्ड बनाया | जिसे आज तक कोई एक्टर तोड़ नहीं सका राजेश खन्ना जी कई बेहतरीन फिल्में हिंदी सिनेमा को दी जिनमे फिल्म रोटी ,आराधना, नमक हराम और बावर्ची जैसी फिल्मे शामिल है राजेश खन्ना जी को हिंदी सिनेमा का दूसरा ऐसा एक्टर कह सकते हैं जिन्होंने एक साल में सबसे ज्यादा हिट फिल्में दी थी| साल 1971 में राजेश खन्ना की कुल 7 फिल्मे रिलीज हुई थी जिसमे एक फिल्म फ्लाफ थी तो 6 फिल्मे हिट साबित हुई थी |
साल 1971 में रिलीज हुई फिल्म आन मिलो सजना, राजेश खन्ना की इस साल की पहली हिट फिल्म थी इस फिल्म की रिलीज डेट 24 दिसंबर 1970 थी लेकिन इसकी बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट साल 1971 को आई थी, इस फिल्म को मुकुल दत्त ने निर्देशित किया था और इस फिल्म में हमें राजेश खन्ना आशा पारेख और विनोद खन्ना मुख्य किरदार में नजर आए थे|
साल 1971 को रिलीज हुई फिल्म गुड्डी इस साल की राजेश खन्ना की दूसरी हिट फिल्म थी, इस फिल्म को ऋषिकेश मुखर्जी ने डायरेक्ट किया था और इस फिल्म ने हमें राजेश खन्ना, जया बच्चन, धर्मेंद्र और अमिताभ बच्चन मुख्य भूमिका में नजर आए थे|
साल 1971 को रिलीज हुई फिल्म कटी पतंग इस साल की राजेश खन्ना की तीसरी हिट फिल्म थी इस फिल्म को शक्ति शामंत जी ने डायरेक्ट किया था और इस फिल्म में हमें राजेश खन्ना, आशा पारेख और बिंदु जी मुख्य भूमिका में नजर आई थी |
12 मार्च 1971 को रिलीज हुई फिल्म आनंद जिसे हिंदी सिनेमा की कल्ट क्लासिक मूवी भी कहा जाता है इस फिल्म को ऋषिकेश मुखर्जी ने डायरेक्ट किया था और इस फिल्म में हमें राजेश खन्ना और अमिताभ बच्चन मुख्य किरदार में नजर आए थे, आनंद फिल्म इस साल की राजेश खन्ना की चौथी हिट फिल्म थी|
साल 1971 को रिलीज हुई फिल्म हाथी मेरे साथी राजेश खन्ना की पांचवी हिट फिल्म थी और इस फिल्म में हमें राजेश खन्ना, तनुजा और सुजीत कुमार मुख्य भूमिका में नजर आए थे |साल 1971 में रिलीज हुई फिल्म अंदाज राजेश खन्ना की साल की छठी हिट फिल्म थी, इस फिल्म को रमेश सिप्पी ने डायरेक्ट किया था और इस फिल्म में हमें राजेश खन्ना हेमा मालिनी और शम्मी कपूरजी मुख्य किरदार में नजर आए थे, 1971 में रिलीज हुई फिल्म महबूब की मेहंदी राजेश खन्ना जी की सांतवी हिट फिल्म थी |
धर्मेंद्र (हिमेन)
साल में सबसे ज्यादा हिट फिल्म देने वाले एक्टरो में अगला नाम आता है हिमेन धर्मेंद्र का ….जी हाँ दोस्तों बॉलीवुड के हीमेन कहे जाने वाले लीजेंडरी एक्टर धर्मेंद्र 70 और 80 के दशक के एक ऐसे एक्टर थे जिन्हें हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की हिट मशीन भी कहा जाता था धर्मेंद्र ने अपने पूरे फिल्में करियर में कई सदाबहार फिल्में हिंदी सिनेमा को दी है जिनमे फिल्म, यादों की बारात, जुगनू ,गजब, शोले जैसी फिल्में शामिल है धर्मेंद्र भी उन्हें बेहतरीन एक्टरों में शामिल है जिन्होंने अपने फिल्मी करियर में एक साल में एक नहीं दो नहीं बल्कि इससे ज्यादा हिट फिल्में दी है | साल 1973 में धर्मेंद्र की 9 फिल्में रिलीज हुई थी जिनमे से लगभग सभी फिल्मे बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी |
