THE ROCK’s 10 most expensive things, you will be shocked to know their price.:-दोस्तों WWE रेसलर और हॉलीवुड के जाने मे एक्टर ड्वेन जानसन जिन्हें हम THE ROCK के नाम से भी जानते हैं आपको बता दें कि Rock हॉलीवुड के हाईयस्ट पेड एक्टर में से एक हैं जिसके चलते इनके शौक भी काफी यूनिक और लक्ज़री हैं तो चलिए आज आपको बताते हैं सबके चहेते THE ROCK के महंगे शौक और लक्ज़री लाइफ स्टाइल के बारे में
Car Collection …..
ड्वेन जॉन्सन यानि THE ROCK को कारो का बहुत शौक है इसी के चलते rock के पास फैंसी कार्स का शानदार कलेक्शन मौजूद है आपको बता दें कि rock के पास 7 करोड़ रूपए कि कस्टमाइज PAGANI HUAYRA , 70 लाख रूपए कि CADILLAC ESCALADE , 6.22 करोड़ रूपए कि ROLLS ROYAS WRAITH और साढ़े सात करोड़ रूपए कि FERRARI LAFERRARI सहित ढेरों महँगी कार मौजूद हैं
BIKE COLLECTION …..
ROCK सिर्फ कारों के ही नहीं बल्कि बाइक्स के भी दीवाने हैं यूँ तो उनके पास काफी महँगी महँगी बाइक्स हैं लेकिन उनके बाइक कलेक्शन में सबसे शानदार बाइक है triumph rocket 3 जिसकी कीमत है करीब 22 लाख रूपए
WATCH …..
ROCK को घड़ियों का भी बहुत शौक है और उनके पसंदीदा वाच ब्रांड ROLEX है ऐसा कहा जाता है कि ROCK को बचपन से ही ROLEX WATCH पहनने कि इच्छा थी लेकिन गरीब होने कि वजह से वो अपना शौक पूरा नहीं कर पाए थे लेकिन अब उनके WATCH COLLECTION में ROLEX ब्रांड कि बहुत सी घड़ियाँ मौजूद है जिनमे से उनकी सबसे महँगी घड़ी करीब 27 लाख रूपए वाली ROLEX SEA –DWELLER है
PRIVATE JET …..
ROCK बेहद लक्ज़री लाइफ जीना पसंद करते है और इसी के चलते उनके पास एक 455 करोड़ रूपए का GULFSTREAM G 650 जेट भी मौजूद है जो मिनी बार , पर्सनल टीवी और आरामदायक रेस्टरूम सहित सभी लक्ज़री सुख सुविधाओं से लेस है इस PRIVATE JET में ROCK के पेड डॉग्स , हॉर्स के लिए भी पर्सनल क्रु मौजूद है वो उसकी देखभाल करते है
HOUSE…..
प्रॉपर्टी के मामले में भी ROCK कुछ कम नहीं हैं उनकी खास प्रोपर्टीज के बात करें तो उनके पास MIAMI में 23 करोड़ रूपए का आलीशान बंगला , 30 करोड़ रूपए का फॉर्म हाउस और FLORIDA में 40 करोड़ रूपए का लक्ज़री घर है इनके सभी घर स्विमिंग पूल ,मिनी थिएटर और आलीशान बेडरूम जैसी सभी लक्ज़री सुख सुविधाओं से लेस है
GYM …..
ROCK कि बॉडी देखकर हर कोई कह सकता है वो अपनी फिटनेस को लेकर कितने एक्टिव हैं उसी के चलते उन्हौने 2.1 करोड़ रूपए कि खुद कि एक चलती फिरती GYM बनवाई है जिसको वो आयरन पैराडाइस कहते हैं ये GYM हर तरह के लेटेस्ट इक्यूमेंट से लेस है कहा जाता है कि वे जहाँ भी अपनी मूवी कि शूटिंग करने जाते हैं वहां इस GYM को अपने साथ लेकर जाते हैं
TATTO…..
ROCK कि बॉडी पर तीन से भी ज्यादा TATTO हैं जो उनके सोल्डर, चेस्ट और बाईसेफ पर बने हैं जिनमे हर टेटो कि कीमत करीब 70 से 80 हज़ार रूपए के बीच बताई जाती है
SUITS …..
ROCK के पास काफी महंगे और स्टाइलिश शूट्स का कलेक्शन मौजूद है आपको बता दें कि rock हमेशा कस्टम मेड शूट्स ही पहनना पसंद करते हैं जिनकी कीमत कि बात करें तो वो हर एक शूट पर लाखों रूपए खर्च करते हैं
PETS …..
ROCK को जानवरों से भी काफी प्यार है ROCK के पेट् एनिमल्स में दो घोड़े और डॉग्स भी शामिल हैं जिनकी कीमत लाखों रूपए में हैं और ROCK अपने पेट् एनिमल्स कि देखभाल पर काफी पैसा खर्च करते हैं
INCOME …..
ROCK दुनियां में सबसे ज्यादा कमाने और फीस लेने वाले टॉप एक्टर्स में से एक हैं अगर इनकी इनकम कि बात करे तो ROCK साल में करीब 65 मिलियन डॉलर से भी ज्यादा कि कमाई करते हैं और आज के समय में इनकी कुल नेटवर्थ है करीब 280 मिलियन डॉलर