Yellow teeth will start shining pearly white.:-दोस्तों लाइफ में मुस्कुराना बहुत जरूरी है। इन्सान जब मुस्कुराता है तो उसकी पर्सनालिटी निखर के सामने आती है। लेकिन कभी कभी यह मुस्कराहट परेशानी का सबब बन जाता है और वो कारण होता है। दांतों का पीलापन, मुस्कुराते वक्त अगर आपके पीले दांत नजर आएं तो आप न सिर्फ हंसी का पात्र बन सकते हैं। बल्कि आपकी ओवरऑल पर्सनैलिटी पर भी नेगेटिव असर पड़ता है।
आज के आर्टिकल में हम आपके लिए कुछ ऐसे नुश्खे लेकर आये हैं। जिसके इस्तेमाल से आप अपने पीले दांतों से छुटकारा पा सकते हो।
दोस्तों जब हम बाहर जाने के लिए तैयार होते हैं तो हम अपनी हर चीज का बहुत ख्याल रखते हैं। कपडे सही है कि नहीं, जुते ठीक है की नहीं, बाल को अच्छे सवारते हैं। गोरेपन के लिए चेहरे पर क्रीम लगाते हैं। लेकिन इतना होने के बाद क्या आपने एक चीज पर ध्यान दिया बहुत से लोग इस पर ध्यान नहीं देते है और वो है आपके गंदे पीले दांत। जी हाँ दोस्तों यह पीले दांत आपके पर्सनालिटी पर भारी पड़ सकती है। बहुत से लोग दांतों की सफाई को लाइटली लेते हैं।
दांतों में पीलापन होने के कारण क्या है?
अच्छी तरह से दांतों को साफ करने के बाद भी दांतों में पीलापन आ जाता है तो कई बार साफ-सफाई और हाइजीन का पूरा ध्यान न रखना भी इसका एक कारण हो सकता है। बहुत से ऐसे कारण जिनकी वजह से दांतों की सफेदी खत्म हो जाती है और दांतों में पीलापन आ जाता है। खाने-पीने की ऐसी कई चीजें हैं, जिनसे दांतों पर लगा इनैमल दूषित हो जाता है और दांत पीले नजर आने लगते हैं।
इसके अलावा अगर दांत पर प्लाक की परत जम जाए तो इससे भी दांत पीले नजर आने लगते हैं। अधिक चाय या कॉफी का सेवन करना या फिर जो लोग दांतों की सफाई ठीक तरीके से नहीं करते हैं। उन्हें भी दांतों से संबंधित कई प्रोब्लम्स होती हैं।
यह नुस्खा न केवल आपके दांतों का पीलापन दूर करेगा। बल्कि यह आपके दांतों में मसूड़ों में दर्द, दांतों से बदबू , खून आने की प्रोब्लम को जड़ से ख़तम कर देगा।
इस नुस्खे को बनाने के लिए आपको 2 से 4 लहसुन की कलियाँ ले लेनी है और इसको पीस लेना है। अब आपको एड करना है आधा कटा हुआ निम्बू का रस, साथ ही इसमें एड करना है थोडा सा कोलगेट, जितना आप डेली यूज़ करते हो। इसके अलावा आपको एड करना है चूटकी भर कस्तूरी हल्दी। अब आप इन सबको अच्छे से मिक्स कर लीजिये मिक्स करने के बाद अपने दांतों पर अच्छे से ब्रश करिए ब्रश करने के बाद। अपने मुंह को अच्छे से गुनगुना पानी से कुल्ला कर लीजिये। ऐसा आपको वीक में तीन बार करना है। आप देखेंगे आपके पीले दांत मोतियों की तरह चमकने लगेंगे।
इसके अलावा पीले दांतों को सफेद करने के लिए यह नुस्खा भी बहुत फायदेमंद है।
एक प्लेट में 1 चम्मच बेकिंग सोडा लें और उसमें थोड़ा सा नींबू का रस मिलाएं। जब तक आपको पेस्ट जैसी कन्सिस्टेंसी न मिल जाए उसमें नींबू का रस मिलाते रहें। अब इस पेस्ट को टूथब्रश पर लगाएं और दांतों पर अच्छी तरह से मसाज करें। इसे करीब 1 मिनट तक दांतों पर लगा रहने दें और उसके बाद मुंह धो लें। बेकिंग सोडा वाले इस पेस्ट को 1 मिनट से ज्यादा दांतों पर लगा न रहने दें। वरना दांतों के इनैमल को नुकसान हो सकता है।
दोस्तों यह घरेलु उपाय भी बहुत बहुत फायदेमं है। इसमें आप 1 या 2 फ्रेश स्ट्रॉबेरी लें और उन्हें अच्छी तरह से मैश कर लें। फिर इसे अपने दांतों पर 2 से 3 मिनट तक लगाकर रखें और फिर मुंह धो लें। आप चाहें तो स्ट्रॉबेरी लगाने के बाद अच्छी तरह से ब्रश भी कर सकते हैं। स्ट्रॉबेरी में मैलिक ऐसिड नाम का नैचरल इन्जाइम पाया जाता है। जो दांतों का पीलापन दूर कर नैचरली उन्हें सफेद बनाने में मदद करता है। साथ ही स्ट्रॉबेरी में मौजूद फाइबर मुंह के बैक्टीरिया को दूर करने में मदद करते हैं।
दांतों को सफेद करने के लिए आप केले के छिलके का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। जी हां, केला जितना फायदेमंद फल है। उसका छिलका भी उतना ही फायदेमंद है। केले के छिलके का जो सफेद वाला हिस्सा है उस साइड से छिलके को रोजाना दांतों पर 1 या 2 मिनट तक रगड़ें और उसके बाद हर दिन की तरह ब्रश कर लें।
केले में मौजूद पोटैशियम, मैग्नीज और मैग्नीशियम जैसे मिनरल्स को दांत सोख लेते हैं। इससे दांत न सिर्फ सफेद बनते हैं बल्कि मजबूत भी होते हैं। केले के छिलके के इस नुस्खे को हफ्ते में 2 से 3 बार ट्राई करें और फिर देखें पीलापन कैसे दूर हो जाएगा।