साल 1973 में धर्मेंद्र की पहली हिट फिल्म की हम बात करें तो उनमें पहला नाम आता है फिल्म कीमत का इस फिल्म को रविकांत जी डायरेक्ट ने किया था और इस फिल्म में धर्मेंद्र, रेखा और प्रेम चोपड़ा जी मुख्य किरदार में नजर आए थे |
इसी साल रिलीज हुई धर्मेंद्र जी की दूसरी फिल्म ब्लैकमेल जिसे विजय आनंद जी ने डायरेक्ट किया था इस फिल्म में हमें धर्मेंद्र, राखी और शत्रुघन सिन्हा मुख्य किरदार में नजर आए थे ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सेमी हिट साबित हुई थी |
इसी साल रिलीज हुई धर्मेंद्र जी की तीसरी फिल्म यादों की बारात बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी इस फिल्म को नासिर हुसैन ने डायरेक्ट किया था और इस फिल्म में हमें धर्मेंद्र विजय अरोड़ा, जीनत अमान और अजीत मुख्य किरदार में नजर आए थे |
फिल्म कहानी किस्मत की इसी साल रिलीज हुई धर्मेंद्र की चौथी हिट फिल्म थी इस फिल्म को अर्जुन हिंगो रानी ने डायरेक्ट किया था और इस फिल्म में हमें धर्मेंद्र, रेखा और अजीत खान जी मुख्य किरदार में नजर आए थे |साल 1973 में रिलीज हुई फिल्म लोफर धर्मेंद्र की साल की पांचवी हिट फिल्म थी इस फिल्म को भीम सिंह जी ने डायरेक्ट किया था और इस फिल्म में हमें धर्मेंद्र, मुमताज और ओम प्रकाश जी मुख्य भूमिका में नजर आए थे |
इसी साल रिलीज हुई धर्मेंद्र जी की छठी फिल्म जुगनू बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी इस फिल्म को प्रमोद चक्रवर्ती जी ने डायरेक्ट किया था और इस फिल्म मे धर्मेंद्र, हेमा मालिनी जी और प्राण साहब मुख्य किरदार में नजर आए थे |
इसी साल रिलीज हुयी फिल्म फागुन धर्मेंद्र की सातवीं हिट फिल्म थी इस फिल्म को राजेंद्र सिंह बेदी ने डायरेक्ट किया था और इस फिल्म के मुख्य किरदार थे धर्मेंद्र, जया बच्चन, वहीदा रहमान और विजय अरोड़ा, झील के उस पार धर्मेंद्र की साल की आठवीं सफल फिल्म थी इस फिल्म के डायरेक्टर थे भापी सोनी और इस फिल्म में हमें धर्मेंद्र, मुमताज और प्राण साहब मुख्य किरदार में नजर आए थे |
ज्वार भाटा फिल्म इस साल की धर्मेंद्र की आखरी ऐसी फिल्म थी जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुयी थी, इस फिल्म को अधीरथी सुब्बाराव ने डायरेक्ट किया था और इस फिल्म में धर्मेंद्र, सायरा बानो और सुजीत कुमार मुख्य भूमिका में नजर आए थे, धर्मेंद्र की अगर ये फिल्म हिट हो जाती तो धर्मेंद्र ऐसे एक्टर होते जिनकी एक साल में रिलीज हुई सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट होती |
अमिताभ बच्चन जी
इस लिस्ट में अगला नाम आता है बिग बी अमिताभ बच्चन जी का …साल 1978 में अमित जी की छह फिल्में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी जो बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुयी थी |
साल 1978 में आई फिल्म त्रिशूल अमित जी की पहली हिट फिल्म थी इस फिल्म को यश चोपड़ा ने डायरेक्ट किया था और इस फिल्म में मुख्य भूमिका में अमित जी, हेमा मालिनी, संजीव कुमार और शशि कपूर नजर आए थे |
मुकद्दर का सिकंदर इस साल की अमित जी के दूसरी सुपरहिट फिल्म थी इस फिल्म को प्रकाश मेहरा ने डायरेक्ट किया था और इस फिल्म में अमिताभ बच्चन रेखा राखी गुलजार और विनोद खन्ना मुख्य भूमिका में नजर आए थे, मुकद्दर का सिकंदर फिल्म इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी |
