Bollywood Comedians: दोस्तों फिल्मो में जो कॉमेडियन्स होते हैं वो हमें स्क्रीन पर हमेशा हंसाने का काम करते हैं, जिन्हें देखकर हम अपना दुःख भूल जाते हैं। उनकी जिंदगी में चाहे कितनी भी दुःख क्यूँ न हो वो उसे जाहिर होने नही देते जिन्हें देखकर लगता है की लाइफ हो तो ऐसी। लेकिन वो भी एक इंसान हैं, उनके जीवन में भी दुःख और दर्द होता है।
आज हम आपको पुराने फिल्मों के पांच ऐसे मशहूर कोमेडियन्स के बारे में बताने वाले हैं जिन्होंने मरते वक़्त खूब दर्द झेला। आज हम बताएँगे उन मशहूर कॉमेडियन्स की दर्दनाक मौत के बारे में जिसे जानकर दिल रो उठेगा।
जॉनी वाकर
इस लिस्ट में सबसे पहले बात करते हैं मशहूर कॉमेडियन ‘जॉनी वाकर’ की। इंदौर से बदरुद्दीन जमालुद्दीन काजी नाम का एक युवक माया नगरी पहुंचा, तो वह बॉलीवुड में मशहूर कॉमेडियन बन गया। उस युवक को शराबी की एक्टिंग करते देख डायरेक्टर गुरुदत्त इतने हैरान हो गये थे की उनका शराब के ब्राड के नाम पर जॉनी वाकर रख दिया था।
फिल्म से करियर शुरू करने वाले जॉनी वाकर 50-60 और 70 के दशक तक लोगों को खूब हँसाते रहे, सबके चेहरे पर मुस्कान लाने वाले जॉनी को डाईबिटिज की गंभीर बीमारी हो गयी थी, जिस वजह से उनकी किडनियां ख़राब हो गयी थी। जॉनी वाकर आखरी समय में बहुत दर्द सहते रहे और 2003 में दुनिया छोड़कर चले गये।
केस्टो मुखर्जी
इस लिस्ट में दूसरा नाम ‘केस्टो मुखर्जी’ का आता है। बॉलीवुड की पुरानी फ़िल्में केस्टो के बिना पूरी ही नही होती, फिल्मो में लड़खड़ाते हुए शराबी का रोल करने वाले केस्टो ने जीवन में शराब को हाथ तक नही लगाया था। उनका चेहरा देखकर ही लोग हंस पड़ते थे।
केस्टो बॉलीवुड में काम करने के लिए कोलकाता से जब बम्बई आये थे तब वो डायरेक्टर विमल राय से मिले और काम मांगने लगे, विमल दा ने गुस्से में बोल दिया की उनकी फिल्म के लिए कुत्ते की जरुरत है क्या तुम कुता बन सकते हो, इस पर केस्टो तुरंत ही कुत्ता बनकर आवाज निकालनी शुरू कर दी थी, उनका हुनर देखकर विमल दा ने उनको फिल्म में रोल दे दिया था। केस्टो का अंतिम समय भी बहुत दर्दनाक गुजरा अपने आखरी दिनों मे वो आर्थिक तंगी झेल रहे थे, इसी वजह से उनको कई बिमारियों ने घेर लिया था। परेशानियां झेलते हुए सिर्फ 56 साल की उम्र में ही केस्टो की मौत हो गयी थी।
महमूद
हास्य कलाकारों की बात हो और महमूद का नाम न आये ऐसा तो हो ही नही सकता। 60 का दशक कॉमेडियन महमूद अली का हुआ करता था। फिल्मो में हीरो से ज्यादा लोग महमूद को देखने जाया करते थे।
पड़ोसन फिल्म में उनका रोल तो आज भी लोगों के दिलो दिमाग पर छाया हुआ है। मुंबई में जन्मे महमूद के साथ काम करने से बड़े-बड़े अभिनेता भी डरा करते थे। महमूद ने राजेश खन्ना तक को सेट पर लेट आने के लिए थप्पड़ मार दिया था। इस कॉमेडियन का अंत भी बहुत बुरा हुआ, इनको दिल की बीमारी हो गयी थी इस वजह से वो अंतिम समय में बहुत तखलीफ़ से जी रहे थे। साल 2004 में वो अपना इलाज करवाने अमेरिका गये लेकिन वहां पर वो सोये और फिर उनकी नींद कभी नही खुली।
मुकरी
पुरानी फिल्मों के शौकिनो को कॉमेडियन मुकरी जरूर याद होगा, अमिताभ ने मुकरी के लिए कहा था की मुछे हो तो नत्थूलाल जैसी वर्ना न हों।
ब्रिटिश भारत में पैदा हुए मोहम्मद उर्फ़ मुकरी सिर्फ मुकरी के नाम से फेमस हो गये, छोटा कद और बिना दांत के मुस्कान से लोग उनको फिल्मो में देखर हंसने लगते थे। मुकरी ने कई दशको तक बॉलीवुड में राज किया। शराबी, अमर अकबर एंथोनी, लावारिश जैसी 600 फिल्मो में उन्होंने लोगों का खूब मनोरंजन किया था, लोगों को हंसाते-हंसाते मुकरी खुद कितना दर्द झेलते रहे ये तो किसी को पता ही नही लगा। उनका अंत बहुत दर्दनाक रहा, उनके गुर्दे ख़राब हो गये थे जिस वजह से उनको हर दिन दर्द सहना पड़ता था। आखरी समय में किडनी का दर्द झेलते झेलते उनको हार्ट अटेक आ गया और मुकरी दुनिया छोडकर चले गये।
कादर खान
कॉमेडी की बात हो और कादर खान का नाम न हो ऐसा तो हो ही नही सकता। काबुल में पैदा हुए कादर खान परिवार के साथ भारत आ गये थे, यही पर इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के बाद वो प्रोफेसर बन गये, मगर किस्मत में तो बॉलीवुड कॉमेडियन बनना लिखा था।
दिलीप कुमार ने पहला ब्रेक दिया तो कादर प्रोफ़ेसर की नौकरी छोड़कर फिल्मो में आ गये। उनके स्क्रीन में एंट्री होते ही लोगों की हंसी छुट जाया करती थी। कादर की कॉमेडी का अंदाज ऐसा था जिसे लोग आज तक नही भूल सके हैं, इस हास्य कलाकार की मौत भी बहुत दर्दनाक रही, उनको प्रोग्रेसिव सुपरान्यूक्लियर पाल्सी नाम की बीमारी हो गयी थी, यह एक दुर्लभ बीमारी है जो लाखों में किसी एक को होती है, इस बीमारी से कादर खान का हाल बुरा हो गया था, वो न ठीक से चल पाते थे, न खाना निगल पाते थे यहाँ तक की उनकी पलके तक नही झपक पाती थी। इस बीमारी से जुझते हुए साल 2018 में इनकी मौत हो गयी।
तो ये थे बॉलीवुड के 5 मशहूर कॉमेडियन, जिनका अंत बहुत ही दर्दनाक रहा। भगवान् ऐसी मौत किसी को न दे।