Hathiyar: मेहरारू मिलल गाय’ की आपार सफलता के बाद भैया पेशे खिदमत है पवन सिंह का हथियार….मतलब गाने की बात कर रहा हूँ। बहुत दिनों से कुछ धमाका देखने को नहीं मिला था finally पवन भैया दिखा रहे है हथियार…. अरे गाने की बात कर रहा हूँ।
खैर तो web music पर ये गाना आया है जिसका नाम है हथियार और इस गाने में पवन सिंह और नम्रता मल्ला है। गाने को लिखा है छोटू शिकारी ने । इस गाने की सबसे खतरनाक बात बताऊं…हथियार तो है ही है हथियार से भी खतरनाक कुछ अगर इस गाने में है तो वो है इस गाने का म्यूजिक। इतनी ही मेहनत से अगर आप अपने फिल्मों में भी म्यूजिक देते तो **** बात ही अलग होता।
म्यूजिक दिया है प्रियांशु सिंह ने और भाई साहब ये म्यूजिक सुनकर के गाने का कम फिल्मों की फीलिंग ज्यादा आ रही है. अक्सर ऐसी म्यूजिक खतरनाक एक्शन टाइप के सिनेमा में होती है और वाकई में गाने में quality नजर आ रही है। जितेंद्र जीतू ने वीडियो एडिट किया है और दीपांस सिंह इस वीडियो के डायरेक्टर है। गाने की क्वालिटी तो भाई बढ़िया है। गाने को गाया है पवन सिंह और राज नंदिनी सिंह ने।
मजा लीजिए गाने का…