साल 1978 को रिलीज हुई फिल्म कसमे वादे इस साल की अमित जी की तीसरी सुपरहिट फिल्म थी इस फिल्म को रमेश बहल ने डायरेक्ट किया था और इस फिल्म में अमिताभ, राखी गुलजार और रणबीर कपूर मुख्य भूमिका में नजर आए थे |
इसी साल रिलीज हुई फिल्म डॉन अमित जी की चौथी सुपरहिट फिल्म थी इस फिल्म को चंद्र बरोट जी ने डायरेक्ट किया था और इस फिल्म में हमें अमिताभ जीनत अमान और प्राण साहब मुख्य भूमिका में नजर आए थे, डॉन फिल्म अमिताभ जी के करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म मानी जाती है|
साल 1978 को रिलीज हुई फिल्म गंगा की सौगंध इस साल की अमित जी की पांचवी फिल्म थी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सेमी हिट साबित हुई थी इस फिल्म सुल्तान अहमद जी ने डायरेक्ट किया था और इस फिल्म में अमिताभ, रेखा और अमजद खान जी मुख्य किरदार में नजर आए थे |
इसी साल रिलीज हुयी फिल्म खट्टा मीठा अमित जी की आखिरी फिल्म थी इस फिल्म में उनकी छोटी सी भूमिका थी और यह फिल्मी बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी इस फिल्म को बासु चटर्जी ने डायरेक्ट किया था और इस फिल्म में हमें राकेश रोशन, अशोक कुमार, बिंदिया गोस्वामी और अमित जी छोटे से किरदार भी नजर आए थे |
मिथुन चक्रवर्ती
दोस्तों इस लिस्ट में अगला नाम आता है मिथुन चक्रवर्ती का ….बॉलीवुड इंडस्ट्री के बेहतरीन कलाकारों की बात की जाए तो उनमें से एक नाम मिथुन चक्रवर्ती का भी आता है मिथुन दा के बारे मे ये कहा जाता है 80 और 90 के दशक के वो ऐसे एक्टर थे जो सभी सुपरस्टारो को कड़ी टक्कर देते थे मिथुन जी ने अपनी फिल्मी करियर में कई बेहतरीन फिल्में हिंदी सिनेमा को दी है जिनमे फिल्म प्यार झुकता नहीं, डिस्को डांसर, डांस डांस, अग्निपथ, गुरु और गोलमाल जैसी फिल्में शामिल है | मिथुन चक्रवर्ती भी उन्हीं बेहतरीन एक्टरों में शामिल है जिन्होंने एक साल में एक नहीं दो नहीं बल्कि चार फिल्मो से भी ज्यादा हिट फिल्म बॉक्स ऑफिस को दी है साल 1989 मिथुन चक्रवर्ती जी के लिए काफी अच्छा रहा था इस साल उनकी कुल 9 फिल्में रिलीज हुई थी जिनमे से 7 फिल्मे बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुयी थी |
24 फरवरी साल 1989 को रिलीज हुई फिल्म गुरु, मिथुन चक्रवर्ती जी की साल की पहली सेमी हिट फिल्म थी इस फिल्म को डायरेक्ट उमेश मेहता जी ने किया था और इस फिल्म में हमें मिथुन चक्रवर्ती और श्रीदेवी मुख्य किरदार में नजर आए थे |19 अप्रैल साल 1989 को रिलीज हुई फिल्म इलाका इस साल की मिथुन की दूसरी हिट फिल्म थी इस फिल्म को अजीत सेजवाल जी ने डायरेक्ट किया था और इस फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती संजय दत्त और माधुरी दीक्षित मुख्य भूमिका में नजर आये थे|
इसी साल दो मई को रिलीज हुई फिल्म प्रेम प्रतिज्ञा मिथुन की साल के तीसरी हिट फिल्म थी, इस फिल्म को बापू ने डायरेक्ट किया था और इस फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, माधुरी दीक्षित और सतीश कौशिक मुख्य भूमिका निभाए थे प्रेम प्रतिज्ञा फिल्म को मिथुन चक्रवर्ती की बेहतरीन फिल्मों में गिना जाता है |
23 जून को रिलीज हुई फिल्म दाता मिथुन की साल की चौथी हिट फिल्म थी, फिल्म को सुल्तान अहमद जी ने डायरेक्ट किया था और इस फिल्म में हमें मिथुन चक्रवर्ती, पद्मिनी कोल्हापुरी और प्रेम चोपड़ा मुख्य भूमिका में नजर आए थे| दाता फिल्म के ठीक एक हफ्ते बाद रिलीज हुई फिल्म मुजरिम मिथुन दा की इस साल की और एक हिट फिल्म थी इस फिल्म को उमेश मेहरा ने डायरेक्ट किया था, इस फिल्म में मुख्य भूमिका में थे मिथुन चक्रवर्ती, माधुरी दीक्षित और अमरीश पुरी, मुजरिम फिल्म मिथुन दा की|
इस साल की पांचवी हिट फिल्म थी तीन नवंबर साल 1989 को रिलीज हुयी फिल्म लड़ाई मिथुन दा की साल की छठी हिट फिल्म थी| फिल्म को दीपक शिवदासानी ने डायरेक्ट किया था, इस फिल्म में मुख्य भूमिका के तौर पर मिथुन चक्रवर्ती, रेखा, डिंपल पहाड़ियों और आदित्य पंचोली नजर आए थे |
22 नवंबर साल 1989 को रिलीज हुई फिल्म भ्रष्टाचार मिथुन दा की साल की सातवीं हिट फिल्म थी इस फिल्म को रमेश सीपी जी ने डायरेक्ट किया था और इस फिल्म में हमें मिथुन चक्रवर्ती, रजनीकांत सर और शिल्पा शिरोडकर मुख्य भूमिका में नजर आए थे इसी साल रिलीज हुई फिल्म बीस साल बाद और आखरी गुलाम बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी लेकिन एक साल में सात हिट फिल्में देखकर मिथुन दा ने ये साबित कर दिया था की वो 90 के दशक के कितने बड़े स्टार थे |
अक्षय कुमार
इस लिस्ट में अगला नाम आता है बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानि अक्षय कुमार का …मिथुन दा के बाद 80 के दशक से लेकर 2000 तक किसी भी एक्टर ने एक या दो या फिर तीन फिल्मों से ज्यादा बॉक्स ऑफिस पर हिट फिल्में नहीं दी थी लेकिन अक्षय कुमार ने यह कारनामा कर दिखाया था, अक्षय कुमार की साल 2007 में चार फिल्मे रिलीज हुयी थी, जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुयी थी |
23 मार्च साल 2007 को रिलीज हुई फिल्म नमस्ते लंदन अक्षय कुमार की साल की पहले हिट फिल्म थी इस फिल्म को विपुल शाह ने डायरेक्ट किया था इस फिल्म में अक्षय कुमार, कैटरीना कैफ और ऋषि कपूर मुख्य भूमिका में नजर आए थे ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी|
24 अगस्त साल 2007 को रिलीज हुई फिल्म बेबी इस साल की अक्षय कुमार की दूसरी हिट फिल्म थी इस फिल्म को साजिद खान ने डायरेक्ट किया था और इस फिल्म में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, फरदीन खान और विद्या बालन मुख्य किरदार में नजर आए थे ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुयी थी|
12 अक्टूबर साल 2007 को रिलीज हुई फिल्म भूल भुलैया इसे प्रियदर्शन जी ने डायरेक्ट किया था इस फिल्म में हमें अक्षय कुमार, विद्या बालान और शाइनी आहूजा मुख्य भूमिका में नजर आए थे| भूल भुलैया फिल्म अक्षय कुमार की इस साल की तीसरी बड़ी हिट फिल्म थी|
21 दिसंबर साल 2007 में रिलीज हुई फिल्म वेलकम अक्षय कुमार की साल की आखिरी सुपरहिट फिल्म थी इस फिल्म को अनीस बज्मी ने डायरेक्ट किया था और इस फिल्म में हमें अक्षय कुमार, नाना पाटेकर, अनिल कपूर और कैटरीना कैफ मुख्य भूमिका में नजर आये थे यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी|
तो ये थे हिंदी सिनेमा के वो एक्टर जिनहोने एक साल में सबसे ज्यादा हिट फिल्में दी थी |